लखनऊ में नशेबाज युवकों की हुड़दंगई, मारपीट और गाली-गलौज का एक और वीडियो सामने आया है। घटना उसी बुधवार रात 1 से 3 बजे के बीच की बताई जा रही है, जिस दिन बारिश के दौरान लड़की के साथ बदतमीजी की गई थी। वीडियो शुक्रवार दोपहर वायरल हुआ है। एक्स पर वायरल हुए इस वीडियो में दिख रहा है कि कुछ युवक 1090 चौराहा से चटोरी गली की तरफ जाने वाले रास्ते पर आपस में विवाद कर रहे हैं। गाली-गलौज और हाथापाई भी हो रही है। यहां पर देर रात अक्सर इस तरह का माहौल देखने को मिलता है। युवक चाय के ठेले के पास शराब भी पीते नजर आते हैं। चंद कदम पर चौकी, फिर भी हुड़दंगई चाय के ठेले के पास युवक काफी देर हंगामा करते रहे। घटना स्थल के चंद कदम की दूरी पर चौकी भी है। इसके बाद भी कोई कार्रवाई अभी तक नहीं हो सकी है। गोमतीनगर पुलिस के मुताबिक जांच में सामने आया है कि वीडियो दो दिन पुराना है। वीडियो में दिख रहे युवकों की शिनाख्त की जा रही है। जिस तरह से लड़की से हुई बदतमीजी के मामले में आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, उसी तरह इन पर भी कार्रवाई करने की तैयारी की जा रही है। तस्वीरों में देखें घटनाक्रम… तस्वीर – 1. 1090 चौराहे के पास देर रात नशे की हालत में बड़ी संख्या में हुड़दंगी जुटते हैं। तस्वीर – 2. चटोरी गली में चाय के ठेलों के पास गाड़ी खड़ी कर शराब और सिगरेट पीते हैं। तस्वीर – 3. नशे में एक दूसरे के साथ गाली-गलौज और हाथापाई। तस्वीर – 4. हाथापाई करने से एक युवक की शर्ट फट गई। तस्वीर – 5. एक गाड़ी में कई लोग सवार होकर जिस युवक की शर्ट फटी उसे लेकर जाते हैं। तस्वीर – 6. घटना स्थल से चंद कदम की दूरी पर पुलिस चौकी, फिर भी हुड़दंगई में नहीं लग रही लगाम। केक काटने का बढ़ा चलन समता मूलक चौराहे से 1090 के आसपास अक्सर रात 12 बजे के बाद युवक-युवतियां जन्मदिन का केक काटने पहुंचते हैं। कार की बोनट पर केक रखकर खुलेआम जश्न मनाया जाता है। कार के चारो गेट खोल दिए जाते हैं। तेज आवाज में म्यूजिक बजता है। एक दूसरे को केक लगाने के चक्कर में हु़ड़दंगई होने लगती है। इस कारण परिवार के साथ आने वाले लोग कई बार असहज हो जाते हैं। स्थिति यह है कि 1090 के पास बने ‘I LOVE लखनऊ’ के पास परिवार के साथ आए लोगों ने फोटो क्लिक कराना कम कर दिया है। यह खबर भी पढ़ें… बैडटच, पानी फेंकना, गाड़ी खींचने वाले 16 चेहरे कौन?:वीडियो में 9 आरोपियों को पहचानिए कौन कितना बड़ा गुनाहगार, बारिश में किसने क्या किया लखनऊ में युवती से बैडटच के 18 आरोपी गिरफ्तार कर लिए गए हैं। आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। इस बीच भास्कर की पड़ताल में कई अहम जानकारियां सामने आईं हैं। हम बता रहे हैं कि ये आरोपी क्या करते हैं। 31 जुलाई को जब घटना घटी, तो उस वक्त अंबेडकर पार्क के पास ये आरोपी क्या कर रहे थे। वीडियो में देखिए, गिरफ्तार आरोपियों में से किसने क्या हरकत की थी। भास्कर की पड़ताल में यह भी पता चला है कि जिस युवक की बाइक पर युवती बैठी थी, वो युवक हुड़दंग करने वालों में शामिल एक आरोपी का पड़ोसी भी है। उसी आरोपी ने लोगों को ज्यादा भड़काया और मामला बैडटच तक जा पहुंचा। घटना के बाद से पुलिस ने मामले से जुड़े कुल 200 से अधिक वीडियो जुटाए। गिरफ्तारी की कार्रवाई अब भी जारी है। 9 आरोपी वीडियो में पहचाने गए हैं? जिस समय युवक-युवती के साथ घटना हुई, वहां कौन-कौन था और उसमें से किसने क्या बदतमीजी की। इनमें से 9 चेहरों की पहचान भास्कर रिपोर्टर ने की है। वीडियो में देखिए पवन, अर्जुन, अभिषेक, प्रांशू, अमन, अरबाज, अनिल, सुनील आशीष हैं। पूरी खबर पढ़ें… यह खबरें भी पढ़ें… 100 कारें चुराने वाले चोर ने किया LIVE डेमो:नोएडा में पुलिस के सामने बिना चाबी 4 मिनट में स्टार्ट की गाड़ी सावन शिवरात्रि पर काशी विश्वनाथ में लंबी लाइन:आज 5 लाख भक्त करेंगे जलाभिषेक; मेरठ और बागपत में कांवड़ियों पर हेलिकॉप्टर से फूल बरसाए गए प्रयागराज में वंदे भारत ट्रेन को पलटाने की साजिश:ट्रैक पर साइकिल, सिलेंडर और पत्थर रखकर बनाया REEL, आरपीएफ ने किया अरेस्ट लखनऊ में नशेबाज युवकों की हुड़दंगई, मारपीट और गाली-गलौज का एक और वीडियो सामने आया है। घटना उसी बुधवार रात 1 से 3 बजे के बीच की बताई जा रही है, जिस दिन बारिश के दौरान लड़की के साथ बदतमीजी की गई थी। वीडियो शुक्रवार दोपहर वायरल हुआ है। एक्स पर वायरल हुए इस वीडियो में दिख रहा है कि कुछ युवक 1090 चौराहा से चटोरी गली की तरफ जाने वाले रास्ते पर आपस में विवाद कर रहे हैं। गाली-गलौज और हाथापाई भी हो रही है। यहां पर देर रात अक्सर इस तरह का माहौल देखने को मिलता है। युवक चाय के ठेले के पास शराब भी पीते नजर आते हैं। चंद कदम पर चौकी, फिर भी हुड़दंगई चाय के ठेले के पास युवक काफी देर हंगामा करते रहे। घटना स्थल के चंद कदम की दूरी पर चौकी भी है। इसके बाद भी कोई कार्रवाई अभी तक नहीं हो सकी है। गोमतीनगर पुलिस के मुताबिक जांच में सामने आया है कि वीडियो दो दिन पुराना है। वीडियो में दिख रहे युवकों की शिनाख्त की जा रही है। जिस तरह से लड़की से हुई बदतमीजी के मामले में आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, उसी तरह इन पर भी कार्रवाई करने की तैयारी की जा रही है। तस्वीरों में देखें घटनाक्रम… तस्वीर – 1. 1090 चौराहे के पास देर रात नशे की हालत में बड़ी संख्या में हुड़दंगी जुटते हैं। तस्वीर – 2. चटोरी गली में चाय के ठेलों के पास गाड़ी खड़ी कर शराब और सिगरेट पीते हैं। तस्वीर – 3. नशे में एक दूसरे के साथ गाली-गलौज और हाथापाई। तस्वीर – 4. हाथापाई करने से एक युवक की शर्ट फट गई। तस्वीर – 5. एक गाड़ी में कई लोग सवार होकर जिस युवक की शर्ट फटी उसे लेकर जाते हैं। तस्वीर – 6. घटना स्थल से चंद कदम की दूरी पर पुलिस चौकी, फिर भी हुड़दंगई में नहीं लग रही लगाम। केक काटने का बढ़ा चलन समता मूलक चौराहे से 1090 के आसपास अक्सर रात 12 बजे के बाद युवक-युवतियां जन्मदिन का केक काटने पहुंचते हैं। कार की बोनट पर केक रखकर खुलेआम जश्न मनाया जाता है। कार के चारो गेट खोल दिए जाते हैं। तेज आवाज में म्यूजिक बजता है। एक दूसरे को केक लगाने के चक्कर में हु़ड़दंगई होने लगती है। इस कारण परिवार के साथ आने वाले लोग कई बार असहज हो जाते हैं। स्थिति यह है कि 1090 के पास बने ‘I LOVE लखनऊ’ के पास परिवार के साथ आए लोगों ने फोटो क्लिक कराना कम कर दिया है। यह खबर भी पढ़ें… बैडटच, पानी फेंकना, गाड़ी खींचने वाले 16 चेहरे कौन?:वीडियो में 9 आरोपियों को पहचानिए कौन कितना बड़ा गुनाहगार, बारिश में किसने क्या किया लखनऊ में युवती से बैडटच के 18 आरोपी गिरफ्तार कर लिए गए हैं। आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। इस बीच भास्कर की पड़ताल में कई अहम जानकारियां सामने आईं हैं। हम बता रहे हैं कि ये आरोपी क्या करते हैं। 31 जुलाई को जब घटना घटी, तो उस वक्त अंबेडकर पार्क के पास ये आरोपी क्या कर रहे थे। वीडियो में देखिए, गिरफ्तार आरोपियों में से किसने क्या हरकत की थी। भास्कर की पड़ताल में यह भी पता चला है कि जिस युवक की बाइक पर युवती बैठी थी, वो युवक हुड़दंग करने वालों में शामिल एक आरोपी का पड़ोसी भी है। उसी आरोपी ने लोगों को ज्यादा भड़काया और मामला बैडटच तक जा पहुंचा। घटना के बाद से पुलिस ने मामले से जुड़े कुल 200 से अधिक वीडियो जुटाए। गिरफ्तारी की कार्रवाई अब भी जारी है। 9 आरोपी वीडियो में पहचाने गए हैं? जिस समय युवक-युवती के साथ घटना हुई, वहां कौन-कौन था और उसमें से किसने क्या बदतमीजी की। इनमें से 9 चेहरों की पहचान भास्कर रिपोर्टर ने की है। वीडियो में देखिए पवन, अर्जुन, अभिषेक, प्रांशू, अमन, अरबाज, अनिल, सुनील आशीष हैं। पूरी खबर पढ़ें… यह खबरें भी पढ़ें… 100 कारें चुराने वाले चोर ने किया LIVE डेमो:नोएडा में पुलिस के सामने बिना चाबी 4 मिनट में स्टार्ट की गाड़ी सावन शिवरात्रि पर काशी विश्वनाथ में लंबी लाइन:आज 5 लाख भक्त करेंगे जलाभिषेक; मेरठ और बागपत में कांवड़ियों पर हेलिकॉप्टर से फूल बरसाए गए प्रयागराज में वंदे भारत ट्रेन को पलटाने की साजिश:ट्रैक पर साइकिल, सिलेंडर और पत्थर रखकर बनाया REEL, आरपीएफ ने किया अरेस्ट उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Related Posts
‘बेसमेंट में लाइब्रेरी या पढ़ाने वाले किसी भी कोचिंग तुरंत सील करें’, दिल्ली LG के सख्त आदेश
‘बेसमेंट में लाइब्रेरी या पढ़ाने वाले किसी भी कोचिंग तुरंत सील करें’, दिल्ली LG के सख्त आदेश <p style=”text-align: justify;”><strong>Old Rajendra Nagar Accident:</strong> दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने बुधवार (31 जुलाई) को शहर में कोचिंग सेंटरों के लिए विनियमन दिशानिर्देश तैयार करने और छात्रों के सामने आने वाले मुद्दों के समाधान के लिए एक समिति का गठन किया. मुख्य सचिव की अध्यक्षता वाली समिति में छात्रों के पांच से छह प्रतिनिधि शामिल होंगे, संबंधित विभाग के अधिकारियों और कोचिंग संस्थानों ने राज निवास के अधिकारियों को सूचित किया.</p>
<p style=”text-align: justify;”>दिल्ली उपराज्यपाल का आदेश ने आदेश दिया है कि बेसमेंट में लाइब्रेरी या पढ़ाने वाले किसी भी कोचिंग संस्थान को तुरंत सील कर दिया जाए साथ ही उपराज्यपाल के अनुरोध पर, कोचिंग संस्थानों की एसोसिएशन ने तीनों मृतक छात्रों के परिवार को उचित मुआवजा देने पर सहमति जताई.उपराज्यपाल ने पुलिस कमिशनर को इन क्षेत्रों में वसूले जा रहे अत्यधिक किराये और टैक्स चोरी के लिए अनिवार्य नकद लेन-देन पर तत्काल कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>कोचिंग संचालकों के साथ उपराज्यपाल ने की बैठक</strong><br /><a title=”UPSC” href=”https://www.abplive.com/topic/upsc” data-type=”interlinkingkeywords”>UPSC</a> छात्रों, कोचिंग संचालकों, DDA और तमाम संबंधित एजेंसियों से बातचीत और कोचिंग संस्थानों को नियमित किए जाने के संबंध में उपराज्यपाल कार्यालय द्वारा बयान जारी किया गया. 29 जुलाई और 30 जुलाई को अभ्यर्थियों और कोचिंग संचालकों के साथ उपराज्यपाल ने बैठक की.इलाके में करीब 90 फीसदी लाइब्रेरी अवैध रूप से बेसमेंट में चलाई जा रही थीं. MCD इंजीनियरों और GNCTD के गृह विभाग के तहत दिल्ली अग्निशमन सेवा के अधिकारियों के साथ-साथ स्थानीय पुलिस की भूमिका भी सवालों के घेरे में आई.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>अत्यधिक भीड़-भाड़ वाली बस्तियों में तब्दील हो गए हैं कोचिंग संस्थान</strong><br />प्रथम दृष्टया, यह नियमों का उल्लंघन पाया गया और अधिकारियों, बिल्डरों, मकान मालिकों और इलाके के स्थानीय जनप्रतिनिधियों के बीच सांठगांठ की ओर इशारा करता है. उपराज्यपाल ने पाया कि दिल्ली के विभिन्न इलाके जैसे ओल्ड राजिंदर नगर, मुखर्जी नगर, बेर सराय, कालू सराय आदि में चल रहे कोचिंग संस्थान अत्यधिक भीड़-भाड़ वाली बस्तियों में तब्दील हो गए हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>कोचिंग हब बनाने की है आवश्यकता </strong><br />उपराज्यपाल ने कहा कि एक कोचिंग हब बनाने की आवश्यकता है, जहां प्रतियोगी परीक्षाओं के सभी कोचिंग संस्थानों को योजनाबद्ध और समयबद्ध तरीके से स्थानांतरित किया जा सके. इससे न केवल जरूरी नियमों का अनुपालन सुनिश्चित होगा, बल्कि छात्रों को उनकी पढ़ाई के लिए एक अच्छा माहौल भी मिलेगा, साथ ही उन्हें किफायती और अच्छी तरह से निर्मित आवासीय सुविधाएं भी मिलेंगी.</p>
<p style=”text-align: justify;”>केंद्र सरकार द्वारा जनवरी 2024 में ही कोचिंग सेंटरों को नियमित करने के लिए सभी राज्यों को दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं. केंद्र सरकार ने सभी राज्यों द्वारा अपनाए जाने के लिए पहले ही एक मॉडल व दिशा-निर्देश/नीति तैयार कर ली है. हालांकि, दिल्ली में इसे नहीं अपनाया गया है. एक सुझाव दिया गया कि सरकार द्वारा वैकल्पिक क्षेत्र प्रदान करना जाए, जहां बड़े और छोटे सभी कोचिंग संस्थानों को शिक्षा केंद्र के रूप में शिफ़्ट किया जा सके. </p>
<p style=”text-align: justify;”>DDA के VC ने प्रस्ताव दिया कि DDA द्वारा नरेला और रोहिणी आदि इलाके में पर एक कोचिंग हब स्थापित किया जा सकता है, जिसमें एक ही स्थान पर आवास और शिक्षण सुविधा होगी. अधिकांश संस्थानों ने इस तरह के हब की आवश्यकता पर सहमति व्यक्त की और वहां जाने की इच्छा व्यक्त की है.