लखनऊ में तैयार हो रहा सीनियर केयर सेन्टर:आवास सचिव की अध्यक्षता में सभी विभागों के साथ मंडलायुक्त ने बैठक की; तीन कमेटी देगी रिपोर्ट

लखनऊ में तैयार हो रहा सीनियर केयर सेन्टर:आवास सचिव की अध्यक्षता में सभी विभागों के साथ मंडलायुक्त ने बैठक की; तीन कमेटी देगी रिपोर्ट

अपर मुख्य सचिव आवास एवं शहरी नियोजन विभाग डा. नितिन रमेश गोकरन व मण्डलायुक्त डा. रोशन जैकब की अध्यक्षता में अलीगंज सेक्टर-बी. में तैयार हो रहे सीनियर केयर सेन्टर के निर्माण का सौन्दर्यीकरण के लिए बैठक की गयी। शासन की मंशा के अनुरूप लखनऊ में अब वरिष्ठ नागरिकों का अकेलापन दूर करने व उनके मनोरंजन आदि को देखते हुये सीनियर केयर सेन्टर को क्रिएटिव बनाने के लिए स्माल पुस्ताकालय, मल्टी परपज हाल बनेगा। इसमें इनक्वारी सेन्टर, कॉउसिंलग केबिन जिसमें लीगल फाइनेशियल, योगा थिरेपी रूम, फूड एवं हेल्थ जोन, शौचालय हो। इसमेर महिला, पुरूष, विकलांग , म्यूजिक, खेलकूद आदि की सुविधा दी जा रही है। तीन कमेटी देगी रिपोर्ट मण्डलायुक्त रोशन जैकब ने बताया कि इस निमित्त तीन तरह की कमेटी का गठन किया गया है, जिसमें प्रथम कमेटी में अपर मुख्य सचिव आवास एवं शहरी नियोजन विभाग की अध्यक्षता में की जा रही है। दूसरी एडवाइजरी कमेटी व स्कूटनी कमेटी का गठन किया जायेगा। यह सेन्टर स्मार्ट सिटी मिशन निदेशालय द्वारा कराया जा रहा है। सीनियर केयर सेन्टर निर्माण को और विकसित करने के लिये पार्क का सौन्दर्यीकरण किया जा रहा है। जिसमें औषधि युक्त पौधे, क्यारियों में फूल आदि लगाने के लिए एलडी उद्यान को निर्देश दिये। मण्डलायुक्त द्वारा सम्बन्धित विभागों को आदेश दिये गये है कि इस कार्य से सम्बन्धित सभी अधिकारी समय से कार्यो को बेहतर ढंग से पूरा करेगें। अपर मुख्य सचिव आवास एवं शहरी नियोजन विभाग डा. नितिन रमेश गोकरन व मण्डलायुक्त डा. रोशन जैकब की अध्यक्षता में अलीगंज सेक्टर-बी. में तैयार हो रहे सीनियर केयर सेन्टर के निर्माण का सौन्दर्यीकरण के लिए बैठक की गयी। शासन की मंशा के अनुरूप लखनऊ में अब वरिष्ठ नागरिकों का अकेलापन दूर करने व उनके मनोरंजन आदि को देखते हुये सीनियर केयर सेन्टर को क्रिएटिव बनाने के लिए स्माल पुस्ताकालय, मल्टी परपज हाल बनेगा। इसमें इनक्वारी सेन्टर, कॉउसिंलग केबिन जिसमें लीगल फाइनेशियल, योगा थिरेपी रूम, फूड एवं हेल्थ जोन, शौचालय हो। इसमेर महिला, पुरूष, विकलांग , म्यूजिक, खेलकूद आदि की सुविधा दी जा रही है। तीन कमेटी देगी रिपोर्ट मण्डलायुक्त रोशन जैकब ने बताया कि इस निमित्त तीन तरह की कमेटी का गठन किया गया है, जिसमें प्रथम कमेटी में अपर मुख्य सचिव आवास एवं शहरी नियोजन विभाग की अध्यक्षता में की जा रही है। दूसरी एडवाइजरी कमेटी व स्कूटनी कमेटी का गठन किया जायेगा। यह सेन्टर स्मार्ट सिटी मिशन निदेशालय द्वारा कराया जा रहा है। सीनियर केयर सेन्टर निर्माण को और विकसित करने के लिये पार्क का सौन्दर्यीकरण किया जा रहा है। जिसमें औषधि युक्त पौधे, क्यारियों में फूल आदि लगाने के लिए एलडी उद्यान को निर्देश दिये। मण्डलायुक्त द्वारा सम्बन्धित विभागों को आदेश दिये गये है कि इस कार्य से सम्बन्धित सभी अधिकारी समय से कार्यो को बेहतर ढंग से पूरा करेगें।   उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर