लखनऊ में डेंगू मरीजों की संख्या 2000 पार:2 दिन में मिले 91 मरीज; अलीगंज, आलमबाग और इंदिरा में सबसे ज्यादा संक्रमित

लखनऊ में डेंगू मरीजों की संख्या 2000 पार:2 दिन में मिले 91 मरीज; अलीगंज, आलमबाग और इंदिरा में सबसे ज्यादा संक्रमित

दिवाली के फेस्टिव सीजन के दौरान भी लखनऊ के लोगों पर डेंगू का अटैक जारी रहा। राजधानी में 2 दिन के भीतर 91 नए डेंगू पॉजिटिव केस रिपोर्ट हुए हैं। कुल संक्रमितों की संख्या 2070 तक पहुंच गई है। शुक्रवार शाम को आई रिपोर्ट में लखनऊ में 24 घंटे में डेंगू के 39 नए मरीज मिले हैं। इसके अलावा मलेरिया का भी एक मरीज सामने आया है। इससे पहले गुरुवार शाम को आई रिपोर्ट में लखनऊ में डेंगू के 52 नए मरीज सामने आए थे। बड़ी बात ये है, कि लखनऊ के पॉश कॉलोनी आलमबाग, इंदिरा नगर और अलीगंज के रिहायशी इलाकों में सबसे अधिक मरीज पाए गए हैं। यहां मिले सबसे ज्यादा मरीज CMO कार्यालय की रिपोर्ट के मुताबिक 24 घंटे में डेंगू के सबसे अधिक मरीज अलीगंज और आलमबाग में मिले हैं। इसके अलावा इंदिरा नगर में भी 6 मरीज सामने आए हैं। वहीं, टुडियागंज में 5, ऐशबाग में 4 और सरोजनी नगर और बीकेटी में 3 – 3 मरीज मिले है। एक घर को नोटिस जारी सीएमओ प्रवक्ता योगेश रघुवंशी ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग और मलेरिया की टीमों ने दीवाली के अगले दिन भी निरीक्षण जारी रखा। इस दौरान एक भवन स्वामी को नोटिस जारी किया गया। टीमों ने डेंगू, मलेरिया प्रभावित इलाकों में एंटी लार्वा दवा का छिड़काव किया और फॉगिंग कराई। दिवाली के फेस्टिव सीजन के दौरान भी लखनऊ के लोगों पर डेंगू का अटैक जारी रहा। राजधानी में 2 दिन के भीतर 91 नए डेंगू पॉजिटिव केस रिपोर्ट हुए हैं। कुल संक्रमितों की संख्या 2070 तक पहुंच गई है। शुक्रवार शाम को आई रिपोर्ट में लखनऊ में 24 घंटे में डेंगू के 39 नए मरीज मिले हैं। इसके अलावा मलेरिया का भी एक मरीज सामने आया है। इससे पहले गुरुवार शाम को आई रिपोर्ट में लखनऊ में डेंगू के 52 नए मरीज सामने आए थे। बड़ी बात ये है, कि लखनऊ के पॉश कॉलोनी आलमबाग, इंदिरा नगर और अलीगंज के रिहायशी इलाकों में सबसे अधिक मरीज पाए गए हैं। यहां मिले सबसे ज्यादा मरीज CMO कार्यालय की रिपोर्ट के मुताबिक 24 घंटे में डेंगू के सबसे अधिक मरीज अलीगंज और आलमबाग में मिले हैं। इसके अलावा इंदिरा नगर में भी 6 मरीज सामने आए हैं। वहीं, टुडियागंज में 5, ऐशबाग में 4 और सरोजनी नगर और बीकेटी में 3 – 3 मरीज मिले है। एक घर को नोटिस जारी सीएमओ प्रवक्ता योगेश रघुवंशी ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग और मलेरिया की टीमों ने दीवाली के अगले दिन भी निरीक्षण जारी रखा। इस दौरान एक भवन स्वामी को नोटिस जारी किया गया। टीमों ने डेंगू, मलेरिया प्रभावित इलाकों में एंटी लार्वा दवा का छिड़काव किया और फॉगिंग कराई।   उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर