लखनऊ में तदर्थ यानी एडहॉक शिक्षकों का प्रदर्शन लगातार 19वें दिन जारी रहा। जमकर नारेबाजी भी हुई और तदर्थ शिक्षकों ने मांगे न माने जाने पर आर-पार की लड़ाई की बात कही। तदर्थ शिक्षक याचना कार्यक्रम के तहत सरकार से वेतन बहाली की मांग कर रहे हैं। साथ ही परमानेंट किए जाने को लेकर भी मांग है। 18 दिसंबर से जारी है धरना तदर्थ शिक्षक आंदोलन समिति के संयोजक राजमणि सिंह ने कहा कि हमने पहले भी 53 दिनों तक याचना कार्यक्रम चलाकर सरकार से गुहार लगाई पर कोई सुनवाई नहीं हुई। सरकार अभी भी इन शिक्षकों का वेतन बहाली नहीं कर रही है। न ही सेवा सुरक्षा को लेकर कोई ठोस कदम उठा रही है। ऐसे में तदर्थ शिक्षकों के पास लड़ाई लड़ने के अलावा कोई ऑप्शन नहीं बचा है। हाईकोर्ट का आदेश तदर्थ शिक्षकों के पक्ष में राजमणि सिंह ने कहा कि सरकार ने 9 नवंबर 2023 को जो शासनादेश जारी कर 1993 से लेकर आज तक के सभी तदर्थ की सेवाएं समाप्त कर मानदेय देने का आदेश दिया था। जिसको उच्च न्यायालय ने स्थगित करते हुए वेतन जारी करने को कहा है, पर आज तक सरकार ने कोई कदम नहीं उठाया। प्रदेश में 2000 से ज्यादा तदर्थ शिक्षक राजमणि सिंह ने बताया कि यूपी में 4500 से ज्यादा एडेड विद्यालय है। इनमें लगभग 2 हजार से ज्यादा तदर्थ शिक्षकों की तैनाती रही। लंबे समय से इन्हें वेतन नही मिला। ऐसे में वेतन बहाली की मांग और नियमित करने को लेकर ये शिक्षक प्रदर्शन कर रहे है। लखनऊ में तदर्थ यानी एडहॉक शिक्षकों का प्रदर्शन लगातार 19वें दिन जारी रहा। जमकर नारेबाजी भी हुई और तदर्थ शिक्षकों ने मांगे न माने जाने पर आर-पार की लड़ाई की बात कही। तदर्थ शिक्षक याचना कार्यक्रम के तहत सरकार से वेतन बहाली की मांग कर रहे हैं। साथ ही परमानेंट किए जाने को लेकर भी मांग है। 18 दिसंबर से जारी है धरना तदर्थ शिक्षक आंदोलन समिति के संयोजक राजमणि सिंह ने कहा कि हमने पहले भी 53 दिनों तक याचना कार्यक्रम चलाकर सरकार से गुहार लगाई पर कोई सुनवाई नहीं हुई। सरकार अभी भी इन शिक्षकों का वेतन बहाली नहीं कर रही है। न ही सेवा सुरक्षा को लेकर कोई ठोस कदम उठा रही है। ऐसे में तदर्थ शिक्षकों के पास लड़ाई लड़ने के अलावा कोई ऑप्शन नहीं बचा है। हाईकोर्ट का आदेश तदर्थ शिक्षकों के पक्ष में राजमणि सिंह ने कहा कि सरकार ने 9 नवंबर 2023 को जो शासनादेश जारी कर 1993 से लेकर आज तक के सभी तदर्थ की सेवाएं समाप्त कर मानदेय देने का आदेश दिया था। जिसको उच्च न्यायालय ने स्थगित करते हुए वेतन जारी करने को कहा है, पर आज तक सरकार ने कोई कदम नहीं उठाया। प्रदेश में 2000 से ज्यादा तदर्थ शिक्षक राजमणि सिंह ने बताया कि यूपी में 4500 से ज्यादा एडेड विद्यालय है। इनमें लगभग 2 हजार से ज्यादा तदर्थ शिक्षकों की तैनाती रही। लंबे समय से इन्हें वेतन नही मिला। ऐसे में वेतन बहाली की मांग और नियमित करने को लेकर ये शिक्षक प्रदर्शन कर रहे है। उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Related Posts
बांदा की बेटी को दुबई में फांसी सजा, माता-पिता का रो-रोकर बुरा हाल, सरकार से लगाई गुहार
बांदा की बेटी को दुबई में फांसी सजा, माता-पिता का रो-रोकर बुरा हाल, सरकार से लगाई गुहार <p style=”text-align: justify;”><strong>Banda Today News:</strong> उत्तर प्रदेश के बांदा की रहने वाली एक बेटी को दुबई में फांसी होने वाली है. लड़की का नाम शहजादी है. वह दुबई की जेल में कैद है और उसको 20 सितंबर के बाद कभी भी दुबई में फांसी दे दी जाएगी. इस खबर को सुनते ही लड़की के माता-पिता ने पीएम मोदी और सीएम योगी से मदद की गुहार लगाई है. शहजादी के परिजनों को रो-रोकर बुरा हाल है.<span class=”Apple-converted-space”> </span></p>
<p style=”text-align: justify;”>शहजादी के माता-पिता का कहना है कि उनकी दिव्यांग बेटी को फंसाया जा रहा है. इसको लेकर सरकार से गुहार लगा रहे हैं कि उनकी बेटी को सही सलामत हिंदुस्तान लाया जाए. दरअसल, लड़की के पिता ने बताया कि उनकी की बेटी की दोस्ती उजैर नाम के एक शख्स से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर हुई. उजैर आगरा का रहने वाला है. उजैर ने कहा कि मेरी बुआ और फूफा अबु धाबी में रहते हैं, तुम वहां चली जाओ, तो मेरी बच्ची चली गई.<span class=”Apple-converted-space”> </span></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>शहजादी</strong> <strong>के</strong> <strong>ऊपर</strong> <strong>उजैर</strong> <strong>के</strong> <strong>रिश्तेदारों</strong> <strong>ने</strong> <strong>लगाया</strong> <strong>हत्या</strong> <strong>का</strong> <strong>आरोप</strong><strong><span class=”Apple-converted-space”> </span></strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>लड़की के पिता ने बताया कि दुबई में एक दिन उजैर के बुआ-फूफा का चार माह का लड़का बीमार पड़ गया, जिसके बाद उसको इंजेक्शन लगाया गया. इसके बाद बच्चे की मांग ऑफिस चली गई और इधर बच्चे की तबीयत और खराब हो गई और उसकी मौत हो गई. बच्ची की मौत का आरोप उन लोगों ने मेरी बच्ची शहजादी पर लगा दिया. शहजादी के पिता ने बताया कि बच्चे को उसके परिजन बिना पोस्टमार्टम के दफना दिए. इसके बाद मेरी बेटी से मारपीट कर हस्ताक्षर करवाए गए कि तुमने (शहजादी) ही बच्चे को जान से मारा है.<span class=”Apple-converted-space”> </span></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>पीड़िता</strong> <strong>के</strong> <strong>माता</strong><strong>-</strong><strong>पिता</strong> <strong>ने</strong> <strong>लगाई</strong> <strong>न्याय</strong> <strong>की</strong> <strong>गुहार</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>पीड़िता के पिता ने कहा कि मैं पीएम मोदी और सीएम योगी से गुहार लगाना चाहता हूं कि दुबई में बात करके इस मामले की जांच करवाई जाए ताकि सच सबके सामने आ सके. पिता ने बताया कि मेरी बच्ची ने फोन पर रो-रोकर इस मामले की जानकारी दी. तब से लड़की के पिता का बुरा हाल है. वह न तो सही से खा रहे हैं और न ही सही से सो पा रहे हैं. वह हमेशा अपनी बच्ची को लेकर चिंता में रह रहे हैं क्योंकि उनकी बच्ची को 20 सितंबर के बाद कभी भी फांसी दी जा सकती है.<span class=”Apple-converted-space”> </span></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>इंजेक्शन</strong> <strong>देने</strong> <strong>से</strong> <strong>हुई</strong> <strong>चार</strong> <strong>साल</strong> <strong>के</strong> <strong>बच्चे</strong> <strong>की</strong> <strong>मौत</strong><strong><span class=”Apple-converted-space”> </span></strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>उजैर के बुआ-फूफा के चार माह के बेटे की इंजेक्शन लगने के बाद मौत हो गई, जिसका इल्जाम शहजादी पर लगा दिया गया और उसको गिरफ्तार भी करवा दिया गया. इस मामले में दुबई की कोर्ट ने सुनवाई करते हुए चार महीने पहले ही शहजादी को बच्चे की हत्या के जुर्म में मौत की सजा सुना दी है, जिसके बाद शहजादी के माता पिता ने बांदा सीजेएम कोर्ट में उजैर और उसके बुआ और फूफा, जो दुबई में रहते हैं, उनके खिलाफ केस दर्ज करवाया है.<span class=”Apple-converted-space”> </span></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>खाना</strong> <strong>बनाते</strong> <strong>समय</strong> <strong>जल</strong> <strong>गया</strong> <strong>था</strong> <strong>चेहरा</strong><strong><span class=”Apple-converted-space”> </span></strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>शहजादी की जब उम्र 8 साल थी तब खाना बनाते वक्त उसका चेहरा जल गया. इसी झुलसे चेहरे के साथ वह बड़ी हुई. फेसबुक पर बने दोस्त उजैर ने उसे सलाह दिया कि दुबई में इसका इलाज है. तुम दुबई जाकर इलाज करवाओगी तो तुम्हारा चेहरा ठीक हो जाएगा. शहजादी उजैर के इस झांसे में आ गई और दुबई जाने के लिए राजी हो गई. फिलहाल वह दुबई की जेल में बंद है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये</strong> <strong>भी</strong> <strong>पढ़ें</strong><strong>: </strong><a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/up-by-polls-2024-congress-may-field-candidate-from-sisamau-seat-of-kanpur-ann-2775554″><strong>Kanpur News: </strong><strong>सपा</strong> <strong>के</strong> <strong>साथ</strong> <strong>दोस्ती</strong> <strong>में</strong> <strong>आ</strong> <strong>सकती</strong> <strong>है</strong> <strong>दरार</strong><strong>, </strong><strong>सीसामऊ</strong> <strong>सीट</strong> <strong>पर</strong> <strong>कांग्रेस</strong> <strong>करेगी</strong> <strong>दावेदारी</strong><strong>?</strong></a></p>
Bihar News: बगहा के मध्य विद्यालय में टूटकर गिरा जर्जर स्लाइडर, मलबे में दबकर छह बच्चे जख्मी
Bihar News: बगहा के मध्य विद्यालय में टूटकर गिरा जर्जर स्लाइडर, मलबे में दबकर छह बच्चे जख्मी <p style=”text-align: justify;”>बगहा प्रखंड के तिरुपति चीनी मिल स्थित मध्य विद्यालय नरईपुर में गुरुवार (29 अगस्त) को एक जर्जर स्लाइडर गिरने से छह बच्चे मलबे में दबकर जख्मी हो गए. इसमें एक की हालत गंभीर है, जिसको जिला अस्पताल रेफर किया गया है. दरअसल राजकीय मध्य विद्यालय नरईपुर में सालों से जर्जर हालत में पड़े स्लाइडर पर टिफिन के समय बच्चे खेल रहे थे, तभी यह हादसा हुआ और कई बच्चे मलबे में दब गए. हादसे के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>तकरीब छह छात्र हादसे में जख़्मी</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>जानकारी के मुताबिक तकरीबन छह छात्र जख़्मी हो गए हैं, कइयों के माथे पर गंभीर चोट आईं है तो कुछ छात्रों के हाथ पैर पर गहरे जख़्म दिख रहे हैं. घटना के बाद आनन फानन में सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. एक छात्र करण कुमार दास को गंभीर चोट आई है, जसकी स्थिति बेहद नाजुक है. लिहाजा उसे अनुमंडल अस्पताल के डीएस डॉ ए के तिवारी ने बेहतर इलाज के लिए GMCH बेतिया रेफर कर दिया है. इसकी पुष्टि अस्पताल प्रभारी उपाधीक्षक डॉ अशोक कुमार तिवारी ने की है. डॉक्टर के मुताबिक अन्य बच्चे खतरे से बाहर हैं, जिनका इलाज फिलहाल अनुमंडल अस्पताल में किया जा रहा है. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>बीजेपी के जिलाध्यक्ष ने की कार्रवाई की मांग</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>घटना के बाद अस्पताल में परिजनों और अभिभावकों की भीड़ उमड़ पड़ी. इस बीच बच्चों के परिजनों मे नाराजगी भी देखी गई. वहीं बीजेपी के जिलाध्यक्ष बीएन तिवारी भी अस्पताल पहुंचे और घायलों का हाल जानने के बाद जिला प्रशासन और शिक्षा विभाग के वरिय अधिकारीयों से कार्रवाई की मांग की. साथ ही जर्जर भवन और खेल सामग्री रेलिंग के नव निर्माण की मांग की है. इसके साथ हीं अन्य विद्यालयों में ऐसी घटना की पुनरावृति न हो इसको लेकर डीएम दिनेश राय से पहल करने का भरोसा दिलाया गया है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ेंः <a href=”https://www.abplive.com/states/bihar/bihar-diarrhea-outbreak-in-gandhi-tola-of-nawada-hisua-many-people-sick-ann-2772033″>Bihar News: नवादा में डायरिया का कहर, 30-40 लोग बीमार, अस्पताल में कम पड़ गए बेड</a></strong></p>
UP Congress में अब बहेगी बदलाव की बयार, एक हफ्ते तक अलग-अलग क्षेत्रों की होगी बैठक
UP Congress में अब बहेगी बदलाव की बयार, एक हफ्ते तक अलग-अलग क्षेत्रों की होगी बैठक <p style=”text-align: justify;”><strong>UP Congress News: </strong>उत्तर प्रदेश कांग्रेस में संगठन पुनर्गठन की तैयारी शुरू हो गई है. पिछले दिनों संगठन की सभी कमेटियां भंग कर दी गई थी. संगठन के पुनर्गठन के लिए कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडेय सोमवार से 7 दिन के दौरे पर लखनऊ आ रहे हैं . इस दौरान वह लखनऊ स्थित प्रदेश कार्यालय में अलग-अलग क्षेत्र के कांग्रेस नेताओं के साथ बैठक कर संगठन के पुनर्गठन की तैयारी की समीक्षा करेंगे.</p>
<p style=”text-align: justify;”>कांग्रेस पार्टी 2027 में होने वाले विधानसभा के चुनाव के मद्देनजर पूरे प्रदेश में नए स्तर पर कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी देने जा रही है . ब्लॉक स्तर से लेकर प्रदेश स्तर तक कार्यकारिणी का गठन कर संगठन को और मजबूत करने की दिशा में कांग्रेस कदम आगे बढ़ा रही है . इसके मद्देनजर प्रदेश प्रभारी का यह दौरा बेहद अहम है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/up-minister-ashish-patel-and-samajwadi-party-mla-pallavi-patel-controversy-2857173″><strong>पल्लवी पटेल और आशीष के बीच बढ़ी तकरार, मंत्री के पूर्व OSD संग की प्रेस वार्ता, लगाए ये आरोप</strong></a></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>यह है प्रदेश प्रभारी का कार्यक्रम</strong><br />आज शाम पहुंचेंगे लखनऊ और 7 जनवरी को पूर्वांचल क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले जिलों की कांग्रेस नेताओं के साथ बैठक करेंगे. 8 को प्रयागराज क्षेत्र के जिलों के नेताओं के साथ बैठक करेंगे . 9 जनवरी को अवध क्षेत्र के लोगों के साथ बैठक करेंगे. 10 जनवरी को कानपुर और बुंदेलखंड के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे . </p>
<p style=”text-align: justify;”>11 जनवरी को ब्रज क्षेत्र के नेताओं कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे और 12 जनवरी को पश्चिम क्षेत्र के नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे.इस दौरान वह प्रदेश स्तर ,जिला स्तर और ब्लॉक स्तर पर कार्यकारिणी के गठन की तैयारी की समीक्षा करेंगे. वहीं कार्यकारिणी गठन को लेकर पार्टी नेताओं के सुझाव लेने के बाद अपनी रिपोर्ट शीर्ष नेतृत्व को देंगे. इसके बाद आने वाले दिनों में जल्द ही प्रदेश, जिला और ब्लॉक की कार्यकारिणी घोषित होगी.</p>
<p style=”text-align: justify;”> </p>