लखनऊ में दिलजीत के शो की टिकटों की मारामारी:1.89 लाख में बिक रहा टिकट, फैंस बोले- दोसांझ जितने बेसिक, टिकट उतनी महंगी

लखनऊ में दिलजीत के शो की टिकटों की मारामारी:1.89 लाख में बिक रहा टिकट, फैंस बोले- दोसांझ जितने बेसिक, टिकट उतनी महंगी

‘पंज तारा’ और ‘पटियाला पैग’ जैसे गाने गाकर सुर्खियों में आए पंजाबी सिंगर-एक्टर दिलजीत दोसांझ का कॉन्सर्ट 22 नवंबर शुक्रवार को लखनऊ में होगा। कॉन्सर्ट में सबसे महंगा टिकट 1 लाख 89 हजार में बिका है। कॉन्सर्ट इकाना स्टेडियम में होगा। इसको लेकर तैयारियां पूरी हैं। वहीं, युवाओं में दिलजीत का क्रेज सिर पर चढ़कर बोल रहा है। सोशल मीडिया पर यह ट्रेंड हो रहा है। फैंस खूब उत्साहित नजर आ रहे हैं, लेकिन टिकट आउट होने पर फैंस मायूस हैं। शहर में कॉन्सर्ट के पोस्टर और बैनर भी लगाए गए हैं। महंगे टिकट को लेकर अखिलेश भी रख चुके हैं राय
फैन सुरभि का कहना है कि दिलजीत जितना बेसिक इंसान हैं, उनके कार्यक्रम की टिकट उतनी ही महंगी है। सुरभि ने करीब आठ हजार रुपए में गोल्ड टिकट बुक की है। उनका कहना है कि मेरा टिकट बुक हैं, लेकिन जल्दी सोल्ड आउट हो गया है। इसके कारण फैमिली और घर के लोग टिकट बुक नहीं कर सके। अगर यह टिकट भी बेसिक होती तो अच्छी बात होती। दिलजीत से यही कहना है कि लखनऊ आते रहिए और टिकट के प्राइस भी कम करिए। पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव भी टिकटों के अधिक दाम को लेकर अपनी बात रख चुके हैं। 7850 रुपए से 1.89 लाख रुपए टिकट का दाम
स्टेज के सबसे आगे फैन पिट की जगह है। यहां पर 22,862 रुपए से टिकट की शुरुआत है। दो टिकट लेने पर करीब 26,524 रुपए देने पड़ रहे हैं। गोल्ड टिकट की शुरुआत करीब 8,942 रुपए में है। यह फैन पिट के पीछे की लाइन है। सिल्वर के लिए टिकट की शुरुआत 7850 रुपए है। यहां पर दो टिकट के लिए करीब 9142 रुपए देने पड़ रहे हैं। यह सबसे पीछे है। लाउंज में सबसे महंगा टिकट 1,89,087 रुपए का है। सबसे सस्ता टिकट 7, 850 रुपए का है। बैंड सिन टाउन प्लेटफार्म पर टिकट शोल्ड आउट दिख रहा। विआगो गो ऐप पर टिकट 8 हजार रुपए से लेकर 1,89,087 रुपए का मिल रहा है। जोमैटो लाइव पर 50 हजार रुपए का टिकट मिल रहा। कमीशन हाई होने के चलते लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। हिट गानों पर देंगे प्रस्तुति
नैना (फ्रॉम “क्रू”), बॉर्न टू शाइन और किन्नी किन्नी जैसे हिट गानों और 21.7 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स के साथ दिलजीत लखनऊ में परफॉर्म करेंगे। इसको लेकर लोगों में क्रेज देखने को मिल रहा है। 22 नवंबर को शाम 7 बजे से लेकर 10 बजे तक परफॉमेंस होगी। इस दौरान 20 हजार से अधिक की संख्या में फैंस मौजूद रहेंगे। इसके साथ ही कई वीवीआईपी भी मौजूद रहेंगे। दिल्ली में कॉन्सर्ट को लेकर भेजा लीगल नोटिस
कॉन्सर्ट की टिकटों के रेट को लेकर उनकी एक फैंस ने उन्हें लीगल नोटिस भेज दिया था। दिलजीत के अलावा ये नोटिस जोमैटो, एचडीएफसी बैंक और सारेगामा प्राइवेट लिमिटेड को भी भेजा गया है। वहीं, दिलजीत को कर्नाटक सरकार की तरफ से शराब वाले गाने पर नोटिस भेजने पर विवाद हो गया था। उन्होंने अहमदाबाद में कथा था “एक खुशखबरी है कि आज मुझे कोई नोटिस नहीं आया है लेकिन मैं फिर भी शराब पर कोई गाने नहीं गाऊंगा, क्योंकि गुजरात ड्राय स्टेट है।” फेसबुक और इंस्टाग्राम पर बेच रहे ब्लैक टिकट
शो और कॉन्सर्ट के लिए फेसबुक और इंस्टाग्राम पर फर्जी पेज बनाकर टिकट की बिक्री की जा रही है। इसके लिए कई पेज भी बनाए गए हैं, जिन लोगों ने पहले टिकट की बुकिंग कर ली है। वह अधिक रूपए की डिमांड कर रहे हैं। एक व्यक्ति ने दैनिक भास्कर से बातचीत करते हुए कहा कि दो सिल्वर टिकट वह आठ हजार रुपए में दे देगा, जबकि वह टिकट उसे करीब 2,800 रुपए में टैक्स जोड़कर पड़ा है। इसके लिए बाकायदा फेसबुक और इंस्टाग्राम पर पेज तैयार किया गया है। इसमें टैग कर लोगों को खुले तौर पर टिकट बेचने का ऑफर दिया जा रहा है। इसके साथ ही गांधीनगर गुजरात के रहने वाले एक व्यक्ति ने 10 हजार रुपए में शो के टिकट देने की बात कही है। सोशल मीडिया पर भी ट्रेंडिंग, फैंस बोले- टिकट की प्राइस कम हो
इंस्टाग्राम, फेसबुक, एक्स पर दिलजीत का लखनऊ कंसर्ट ट्रेंड कर रहा है। हजारों की संख्या में फैंस इसे लाइक, कमेंट और शेयर कर रहे हैं। दिलजीत की फैन विनीता ने कहा कि बहुत बड़ा शो हो रहा है। बहुत अधिक पैसा लग रहा है। थोड़ा प्राइस कम हो जाए, तो हम लोग भी जा सकते हैं। हम दिलजीत के बहुत बड़े फैन हैं। महिमा शुक्ला ने कहा कि पूरा लखनऊ उत्साहित है, मैं भी उत्साहित हूं। मैं, पैसे अधिक होने के कारण जा नहीं पा रही हूं। राजकुमार ने कहा कि दिलजीत ऑल टाइम ग्रेट इंसान हैं। उन्हें लाइव परफॉमेंस में सुनना शानदार रहेगा। ‘पंज तारा’ और ‘पटियाला पैग’ जैसे गाने गाकर सुर्खियों में आए पंजाबी सिंगर-एक्टर दिलजीत दोसांझ का कॉन्सर्ट 22 नवंबर शुक्रवार को लखनऊ में होगा। कॉन्सर्ट में सबसे महंगा टिकट 1 लाख 89 हजार में बिका है। कॉन्सर्ट इकाना स्टेडियम में होगा। इसको लेकर तैयारियां पूरी हैं। वहीं, युवाओं में दिलजीत का क्रेज सिर पर चढ़कर बोल रहा है। सोशल मीडिया पर यह ट्रेंड हो रहा है। फैंस खूब उत्साहित नजर आ रहे हैं, लेकिन टिकट आउट होने पर फैंस मायूस हैं। शहर में कॉन्सर्ट के पोस्टर और बैनर भी लगाए गए हैं। महंगे टिकट को लेकर अखिलेश भी रख चुके हैं राय
फैन सुरभि का कहना है कि दिलजीत जितना बेसिक इंसान हैं, उनके कार्यक्रम की टिकट उतनी ही महंगी है। सुरभि ने करीब आठ हजार रुपए में गोल्ड टिकट बुक की है। उनका कहना है कि मेरा टिकट बुक हैं, लेकिन जल्दी सोल्ड आउट हो गया है। इसके कारण फैमिली और घर के लोग टिकट बुक नहीं कर सके। अगर यह टिकट भी बेसिक होती तो अच्छी बात होती। दिलजीत से यही कहना है कि लखनऊ आते रहिए और टिकट के प्राइस भी कम करिए। पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव भी टिकटों के अधिक दाम को लेकर अपनी बात रख चुके हैं। 7850 रुपए से 1.89 लाख रुपए टिकट का दाम
स्टेज के सबसे आगे फैन पिट की जगह है। यहां पर 22,862 रुपए से टिकट की शुरुआत है। दो टिकट लेने पर करीब 26,524 रुपए देने पड़ रहे हैं। गोल्ड टिकट की शुरुआत करीब 8,942 रुपए में है। यह फैन पिट के पीछे की लाइन है। सिल्वर के लिए टिकट की शुरुआत 7850 रुपए है। यहां पर दो टिकट के लिए करीब 9142 रुपए देने पड़ रहे हैं। यह सबसे पीछे है। लाउंज में सबसे महंगा टिकट 1,89,087 रुपए का है। सबसे सस्ता टिकट 7, 850 रुपए का है। बैंड सिन टाउन प्लेटफार्म पर टिकट शोल्ड आउट दिख रहा। विआगो गो ऐप पर टिकट 8 हजार रुपए से लेकर 1,89,087 रुपए का मिल रहा है। जोमैटो लाइव पर 50 हजार रुपए का टिकट मिल रहा। कमीशन हाई होने के चलते लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। हिट गानों पर देंगे प्रस्तुति
नैना (फ्रॉम “क्रू”), बॉर्न टू शाइन और किन्नी किन्नी जैसे हिट गानों और 21.7 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स के साथ दिलजीत लखनऊ में परफॉर्म करेंगे। इसको लेकर लोगों में क्रेज देखने को मिल रहा है। 22 नवंबर को शाम 7 बजे से लेकर 10 बजे तक परफॉमेंस होगी। इस दौरान 20 हजार से अधिक की संख्या में फैंस मौजूद रहेंगे। इसके साथ ही कई वीवीआईपी भी मौजूद रहेंगे। दिल्ली में कॉन्सर्ट को लेकर भेजा लीगल नोटिस
कॉन्सर्ट की टिकटों के रेट को लेकर उनकी एक फैंस ने उन्हें लीगल नोटिस भेज दिया था। दिलजीत के अलावा ये नोटिस जोमैटो, एचडीएफसी बैंक और सारेगामा प्राइवेट लिमिटेड को भी भेजा गया है। वहीं, दिलजीत को कर्नाटक सरकार की तरफ से शराब वाले गाने पर नोटिस भेजने पर विवाद हो गया था। उन्होंने अहमदाबाद में कथा था “एक खुशखबरी है कि आज मुझे कोई नोटिस नहीं आया है लेकिन मैं फिर भी शराब पर कोई गाने नहीं गाऊंगा, क्योंकि गुजरात ड्राय स्टेट है।” फेसबुक और इंस्टाग्राम पर बेच रहे ब्लैक टिकट
शो और कॉन्सर्ट के लिए फेसबुक और इंस्टाग्राम पर फर्जी पेज बनाकर टिकट की बिक्री की जा रही है। इसके लिए कई पेज भी बनाए गए हैं, जिन लोगों ने पहले टिकट की बुकिंग कर ली है। वह अधिक रूपए की डिमांड कर रहे हैं। एक व्यक्ति ने दैनिक भास्कर से बातचीत करते हुए कहा कि दो सिल्वर टिकट वह आठ हजार रुपए में दे देगा, जबकि वह टिकट उसे करीब 2,800 रुपए में टैक्स जोड़कर पड़ा है। इसके लिए बाकायदा फेसबुक और इंस्टाग्राम पर पेज तैयार किया गया है। इसमें टैग कर लोगों को खुले तौर पर टिकट बेचने का ऑफर दिया जा रहा है। इसके साथ ही गांधीनगर गुजरात के रहने वाले एक व्यक्ति ने 10 हजार रुपए में शो के टिकट देने की बात कही है। सोशल मीडिया पर भी ट्रेंडिंग, फैंस बोले- टिकट की प्राइस कम हो
इंस्टाग्राम, फेसबुक, एक्स पर दिलजीत का लखनऊ कंसर्ट ट्रेंड कर रहा है। हजारों की संख्या में फैंस इसे लाइक, कमेंट और शेयर कर रहे हैं। दिलजीत की फैन विनीता ने कहा कि बहुत बड़ा शो हो रहा है। बहुत अधिक पैसा लग रहा है। थोड़ा प्राइस कम हो जाए, तो हम लोग भी जा सकते हैं। हम दिलजीत के बहुत बड़े फैन हैं। महिमा शुक्ला ने कहा कि पूरा लखनऊ उत्साहित है, मैं भी उत्साहित हूं। मैं, पैसे अधिक होने के कारण जा नहीं पा रही हूं। राजकुमार ने कहा कि दिलजीत ऑल टाइम ग्रेट इंसान हैं। उन्हें लाइव परफॉमेंस में सुनना शानदार रहेगा।   उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर