लखनऊ में लगातार तापमान में गिरावट का दौड़ जारी है। इसके चलते अब ठंड बढ़ाना शुरू हो गई है। हालांकि, कोहरे का असर नहीं देखा जा रहा है। सुबह के समय में हल्की धुंध छाई हुई है। इसके साथ ही तेज धूप भी निकली हुई है। मौसम विभाग का अनुमान है कि अधिकतम तापमान 30 डिग्री और न्यूनतम तापमान 15 डिग्री रहने की संभावना है। खबर अपडेट हो रही है। लखनऊ में लगातार तापमान में गिरावट का दौड़ जारी है। इसके चलते अब ठंड बढ़ाना शुरू हो गई है। हालांकि, कोहरे का असर नहीं देखा जा रहा है। सुबह के समय में हल्की धुंध छाई हुई है। इसके साथ ही तेज धूप भी निकली हुई है। मौसम विभाग का अनुमान है कि अधिकतम तापमान 30 डिग्री और न्यूनतम तापमान 15 डिग्री रहने की संभावना है। खबर अपडेट हो रही है। उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Related Posts
‘अरे जिलाधिकारी की भाषा छोड़िये…’, नोएडा DM की आपत्तिजनक पोस्ट पर बोलीं नेहा सिंह राठौर
‘अरे जिलाधिकारी की भाषा छोड़िये…’, नोएडा DM की आपत्तिजनक पोस्ट पर बोलीं नेहा सिंह राठौर <p style=”text-align: justify;”><strong>UP News:</strong> कांग्रेस प्रवक्ता और सोशल मीडिया हेड सुप्रिया श्रीनेत की एक पोस्ट पर नोएडा डीएम के आधिकारिक एक्स अकाउंट से राहुल गांधी पर की गई पोस्ट को लेकर बवाल मच गया है. कांग्रेस समेत कई नेताओं ने डीएम की टिप्पणी का स्क्रीन शॉट लेकर डीए्म नोएडा पर आपत्तिजनक टिप्पणी का आरोप लगाया है. इस बवाल पर भोजपुरी गायिका नेहा सिंह राठौर ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है. </p>
<p style=”text-align: justify;”>हुआ ये कि कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने एक वीडियो शेयर किया, जिसके साथ लिखा कि इतिहास बदला नहीं जाता..इतिहास रचा जाता है. <a title=”नरेंद्र मोदी” href=”https://www.abplive.com/topic/narendra-modi” data-type=”interlinkingkeywords”>नरेंद्र मोदी</a> को इतिहास कैसे याद रखेगा ये वो जानते हैं और इसलिए परेशान हैं. सुप्रिया की इस पोस्ट पर नोएडा डीएम के ऑफिशियल एक्स हैंडल से राहुल गांधी के लिए अपमानजनक टिप्पणी की गई.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>डीएम नोएडा के हैंडल से आपत्तिजनक टिप्पणी</strong><br />सुप्रिया श्रीनेत ने इस टिप्पणी पर कड़ी आपत्ति जताई और उसका स्क्रीन शॉट शेयर करते हुए कहा कि ‘यह DM Noida हैं, पूरे ज़िले की जिम्मेदारी है. देश के नेता विपक्ष राहुल गांधी के बारे में इनकी भाषा और विचार जरूर देखे जायें. साफ है प्रशासनिक अमले में संघियों की भरमार है और अब वो संवैधानिक पद पर बैठ कर नफरत को हवा दे रहे हैं.’ </p>
<blockquote class=”twitter-tweet”>
<p dir=”ltr” lang=”hi”>अरे ज़िलाधिकारी की भाषा छोड़िये…<br /><br />चुनावों में इनकी ‘निष्पक्षता’ का अनुमान लगाइये..!<br /><br />सामान्य जनता से इनके बर्ताव की कल्पना कीजिए!<br /><br />क्या सत्ताधारी पार्टी के नेताओं से ये ऐसे ही बात करते होंगे?<br /><br />तानाशाही इन जैसों के कंधों पर सवार होकर आती है. <a href=”https://t.co/FZfV2pxwwo”>pic.twitter.com/FZfV2pxwwo</a></p>
— Neha Singh Rathore (@nehafolksinger) <a href=”https://twitter.com/nehafolksinger/status/1834762367567048816?ref_src=twsrc%5Etfw”>September 14, 2024</a>
<script src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” async=”” charset=”utf-8″></script>
</blockquote>
<p style=”text-align: justify;”><strong><a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/mayawati-discussed-guest-house-kand-in-her-booklet-know-why-attacking-samajwadi-party-2782837″>UP Politics: मायावती ने 29 साल पुराने मामले को फिर दी हवा, आखिर क्या है मकसद?</a><br /></strong></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>नेहा सिंह राठौर ने उठाए सवाल</strong><br />सुप्रिया श्रीनेत की इस पोस्ट को नेहा सिंह राठौर ने भी शेयर किया और डीएम की भाषा पर सवाल उठाते हुए कहा कि ऐसे आधिकारी आम जनता से कैसा बर्ताव करते होंगे. भोजपुरी गायिका ने पोस्ट किया- ‘अरे जिलाधिकारी की भाषा छोड़िये… चुनावों में इनकी ‘निष्पक्षता’ का अनुमान लगाइये..! सामान्य जनता से इनके बर्ताव की कल्पना कीजिए! क्या सत्ताधारी पार्टी के नेताओं से ये ऐसे ही बात करते होंगे? तानाशाही इन जैसों के कंधों पर सवार होकर आती है.'</p>
<p style=”text-align: justify;”>हालांकि इस मामले पर नोएडा डीएम मनीष कुमार वर्मा की भी सफाई सामने आई है. उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट का दुरुपयागो होने का आरोप लगाया और कार्रवाई की बात की. डीएम नोएडा ने कहा कि किसी असामाजिक तत्व द्वारा इस आईडी का दुरुपयोग करते हुए गलत टिप्पणी की गई है. जिसे गंभीरता से लिया गया है और एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है. इस मामले की जांच की जा रही है. </p>
झुनझुनवाला के घर-मिल पर 24 घंटे से ED रेड जारी:5 साल से फैक्ट्रियां बंद, कागजी कारोबार में करोड़ों का लेन-देन, CBI भी मार चुकी छापा
झुनझुनवाला के घर-मिल पर 24 घंटे से ED रेड जारी:5 साल से फैक्ट्रियां बंद, कागजी कारोबार में करोड़ों का लेन-देन, CBI भी मार चुकी छापा वाराणसी के उद्योगपति दीनानाथ झुनझुनवाला के घर पर प्रवर्तन निदेशालय (ED) की कार्रवाई 24 घंटे से जारी है। ईडी शुक्रवार से वाराणसी के नाटी इमली में उनके घर पर मौजूद है। वाराणसी की आशापुर और हिरामन की ऑयल मिल में दस्तावेज खंगाले जा रहे हैं। साथ ही, दिल्ली, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, कोलकाता, राजस्थान समेत देश में 7 ठिकानों पर पड़ताल जारी है। सूत्रों के मुताबिक, पिछले 10 साल के लेन-देन के सभी लेजर और फाइलों को जब्त किया गया है। 24 घंटे में ईडी ने 400 कॉपी प्रिंट आउट लिए, जिसमें कंपनी के लेन-देन की जानकारी जुड़ी है। इसके अलावा दीनानाथ और सत्य नारायण झुनझुनवाला से कई राउंड पूछताछ भी कर रही है। उनके लैपटॉप भी जब्त कर लिए हैं और एकाउंटेंट-सीए को भी जांच में सहयोग के लिए कहा है। सूत्रों की माने तो अब तक ईडी के हाथ कई महत्वपूर्ण दस्तावेज लगे हैं। अभी तक किसी को भी अंदर-बाहर जाने की इजाजत नहीं है। पहले छापामारी की वजह… अब कार्रवाई समझिए… ED ने दो लैपटॉप और 100 से अधिक फाइलों को कब्जे में लिया
उद्यमी झुनझुनवाला के खिलाफ 2019 में सीबीआई ने करीब 1000 करोड़ के बैंक फ्रॉड का केस दर्ज किया था। इसमें पंजाब नेशनल बैंक और बैंक ऑफ बड़ौदा का करीब 900 करोड़ हैं। उनकी कंपनी जेवीएल एग्रो इंडस्ट्रीज लिमिटेड सबसे बड़ी कर्जदार है। जेवीएल एग्रो ने देशभर में बैंक ऑफ बड़ौदा, पंजाब नेशनल बैंक की अलग-अलग बैंक शाखाओं से बड़ा लोन लिया था। आरोप है कि बैंकर्स से मिलीभगत कर लोन लिए और उसे लौटाया नहीं। खास बात यह है कि स्टॉक और बैलेंस शीट की गलत जानकारी देने के बावजूद बैंकों ने करोड़ों की क्रेडिट लिमिट दे दी थी। अब इस मामले में मनी लॉन्ड्रिंग को लेकर ED की एंट्री हुई थी। इसकी जांच में वाराणसी में छापामारी हुई। सूत्रों के मुताबिक, ED ने दो लैपटॉप और 100 से अधिक फाइलों को कब्जे में लिया है। 7-8 वर्ष से बंद हैं सभी फैक्ट्रियां
जेवीएल ऑयल कंपनी के मालिक दीनानाथ झुनझुनवाला की फैक्ट्रियों पर पिछले 5 साल से ताला जड़ा है। वहीं कुछ कंपनी सात-आठ साल से पूरी तरह से बंद हैं। पूर्वांचल में अरबों का कारोबार करने वाली इन कंपनियों की साख को बट्टा लग चुका है। झुनझुनवाला ने बड़े उद्योगपति बनने के लिए बैंकों से बड़े लोन लिए, बड़े अमाउंट को कारोबार में लगाया, लेकिन बैंकों को लोन वापस नहीं लौटाया। सीबीआई ने देश के बैंक डिफाल्टर की सूची बनाई, जिसमें झुनझुनवाला भी बड़ा नाम थे। 2012-13 में सीबीआई वाराणसी पहुंची और जांच के बाद सभी बैंक खाते सीज कर दिए। इसके अलावा 2013 में आयकर विभाग ने छापेमारी की थी। सीबीआई ने यह छापेमारी ने बैंकों से लगभग 7 हजार करोड़ की धोखाधड़ी के मामले में दर्ज 35 मुकदमों को लेकर की थी। हालांकि इससे पहले भी केंद्रीय और प्रदेश की एजेंसियों ने कार्रवाई की, लेकिन जेवीएल ग्रुप पर यह बड़ी चोट थी। इसके बाद एक-एक करके सभी फैक्ट्रियों पर ताले लग गए। पहले फेरी लगाई फिर विदेशों तक पहुंचाया कारोबार
दीनानाथ झुनझुनवाला ने फेरी लगाकर कपड़े बेचते थे। फिर, बिस्किट फैक्ट्री खोली। 17 नवंबर 1989 को झुनझुनवाला ने वनस्पति लिमिटेड नाम से कंपनी बनाई, जिसे जौनपुर के नाऊपुर में स्थापित किया। 1990 से कंपनी ने वनस्पति तेल बनाना शुरू कर दिया। कुछ दिनों में कारोबार चल पड़ा। 25 टन प्रतिदिन के उत्पादन से शुरुआत करने वाली यह कंपनी बाद में करीब एक हजार टन प्रतिदिन उत्पादन करने लगी। 2008 में कंपनी ने अपना नाम जेवीएल एग्रो इंडस्ट्रीज लिमिटेड किया। जेवीएल एग्रो ने वनस्पति, रिफाइंड सोयाबीन और सरसों तेल बनाया। झूला ब्रांड काफी लोकप्रिय हुआ। झुनझुनवाला का कारोबार इंडोनेशिया, चेकोस्लोवाकिया, मलेशिया और श्रीलंका में भी है। बड़ा बेटा संभलता है व्यापार, दूसरे बेटे ने खुद को किया अलग
दीनानाथ झुनझुनवाला (90) बिहार में भागलपुर के रहने वाले हैं। पत्नी किशोरी देवी (87) से उनके तीन बेटे थे। उनके पूरे कारोबार को बड़े बेटे सत्यनारायण झुनझुनवाला संभालते हैं। बैंकों की छापेमारी और करोड़ों के लेनदेन के बीच दीनानाथ के दूसरे बेटे ने खुद को उनसे अलग कर रखा है। वह वाराणसी के सारनाथ में रहकर अलग कारोबार करते हैं और दस्तावेजों में पिता-भाई से संबंध तोड़ लिया है। झुनझुनवाला के तीसरे बेटे की कैंसर से मौत हो चुकी है, वहीं तीन बेटियों की वर्षों पहले शादी कर दी जो ससुराल में रहती हैं।
Lucknow Traffic News: लखनऊ में आज सियासी संग्राम के आसार, लखनऊ में इन रास्तों पर जानें से बचें, पढ़ें ट्रैफिक एडवाइजरी
Lucknow Traffic News: लखनऊ में आज सियासी संग्राम के आसार, लखनऊ में इन रास्तों पर जानें से बचें, पढ़ें ट्रैफिक एडवाइजरी <p style=”text-align: justify;”><strong>Lucknow Traffic News:</strong> उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और कन्नौज सांसद अखिलेश यादव के जयप्रकाश नारायण अंतरराष्ट्रीय केंद्र (JPNIC) जाने के प्रस्तावित कार्यक्रम के बीच ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है. लखनऊ में आज कुछ रास्तों पर ट्रैफिक पूरी तरह बंद रहेगा तो वहीं कुछ रास्तों को डाइवर्ट किया गया है. </p>
<p style=”text-align: justify;”>ट्रैफिक एडवाइजरी में कहा गया कि दिनांक 11. 10. 2024 को समय 07:00 बजे से श्री जयप्रकाश नारायण अंतरराष्ट्रीय केंद्र, लखनऊ में प्रस्तावित कार्यक्रम के दौरान यातायात के सुगम संचालन हेतु यातायात डायवर्जन व्यवस्था रहेगी.</p>
<p style=”text-align: justify;”>एडवाइजरी के अनुसार 1090 चौराहा से गांधी सेतु, सामाजिक परिवर्तन स्थल चौराहा होकर गोमती नगर जाने वाला यातायात 1090 से उद्यान चौराहा तक प्रतिबंधित रहेगा, यह यातायात 1090 चौराहा से समता मूलक, डिगडिगा (लोहिया पार्क) चौराहा से उद्यान चौराहा होकर गंतव्य को जा सकेगा.</p>
<p style=”text-align: justify;”><a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/lucknow-news-barricades-on-the-way-from-akhilesh-yadav-s-house-to-jpnic-ann-2801275″><strong>अखिलेश यादव के घर से JPNIC तक के रास्ते में कई जगह बैरिकेडिंग, कैसे पहुंचेंगे सपा चीफ?</strong></a></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>इन रूट्स पर यातायात पूर्ण प्रतिबंधित </strong><br />ट्रैफिक पुलिस के अनुसार गोमती नगर से 1090 की तरफ जाने वाले यातायात उद्यान चौराहा से डिगडिगा (लोहिया पार्क) चौराहा से समता मूलक से 1090 होकर गंतव्य को जा सकेगा. उद्यान चौराहा से 1090 के मध्य यातायात पूर्ण प्रतिबंधित रहेगा. इसके अलावा समता मूलक से पुरानी चटोरी गली होकर सामाजिक परिवर्तन स्थल चौराहे की तरफ एवं मरीन ड्राइव की तरफ यातायात पूर्ण प्रतिबंधित रहेगा. बताया गया कि सामाजिक परिवर्तन से उद्यान चौराहा वाया सामाजिक परिवर्तन स्थल यातायात पूर्ण प्रतिबंधित रहेगा.</p>
<p style=”text-align: justify;”>साथ ही ताज अंडरपास के दोनों साइड से उद्यान चौराहे की तरफ सभी प्रकार के यातायात पूर्ण प्रतिबंधित रहेगा. एडवाइजरी में कहा गया है कि समता मूलक से ताज अंडरपास होकर जनेश्वर मिश्र पार्क के निकट रेलवे अंडरपास के मध्य सभी प्रकार का यातायात प्रतिबंधित रहेगा, यह यातायात जनेश्वर मिश्र पार्क गेट नंबर 6 से व गेट नंबर 2 से दयाल पैराडाइज चौराहा से उद्यान चौराहा, डिगडिगा चौराहा, समता मूलक होकर गंतव्य को जा सकेगा. लखनऊ ट्रैफिक पुलिस ने कहा कि अति आवश्यक न होने पर उक्त मार्ग का प्रयोग करने से बचें अथवा वैकल्पिक मागों का प्रयोग करें.</p>