लखनऊ में केमिकल से भरा टैंकर पलटा:पॉलिटेक्निक चौराहे पर रील बना रहे युवकों ने स्टेयरिंग खींची, मेट्रो स्टेशन के नीचे बड़ा हादसा टला

लखनऊ में केमिकल से भरा टैंकर पलटा:पॉलिटेक्निक चौराहे पर रील बना रहे युवकों ने स्टेयरिंग खींची, मेट्रो स्टेशन के नीचे बड़ा हादसा टला

लखनऊ के पॉलिटेक्निक चौराहे पर ज्वलनशील केमिकल (एथनॉल) से भरा टैंकर पलट गया। पूरा केमिकल चौराहे पर फैल गया। रील बनाने वाले युवकों द्वारा टैंकर की स्टेयरिंग खींचने की वजह से हादसा हुआ। वाकया मेट्रो लाइन के ठीक नीचे हुआ, जिसकी वजह से वहां अफरातफरी मच गई। पुलिस को सूचना दी गई और मौके पर पहुंची क्रेन से ट्रक को उठाया गया। पहले देखते हैं घटना से जुड़ी कुछ तस्वीरें… रील बना रहे युवकों ने गुस्से में खींची स्टेयरिंग ड्राइवर अभिषेक ने बताया, बलरामपुर शुगर मिल से यह ट्रक अमौसी एयरपोर्ट जा रहा था। रात करीब 1 बजे जब वह पॉलिटेक्निक चौराहे के पास पहुंचा तो वहां पर दो-तीन लड़के मोबाइल से रील बना रहे थे। मैंने हॉर्न बजाया तो लड़के भड़क गए और उन्होंने अचानक से टैंकर की स्टेयरिंग खींच दी, जिससे टैंकर अनियंत्रित होकर वहीं पलट गया। फायर ब्रिगेड की 8 गाड़ियों ने सड़क से साफ किया केमिकल सूचना मिलते ही मौके पर फायर ब्रिगेड की 8 गाड़ियां और 5 क्रेन पहुंची और पानी डालकर केमिकल हटाने का काम किया गया। पुलिस ने बैरिकेडिंग करके वहां जाने से लोगों को रोक दिया और वाहनों को रूट डायवर्ट करके दूसरे रास्तों से निकाला गया। मेट्रो स्टेशन के ठीक नीचे हुई घटना, बड़ा हादसा टला पॉलिटेक्निक चौराहे के पास जहां टैंकर पलटा, वह मेट्रो स्टेशन के ठीक नीचे का एरिया है। फायर ब्रिगेड के अधिकारियों ने बताया कि अच्छा हुआ जो आग नहीं लगी, ऐसा होता तो हादसा बड़ा हो सकता था। फिलहाल सड़क पर फैले केमिकल को पानी डालकर बहा दिया गया है। यह भी पढ़ें लखनऊ में कपड़ा व्यापारी से दबंगों ने की मारपीट:दुकान में की तोड़फोड़, नकदी सहित चेन छीन कर हुए फरार लखनऊ में दबंगों ने एक दुकानदार से रंगदारी न देने पर दुकान में घुसकर तोड़फोड़ और जमकर मारपीट की है। मामला सुशांत गोल्फ सिटी कोतवाली क्षेत्र है। दुकानदार का आरोप है कि गले में पहनी चेन छीनने के साथ ही काउंटर में रखे 50 हजार रूपए लूट लिया है। लोगों के जुटने पर जान से मारने की धमकी देते हुए दबंग भाग निकला। पीड़ित ने सुशांत गोल्फ सिटी कोतवाली पुलिस को नामजद तहरीर दी है। पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी हैं। पढ़ें पूरी खबर… लखनऊ के पॉलिटेक्निक चौराहे पर ज्वलनशील केमिकल (एथनॉल) से भरा टैंकर पलट गया। पूरा केमिकल चौराहे पर फैल गया। रील बनाने वाले युवकों द्वारा टैंकर की स्टेयरिंग खींचने की वजह से हादसा हुआ। वाकया मेट्रो लाइन के ठीक नीचे हुआ, जिसकी वजह से वहां अफरातफरी मच गई। पुलिस को सूचना दी गई और मौके पर पहुंची क्रेन से ट्रक को उठाया गया। पहले देखते हैं घटना से जुड़ी कुछ तस्वीरें… रील बना रहे युवकों ने गुस्से में खींची स्टेयरिंग ड्राइवर अभिषेक ने बताया, बलरामपुर शुगर मिल से यह ट्रक अमौसी एयरपोर्ट जा रहा था। रात करीब 1 बजे जब वह पॉलिटेक्निक चौराहे के पास पहुंचा तो वहां पर दो-तीन लड़के मोबाइल से रील बना रहे थे। मैंने हॉर्न बजाया तो लड़के भड़क गए और उन्होंने अचानक से टैंकर की स्टेयरिंग खींच दी, जिससे टैंकर अनियंत्रित होकर वहीं पलट गया। फायर ब्रिगेड की 8 गाड़ियों ने सड़क से साफ किया केमिकल सूचना मिलते ही मौके पर फायर ब्रिगेड की 8 गाड़ियां और 5 क्रेन पहुंची और पानी डालकर केमिकल हटाने का काम किया गया। पुलिस ने बैरिकेडिंग करके वहां जाने से लोगों को रोक दिया और वाहनों को रूट डायवर्ट करके दूसरे रास्तों से निकाला गया। मेट्रो स्टेशन के ठीक नीचे हुई घटना, बड़ा हादसा टला पॉलिटेक्निक चौराहे के पास जहां टैंकर पलटा, वह मेट्रो स्टेशन के ठीक नीचे का एरिया है। फायर ब्रिगेड के अधिकारियों ने बताया कि अच्छा हुआ जो आग नहीं लगी, ऐसा होता तो हादसा बड़ा हो सकता था। फिलहाल सड़क पर फैले केमिकल को पानी डालकर बहा दिया गया है। यह भी पढ़ें लखनऊ में कपड़ा व्यापारी से दबंगों ने की मारपीट:दुकान में की तोड़फोड़, नकदी सहित चेन छीन कर हुए फरार लखनऊ में दबंगों ने एक दुकानदार से रंगदारी न देने पर दुकान में घुसकर तोड़फोड़ और जमकर मारपीट की है। मामला सुशांत गोल्फ सिटी कोतवाली क्षेत्र है। दुकानदार का आरोप है कि गले में पहनी चेन छीनने के साथ ही काउंटर में रखे 50 हजार रूपए लूट लिया है। लोगों के जुटने पर जान से मारने की धमकी देते हुए दबंग भाग निकला। पीड़ित ने सुशांत गोल्फ सिटी कोतवाली पुलिस को नामजद तहरीर दी है। पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी हैं। पढ़ें पूरी खबर…   उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर