लखनऊ में बाघ की दहशत बनी हुई है। बाघ रहमानखेड़ा में बने मचान के पास कई बार पहुंचा और शिकार किया, लेकिन वन विभाग की सारी प्लानिंग फेल साबित हुई है। अब वन विभाग बाघ को पकड़ने के लिए गड्ढे खोद रहा है। अपर प्रधान मुख्य वन संरक्षक रेणु सिंह ने बताया, जोन-1 में पिट फॉल तकनीक का इस्तेमाल किया जाएगा, जिसमें जेसीबी से गड्ढा खोदकर बाघ को उसमें गिराने की प्लानिंग है। इस क्षेत्र में लाइव सीसीटीवी कैमरे भी लगाए जाएंगे। वहीं बाघ के डर से करीब 12 गांवों में स्कूल और कोचिंग बंद कर दिए गए हैं। बाघ को गड्ढे में गिराने के ऑपरेशन की कमान बाराबंकी के डीएफओ आकाश बधावन संभालेंगे। कर्तनिया से आए डॉक्टर दीपक भी टीम में शामिल हो गए हैं। जोन-3 में मिला पैरों का निशान गुरुवार सुबह ट्रैकिंग टीम को जोन-3 में बाघ के ताजा पदचिह्न भी मिले हैं। बाघ के पैरों के निशान राज्य कृषि प्रबंध संस्थान के जंगल और उलरापुर गांव क्षेत्र की ओर जाते हुए देखा गया है। इससे पहले बाघ का मूवमेंट हलुवापुर गांव के आम के बाग में मिले थे। ये पदचिह्न बेहता नाला की दिशा में जाते हुए देखे गए। स्कूल-कोचिंग बंद करने के आदेश सुरक्षा को देखते हुए जिलाधिकारी सूर्य पाल गंगवार ने बाघ प्रभावित क्षेत्रों में स्कूल बंद करने का आदेश दिया है। डीएफओ डॉ. सितांशु पांडेय ने बताया कि उलरापुर, मीठे नगर, फतेह नगर, किठाई पारा, दुगौली, रहमत नगर समेत 12 से अधिक गांवों में सभी निजी, सरकारी स्कूल और कोचिंग संस्थान बंद रहेंगे। इस दौरान ऑनलाइन कक्षाएं जारी रहेंगी। आदेश में कहा गया है कि जब तक बाघ को पकड़ नहीं लिया जाता स्कूल औऱ कोचिंग बंद ही रहेंगे। वन विभाग के अनुसार, बाघ का मूवमेंट मीठे नगर की तरफ भी देखा गया है, जहां उसने पहले पड़वा का शिकार किया था। वहीं बुधवार को नए पदचिन्ह मिलने के बाद वन विभाग की टीम ने जाल लगाकर घेराबंदी की, लेकिन बाघ नहीं मिला। डीएफओ डॉ. सितांशु पांडेय के मुताबिक, मीठे नगर गांव में शिकार वाले स्थान के आस-पास तीन नए सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं और तीन दिशाओं में जाल लगाकर निगरानी की जा रही है। बेहतर निगरानी के लिए सभी सीसीटीवी कैमरों को जियो इंटरनेट से जोड़ा गया है। डीएफओ ने बताया कि केंद्रीय उपोष्ण बागवानी संस्थान (CISH) परिसर में बने मचान से डॉक्टर्स 24 घंटे बाघ की निगरानी कर रहे हैं। जोन-2 में मचान के पास और कई स्थानों पर जाल लगाकर बाघ को ट्रेंक्यूलाइज करने का प्रयास किया जा रहा है। थर्मल ड्रोन, लाइव सीसीटीवी कैमरा और कैमरा ट्रैप के माध्यम से बाघ की लोकेशन का पता लगाया जा रहा है। बुधवार को बाघ ने फिर से पडवे का शिकार कर वन विभाग की मुस्तैदी की पोल खोल दी। बाघ को घेरने के लिए वन विभाग ने मीठे नगर की तरफ जंगल में बने मचान के नीचे पड़वा बांधा था । जिसका बाघ ने शिकार कर लिया। मचान के नीचे बंधे इस पडवे का शिकार करने के बाद बाघ का यह 14 वा शिकार है। शिकार करने के बाद बाघ ने थोड़ा खा कर भाग गया। लखनऊ में बाघ की दहशत बनी हुई है। बाघ रहमानखेड़ा में बने मचान के पास कई बार पहुंचा और शिकार किया, लेकिन वन विभाग की सारी प्लानिंग फेल साबित हुई है। अब वन विभाग बाघ को पकड़ने के लिए गड्ढे खोद रहा है। अपर प्रधान मुख्य वन संरक्षक रेणु सिंह ने बताया, जोन-1 में पिट फॉल तकनीक का इस्तेमाल किया जाएगा, जिसमें जेसीबी से गड्ढा खोदकर बाघ को उसमें गिराने की प्लानिंग है। इस क्षेत्र में लाइव सीसीटीवी कैमरे भी लगाए जाएंगे। वहीं बाघ के डर से करीब 12 गांवों में स्कूल और कोचिंग बंद कर दिए गए हैं। बाघ को गड्ढे में गिराने के ऑपरेशन की कमान बाराबंकी के डीएफओ आकाश बधावन संभालेंगे। कर्तनिया से आए डॉक्टर दीपक भी टीम में शामिल हो गए हैं। जोन-3 में मिला पैरों का निशान गुरुवार सुबह ट्रैकिंग टीम को जोन-3 में बाघ के ताजा पदचिह्न भी मिले हैं। बाघ के पैरों के निशान राज्य कृषि प्रबंध संस्थान के जंगल और उलरापुर गांव क्षेत्र की ओर जाते हुए देखा गया है। इससे पहले बाघ का मूवमेंट हलुवापुर गांव के आम के बाग में मिले थे। ये पदचिह्न बेहता नाला की दिशा में जाते हुए देखे गए। स्कूल-कोचिंग बंद करने के आदेश सुरक्षा को देखते हुए जिलाधिकारी सूर्य पाल गंगवार ने बाघ प्रभावित क्षेत्रों में स्कूल बंद करने का आदेश दिया है। डीएफओ डॉ. सितांशु पांडेय ने बताया कि उलरापुर, मीठे नगर, फतेह नगर, किठाई पारा, दुगौली, रहमत नगर समेत 12 से अधिक गांवों में सभी निजी, सरकारी स्कूल और कोचिंग संस्थान बंद रहेंगे। इस दौरान ऑनलाइन कक्षाएं जारी रहेंगी। आदेश में कहा गया है कि जब तक बाघ को पकड़ नहीं लिया जाता स्कूल औऱ कोचिंग बंद ही रहेंगे। वन विभाग के अनुसार, बाघ का मूवमेंट मीठे नगर की तरफ भी देखा गया है, जहां उसने पहले पड़वा का शिकार किया था। वहीं बुधवार को नए पदचिन्ह मिलने के बाद वन विभाग की टीम ने जाल लगाकर घेराबंदी की, लेकिन बाघ नहीं मिला। डीएफओ डॉ. सितांशु पांडेय के मुताबिक, मीठे नगर गांव में शिकार वाले स्थान के आस-पास तीन नए सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं और तीन दिशाओं में जाल लगाकर निगरानी की जा रही है। बेहतर निगरानी के लिए सभी सीसीटीवी कैमरों को जियो इंटरनेट से जोड़ा गया है। डीएफओ ने बताया कि केंद्रीय उपोष्ण बागवानी संस्थान (CISH) परिसर में बने मचान से डॉक्टर्स 24 घंटे बाघ की निगरानी कर रहे हैं। जोन-2 में मचान के पास और कई स्थानों पर जाल लगाकर बाघ को ट्रेंक्यूलाइज करने का प्रयास किया जा रहा है। थर्मल ड्रोन, लाइव सीसीटीवी कैमरा और कैमरा ट्रैप के माध्यम से बाघ की लोकेशन का पता लगाया जा रहा है। बुधवार को बाघ ने फिर से पडवे का शिकार कर वन विभाग की मुस्तैदी की पोल खोल दी। बाघ को घेरने के लिए वन विभाग ने मीठे नगर की तरफ जंगल में बने मचान के नीचे पड़वा बांधा था । जिसका बाघ ने शिकार कर लिया। मचान के नीचे बंधे इस पडवे का शिकार करने के बाद बाघ का यह 14 वा शिकार है। शिकार करने के बाद बाघ ने थोड़ा खा कर भाग गया। उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Related Posts
Delhi Election 2025: PM के वार पर CM आतिशी का पलटवार, कहा- ‘मोदी को याद आई एजुकेशन की बात, अरविंद केजरीवाल ने…’
Delhi Election 2025: PM के वार पर CM आतिशी का पलटवार, कहा- ‘मोदी को याद आई एजुकेशन की बात, अरविंद केजरीवाल ने…’ <p style=”text-align: justify;”><strong>Delhi Vidhan Sabha Chunav 2025:</strong> विधानसभा चुनाव से पहले प्रधानमंत्री <a title=”नरेंद्र मोदी” href=”https://www.abplive.com/topic/narendra-modi” data-type=”interlinkingkeywords”>नरेंद्र मोदी</a> ने शुक्रवार को बीजेपी के पक्ष में पहली चुनावी रैली को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने आम आदमी पार्टी को ‘आप-दा’ कहा था. उनके इस बयान पर आप नेताओं का पीएम मोदी और बीजेपी पर लगातार हमला जारी है. अब सीएम <a title=”आतिशी” href=”https://www.abplive.com/topic/atishi” data-type=”interlinkingkeywords”>आतिशी</a> ने पीएम पर पलटवार करते हुए कहा कि उन्हें दिल्ली उच्च शिक्षा की याद अब आई है. </p>
<p style=”text-align: justify;”>उन्होंने कहा कि 10 साल देश का प्रधानमंत्री होने के बाद 3 जनवरी को पीएम मोदी ने राजधानी दिल्ली में 3 कॉलेजों का शिलान्यास किया. अभी तो कॉलेज बनने में लंबा समय लगेगा. अभी वहां पढ़ाई शुरू होने में कई साल लगेंगे.</p>
<blockquote class=”twitter-tweet”>
<p dir=”ltr” lang=”hi”>10 साल देश का प्रधानमंत्री होने के बाद, कल मोदी जी ने राजधानी दिल्ली में 3 कॉलेजों का शिलान्यास किया। अभी तो कॉलेज बनने में, वहाँ पढ़ाई शुरू होने में कई साल लगेंगे । <br /><br />दूसरी तरफ़ 10 साल में <a href=”https://twitter.com/ArvindKejriwal?ref_src=twsrc%5Etfw”>@ArvindKejriwal</a> जी ने 12वीं के बाद दिल्ली के बच्चों की बेहतरीन शिक्षा का इंतज़ाम किया है।… <a href=”https://t.co/VKTqdJUkZ7″>pic.twitter.com/VKTqdJUkZ7</a></p>
— Atishi (@AtishiAAP) <a href=”https://twitter.com/AtishiAAP/status/1875383873103638875?ref_src=twsrc%5Etfw”>January 4, 2025</a></blockquote>
<p>
<script src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” async=”” charset=”utf-8″></script>
</p>
<p style=”text-align: justify;”><a title=”दिल्ली के LG पर फरिश्ते योजना को लेकर AAP का बड़ा आरोप, कहा- ‘LG ने की SC की अवमानना'” href=”https://www.abplive.com/states/delhi-ncr/aap-accuses-lg-vinai-saxena-conspiring-stop-farishte-scheme-supreme-court-2855798″ target=”_blank” rel=”noopener”><strong>दिल्ली के LG पर फरिश्ते योजना को लेकर AAP का बड़ा आरोप, कहा- ‘LG ने की SC की अवमानना'</strong></a></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong> </strong></p>
Kerala Lottery Result Today 22.06.2024 LIVE: Karunya KR-659 Lottery results declared
Kerala Lottery Result Today 22.06.2024 LIVE: Karunya KR-659 Lottery results declared Kerala Lottery Result Today 22.06.2024, Karunya KR-659 Lottery result & Winning Numbers at statelottery.kerala.gov.in Live Updates: The Karunya lottery draw is being announced at 3pm at Gorky Bhavan in Kerala’s Thiruvananthapuram. The lottery is conducted by Kerala Lottery Department.
दीपावली पर रोडवेज से 1 करोड़ लोगों ने की यात्रा:6 दिनों में 116 करोड़ से अधिक की कमाई; 4 हजार अधिक बसें चला रहा UPSRTC
दीपावली पर रोडवेज से 1 करोड़ लोगों ने की यात्रा:6 दिनों में 116 करोड़ से अधिक की कमाई; 4 हजार अधिक बसें चला रहा UPSRTC UPSRTC दीपावली और छठ के मौके पर 24 घंटे अतिरिक्त बसों का संचालन कर रहा है। एक सप्ताह में 27 अक्टूबर से 2 नवंबर तक करीब 1 करोड़ लोगों ने रोडवेज बस से पूरे यूपी में यात्रा की है। इससे रेलवे को 134 करोड़ से अधिक की कमाई हुई है। वहीं, 1 नवंबर तक यह आंकड़ा 6 दिनों में 116.59 करोड़ रुपए का है। इस दौरान 6 दिनों में 85.8 लाख लोगों ने रोडवेज बस से सफर किया है। 4 हजार अतिरिक्त बसों का संचालन
दीपावली व छठ पर्व के लिए प्रदेशभर में 4000 अतिरिक्त बसों का संचालन हो रहा है। बसें 7 नवंबर तक दिल्ली, लखनऊ, गोरखपुर, वाराणसी, अयोध्या, कानपुर सहित अन्य क्षेत्रों से चल रही है। त्योहारी सीजन में रोडवेज की इनकम