लखनऊ में जलकुंभी से पटी गोमती नदी का..VIDEO:पानी में पॉल्यूशन घोल रही, मछुआरे बोले- बेरोजगार हो गए, भूखे मरने की नौबत

लखनऊ में जलकुंभी से पटी गोमती नदी का..VIDEO:पानी में पॉल्यूशन घोल रही, मछुआरे बोले- बेरोजगार हो गए, भूखे मरने की नौबत

लखनऊ की लाइफ लाइन गोमती नदी प्रदूषण की मार झेल रही है। अब गोमती के आंचल में फैली जलकुंभी ने स्थिति को और बुरी कर दी है। मार्च में इस तरह से जलकुंभी देख स्थानीय लोग हैरत में हैं। आक्सीजन की कमी से मछलियों और दूसरे जलीय जीवों की मरने की सूचनाएं आम हैं, इससे मछुआरों और नदी से जीविका पाने वाले लोगों को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, लेकिन गोमती की दशा सुधारने के लिए जिम्मेदार विभाग कुछ करते नजर नहीं आ रहे हैं। देखिए गोमती नदी की दुर्दशा का VIDEO…। लखनऊ की लाइफ लाइन गोमती नदी प्रदूषण की मार झेल रही है। अब गोमती के आंचल में फैली जलकुंभी ने स्थिति को और बुरी कर दी है। मार्च में इस तरह से जलकुंभी देख स्थानीय लोग हैरत में हैं। आक्सीजन की कमी से मछलियों और दूसरे जलीय जीवों की मरने की सूचनाएं आम हैं, इससे मछुआरों और नदी से जीविका पाने वाले लोगों को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, लेकिन गोमती की दशा सुधारने के लिए जिम्मेदार विभाग कुछ करते नजर नहीं आ रहे हैं। देखिए गोमती नदी की दुर्दशा का VIDEO…।   उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर