लखनऊ में परिषद कार्यालय पर स्टूडेंट्स की नारेबाजी:पॉलीटेक्निक परिणाम को लेकर छात्रों का प्रदर्शन, बोर्ड ने तलब किया ब्योरा

लखनऊ में परिषद कार्यालय पर स्टूडेंट्स की नारेबाजी:पॉलीटेक्निक परिणाम को लेकर छात्रों का प्रदर्शन, बोर्ड ने तलब किया ब्योरा

पॉलीटेक्निक सम सेमेस्टर वार्षिक परीक्षा जून 2024 के रिजल्ट जारी होने के बाद से ही छात्र-छात्राओं में आक्रोश है। 3 अक्टूबर को सम सेमेस्टर वार्षिक परीक्षा का परिणाम जारी किया था। परिणाम को लेकर सैकड़ों छात्रों ने बोर्ड पर जानबूझ कर फेल करने और परीक्षा देने के बाद भी अनुपस्थित करने का आरोप लगाया है। परिणाम को सही कराने के लिए छात्रों ने बोर्ड कार्यालय के चक्कर भी काटे लेकिन सुनवायी नही होने पर छात्रों ने लखनऊ बोर्ड कार्यालय के साथ ही रायबरेली, मथुरा, मुजफ्फर नगर, हाथरस, हमीरपुर व अन्य जिलों के पॉलीटेक्निक में सोमवार को जमकर प्रदर्शन किया। प्राविधिक शिक्षा परिषद कार्यालय में बड़ी संख्या में पॉलीटेक्निक परिणाम से असंतुष्ट छात्र पंहुचे। छात्रों ने परिषद के अगला विरोध में नारे भी लगाए। जिसके बाद बोर्ड सचिव अजीत कुमार मिश्रा ने असंतुष्ट छात्रों से बात कर समस्या का समाधान करने की बात कही। बोर्ड ने अनुपस्थित छात्रों का विवरण मांगा छात्रों के प्रदर्शन को गंभीरता से लेते हुए प्राविधिक शिक्षा परिषद के सचिव अजीत कुमार मिश्रा ने परीक्षा देने के बाद भी अनुपस्थित दिखाए गए छात्रों की समस्या के समाधान के लिए कदम उठाया। अजीत कुमार मिश्रा ने कहा कि छात्रों का अहित नहीं होने दिया जाएगा। ऐसे छात्र जो परिक्षा परिणाम में अनुपस्थित हैं उनका विवरण सभी कॉलेज के प्रधानाचार्यों से मांगा है। सचिव ने कहा कि कभी-कभी छात्र अनुक्रमांक लिखने में गलती कर देते हैं, जिस कारण कॉपी मैच नहीं करती है। इसी वजह से छात्र अनुपस्थित दिख रहे हैं। ऐसे छात्रों की समस्या का समाधान एक सप्ताह में कर दिया जाएगा। इसके साथ ही सचिव ने कहा कि इसके अलावा जो छात्र अंकों से असंतुष्ट हैं वो छात्र पुर्नमूल्यांकन के लिए आवेदन कर सकते हैं। पॉलीटेक्निक सम सेमेस्टर वार्षिक परीक्षा जून 2024 के रिजल्ट जारी होने के बाद से ही छात्र-छात्राओं में आक्रोश है। 3 अक्टूबर को सम सेमेस्टर वार्षिक परीक्षा का परिणाम जारी किया था। परिणाम को लेकर सैकड़ों छात्रों ने बोर्ड पर जानबूझ कर फेल करने और परीक्षा देने के बाद भी अनुपस्थित करने का आरोप लगाया है। परिणाम को सही कराने के लिए छात्रों ने बोर्ड कार्यालय के चक्कर भी काटे लेकिन सुनवायी नही होने पर छात्रों ने लखनऊ बोर्ड कार्यालय के साथ ही रायबरेली, मथुरा, मुजफ्फर नगर, हाथरस, हमीरपुर व अन्य जिलों के पॉलीटेक्निक में सोमवार को जमकर प्रदर्शन किया। प्राविधिक शिक्षा परिषद कार्यालय में बड़ी संख्या में पॉलीटेक्निक परिणाम से असंतुष्ट छात्र पंहुचे। छात्रों ने परिषद के अगला विरोध में नारे भी लगाए। जिसके बाद बोर्ड सचिव अजीत कुमार मिश्रा ने असंतुष्ट छात्रों से बात कर समस्या का समाधान करने की बात कही। बोर्ड ने अनुपस्थित छात्रों का विवरण मांगा छात्रों के प्रदर्शन को गंभीरता से लेते हुए प्राविधिक शिक्षा परिषद के सचिव अजीत कुमार मिश्रा ने परीक्षा देने के बाद भी अनुपस्थित दिखाए गए छात्रों की समस्या के समाधान के लिए कदम उठाया। अजीत कुमार मिश्रा ने कहा कि छात्रों का अहित नहीं होने दिया जाएगा। ऐसे छात्र जो परिक्षा परिणाम में अनुपस्थित हैं उनका विवरण सभी कॉलेज के प्रधानाचार्यों से मांगा है। सचिव ने कहा कि कभी-कभी छात्र अनुक्रमांक लिखने में गलती कर देते हैं, जिस कारण कॉपी मैच नहीं करती है। इसी वजह से छात्र अनुपस्थित दिख रहे हैं। ऐसे छात्रों की समस्या का समाधान एक सप्ताह में कर दिया जाएगा। इसके साथ ही सचिव ने कहा कि इसके अलावा जो छात्र अंकों से असंतुष्ट हैं वो छात्र पुर्नमूल्यांकन के लिए आवेदन कर सकते हैं।   उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर