कोयले से चलने वाली 7 भट्ठियों को शनिवार को बदलने का काम किया गया। नगर निगम और ऊर्जा और संसाधन संस्थान (टेरी) के सहयोग से अभियान चलाया गया। जोन एक और जोन तीन में शुरू हुए इस अभियान में पहले 200 लोगों के यहां फ्री में भट्ठियां बदली जानी है। इस दौरान गैस चलित तंदूर को लगवाने के लिए जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। मौजूदा समय एक तंदूर भट्टी की कीमत 9000 रुपए आ रही है। जोन तीन में रविवार को पर्यावरण संरक्षण के लिए 13 छोटे-बड़े होटल व प्रतिष्ठानों के यहां जागरूकता अभियान चलाया गया और सात तंदूर लगवाए गए। इससे पहले लालबाग में सरदार जी छोले-बटूरे और आस-पास के दुकानों पर गैस चलित तंदूर लगवाई गई थी। जोन तीन के जोनल अधिकारी अंलकार अग्निहोत्री के नेतृत्व में अभियान चलाया गया। उन्होंने बताया कि नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह की पहल पर शहर से प्रदूषण स्तर कम करने के लिए यह अभियान शुरू किया गया है। कोल भट्ठी में गैस वाले की तुलना में काफी ज्यादा प्रदूषण निकलता है। ऐसे में प्रदूषण का स्तर कम करने के लिए नगर निगम ने यह फैसला लिया है। धीरे-धीरे पूरे शहर में चलेगा अभियान कोल भट्टी हटाने के नियम को धीरे-धीरे पूरे शहर में अनिवार्य कर दिया जाएगा। हालांकि अभी यह अनिवार्य नहीं है। रविवार को 13 होटल व प्रतिष्ठानों से संपर्क किया गया। इनमें से सात ने गैस चलित तंदूर लगवाया है। असल में होटल और रेस्टोरेंट में पारंपरिक या कोयला आधारित तंदूर का उपयोग किया जाता है। इसकी वजह से धुआं उत्पन्न होता है, जिससे वायु प्रदूषण होता है। नगर निगम को सौंपी गई रिपोर्ट के अनुसार तंदूर में इस्तेमाल होने वाले कोयला और लकड़ी के धुएं से प्रदूषण तो फैलता ही है, साथ ही तंदूर की रोटियों मे कार्बन डॉइअक्साइड मात्रा भी ज्यादा होती है जो स्वास्थ्य के लिए हानिकारक होती है लिहाजा तंदूर के बजाय अब इलेक्ट्रिक या एलपीजी आधारित गैस का उपयोग किया जाना जरूरी है। होटल और रेस्टोरेंट में पारंपरिक कोयले से चलने वाले तंदूर के लिए शहर के लालबाग और सेंट्रल स्कूल क्षेत्र को बेसलाइन सर्वेक्षण करने के लिए चुना गया है। 200 जगहों पर फ्री में बदला जाएगा तंदूर टेरी संस्था की ओर से प्रारंभिक चरण में 200 होटल व रेस्टोरेंट को निशुल्क गैस व इलेक्ट्रिक आधारित तंदूर का वितरण किया जा रहा है। इसके अलावा फैजुल्लागंज प्रथम में मच्छर जनित रोगों की रोकथाम के लिए घर-घर दस्तक दी गई। चूना व ब्लीचिंग का छिड़काव किया गया लोगों को जागरूक किया गया। कोयले से चलने वाली 7 भट्ठियों को शनिवार को बदलने का काम किया गया। नगर निगम और ऊर्जा और संसाधन संस्थान (टेरी) के सहयोग से अभियान चलाया गया। जोन एक और जोन तीन में शुरू हुए इस अभियान में पहले 200 लोगों के यहां फ्री में भट्ठियां बदली जानी है। इस दौरान गैस चलित तंदूर को लगवाने के लिए जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। मौजूदा समय एक तंदूर भट्टी की कीमत 9000 रुपए आ रही है। जोन तीन में रविवार को पर्यावरण संरक्षण के लिए 13 छोटे-बड़े होटल व प्रतिष्ठानों के यहां जागरूकता अभियान चलाया गया और सात तंदूर लगवाए गए। इससे पहले लालबाग में सरदार जी