लखनऊ में गुरुवार रात सड़क हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई। जबकि 9 घायल हैं। हादसा किसान पथ पर अनवर गंज के पास हुआ। रात करीब 10 बजे चार गाड़ियां आपस में टकरा गईं। दो ट्रकों के बीच फंसी ओमनी के परखच्चे उड़ गए। जिसमें ओमनी में सवार 3 और इनोवा में सवार एक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। हादसे में इनोवा और ओमनी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। गाड़ियों में सवार लोग फंस गए। राहगीरों की मदद से पुलिस ने दोनों गाड़ियों के दरवाजे को काटकर लोगों को निकाला। पुलिस ने 13 लोगों को राम मनोहर लोहिया अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने 4 मृत घोषित कर दिया। पहले घटना की 4 तस्वीरें… अब पढ़िए घटना… इनोवा के ड्राइवर मोहम्मद आरिफ खान ने बताया, किसान पथ पर इनोवा सबसे आगे चल रही थी। मैंने गाड़ी रोकने के लिए स्पीड कम की। तभी पीछे से आ रहे ट्रक ने तेज टक्कर मार दी। इससे इनोवा डिवाइडर पर चढ़कर पलट गई। हादसे में हमारे साथ सवार सभी लोग घायल हो गए। जबकि शहजाद की मौके पर ही मौत हो गई। इसी बीच, पीछे चल रही ओमनी गाड़ी ट्रक में जा घुसी। उसके पीछे चल रहे ट्रक ने उसे भयानक टक्कर मारी। इससे ओमनी के परखच्चे उड़ गए। गाड़ी पूरी तरह से खत्म हो गई। लोग क्षत-विक्षत हालत में वैन में ही फंसे रहे। राहगीरों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने तुरंत रेस्क्यू शुरू किया। गैस कटर से गाड़ियों का दरवाजा काटकर लोगों को बाहर निकाला गया। बीमार मां का इलाज कराकर लौट रहा था बेटा चिनहट के खंदक गांव का शुभम (20) अपनी मां किरण यादव (45) को डॉक्टर को दिखाकर जुग्गौर से लौट रहा था। उसके साथ पड़ोस के हिमांशु उर्फ बंटी (17) और शोभित उर्फ लाले (22) भी थे। हादसे में मां-बेटे और पड़ोसी हिमांशु की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि शोभित घायल है। बिहार से प्रोग्राम करके लौट रहे थे
बदायूं के कव्वाल बिहार के कटिहार जिले के बालूगंज में प्रोग्राम कर वापस लौट रहे थे। इनोवा में ड्राइवर मोहम्मद आरिफ खान, शहजाद (40), इंतज़ार (32), शाहरुख (28), राजा (30), तस्लीम (37), शकील (35) और अकबर अली समेत 9 लोग सवार थे। हादसे में शहजाद की मौत हो गई। जबकि इनोवा सवार अन्य 8 लोग घायल हैं। एडीसीपी पूर्वी पंकज सिंह ने बताया कि इन्दिरा नहर के पास किसान पथ पर गाड़ियों की टक्कर हो गई। जिसमें 11 लोग घायल हो गए। जिन्हें स्थानीय पुलिस द्वारा राम मनोहर लोहिया अस्पताल भिजवाया गया है। डॉक्टरों ने 4 लोगों को मृत घोषित कर दिया है। अन्य घायलों का इलाज जारी है। मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है। ————————— ये भी पढ़ें: जेब में सेक्सवर्धक दवा रख पति को मार डाला:कानपुर में पत्नी बोली- हत्या को हादसा दिखाना चाहती थी, दो को जेल भेजा, एक की तलाश मेरा पति हर रोज मारपीट करता था। मैं उससे छुटकारा पाना चाहती थी। वह हमेशा बीमार रहता था। उसी से सेक्स वर्धक दवा मंगवाई। इसके बाद गला दबाकर उसकी हत्या कर दी। गुमराह करने के लिए पुलिस को बताया कि दवा के ओवरडोज से मौत हो गई है। लेकिन मुझे क्या पता था कि जांच में पकड़ी जाऊंगी। ये कहना है कानपुर में प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या करने वाली शबाना का। (पढ़ें पूरी खबर) लखनऊ में गुरुवार रात सड़क हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई। जबकि 9 घायल हैं। हादसा किसान पथ पर अनवर गंज के पास हुआ। रात करीब 10 बजे चार गाड़ियां आपस में टकरा गईं। दो ट्रकों के बीच फंसी ओमनी के परखच्चे उड़ गए। जिसमें ओमनी में सवार 3 और इनोवा में सवार एक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। हादसे में इनोवा और ओमनी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। गाड़ियों में सवार लोग फंस गए। राहगीरों की मदद से पुलिस ने दोनों गाड़ियों के दरवाजे को काटकर लोगों को निकाला। पुलिस ने 13 लोगों को राम मनोहर लोहिया अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने 4 मृत घोषित कर दिया। पहले घटना की 4 तस्वीरें… अब पढ़िए घटना… इनोवा के ड्राइवर मोहम्मद आरिफ खान ने बताया, किसान पथ पर इनोवा सबसे आगे चल रही थी। मैंने गाड़ी रोकने के लिए स्पीड कम की। तभी पीछे से आ रहे ट्रक ने तेज टक्कर मार दी। इससे इनोवा डिवाइडर पर चढ़कर पलट गई। हादसे में हमारे साथ सवार सभी लोग घायल हो गए। जबकि शहजाद की मौके पर ही मौत हो गई। इसी बीच, पीछे चल रही ओमनी गाड़ी ट्रक में जा घुसी। उसके पीछे चल रहे ट्रक ने उसे भयानक टक्कर मारी। इससे ओमनी के परखच्चे उड़ गए। गाड़ी पूरी तरह से खत्म हो गई। लोग क्षत-विक्षत हालत में वैन में ही फंसे रहे। राहगीरों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने तुरंत रेस्क्यू शुरू किया। गैस कटर से गाड़ियों का दरवाजा काटकर लोगों को बाहर निकाला गया। बीमार मां का इलाज कराकर लौट रहा था बेटा चिनहट के खंदक गांव का शुभम (20) अपनी मां किरण यादव (45) को डॉक्टर को दिखाकर जुग्गौर से लौट रहा था। उसके साथ पड़ोस के हिमांशु उर्फ बंटी (17) और शोभित उर्फ लाले (22) भी थे। हादसे में मां-बेटे और पड़ोसी हिमांशु की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि शोभित घायल है। बिहार से प्रोग्राम करके लौट रहे थे
बदायूं के कव्वाल बिहार के कटिहार जिले के बालूगंज में प्रोग्राम कर वापस लौट रहे थे। इनोवा में ड्राइवर मोहम्मद आरिफ खान, शहजाद (40), इंतज़ार (32), शाहरुख (28), राजा (30), तस्लीम (37), शकील (35) और अकबर अली समेत 9 लोग सवार थे। हादसे में शहजाद की मौत हो गई। जबकि इनोवा सवार अन्य 8 लोग घायल हैं। एडीसीपी पूर्वी पंकज सिंह ने बताया कि इन्दिरा नहर के पास किसान पथ पर गाड़ियों की टक्कर हो गई। जिसमें 11 लोग घायल हो गए। जिन्हें स्थानीय पुलिस द्वारा राम मनोहर लोहिया अस्पताल भिजवाया गया है। डॉक्टरों ने 4 लोगों को मृत घोषित कर दिया है। अन्य घायलों का इलाज जारी है। मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है। ————————— ये भी पढ़ें: जेब में सेक्सवर्धक दवा रख पति को मार डाला:कानपुर में पत्नी बोली- हत्या को हादसा दिखाना चाहती थी, दो को जेल भेजा, एक की तलाश मेरा पति हर रोज मारपीट करता था। मैं उससे छुटकारा पाना चाहती थी। वह हमेशा बीमार रहता था। उसी से सेक्स वर्धक दवा मंगवाई। इसके बाद गला दबाकर उसकी हत्या कर दी। गुमराह करने के लिए पुलिस को बताया कि दवा के ओवरडोज से मौत हो गई है। लेकिन मुझे क्या पता था कि जांच में पकड़ी जाऊंगी। ये कहना है कानपुर में प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या करने वाली शबाना का। (पढ़ें पूरी खबर) उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर