‘मैं हिंदू बनना चाहता हूं। घर में राम मंदिर बनवाना चाहता हूं, लेकिन पड़ोसी ऐसा करने नहीं दे रहे…आज मेरी मां और बहनें बहुत तड़पी हैं। योगी जी हमारे जीते जी नहीं तो मरने के बाद ही इंसाफ दिलवाइए। योगी जी से गुजारिश है कि इन जैसे मुसलमानों को मत छोड़ना।’ यह बयान अरशद के हैं, जिसने लखनऊ के होटल में अपनी मां और 4 बहनों की बेरहमी से हत्या कर दी। उसने दावा किया है कि पिता के साथ मिलकर उसने यह हत्याएं की हैं। सोची-समझी प्लानिंग से की हत्याएं
आरोपी ने राम मंदिर से लेकर धर्म परिवर्तन तक की बातें कही हैं। इससे साफ है कि वह पूरा प्लान पहले ही बना चुका था। उसने जो वीडियो बनाया है, उसमें साफ दिख रहा है कि इस घटना के बाद दुखी नहीं है। पिता भी हत्या में शामिल रहा और मासूमों की जान लेते वक्त उनके हाथ नहीं कांपे। पुलिस को गुमराह कर रहा अरशद
हत्या के अरशद अपने पिता को लेकर रेलवे स्टेशन गया। वहां से वह सीधे पुलिस चौकी पहुंचा और 5 हत्याएं करने की बात बताई। पुलिस कस्टडी में सुबह से लेकर रात तक वह बयान बदलता रहा। यही वजह है कि पुलिस भी अब उसकी कहानी पर विश्वास नहीं कर रही है।पुलिस ने उसके पिता की तलाश में GRP के साथ आसपास के थानों को अलर्ट कर दिया है। 18 दिसंबर को आगरा से निकला पूरा परिवार
अरशद और उसके पिता को लेकर तमाम बातें सामने आ रही हैं। बताया जा रहा है कि पड़ोसियों को फंसाने के लिए उन्होंने यह हत्याएं की हैं। 18 दिसंबर को अरशद अपने पिता मो. बदर, मां आसमां, बहन आलिया (9), अक्क्षा (16), अल्शिफा (19) और राहीमीन (18) के साथ आगरा से निकला था। वह पहले अजमेर गया। वहां एक कमरे में रुके और प्लानिंग के तहत पिता ने वीडियो बनाकर जारी किया। इसमें जमीन पर कब्जे से लेकर पड़ोसियों की धमकियों का जिक्र किया। इस दौरान महिलाओं के चेहरे पर भी तनाव दिखा। एक बेटी अपना चेहरा छिपाती दिखी। यह वीडियो खुद अरशद ही बना रहा था। बाद में इसे पब्लिक एप के जरिए वायरल कर दिया। बताया जा रहा है कि उसने मां और बहनों को बताया था कि पड़ोसियों पर कार्रवाई के लिए दुआ मांगे। उसने कहा कि कार्रवाई के लिए कुछ अलग हटकर करना होगा। 29 दिसंबर की रात लखनऊ पहुंचा परिवार
पुलिस सूत्रों के अनुसार यह परिवार 29 दिसंबर की रात लखनऊ पहुंचा। 30 दिसंबर को होटल में कमरा लिया। इसके बाद मुख्यमंत्री से मिलने की बात कहकर अरशद बाहर निकला। किसी को शक न हो, इसलिए वह रात को वापस लौटा और बोला कि अधिकारियों से बात हुई है, जल्दी कार्रवाई होगी। 31 की रात को पिता के साथ खाना, शराब की बोतल और कोल्ड ड्रिंक लाया। इसमें नशे की गोली भी मिलाई। इसके बाद सभी को पिलाने के बाद प्लान के तहत मां और छोटी बहन की गला घोंटकर हत्या की। दूसरी बहनों का गला घोंटा और गले, कलाई की नसें काट दीं। पूरी वारदात का उसने वीडियो भी बनाया और मुद्दे को धार्मिक रंग देने की कोशिश की। मारने के लिए पहले ही लाया था ब्लेड
पुलिस सूत्रों के मुताबिक पूछताछ में सामने आया है कि वह ब्लेड अपने साथ घर से ही लाया था। इसी का हत्या में प्रयोग किया है। बताया जा रहा है कि उसको भी अपने पिता की तरह महिलाओं से नफरत थी। बेटियां पैदा होने पर वह पत्नी को प्रताड़ित करता था। पहले भी वह बेटी को जिंदा ही दफनाने की कोशिश कर चुका है, लेकिन कामयाब नहीं हुआ। पिता पुलिस पूछताछ में टूट न जाएं इसलिए स्टेशन छोड़ा
अरशद अपने पिता को पुलिस पूछताछ में टूटने के डर से ही पहले स्टेशन पहुंचा दिया। पहले उसने कहा कि पिता आत्महत्या करने के लिए चले गए हैं। उसके बाद कहा कि पिता को खुद स्टेशन छोड़कर आया है। बाद में बोला कि पिता जेल नहीं जाना चाहते, इसलिए फरार हो गए। जयपुर में दो बार किया हत्या का प्रयास
अरशद ने पुलिस की पूछताछ में बताया कि उसने जयपुर में भी सभी की हत्या का प्रयास किया, लेकिन सफल नहीं हुआ। उसके बाद सभी को सीएम योगी से मिलने के बहाने लखनऊ लाया।
उसने यह भी बताया कि खुद अपनी छोटी बहन को बेचना चाहता था। घरवाले इसका विरोध कर रहे थे, इसलिए सभी को मारने की साजिश रची। चारबाग से खरीदी थी शराब
अरशद ने पुलिस पूछताछ में बताया कि उसने चारबाग से शराब खरीदी थी। यह शराब उसने मां और बहनों को पीने के लिए दी थी। शराब पीने के बाद उन्हें उल्टियां हुईं। पिता कोल्ड ड्रिंक लेकर आए थे, जिसमें नशे की गोलियां मिलाई थी। यह पिलाने के बाद सभी की हत्या की। आरोपी को खुद की सात लाख की रजिस्ट्री
यह बात भी सामने आई है कि अरशद जिन पर जमीन कब्जा करने का आरोप लगा रहा है, उसकी रजिस्ट्री उसने 7 लाख में खुद की थी। वह वीडियो में कह रहा है कि कुछ महीने पहले पड़ोसी रानू और उसके रिश्तेदारों ने जमीन की रजिस्ट्री जबरन करा ली और पैसे नहीं दिए। इन सवाल जिनका जवाब जानना चाहती है पुलिस अरशद के बयानों को वेरीफाई कर रही पुलिस
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि अरशद के बयानों को वैरीफाई किया जा रहा है। वह जो बोल रहा है, वह सही है या उसके पीछे उसकी कोई प्लानिंग है, इसकी जांच हो रही है। उसके आरोपों में कितनी सच्चाई है, यह भी पता लगाया जा रहा है। इसके रिश्तेदारों और आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है। ………………………………….. यह भी पढ़ें मां, बहन को शराब पिलाई, फिर हत्या की:लखनऊ में 36 घंटे होटल में बंधक रखा; 31 दिसंबर की रात चुनी ताकि लोग शोर न सुन सकें लखनऊ के होटल में मां और 4 बहनों की हत्या से पहले आरोपी पिता बदरुद्दीन और बेटे अरशद ने खुद शराब पी। मां और बड़ी बहन को भी शराब पिलाई। वह दोनों उल्टियां करने लगी। बाकी, 3 बहनों को कोल्डड्रिंक में नशे की गोलियां मिलाकर पिलाई। जब सब बेहोशी की हालत में आ गईं तो 31 दिसंबर की रात 2 बजे के करीब सभी की हत्या कर दी। मां और बड़ी का गला दबाकर हत्या की। जबकि 3 छोटी बहनों की गला दबाने के बाद कलाई और नसें भी काटी। पढ़ें पूरी खबर… ‘मैं हिंदू बनना चाहता हूं। घर में राम मंदिर बनवाना चाहता हूं, लेकिन पड़ोसी ऐसा करने नहीं दे रहे…आज मेरी मां और बहनें बहुत तड़पी हैं। योगी जी हमारे जीते जी नहीं तो मरने के बाद ही इंसाफ दिलवाइए। योगी जी से गुजारिश है कि इन जैसे मुसलमानों को मत छोड़ना।’ यह बयान अरशद के हैं, जिसने लखनऊ के होटल में अपनी मां और 4 बहनों की बेरहमी से हत्या कर दी। उसने दावा किया है कि पिता के साथ मिलकर उसने यह हत्याएं की हैं। सोची-समझी प्लानिंग से की हत्याएं
आरोपी ने राम मंदिर से लेकर धर्म परिवर्तन तक की बातें कही हैं। इससे साफ है कि वह पूरा प्लान पहले ही बना चुका था। उसने जो वीडियो बनाया है, उसमें साफ दिख रहा है कि इस घटना के बाद दुखी नहीं है। पिता भी हत्या में शामिल रहा और मासूमों की जान लेते वक्त उनके हाथ नहीं कांपे। पुलिस को गुमराह कर रहा अरशद
हत्या के अरशद अपने पिता को लेकर रेलवे स्टेशन गया। वहां से वह सीधे पुलिस चौकी पहुंचा और 5 हत्याएं करने की बात बताई। पुलिस कस्टडी में सुबह से लेकर रात तक वह बयान बदलता रहा। यही वजह है कि पुलिस भी अब उसकी कहानी पर विश्वास नहीं कर रही है।पुलिस ने उसके पिता की तलाश में GRP के साथ आसपास के थानों को अलर्ट कर दिया है। 18 दिसंबर को आगरा से निकला पूरा परिवार
अरशद और उसके पिता को लेकर तमाम बातें सामने आ रही हैं। बताया जा रहा है कि पड़ोसियों को फंसाने के लिए उन्होंने यह हत्याएं की हैं। 18 दिसंबर को अरशद अपने पिता मो. बदर, मां आसमां, बहन आलिया (9), अक्क्षा (16), अल्शिफा (19) और राहीमीन (18) के साथ आगरा से निकला था। वह पहले अजमेर गया। वहां एक कमरे में रुके और प्लानिंग के तहत पिता ने वीडियो बनाकर जारी किया। इसमें जमीन पर कब्जे से लेकर पड़ोसियों की धमकियों का जिक्र किया। इस दौरान महिलाओं के चेहरे पर भी तनाव दिखा। एक बेटी अपना चेहरा छिपाती दिखी। यह वीडियो खुद अरशद ही बना रहा था। बाद में इसे पब्लिक एप के जरिए वायरल कर दिया। बताया जा रहा है कि उसने मां और बहनों को बताया था कि पड़ोसियों पर कार्रवाई के लिए दुआ मांगे। उसने कहा कि कार्रवाई के लिए कुछ अलग हटकर करना होगा। 29 दिसंबर की रात लखनऊ पहुंचा परिवार
पुलिस सूत्रों के अनुसार यह परिवार 29 दिसंबर की रात लखनऊ पहुंचा। 30 दिसंबर को होटल में कमरा लिया। इसके बाद मुख्यमंत्री से मिलने की बात कहकर अरशद बाहर निकला। किसी को शक न हो, इसलिए वह रात को वापस लौटा और बोला कि अधिकारियों से बात हुई है, जल्दी कार्रवाई होगी। 31 की रात को पिता के साथ खाना, शराब की बोतल और कोल्ड ड्रिंक लाया। इसमें नशे की गोली भी मिलाई। इसके बाद सभी को पिलाने के बाद प्लान के तहत मां और छोटी बहन की गला घोंटकर हत्या की। दूसरी बहनों का गला घोंटा और गले, कलाई की नसें काट दीं। पूरी वारदात का उसने वीडियो भी बनाया और मुद्दे को धार्मिक रंग देने की कोशिश की। मारने के लिए पहले ही लाया था ब्लेड
पुलिस सूत्रों के मुताबिक पूछताछ में सामने आया है कि वह ब्लेड अपने साथ घर से ही लाया था। इसी का हत्या में प्रयोग किया है। बताया जा रहा है कि उसको भी अपने पिता की तरह महिलाओं से नफरत थी। बेटियां पैदा होने पर वह पत्नी को प्रताड़ित करता था। पहले भी वह बेटी को जिंदा ही दफनाने की कोशिश कर चुका है, लेकिन कामयाब नहीं हुआ। पिता पुलिस पूछताछ में टूट न जाएं इसलिए स्टेशन छोड़ा
अरशद अपने पिता को पुलिस पूछताछ में टूटने के डर से ही पहले स्टेशन पहुंचा दिया। पहले उसने कहा कि पिता आत्महत्या करने के लिए चले गए हैं। उसके बाद कहा कि पिता को खुद स्टेशन छोड़कर आया है। बाद में बोला कि पिता जेल नहीं जाना चाहते, इसलिए फरार हो गए। जयपुर में दो बार किया हत्या का प्रयास
अरशद ने पुलिस की पूछताछ में बताया कि उसने जयपुर में भी सभी की हत्या का प्रयास किया, लेकिन सफल नहीं हुआ। उसके बाद सभी को सीएम योगी से मिलने के बहाने लखनऊ लाया।
उसने यह भी बताया कि खुद अपनी छोटी बहन को बेचना चाहता था। घरवाले इसका विरोध कर रहे थे, इसलिए सभी को मारने की साजिश रची। चारबाग से खरीदी थी शराब
अरशद ने पुलिस पूछताछ में बताया कि उसने चारबाग से शराब खरीदी थी। यह शराब उसने मां और बहनों को पीने के लिए दी थी। शराब पीने के बाद उन्हें उल्टियां हुईं। पिता कोल्ड ड्रिंक लेकर आए थे, जिसमें नशे की गोलियां मिलाई थी। यह पिलाने के बाद सभी की हत्या की। आरोपी को खुद की सात लाख की रजिस्ट्री
यह बात भी सामने आई है कि अरशद जिन पर जमीन कब्जा करने का आरोप लगा रहा है, उसकी रजिस्ट्री उसने 7 लाख में खुद की थी। वह वीडियो में कह रहा है कि कुछ महीने पहले पड़ोसी रानू और उसके रिश्तेदारों ने जमीन की रजिस्ट्री जबरन करा ली और पैसे नहीं दिए। इन सवाल जिनका जवाब जानना चाहती है पुलिस अरशद के बयानों को वेरीफाई कर रही पुलिस
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि अरशद के बयानों को वैरीफाई किया जा रहा है। वह जो बोल रहा है, वह सही है या उसके पीछे उसकी कोई प्लानिंग है, इसकी जांच हो रही है। उसके आरोपों में कितनी सच्चाई है, यह भी पता लगाया जा रहा है। इसके रिश्तेदारों और आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है। ………………………………….. यह भी पढ़ें मां, बहन को शराब पिलाई, फिर हत्या की:लखनऊ में 36 घंटे होटल में बंधक रखा; 31 दिसंबर की रात चुनी ताकि लोग शोर न सुन सकें लखनऊ के होटल में मां और 4 बहनों की हत्या से पहले आरोपी पिता बदरुद्दीन और बेटे अरशद ने खुद शराब पी। मां और बड़ी बहन को भी शराब पिलाई। वह दोनों उल्टियां करने लगी। बाकी, 3 बहनों को कोल्डड्रिंक में नशे की गोलियां मिलाकर पिलाई। जब सब बेहोशी की हालत में आ गईं तो 31 दिसंबर की रात 2 बजे के करीब सभी की हत्या कर दी। मां और बड़ी का गला दबाकर हत्या की। जबकि 3 छोटी बहनों की गला दबाने के बाद कलाई और नसें भी काटी। पढ़ें पूरी खबर… उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर