लखनऊ में डेंगू के साथ मलेरिया का अटैक जारी है।छोटी दीवाली के दिन यानी बुधवार शाम आई रिपोर्ट में 24 घंटे में 41 मरीज मिले है। इसी के साथ डेंगू के कुल मरीजों की संख्या 1979 तक पहुंच गई है। डेंगू के अलावा मलेरिया के केस भी लगातार बढ़ रहे हैं। 24 घंटे में मलेरिया के 2 केस सामने आए है। अब तक कुल 471 मलेरिया रोगी भी सामने आ चुके है। यहां मिले सबसे ज्यादा मरीज CMO कार्यालय की रिपोर्ट के मुताबिक डेंगू के सबसे अधिक आलमबाग में आठ मरीज मिले है। इंदिरा नगर और अलीगंज में 7 – 7 मरीज मिले हैं। उसके अलावा रेड क्रॉस और ऐशबाग में 4 – 4 मरीज मिले है। टुडियागंज, बीकेटी और एनके रोड में 3 – 3 मरीज मिले है। 14 लोगों को नोटिस सीएमओ प्रवक्ता योगेश रघुवंशी ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग और मलेरिया की टीमों ने 1661 घर और उसके आसपास सर्वे किया। इस दौरान 14 भवन स्वामियों को नोटिस जारी किया गया। टीमों ने डेंगू, मलेरिया प्रभावित इलाकों में एंटीलार्वा का छिड़काव, फॉगिंग कराई गई है। लखनऊ में डेंगू के साथ मलेरिया का अटैक जारी है।छोटी दीवाली के दिन यानी बुधवार शाम आई रिपोर्ट में 24 घंटे में 41 मरीज मिले है। इसी के साथ डेंगू के कुल मरीजों की संख्या 1979 तक पहुंच गई है। डेंगू के अलावा मलेरिया के केस भी लगातार बढ़ रहे हैं। 24 घंटे में मलेरिया के 2 केस सामने आए है। अब तक कुल 471 मलेरिया रोगी भी सामने आ चुके है। यहां मिले सबसे ज्यादा मरीज CMO कार्यालय की रिपोर्ट के मुताबिक डेंगू के सबसे अधिक आलमबाग में आठ मरीज मिले है। इंदिरा नगर और अलीगंज में 7 – 7 मरीज मिले हैं। उसके अलावा रेड क्रॉस और ऐशबाग में 4 – 4 मरीज मिले है। टुडियागंज, बीकेटी और एनके रोड में 3 – 3 मरीज मिले है। 14 लोगों को नोटिस सीएमओ प्रवक्ता योगेश रघुवंशी ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग और मलेरिया की टीमों ने 1661 घर और उसके आसपास सर्वे किया। इस दौरान 14 भवन स्वामियों को नोटिस जारी किया गया। टीमों ने डेंगू, मलेरिया प्रभावित इलाकों में एंटीलार्वा का छिड़काव, फॉगिंग कराई गई है। उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Related Posts
PG में मुझे नौकर बनाकर रखा, कहता-शराब लेकर आओ:संचालक ने बेल्ट से पीटा, मेरा वीडियो वायरल किया, कहा- घर पर बता देता तो पढ़ाई छूट जाती
PG में मुझे नौकर बनाकर रखा, कहता-शराब लेकर आओ:संचालक ने बेल्ट से पीटा, मेरा वीडियो वायरल किया, कहा- घर पर बता देता तो पढ़ाई छूट जाती मैं गिड़गिड़ाता रहा, मगर वो पीटता रहा। जब उसका मन नहीं भरा तब बंधक बना लिया। अपने दोस्त के घर ले गया। वहां भी मुझे पीटता रहा। यह सब करीब 2 से 3 घंटे तक चला। यह कहना है आगरा के श्रीकृष्णा PG में पीटने वाले छात्र शिवम का। वह 11वीं में पढ़ते हैं। उन्हें PG संचालक ने बेल्ट से बेरहमी से पीटा। फिर बाइक पर घुमाता रहा। फिर छात्र को बेल्ट से पीटने का वीडियो वायरल कर दिया। 8 सेकेंड में जो कुछ दिख रहा है, वो दर्दनाक है। दैनिक भास्कर ने छात्र से जाना कि 11 जनवरी की रात में आखिर हुआ क्या था… पहले आपने बारे में बताइए? शिवम – मैं एटा का रहने वाला हूं। दयालबाग के कॉन्वेंट स्कूल में 11वीं का स्टूडेंट हूं। घर से दूर रहकर यहां पर पढ़ाई कर रहा हूं। एक दिन मुकुल चौधरी से मुलाकात हुई। उसने बताया कि सरननगर में PG है। 7 हजार रुपए महीने में वहां पर रह भी सकता हूं। नवंबर, 2023 में मैं श्रीकृष्णा PG में शिफ्ट हो गया। कुछ दिन तक सब कुछ ठीक रहा, लेकिन इसके बाद PG संचालक मुकुल मुझे परेशान करने लगे। सवाल – ऐसा क्या हुआ कि पिटाई की नौबत आ गई? शिवम – रात को उसके दोस्त आने लगे। वो मेरे कमरे में बैठकर शराब पीते रहे। रात को मुझसे सामान मंगवाते । नौकर की तरह बर्ताव करने लगे। कुछ दिन तक मैं उनकी बात मानता रहा। इसके बाद उनकी हिम्मत बढ़ती गई। मेरे कमरे में देर रात तक मुकुल और उसके दोस्त शराब पीने लगे। जब मैंने कहा कि मैं सामान नहीं लाऊंगा। तब मेरे साथ मारपीट की जाने लगी। इतना ही नहीं, मुझे कहते कि जाओ शराब खरीदकर लाओ। सवाल – 11 जनवरी की रात में क्या हुआ था? शिवम – मैं जैसे-तैसे उनकी हरकतों को बर्दाश्त कर रहा था। मगर 11 जनवरी, 2024 को मुकुल ने सारी हद पार कर दीं। रात को करीब 1 बजे वो नशे में अपने दोस्तों के साथ आया। कमरे में बैठकर हंगामा करने लगे। उस दिन मेरा दोस्त भी आया हुआ था। मैंने मुकुल का विरोध किया तो हम दोनों के साथ मारपीट की गई। मुकुल बहुत भड़का हुआ था, कह रहा था कि शराब और सामान नहीं लाओगे, तो यहां रह भी नहीं पाओगे। हम दोनों के हाथ बंधवाए। इसके बाद हमारे मुंह में कपड़ा ठूंस दिया, जिससे मैं चीख न पाया। इसके बाद मुकुल ने अपनी बेल्ट निकाली। बेल्ट से हम दोनों की पिटाई की। हम दोनों बचने के लिए मुकुल के हाथ जोड़ते रहे, लेकिन वो लगातार बेल्ट से मारता रहा। वहां मौजूद एक लड़के ने हमारा वीडियो बना लिया। सवाल – फिर वो आप लोगों को अपने दोस्त के घर क्यों ले गया? शिवम – PG के बाद हमारे चेहरे पर कपड़ा बांधकर बाइक से मुकुल अपने दोस्त अक्की के घर ले गया। वहां पर भी हमारे साथ मारपीट की गई। सुबह तक हमें बाइक से लेकर घूमता रहा। बड़ी मुश्किल से मैं रास्ते में बचकर भागा। इसके बाद हमने PG छोड़ दिया। मुकुल ने धमकी दी कि अगर किसी को बताया तो फिर से मारेगा। सवाल – परिवार को क्यों नहीं बताया? शिवम – मेरी मम्मी का देहांत हो चुका है। पापा किसान हैं। ऐसे में अगर मैं उन्हें इस घटना के बारे में बताता तो मेरी पढ़ाई छुड़वाकर वापस बुला लेते, इसलिए मैंने किसी को कुछ नहीं बताया। बस दूसरी जगह रहने लगा। तीन दिन पहले फिर पीटा
शिवम का कहना है कि तीन दिन पहले उसके साथ फिर से मारपीट की गई। दयालबाग पर रोड पर मुकुल और उसके दोस्तों ने रास्ते में पकड़ लिया। उसकी पिटाई लगाई। तभी वहां पर पुलिस आ गई। पुलिस को देखकर वो भाग गया। वीडियो वायरल होने के बाद मुकुल ने उसे देख लेने और जान से मारने की धमकी दी है। उसने थाना न्यू आगरा में तहरीर दे दी है। ————————- यह भी पढ़े : 10 पॉइंट में बहराइच हिंसा:शोभायात्रा पर पथराव, आगजनी; हत्या के बाद रातभर बवाल, हालात बेकाबू रविवार शाम करीब 6 बजे का वक्त था। बहराइच के महराजगंज कस्बे में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के लिए जुलूस निकल रहा था। जुलूस जैसे ही मस्जिद के पास पहुंचा, तभी समुदाय विशेष ने तेज आवाज में DJ बजाने पर आपत्ति जताई। बहस शुरू हुई। पढ़िए पूरी खबर..
बुलंदशहर में दिनदहाड़े भाजपा नेता की हत्या:पोतियों को स्कूल छोड़कर लौट रहे थे, नकाबपोश बदमाशों ने 4 गोलियां मारी
बुलंदशहर में दिनदहाड़े भाजपा नेता की हत्या:पोतियों को स्कूल छोड़कर लौट रहे थे, नकाबपोश बदमाशों ने 4 गोलियां मारी यूपी के बुलंदशहर में दिनदहाड़े भाजपा नेता की हत्या कर दी गई। वह बच्चों को स्कूल छोड़कर लौट रहे थे। रास्ते में बाइक से आए दो नकाबपोश हमलावरों ने रोका। जब तक वह कुछ समझ पाते दोनों बदमाशों ने ताबड़तोड़ 4 गोली मारी। दो सीने और दो सिर में लगी। मौके पर उनकी मौत हो गई। वारदात के बाद हमलावर मौके से भाग गए। भाजपा नेता का नाम रामवीर कश्यप (55) था। वह पूर्व प्रधान रहे हैं। बुलंदशहर से मौजूदा भाजपा सांसद भोला सिंह के प्रतिनिधि भी रह चुके हैं। वारदात सुबह 8 बजे अहमदगढ़ क्षेत्र में हुई। भाजपा नेता की हत्या से हड़कंप मच गया। SSP श्लोक कुमार फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए। रामवीर कश्यप डोमला ढकनंगला गांव में रहते थे। शुक्रवार सुबह दो पोतियों को बाइक से स्कूल छोड़ने प्राथमिक विद्यालय ढोगला हसनगढ़ गए। वहां से वापस घर लौट रहे थे। रास्ते में उनकी हत्या कर दी गई। जिस जगह वारदात हुई वह सुनसान सड़क थी। जब तक आसपास के लोग पहुंचे तब तक हमलावर भाग गए। घटना की सूचना मिलते ही परिवार के लोग भागते-दौड़ते मौके पर पहुंचे। रामवीर के भाई धर्मवीर ने बताया कि वह रोज दो पोतियों को स्कूल छोड़ने बाइक से जाते थे। अकेले वापस लौटते थे। रामवीर खेतीबाड़ी करते थे। पत्नी और दो बेटों का परिवार भी गांव में रहता है। दोनों बेटे प्राइवेट नौकरी करते हैं। घटनास्थल की फोटो… प्रत्यक्षदर्शी ने बताया- गोलियों की आवाज सुनाई दी
एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया- मैं अपनी भैंसा गाड़ी में पंचर लगवाने कस्बे की ओर जा रहा था। तभी मुझे अचानक गोलियां चलने की आवाज सुनाई दी। जैसे ही पीछे पलट कर देखा तो पता लगा कि दो लोग पूर्व प्रधान पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा रहे हैं। वारदात के बाद बदमाश खेलिया रिवाड़ा गांव की ओर फरार हो गए। सब कुछ इतनी जल्दी हुआ कि कुछ समझ ही नहीं आया। घटना के तुरंत बाद वहां ग्रामीणों की भीड़ लग गई। कुछ ही देर में पुलिस भी आई और घटनास्थल को सील कर दिया। काफी देर तक पूर्व प्रधान की लाश रोड पर ही पड़ी रही। एसपी देहात रोहित मिश्रा भी मौके पर पहुंचे और परिजनों एवं आसपास के लोगों से पूछताछ की। SSP बोले-रंजिश में हत्या का शक
SSP श्लोक कुमार ने बताया- मामला रंजिश का लग रहा है। खुलासे के लिए 6 टीम लगाई गई हैं। घटनास्थल से भी पुलिस को कुछ सबूत मिले हैं। जिनके आधार पर जांच की जा रही है। आसपास लगे CCTV चेक किए जा रहे हैं। राजनीतिक षड्यंत्र की आशंका
ग्रामीणों ने बताया- रामवीर कश्यप ग्राम प्रधान के अलावा भाजपा सांसद डॉ भोला सिंह का प्रतिनिधि भी रहे हैं। अगला ग्राम प्रधान चुनाव की तैयारी कर रहे थे। पूर्व प्रधान की हत्या में राजनीतिक षड्यंत्र का भी शक जताया जा रहा है। रामवीर कश्यप एलआईसी में बतौर एजेंट भी काम करते थे। ये भी पढ़ें… सीतापुर में भेड़िए का आतंक…4 दिन में 3 हमले:महिला की मौत, 4 बच्चों समेत 6 घायल, युवक बाल-बाल बचा; लोग घरों में कैद सीतापुर में भेड़िए का आतंक है। 4 दिनों में 3 हमले कर चुका है। इसमें बुजुर्ग महिला की मौत हो गई। महिला खेत में काम कर रही थीं, तभी भेड़िया ने अटैक कर दिया। उन्हें 100 मीटर घसीटा। इलाज के दौरान महिला ने दम तोड़ दिया। भेड़िए के हमले में 4 बच्चों समेत 6 लोग घायल हैं। इसके चलते 3 गांवों में दहशत का माहौल है। पढ़ें पूरी खबर…
बरेली में डोमिनोज आउटलेट पर वेज ऑर्डर पर नॉन-वेज परोसा:ब्राह्मण लड़के को खाने के बाद पता चला; कंपनी के ई-मेल पर शिकायत की
बरेली में डोमिनोज आउटलेट पर वेज ऑर्डर पर नॉन-वेज परोसा:ब्राह्मण लड़के को खाने के बाद पता चला; कंपनी के ई-मेल पर शिकायत की बरेली के एक डोमिनोज आउटलेट में बड़ी लापरवाही सामने आई है। एक ब्राह्मण युवक ने शाकाहारी पिज्जा का ऑर्डर दिया, लेकिन उसे मांसाहारी पिज्जा परोसा गया। युवक ने पिज्जा को खाया, तब उसे अहसास हुआ कि ये पिज्जा मांसाहारी पिज्जा है। युवक ने इज्ज़त नगर थाने में शिकायत दर्ज कराई और डोमिनोज के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। बरेली में डोमिनोज का बड़ा फूड चेन सवालों के घेरे में है। यह मामला धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का बन गया है। डोमिनोज कर्मचारियों ने माफी मांगी
यह घटना बरेली के थाना इज्जतनगर क्षेत्र में कर्मचारीनगर स्थित डोमिनोज आउटलेट पर हुई। लखन शर्मा ने बताया कि उसने वेजिटेरियन पिज्जा का ऑर्डर दिया था। पिज्जा पर वेज का स्टीकर लगा हुआ था, लेकिन खाने के बाद पता चला कि यह नॉन-वेज है। जब युवक ने शिकायत की तो डोमिनोज के कर्मचारियों ने माफी मांग ली। लेकिन सवाल यह है कि वेज स्टीकर लगाकर नॉन-वेज पिज्जा परोसना क्या केवल गलती थी या जानबूझकर की गई लापरवाही? लखन बोले- मेरी भावनाएं आहत हुईं
लखन शर्मा ने कहा कि इस घटना से उनकी धार्मिक भावनाओं को गहरी ठेस पहुंची है। उन्होंने थाने में शिकायत दर्ज कराकर कार्यवाही की मांग की है। उनका कहना है कि यह केवल एक गलती नहीं है, बल्कि उनकी आस्था के साथ खिलवाड़ है। लखन शर्मा का आरोप है कि डोमिनोज के मालिक ने मामले को दबाने के लिए उन्हें प्रलोभन देने की कोशिश की। उन्होंने इसे ठुकरा दिया और कहा कि वे न्याय के लिए लड़ेंगे। ….. ये भी पढ़ें : पाकिस्तानी दोस्त की मदद से आगरा लौटे अभिषेक की कहानी: आगरा में बोले- पासपोर्ट छीना, टॉर्चर किया; घर जाने के लिए मांगे 5 लाख ‘मुझे टॉर्चर किया जाता था। मामूली गलती पर पीट देते थे। 12-12 घंटे काम लेते। जमीन पर सुलाते थे। मोबाइल छीन लिया, ताकि परिवार को कुछ बता न सकूं। जब भारत वापस आने की इच्छा जाहिर की। तब मालिक ने कमरे में बंद कर दिया। मेरा पासपोर्ट भी छीन लिया।’ ये दर्द है साउथ अफ्रीका में 5 महीने 20 दिन फंसे रहे अभिषेक शर्मा का। वह आगरा में अपने परिवार के पास पहुंच चुके हैं। मगर जॉब और हैवी पैकेज के नाम पर साउथ अफ्रीका पहुंचने और फिर फंसने की कहानी दर्द भरी है। भास्कर एप टीम ने आगरा में उनके घर पहुंचकर उनसे मुलाकात की। पढ़िए रिपोर्ट…