छोले-बटूरे और आस-पास के दुकानों पर गैस चलित तंदूर लगवाई गई थी। जोन तीन के जोनल अधिकारी अंलकार अग्निहोत्री के नेतृत्व में अभियान चलाया गया। उन्होंने बताया कि नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह की पहल पर शहर से प्रदूषण स्तर कम करने के लिए यह अभियान शुरू किया गया है। कोल भट्ठी में गैस वाले की तुलना में काफी ज्यादा प्रदूषण निकलता है। ऐसे में प्रदूषण का स्तर कम करने के लिए नगर निगम ने यह फैसला लिया है। धीरे-धीरे पूरे शहर में चलेगा अभियान कोल भट्टी हटाने के नियम को धीरे-धीरे पूरे शहर में अनिवार्य कर दिया जाएगा। हालांकि अभी यह अनिवार्य नहीं है। रविवार को 13 होटल व प्रतिष्ठानों से संपर्क किया गया। इनमें से सात ने गैस चलित तंदूर लगवाया है। असल में होटल और रेस्टोरेंट में पारंपरिक या कोयला आधारित तंदूर का उपयोग किया जाता है। इसकी वजह से धुआं उत्पन्न होता है, जिससे वायु प्रदूषण होता है। नगर निगम को सौंपी गई रिपोर्ट के अनुसार तंदूर में इस्तेमाल होने वाले कोयला और लकड़ी के धुएं से प्रदूषण तो फैलता ही है, साथ ही तंदूर की रोटियों मे कार्बन डॉइअक्साइड मात्रा भी ज्यादा होती है जो स्वास्थ्य के लिए हानिकारक होती है लिहाजा तंदूर के बजाय अब इलेक्ट्रिक या एलपीजी आधारित गैस का उपयोग किया जाना जरूरी है। होटल और रेस्टोरेंट में पारंपरिक कोयले से चलने वाले तंदूर के लिए शहर के लालबाग और सेंट्रल स्कूल क्षेत्र को बेसलाइन सर्वेक्षण करने के लिए चुना गया है। 200 जगहों पर फ्री में बदला जाएगा तंदूर टेरी संस्था की ओर से प्रारंभिक चरण में 200 होटल व रेस्टोरेंट को निशुल्क गैस व इलेक्ट्रिक आधारित तंदूर का वितरण किया जा रहा है। इसके अलावा फैजुल्लागंज प्रथम में मच्छर जनित रोगों की रोकथाम के लिए घर-घर दस्तक दी गई। चूना व ब्लीचिंग का छिड़काव किया गया लोगों को जागरूक किया गया। उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Related Posts
Karwa Chauth 2024 Moon Time: करवा चौथ पर लखनऊ-नोएडा में कितने बजे निकलेगा चांद? जानें यूपी के इन शहरों का समय
Karwa Chauth 2024 Moon Time: करवा चौथ पर लखनऊ-नोएडा में कितने बजे निकलेगा चांद? जानें यूपी के इन शहरों का समय <p style=”text-align: justify;”><strong>Karwa Chauth Moon Time:</strong> देशभर में सुहागिनों का सबसे बड़ा त्योहार करवा चौथ 20 अक्टूबर रविवार को मनाया जाएगा. जिसे लेकर महिलाएं जोर शोर से तैयारी में लगी है. ये त्योहार कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को रखा जाता है. इस दिन महिलाएं पूरा दिन बिना अन्न और जल ग्रहण किए पति की लंबी आयु के लिए उपवास करती है और रात को चांद देखने के बाद अपना व्रत पूर्ण करती है. </p>
<p style=”text-align: justify;”>करवा चौथ का त्योहार पूरे उत्तर भारत में मनाया जाता है. उत्तर प्रदेश में भी इस पर्व की धूम देखने को मिलती है. हिन्दू धर्म में करवा चौथ को सुहागिन स्त्रियों को सबसे बड़ा माना जाता है. ये व्रत सूर्योदय से लेकर रात में चंद्रोदय तक चलता हैं. महिलाएं इस दिन सोलह श्रृंगार करती है और अपने पति की लंबी आयु के लिए निर्जला व्रत करती है. महिलाएं पूरा दिन न तो अन्न ग्रहण करती और न ही जल. </p>
<p style=”text-align: justify;”>रात को जब चंद्रोदय होता है तब महिला चांद अर्घ्य देकर पति की लंबी आयु की मंगल कामना करते हुए अपना उपवास पूरा करती है. ऐसे में शाम होने के बाद से ही महिलाओं को चांद के निकलने का इंतजार रहता है. लेकिन, इस बार चांद के लिए महिलाओं को ज्यादा इंतजार नहीं करना होगा. इस बार रविवार को चंद्रमा का उदय 7.40 मिनट पर हो जाएगा. राजधानी लखनऊ समेत तमाम बड़े शहरों में चांद समय से दिखाई देगा. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>करवा चौथ पर कब निकलेगा चांद</strong><br />राजधानी लखनऊ में करवा चौथ पर चांद रात 07:42 बजे निकलेगा. इसके साथ ही कानपुर शहर की बात करें तो यहां चांद रात 07:47 बजे आसमान में चमकता दिखाई देगा, इसी तरह नोएडा में भी चांद 07:52 बजे, प्रयागराज में रात 07:42 और अयोध्या में रात 07:38 चांद दिखाई देगा. वाराणसी में चाँद के निकलने के समय रात 07.32 बजे हैं. बरेली में चांद 07.46 बजे, गाजियाबाद में 07:52 बजे, आगरा में 07.55 बजे निकलेगा. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong><a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/sisamau-bypoll-elections-2024-samajwadi-party-meeting-rucks-between-mla-and-district-president-ann-2806610″>सपा की बैठक में आपस में भिड़े विधायक और जिलाध्यक्ष, फिर जमकर हुई तू तू मैं मैं</a></strong> </p>
दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर AAP की अहम बैठक, इन नेताओं ने किया सियासी मंथन
दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर AAP की अहम बैठक, इन नेताओं ने किया सियासी मंथन दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर AAP की अहम बैठक, इन नेताओं ने किया सियासी मंथन
मोगा में 2 बाइक में टक्कर:हादसे में एक व्यक्ति की मौत, साथी के साथ जा रहा था बधनी कला
मोगा में 2 बाइक में टक्कर:हादसे में एक व्यक्ति की मौत, साथी के साथ जा रहा था बधनी कला मोगा जिले में बधनी कला थाना क्षेत्र में नहर के पास दो बाइकों की जोरदार टक्कर हो गई। जिसमें एक बाइक पर सवार व्यक्ति की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि दूसरी बाइक पर 4 युवक सवार होकर जा रहे थे। मृतक के साथी की शिकायत पर केस दर्ज कर मामले की जांच में पुलिस जुट गई है। मामले की जांच में जुटी पुलिस जांच अधिकारी एएसआई जगसीर सिंह ने कहा के हमे गांव रनिया के रहने वाले बियंत सिंह ने शिकायत दर्ज करवाई है। शिकायत में उसने बताया कि वह और उसके गांव का सतनाम सिंह (50) गांव से बाइक पर बधनी कला आ रहे थे। जब वह नहर के पास पहुंचे तो वपरीत दिशा से तेज रफ्तार बाइक जिस पर 4 नौजवान सवार थे। लापरवाही से चलाते हुए उन्होंने हमारी बाइक को टक्कर मार दी। जिससे सतनाम सिंह और मैं सड़क पर गिर गए। इस हादसे में सतनाम सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया। जब हम उसको मोगा के अस्पताल में लेकर गए तो वहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद बाइक सवार मौके से फरार हो गए। उन्होंने बताया कि बियंत सिंह के बयानो पर मामला दर्ज कर आगे कार्रवाई शुरू कर दी गई है।