<p style=”text-align: justify;”><strong>UP News:</strong> राजधानी लखनऊ के आलमबाग के राम प्रसाद खेड़ा स्थित बालाजी ट्रेडिंग कंपनी में 10,271 किलो घी को खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन की टीम ने चीज किया है. इस घी की कीमत लगभग 60 लाख से अधिक बताई जा रही है. इस कंपनी के मलिक का लाइसेंस अप्रैल में ही खत्म हो चुका था.</p>
<p style=”text-align: justify;”>खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग ने बालाजी ट्रेडिंग कंपनी पर जो छापा मारा है जो बालाजी नाम की फर्म है. इसके मालिक कृष्ण गोपाल अग्रवाल हैं. उनकी फर्म से fsda की टीम ने अलग-अलग ब्रांड के 11 नमूने लेकर फैक्ट्री को सीज कर दिया है. एफएसडीए की टीम ने बताया कि पिछले दिनों मिली शिकायत के आधार पर आलमबाग के राम प्रसादी खेड़ा में मेसर्स बालाजी ट्रेडिंग कंपनी पर छापा मारा था और तब इस फार्म के मालिक कंपनी का वैध लाइसेंस नहीं दिखा पाए थे. जानकारी के मुताबिक उनका लाइसेंस 19 अप्रैल को ही खत्म हो चुका है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>टीम ने जांच में पाया कि कृष्ण गोपाल ब्रांडेड कंपनियों का एक्सपायरी घी खरीद कर उसमें मिलावट कर जयंतिका , रघुनंदन और मारुति नंदन ब्रांड नाम से री पैकेजिंग कर घी बेच रहे थे और यह तीनों ही ब्रांड कृष्ण गोपाल की फर्म के नाम पर ही पंजीकृत हैं जिसकी लाइसेंस अवधि पिछले दिनों ही खत्म हो चुकी है. </p>
<p style=”text-align: justify;”>इस मामले में विभाग ने सारे माल को सीज करते हुए अगले आदेश तक फैक्ट्री के संचालन पर रोक लगा दी है. वहीं कृष्ण गोपाल से उन डीलरों के बारे में जानकारी ले रहे हैं जहां इनका माल भेजा जा रहा था. मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी के मुताबिक जांच रिपोर्ट आने के बाद फर्म मलिक के खिलाफ खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के तहत कार्रवाई की जाएगी.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong><a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/cm-yogi-adityanath-said-gyanvapi-mosque-is-vishwanath-lord-shiva-temple-nath-panth-expand-in-pakistan-2783385″>’पाकिस्तान में भी होगा नाथपंथ का विस्तार’, सीएम योगी बोले- ज्ञानवापी ही साक्षात विश्वनाथ हैं</a></strong></p> <p style=”text-align: justify;”><strong>UP News:</strong> राजधानी लखनऊ के आलमबाग के राम प्रसाद खेड़ा स्थित बालाजी ट्रेडिंग कंपनी में 10,271 किलो घी को खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन की टीम ने चीज किया है. इस घी की कीमत लगभग 60 लाख से अधिक बताई जा रही है. इस कंपनी के मलिक का लाइसेंस अप्रैल में ही खत्म हो चुका था.</p>
<p style=”text-align: justify;”>खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग ने बालाजी ट्रेडिंग कंपनी पर जो छापा मारा है जो बालाजी नाम की फर्म है. इसके मालिक कृष्ण गोपाल अग्रवाल हैं. उनकी फर्म से fsda की टीम ने अलग-अलग ब्रांड के 11 नमूने लेकर फैक्ट्री को सीज कर दिया है. एफएसडीए की टीम ने बताया कि पिछले दिनों मिली शिकायत के आधार पर आलमबाग के राम प्रसादी खेड़ा में मेसर्स बालाजी ट्रेडिंग कंपनी पर छापा मारा था और तब इस फार्म के मालिक कंपनी का वैध लाइसेंस नहीं दिखा पाए थे. जानकारी के मुताबिक उनका लाइसेंस 19 अप्रैल को ही खत्म हो चुका है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>टीम ने जांच में पाया कि कृष्ण गोपाल ब्रांडेड कंपनियों का एक्सपायरी घी खरीद कर उसमें मिलावट कर जयंतिका , रघुनंदन और मारुति नंदन ब्रांड नाम से री पैकेजिंग कर घी बेच रहे थे और यह तीनों ही ब्रांड कृष्ण गोपाल की फर्म के नाम पर ही पंजीकृत हैं जिसकी लाइसेंस अवधि पिछले दिनों ही खत्म हो चुकी है. </p>
<p style=”text-align: justify;”>इस मामले में विभाग ने सारे माल को सीज करते हुए अगले आदेश तक फैक्ट्री के संचालन पर रोक लगा दी है. वहीं कृष्ण गोपाल से उन डीलरों के बारे में जानकारी ले रहे हैं जहां इनका माल भेजा जा रहा था. मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी के मुताबिक जांच रिपोर्ट आने के बाद फर्म मलिक के खिलाफ खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के तहत कार्रवाई की जाएगी.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong><a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/cm-yogi-adityanath-said-gyanvapi-mosque-is-vishwanath-lord-shiva-temple-nath-panth-expand-in-pakistan-2783385″>’पाकिस्तान में भी होगा नाथपंथ का विस्तार’, सीएम योगी बोले- ज्ञानवापी ही साक्षात विश्वनाथ हैं</a></strong></p> उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड ‘पाकिस्तान में भी होगा नाथपंथ का विस्तार’, सीएम योगी बोले- ज्ञानवापी ही साक्षात विश्वनाथ हैं