लखनऊ के दैनिक भास्कर कार्यालय में शुक्रवार को शहर के टॉप शिक्षक पहुंचे। एजुकेशन और जॉब्स से जुड़े मुद्दों पर मंथन किया। सरकार की नीतियों से लेकर रोजगार के अवसरों पर भी बात हुई। युवाओं के बीच लोकप्रिय मुद्दे और आज के दौर की मीडिया और उसकी वर्किंग पर भी चर्चा हुई। शिक्षकों के साथ सौतेला व्यवहार ठीक नहीं बेसिक शिक्षा विभाग की इकलौते मान्यता प्राप्त महिला संगठन की प्रदेश प्रमुख सुलोचना मौर्या ने कहा कि शिक्षकों के साथ सौतेला व्यवहार ठीक नहीं है। 27 हजार स्कूलों के मर्जर को लेकर अभी स्थिति स्पष्ट नहीं है। असमंजस जैसे हालात है। विभागीय अफसर एसी के कमरों में बैठकर प्रदेश भर के लाखों शिक्षकों से जुड़े फैसले मनमर्जी से करते है, ये ठीक नहीं। शिक्षक स्कूल में बच्चों को पढ़ाने जाता है। ऐसे हालात में उसके साथ कोई अनहोनी होती है तो सुनवाई कहीं नहीं होती। हम देश के भविष्य का निर्माण करते हैं। कठोर और अड़ियल रवैये का बर्ताव हमारे साथ होता है। ये ठीक नहीं। हर क्षेत्र का होना चाहिए ज्ञान लखनऊ के केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय के प्रो.भरत भूषण त्रिपाठी कहते है कि संस्कृत में भी छात्र शोध कर रहे हैं। खुद को किसी क्षेत्र विशेष में सीमित करना ठीक नहीं है। अच्छा होगा यदि हर विधा में पारंगत हों। कम से प्रारंभिक जानकारी तो हर विषय में होनी चाहिए। संजीदा बात की पहल करना जरूरी KKC की पूर्व प्राचार्य डॉ. मीता शाह ने बताया कि रिटायर लोग बेहद संजीदा विषय पर बात करना चाहते हैं। इसी को पढ़ना भी चाहते हैं। सरकार को उच्च शिक्षा के क्षेत्र में बहुत काम करने की जरूरत है। इस वर्ग के शिक्षकों के हित में भी जरूरी कदम उठाना होगा। अधिकारी सिर्फ कागजी कोरम कर रहे पूरा माध्यमिक शिक्षा संघ से जुड़े सत्य शंकर मिश्रा कहते हैं कि स्कूलों में मीटिंग के चलते शिक्षक पढ़ाई नहीं करा पाता है। शिक्षा विभाग के सभी अधिकारी सिर्फ कोरम पूरा कर रहें। ऐसे में यदि मीडिया इस क्षेत्र को टच करता है तो कोई गलत नहीं। पड़ताल के साथ काम करने पर ही सटीक बात सामने आती है। सही दिशा में हो रहा बदलाव नवयुग पीजी कॉलेज की प्राचार्य प्रो.मंजुला उपाध्याय कहती है कि कॉलेज में स्टूडेंट्स को हर दिन कुछ नया सीखाने का प्रयास रहता है। अच्छी बात ये है कि बड़ी संख्या में स्टूडेंट्स इस पहले में साथ देते है। अच्छा है कि सही दिशा में बदलाव हो रहा है। हर पल मौजूदगी का दिलाता है अहसास प्रो.विजय राज कहते है कि दैनिक भास्कर हर पल मौजूदगी का अहसास कराता है। हर वर्ग के लोगों तक इसकी पहुंच है। और हर रोज ये नई ऊंचाइयों को छू रहा है। उम्मीद है कि आने वाले समय में ये बुलंदी के कई नए आयाम को हासिल करें। काबिलियत के बल पर ही जीवन में हासिल होती है सफलता धीरेंद्र मिश्रा ने कहा कि आज के युग में टिके रहने के लिए खुद को साबित करना पड़ता है। जिंदगी के तमाम चैलेंज को पार पाने के लिए पॉजिटिव एटीट्यूड की भी जरूरत होती है, पढ़ाई के दौरान हम इसके लिए भी छात्रों को तैयार करते है। नो नेगेटिव मंडे की पहल को सराहा भास्कर की मंडे को नो नेगेटिव पहल की जमकर सराहना करते हुए माध्यमिक के संगठन मंत्री नुरुल हुदा ने सुझाव दिया कि हर क्षेत्र में अवेयरनेस बढ़ाने की जरूरत है। सिस्टम की बदहाल नीतियों का शिकार शिक्षामित्र शिक्षामित्र संघ से जुड़े बीएल यादव कहते है कि मेरा बस यही कहना है कि अब बदलाव होना बहुत जरूरी है। इस सिस्टम का दंश पूरी पीढ़ी ने झेला है। अब जागरूक होना पड़ेगा, कम से कम आने वाली पीढ़ी इसका शिकार न होने पाए। रियल टाइम में न्यूज की रहती है डिमांड सेंट जोसेफ समूह के प्रतिनिधि के तौर पर शामिल हुए अविरल सोनकर ने बताया कि एमडी अनिल अग्रवाल की तरफ से दैनिक भास्कर समूह को बहुत शुभकामनाएं है। भास्कर की पत्रकारिता के हम सभी कायल है। उसकी रियल टाइम खबरों का कोई सानी नही है। भास्कर एप का नियमित पाठक KKC के शिक्षा विभाग के प्रोफेसर अमित मिश्रा कहते हैं कि मैं 3 साल से ज्यादा समय से दैनिक भास्कर एप का नियमित पाठक हूं और कई घटनाओं पर इस एप से ही जानकारी हासिल की है। यहां खबरें ऑथेंटिक रहती हैं। मैं अपने कई दोस्तों को भी भास्कर की खबर शेयर करता हूं। मैं रोजाना 3 से 4 घंटे तक न्यूज या करेंट अफेयर्स से जुड़े विषयों को पढ़ता हूं। इसके लिए भास्कर एप को डाउनलोड कर रखा है। और किसी एप की जरूरत नही पड़ती। जॉब-एजुकेशन और मेडिकल सेक्शन में उम्दा खबर रहती है। डीबी स्पेशल भी शानदार रहता है। ‘तुलसी के बीज’ की मिली भेंट सार्थक चर्चा संपन्न होने के बाद निकलते समय सभी विशेष अतिथियों को दैनिक भास्कर के ‘एक पेड़ एक जिंदगी अभियान’ के तहत भास्कर अखबार का ‘तुलसी बीज’ विशेषांक एडिशन भी दिया गया। इसके साथ बीज रोपने के लिए पॉट भी दिया गया। सिने स्टार आमिर खान के स्पेशल मैसेज को लेकर भी जानकारी दी गई। लखनऊ के दैनिक भास्कर कार्यालय में शुक्रवार को शहर के टॉप शिक्षक पहुंचे। एजुकेशन और जॉब्स से जुड़े मुद्दों पर मंथन किया। सरकार की नीतियों से लेकर रोजगार के अवसरों पर भी बात हुई। युवाओं के बीच लोकप्रिय मुद्दे और आज के दौर की मीडिया और उसकी वर्किंग पर भी चर्चा हुई। शिक्षकों के साथ सौतेला व्यवहार ठीक नहीं बेसिक शिक्षा विभाग की इकलौते मान्यता प्राप्त महिला संगठन की प्रदेश प्रमुख सुलोचना मौर्या ने कहा कि शिक्षकों के साथ सौतेला व्यवहार ठीक नहीं है। 27 हजार स्कूलों के मर्जर को लेकर अभी स्थिति स्पष्ट नहीं है। असमंजस जैसे हालात है। विभागीय अफसर एसी के कमरों में बैठकर प्रदेश भर के लाखों शिक्षकों से जुड़े फैसले मनमर्जी से करते है, ये ठीक नहीं। शिक्षक स्कूल में बच्चों को पढ़ाने जाता है। ऐसे हालात में उसके साथ कोई अनहोनी होती है तो सुनवाई कहीं नहीं होती। हम देश के भविष्य का निर्माण करते हैं। कठोर और अड़ियल रवैये का बर्ताव हमारे साथ होता है। ये ठीक नहीं। हर क्षेत्र का होना चाहिए ज्ञान लखनऊ के केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय के प्रो.भरत भूषण त्रिपाठी कहते है कि संस्कृत में भी छात्र शोध कर रहे हैं। खुद को किसी क्षेत्र विशेष में सीमित करना ठीक नहीं है। अच्छा होगा यदि हर विधा में पारंगत हों। कम से प्रारंभिक जानकारी तो हर विषय में होनी चाहिए। संजीदा बात की पहल करना जरूरी KKC की पूर्व प्राचार्य डॉ. मीता शाह ने बताया कि रिटायर लोग बेहद संजीदा विषय पर बात करना चाहते हैं। इसी को पढ़ना भी चाहते हैं। सरकार को उच्च शिक्षा के क्षेत्र में बहुत काम करने की जरूरत है। इस वर्ग के शिक्षकों के हित में भी जरूरी कदम उठाना होगा। अधिकारी सिर्फ कागजी कोरम कर रहे पूरा माध्यमिक शिक्षा संघ से जुड़े सत्य शंकर मिश्रा कहते हैं कि स्कूलों में मीटिंग के चलते शिक्षक पढ़ाई नहीं करा पाता है। शिक्षा विभाग के सभी अधिकारी सिर्फ कोरम पूरा कर रहें। ऐसे में यदि मीडिया इस क्षेत्र को टच करता है तो कोई गलत नहीं। पड़ताल के साथ काम करने पर ही सटीक बात सामने आती है। सही दिशा में हो रहा बदलाव नवयुग पीजी कॉलेज की प्राचार्य प्रो.मंजुला उपाध्याय कहती है कि कॉलेज में स्टूडेंट्स को हर दिन कुछ नया सीखाने का प्रयास रहता है। अच्छी बात ये है कि बड़ी संख्या में स्टूडेंट्स इस पहले में साथ देते है। अच्छा है कि सही दिशा में बदलाव हो रहा है। हर पल मौजूदगी का दिलाता है अहसास प्रो.विजय राज कहते है कि दैनिक भास्कर हर पल मौजूदगी का अहसास कराता है। हर वर्ग के लोगों तक इसकी पहुंच है। और हर रोज ये नई ऊंचाइयों को छू रहा है। उम्मीद है कि आने वाले समय में ये बुलंदी के कई नए आयाम को हासिल करें। काबिलियत के बल पर ही जीवन में हासिल होती है सफलता धीरेंद्र मिश्रा ने कहा कि आज के युग में टिके रहने के लिए खुद को साबित करना पड़ता है। जिंदगी के तमाम चैलेंज को पार पाने के लिए पॉजिटिव एटीट्यूड की भी जरूरत होती है, पढ़ाई के दौरान हम इसके लिए भी छात्रों को तैयार करते है। नो नेगेटिव मंडे की पहल को सराहा भास्कर की मंडे को नो नेगेटिव पहल की जमकर सराहना करते हुए माध्यमिक के संगठन मंत्री नुरुल हुदा ने सुझाव दिया कि हर क्षेत्र में अवेयरनेस बढ़ाने की जरूरत है। सिस्टम की बदहाल नीतियों का शिकार शिक्षामित्र शिक्षामित्र संघ से जुड़े बीएल यादव कहते है कि मेरा बस यही कहना है कि अब बदलाव होना बहुत जरूरी है। इस सिस्टम का दंश पूरी पीढ़ी ने झेला है। अब जागरूक होना पड़ेगा, कम से कम आने वाली पीढ़ी इसका शिकार न होने पाए। रियल टाइम में न्यूज की रहती है डिमांड सेंट जोसेफ समूह के प्रतिनिधि के तौर पर शामिल हुए अविरल सोनकर ने बताया कि एमडी अनिल अग्रवाल की तरफ से दैनिक भास्कर समूह को बहुत शुभकामनाएं है। भास्कर की पत्रकारिता के हम सभी कायल है। उसकी रियल टाइम खबरों का कोई सानी नही है। भास्कर एप का नियमित पाठक KKC के शिक्षा विभाग के प्रोफेसर अमित मिश्रा कहते हैं कि मैं 3 साल से ज्यादा समय से दैनिक भास्कर एप का नियमित पाठक हूं और कई घटनाओं पर इस एप से ही जानकारी हासिल की है। यहां खबरें ऑथेंटिक रहती हैं। मैं अपने कई दोस्तों को भी भास्कर की खबर शेयर करता हूं। मैं रोजाना 3 से 4 घंटे तक न्यूज या करेंट अफेयर्स से जुड़े विषयों को पढ़ता हूं। इसके लिए भास्कर एप को डाउनलोड कर रखा है। और किसी एप की जरूरत नही पड़ती। जॉब-एजुकेशन और मेडिकल सेक्शन में उम्दा खबर रहती है। डीबी स्पेशल भी शानदार रहता है। ‘तुलसी के बीज’ की मिली भेंट सार्थक चर्चा संपन्न होने के बाद निकलते समय सभी विशेष अतिथियों को दैनिक भास्कर के ‘एक पेड़ एक जिंदगी अभियान’ के तहत भास्कर अखबार का ‘तुलसी बीज’ विशेषांक एडिशन भी दिया गया। इसके साथ बीज रोपने के लिए पॉट भी दिया गया। सिने स्टार आमिर खान के स्पेशल मैसेज को लेकर भी जानकारी दी गई। उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Related Posts
यूपी दिनभर, 3 मिनट में 20 बड़ी खबरें:डकैती में अब ठाकुर का एनकाउंटर, अखिलेश बोले-भाजपा बदला ले रही, मां के रेपिस्ट को उम्रकैद; सड़क पर मगरमच्छ
यूपी दिनभर, 3 मिनट में 20 बड़ी खबरें:डकैती में अब ठाकुर का एनकाउंटर, अखिलेश बोले-भाजपा बदला ले रही, मां के रेपिस्ट को उम्रकैद; सड़क पर मगरमच्छ यूपी दिनभर में देखिए आज की 20 बड़ी खबरें। ऊपर VIDEO पर क्लिक करें…
‘अगली बार हमारी बहन गोल्ड पर…’, दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने मनु भाकर का गांव में किया स्वागत
‘अगली बार हमारी बहन गोल्ड पर…’, दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने मनु भाकर का गांव में किया स्वागत <p style=”text-align: justify;”><strong>Haryana News:</strong> ओलिंपिक पदक विजेता मनु भाकर (Manu Bhaker) जब से स्वदेश लौटकर आई हैं उनका स्वागत कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है. रविवार को हरियाणा के झज्जर में उनके पैतृक गांव में उनका स्वागत किया जिसमें रोहतक के सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा भी मौजूद रहे. उन्होंने उम्मीद जताई कि अगली बार मनु देश के लिए स्वर्ण पदक लाएंगी. </p>
<p style=”text-align: justify;”>मनु आज खानपुर खुर्द स्थित अपने ननिहाल भी गईं थीं जहां उनका स्वागत किया गया. वहीं, एएनआई से बातचीत में दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा, ”ये हमारे लिए गर्व की बात है. बेटी और बहन को बधाई देना चाहते हूं. दो ओलिंपिक में मेडल लेने वाली मनु ने इतिहास रचने का काम किया है. भारत के इतिहास में पहली बार हुआ है. झज्जर जिला जिसने तीन मेडल दिए हैं. छह में तीन झज्जर और छह में पांच मेडल हरियाणा ने जीता है. झज्जर कितने देशों पर भारी बड़ा होगा. 27 अगस्त को अमन शहरावत का स्वागत भी रखा है. आज मनु भाकर के लिए स्वागत रखा गया है.”</p>
<blockquote class=”twitter-tweet”>
<p dir=”ltr” lang=”hi”><a href=”https://twitter.com/hashtag/WATCH?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw”>#WATCH</a> झज्जर, हरियाणा: कांग्रेस सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा, “यह हमारे लिए गर्व की बात है। हम अपनी बेटी, बहन मनु भाकर को बहुत-बहुत बधाई देना चाहते हैं… यह कोई छोटी उपलब्धि नहीं है। झज्जर एक ऐसा जिला है जिसने देश को 3 ओलंपिक मेडल दिए हैं… आप अंदाजा लगा सकते हैं कि झज्जर… <a href=”https://t.co/SyUtQpqpym”>https://t.co/SyUtQpqpym</a> <a href=”https://t.co/bKPAMpntYB”>pic.twitter.com/bKPAMpntYB</a></p>
— ANI_HindiNews (@AHindinews) <a href=”https://twitter.com/AHindinews/status/1827610800565149782?ref_src=twsrc%5Etfw”>August 25, 2024</a></blockquote>
<p style=”text-align: justify;”>
<script src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” async=”” charset=”utf-8″></script>
</p>
<p style=”text-align: justify;”>दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने स्वागत समारोह की तस्वीर भी शेयर की है. उन्होंने ‘एक्स’ पर लिखा, ”एक ही ओलंपिक संस्करण में 2 पदक जीतने का करिश्मा करने वाली मेरे लोकसभा क्षेत्र के गांव गोरिया (झज्जर) की हमारी बहन मनु भाकर के स्वागत समारोह में शामिल हुआ. इस अवसर पर मनु भाकर को सम्मानित किया और स्वर्णिम भविष्य की शुभकामनाएं दी. अगली बार म्हारी बहन गोल्ड पर सटीक निशाना लगा कर देश-प्रदेश को विश्व मानचित्र पर गौरवान्वित करेगी.” मनु भाकर से पहले दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने एयरपोर्ट जाकर रेस्लर विनेश फोगाट का भी स्वागत किया था जो पदक लेने से चूक गई थीं. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढे़ं- <a title=”JJP को झटका देने वाले रामनिवास सूरजाखेड़ा का बड़ा फैसला, हरियाणा चुनाव से पहले BJP में होंगे शामिल” href=”https://www.abplive.com/states/punjab/ramniwas-surjakhera-to-join-bjp-after-resigning-from-jjp-ahead-of-haryana-assembly-election-2024-2768467″ target=”_self”>JJP को झटका देने वाले रामनिवास सूरजाखेड़ा का बड़ा फैसला, हरियाणा चुनाव से पहले BJP में होंगे शामिल</a></strong></p>
पूर्वांचल के लोगों को रेलवे का तोहफा, दो नवंबर से गोरखपुर से रांची के बीच चलेगी नई साप्ताहिक ट्रेन
पूर्वांचल के लोगों को रेलवे का तोहफा, दो नवंबर से गोरखपुर से रांची के बीच चलेगी नई साप्ताहिक ट्रेन <p style=”text-align: justify;”><strong>Railway News:</strong> दो नंबर से गोरखपुर से रांची के बीच नई साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन का संचालन नियमित रूप से शुरू हो जाएगा. इस ट्रेन में साधारण द्वितीय श्रेणी के 04, शयनयान श्रेणी के 06, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 07, वातानुकूलित प्रथम सह द्वितीय श्रेणी का 01 और वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 02 सहित 22 कोच लगाए जाएंगे. रेलवे प्रशासन ने ट्रेन की तिथि, मार्ग और टाइम टेबल निर्धारित कर दिया है. इस ट्रेन के शुरू होने से पाटलिपुत्र, पटना, जसीडीह (देवघर), धनबाद और रांची तक की यात्रा करने वाले पूर्वांचल के लोगों को सुविधा होगी. </p>
<p style=”text-align: justify;”>पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह के अनुसार 18629/18630 गोरखपुर-रांची-गोरखपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस का नियमित संचालन रांची से 01 नवंबर से प्रत्येक शुक्रवार को तथा गोरखपुर से 02 नवंबर से प्रत्येक शनिवार को शुरू होगा. 15 अक्टूबर को केंद्रीय रक्षा राज्यमंत्री संजय सेठ ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से रांची से नई साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन का उद्घाटन किया था. गोरखपुर-हटिया मौर्य एक्सप्रेस का संबलपुर तक मार्ग विस्तार के बाद रेल मंत्रालय ने गोरखपुर से रांची तक नई साप्ताहिक ट्रेन का उपहार दिया है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>इन स्टेशनों से होकर गुजरेगी ट्रेन</strong><br />जानकारी के मुताबिक, 18629 रांची- गोरखपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस रांची से शाम 04:50 बजे रवाना होगी. यह ट्रेन मूरी, बोकोरो, धनबाद, चितरंजन, जामताड़ा, जसीडीह, पटना, पाटलिपुत्र और छपरा के रास्ते दूसरे दिन सुबह 11:30 बजे गोरखपुर पहुंचेगी. 18630 गोरखपुर-रांची साप्ताहिक ट्रेन गोरखपुर से दोपहर बाद 03:30 बजे रवाना होगी. यह ट्रेन देवरिया से शाम 04:40 बजे, भटनी से 05:00 बजे छूटकर सिवान, छपरा, पाटलिपुत्र, पटना, जसीडीह, धनबाद होते हुए दूसरे दिन सुबह 09:25 बजे रांची पहुंचेगी. आपको बता दें कि, मौर्य एक्सप्रेस का मार्ग विस्तार के बाद गोरखपुर से रांची तक ट्रेन चलाने की मांग उठने लगी थी. झारखंड से बड़ी संख्या में पूर्वांचल के लिए लोग आवागमन करते हैं. इस ट्रेन के संचालन से यात्रियों को आन जाने में सुविधा होगी.</p>
<p style=”text-align: justify;”>ये भी पढ़ें: <a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/up-politics-kaisarganj-former-mp-brij-bhushan-sharan-singh-on-pappu-yadav-on-lawrence-bishnoi-caser-2814400″><strong>’तीन-चार कुंतल वजन है उनका, अब…’ लॉरेंस बिश्नोई मामले में पप्पू यादव पर बृजभूषण शरण सिंह का बड़ा बयान</strong></a></p>