उपराज्यपाल ने पाया कि दिल्ली के विभिन्न इलाके जैसे ओल्ड राजिंदर नगर, मुखर्जी नगर, बेर सराय, कालू सराय आदि में चल रहे कोचिंग संस्थान अत्यधिक भीड़-भाड़ वाली बस्तियों में तब्दील हो गए हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें: <a title=”रोहिणी में आटा गूंथने की मशीन में फंसने से किशोरी की मौत, जानिए कैसे फंस गया था हाथ और सिर?” href=”https://www.abplive.com/states/delhi-ncr/girl-died-after-got-stuck-in-flour-kneading-machine-in-rohini-area-delhi-one-arrested-2750509″ target=”_self”>रोहिणी में आटा गूंथने की मशीन में फंसने से किशोरी की मौत, जानिए कैसे फंस गया था हाथ और सिर?</a></strong></p>
NEET Paper Leak: नीट मामले में सॉल्वर गैंग पर सीबीआई ने कसा शिकंजा, पटना से हुई एक और गिरफ्तारी
NEET Paper Leak: नीट मामले में सॉल्वर गैंग पर सीबीआई ने कसा शिकंजा, पटना से हुई एक और गिरफ्तारी <p style=”text-align: justify;”><strong>NEET Paper Leak:</strong> नीट पेपर लीक मामले में सीबीआई लगातार कार्रवाई कर रही है. सीबीआई ने सॉल्वर गैंग पर शिकंजा कसा है. सीबीआई ने मेडिकल के तीन छात्रों को शनिवार को गिरफ्तार किया. तीनों छात्र मेडिकल की पढ़ाई कर रहे थे और सॉल्वर गैंग के हिस्से थे. कुमार मंगलम बिश्नोई, दीपेंद्र कुमार और शशिकांत पासवान को सीबीआई ने गिरफ्तार किया है. कुमार मंगलम बिश्नोई और दीपेंद्र कुमार राजस्थान के भरत पुर में पढ़ाई कर रहे थे. एग्जाम वाले दिन 5 तारीख को ये दोनों हजारीबाग मौजूद थे. नीट यूजी के पेपर सॉल्व कर रहे थे.</p>
<p style=”text-align: justify;”>जबकि शशिकांत पासवान सॉल्वर गैंग का किंगपिंग बताया जा रहा है जिसे पटना से गिरफ्तार किया गया है. शशिकांत का संबंध पंकज और रॉकी से है. राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान, जमशेदपुर से बी.टेक (इलेक्ट्रिकल) की उपाधि प्राप्त करने वाले शशिकांत पासवान उर्फ शशि उर्फ पासु, कुमार और रॉकी के साथ मिलकर काम कर रहा था, जिसे पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है. पंकज और रॉकी पर हजारीबाग से प्रश्नपत्र चुराने के आरोप लगे हैं. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>राजस्थान में आरोपी कर रहे थे पढ़ाई</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>आरोपी कुमार मंगलम को राजस्थान के भरतपुर से गिरफ्तार किया गया और वह एमबीबीएस द्वितीय वर्ष का छात्र है. आरोपी दीपेंद्र शर्मा भी भरतपुर का रहने वाला द्वितीय वर्ष का छात्र है. गिरफ्तारी के साथ ही सीबीआई ने प्रश्नपत्र हल करने वाले 7 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, इस मामले में कथित अनियमितता से जुड़े छह मामलों में एजेंसी ने अब तक 21 लोगों को गिरफ्तार किया है. वहीं, सीबीआई ने बीते गुरुवार को अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स)-पटना के चार एमबीबीएस छात्रों समेत पांच लोगों को पेपर लीक मामले में गिरफ्तार किया था. एम्स-पटना के छात्रों पर नालंदा के कुख्यात ‘सॉल्वर गैंग’ को लीक हुए पेपर को हल करने में मदद करने का आरोप है. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढे़ं: <a href=”https://www.abplive.com/states/bihar/during-the-kanwar-yatra-controversy-shopkeepers-in-gaya-wrote-on-nameplates-ann-2741909″>Kanwar Yatra Controversy: कांवड़ यात्रा नेमप्लेट विवाद के बीच गया में दुकानदारों ने दिया सौहार्द का मैसेज, जानें पूरी बात</a></strong></p>
आजम खान को जेल भिजवाने वाले IAS आंजनेय सिंह को मिला तोहफा, बढ़ी प्रतिनियुक्ति अवधि
आजम खान को जेल भिजवाने वाले IAS आंजनेय सिंह को मिला तोहफा, बढ़ी प्रतिनियुक्ति अवधि <p style=”text-align: justify;”><strong>IAS Anjaneya Kumar Singh:</strong> समाजवादी पार्टी के दिग्गज नेता आजम खान को जेल भिजवाने वाले मुरादबाद के कमिश्नर आंजनेय कुमार सिंह की प्रतिनियुक्ति अवधि खत्म हो गई थी. उन्होंने रामपुर के डीएम रहते सपा नेता आजम खान पर केस दर्ज करवाए थे, लेकिन अब उनकी प्रतिनियुक्ति अवधि को एक साल के लिए बढ़ा दी गई है. </p>
<p style=”text-align: justify;”>केंद्र सरकार ने मुरादाबाद मंडल के मंडलायुक्त सीनियर आईएएस आंजनेय कुमार सिंह की उत्तर प्रदेश में प्रतिनयुक्ति एक साल के लिए और बढ़ा दी है. आंजेय कुमार सिंह 2005 बीच के सिक्किम कैडर के आईएएस हैं और 2015 में अखिलेश सरकार में यूपी में प्रतियुक्ति पर आए थे. 2019 में रामपुर के जिला अधिकारी रहते हुए सपा नेता आजम खान पर कार्रवाई को लेकर वह सुर्खियों में आये और उसके बाद से लगातार उनका यूपी में कार्यकाल बढ़ता रहा है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>14 अगस्त को हुआ था कार्यकाल समाप्त </strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>मार्च 2021 में प्रमोशन देकर आईएएस आंजानेय कुमार सिंह को मुरादाबाद मंडल का मंडल आयुक्त बनाया गया था. तब से वह मुरादाबाद के कमिश्नर हैं और रामपुर जनपद भी मुरादाबाद मंडल में ही आता है. 14 अगस्त को आंजानेय कुमार सिंह का यूपी में कार्यकाल समाप्त हो गया था, जिसके बाद वह जिला अधिकारी मुरादाबाद को चार्ज देकर छुट्टी पर चले गए हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>केंद्र सरकार से आईएएस आंजानेय कुमार सिंह को तोहफा</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>अब एक बार फिर यूपी में उनका एक साल के लिए कार्यकाल केंद्र सरकार की तरफ से बढ़ाये जाने के बाद अब उम्मीद जताई जा रही है कि गुरुवार को आंजानेय कुमार सिंह एक बार फिर चार्ज ग्रहण कर लेंगे. बताया जाता है कि उत्तर प्रदेश में आञ्जनेय कुमार सिंह ऐसे पहले अधिकारी हैं, जिन्हें प्रतिनयुक्ति पर सबसे लंबा कार्यकाल मिल चुका है. आईएएस आंजानेय कुमार सिंह को केंद्र सरकार ने उत्तर प्रदेश में प्रतिनयुक्ति के लिए 14 अगस्त 2024 से अगले एक साल तक के लिए कार्यकाल बढ़ा दिया है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें: <a title=”लखनऊ में महिला पुलिसकर्मी को 5 महीने से युवक कर रहा ब्लैकमेल, फोटो एडिट वायरल करने की धमकी” href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/young-man-blackmailing-a-woman-police-officer-threat-make-photo-viral-in-lucknow-2765084″ target=”_self”>लखनऊ में महिला पुलिसकर्मी को 5 महीने से युवक कर रहा ब्लैकमेल, फोटो एडिट वायरल करने की धमकी</a></strong></p>
<p style=”text-align: justify;”> </p>