लखनऊ में CIPET की अंतरराष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस कल से:100 से ज्यादा दिग्गज होंगे शामिल, रिसर्च पेपर प्रेजेंटेशन और MOU भी होंगे

लखनऊ में CIPET की अंतरराष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस कल से:100 से ज्यादा दिग्गज होंगे शामिल, रिसर्च पेपर प्रेजेंटेशन और MOU भी होंगे

लखनऊ में 8 मार्च से 3 दिवसीय इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस का आगाज होगा। CIPET द्वारा आयोजित इस कॉन्फ्रेंस में देश-दुनिया के 100 से ज्यादा एक्सपर्ट्स शामिल होंगे। 11 मार्च तक चलने वाली इस इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस में ‘एडवांसमेंट इन पेट्रोकेमिकल सेक्टर एंड इम्पॉवरिंग सस्टेनेबल डेवलपमेंट लीडिंग टू विकसित भारत’ पर अमेरिका, कनाडा और यूरोप के भी एक्सपर्ट्स मंथन करेंगे। कार्यक्रम का औपचारिक शुभारंभ केंद्रीय रसायन और उर्वरक मंत्री जेपी नड्डा करेंगे। इस दौरान कई रिसर्च पेपर का प्रेजेंटेशन होगा, साथ ही कई MOU भी किए जाएंगे। ये जानकारी CIPET के महानिदेशक प्रो.शिशिर सिन्हा ने लखनऊ के अमौसी स्थित CIPET कैंपस में दी। उन्होंने बताया कि पेट्रोकेमिकल, पॉलीमर और प्लास्टिक से जुड़े विषयों पर देश दुनिया के कई एक्सपर्ट्स अपनी बात रखेंगे। अमेरिका, कनाडा, UK के विशेषज्ञ होंगे शामिल प्रो.शिशिर सिन्हा द्वारा बताया गया कि इस आयोजन में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय संस्थानों जैसे कि IIT, NIT, IIM, CSIR, DRDO और मिशिगन स्टेट यूनिवर्सिटी (अमेरिका), यूनिवर्सिटी ऑफ सस्केचेवान (कनाडा), टीसाइड यूनिवर्सिटी (UK) के साथ ही यूपी के कई विश्वविद्यालय, CIPET केंद्रों से आए लगभग 100 एक्सपर्ट और 200 से अधिक रिसर्चर शामिल होंगे। इन विषयों पर होगा डिस्कशन कार्बन डाइऑक्साइड को कम करने , नैनो टेक्नालॉजी के इंटीग्रेशन,बॉयो बेस पॉलीमर, रीसाइक्लिंग टेक्नोलॉजी और एडिटिव मैन्यूफैकचरिंग पर एक्सपर्ट लेक्चर देंगे। साथ ही रिसर्च पेपर प्रेजेंटेशन होगा। इस दौरान उद्यमी सम्मेलन, एलुमनाई मीट, टेक्नोलॉजी इवेंट्स भी होंगे। No प्लास्टिक से KNOW प्लास्टिक अभियान में आगाज प्रो.शिशिर सिन्हा ने No प्लास्टिक से KNOW प्लास्टिक अभियान को विश्वव्यापी बनाने के साथ प्लास्टिक प्रबंधन पर जोर दिया। उन्होंने बताया 16वें अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में नवाचार के रूप में प्रदेश के स्कूलों में पढ़ाई कर रहे स्टूडेंट्स को विभिन्न प्रतियोगिताओ के माध्यम से शामिल कर उन्हें प्लास्टिक प्रबंधन करने की मुहिम की शुरुआत होगी। सम्मेलन में होंगे कई MOU महानिदेशक प्रो.शिशिर सिन्हा ने बताया कि सम्मेलन में इस अवसर पर CIPET और गतिशक्ति विश्वविद्यालय, बड़ोदरा, मोतीलाल नेहरू राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान, प्रयागराज और डॉ.शकुंतला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय, लखनऊ के मध्य MOU पर हस्ताक्षर किया जाएंगे। लखनऊ में 8 मार्च से 3 दिवसीय इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस का आगाज होगा। CIPET द्वारा आयोजित इस कॉन्फ्रेंस में देश-दुनिया के 100 से ज्यादा एक्सपर्ट्स शामिल होंगे। 11 मार्च तक चलने वाली इस इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस में ‘एडवांसमेंट इन पेट्रोकेमिकल सेक्टर एंड इम्पॉवरिंग सस्टेनेबल डेवलपमेंट लीडिंग टू विकसित भारत’ पर अमेरिका, कनाडा और यूरोप के भी एक्सपर्ट्स मंथन करेंगे। कार्यक्रम का औपचारिक शुभारंभ केंद्रीय रसायन और उर्वरक मंत्री जेपी नड्डा करेंगे। इस दौरान कई रिसर्च पेपर का प्रेजेंटेशन होगा, साथ ही कई MOU भी किए जाएंगे। ये जानकारी CIPET के महानिदेशक प्रो.शिशिर सिन्हा ने लखनऊ के अमौसी स्थित CIPET कैंपस में दी। उन्होंने बताया कि पेट्रोकेमिकल, पॉलीमर और प्लास्टिक से जुड़े विषयों पर देश दुनिया के कई एक्सपर्ट्स अपनी बात रखेंगे। अमेरिका, कनाडा, UK के विशेषज्ञ होंगे शामिल प्रो.शिशिर सिन्हा द्वारा बताया गया कि इस आयोजन में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय संस्थानों जैसे कि IIT, NIT, IIM, CSIR, DRDO और मिशिगन स्टेट यूनिवर्सिटी (अमेरिका), यूनिवर्सिटी ऑफ सस्केचेवान (कनाडा), टीसाइड यूनिवर्सिटी (UK) के साथ ही यूपी के कई विश्वविद्यालय, CIPET केंद्रों से आए लगभग 100 एक्सपर्ट और 200 से अधिक रिसर्चर शामिल होंगे। इन विषयों पर होगा डिस्कशन कार्बन डाइऑक्साइड को कम करने , नैनो टेक्नालॉजी के इंटीग्रेशन,बॉयो बेस पॉलीमर, रीसाइक्लिंग टेक्नोलॉजी और एडिटिव मैन्यूफैकचरिंग पर एक्सपर्ट लेक्चर देंगे। साथ ही रिसर्च पेपर प्रेजेंटेशन होगा। इस दौरान उद्यमी सम्मेलन, एलुमनाई मीट, टेक्नोलॉजी इवेंट्स भी होंगे। No प्लास्टिक से KNOW प्लास्टिक अभियान में आगाज प्रो.शिशिर सिन्हा ने No प्लास्टिक से KNOW प्लास्टिक अभियान को विश्वव्यापी बनाने के साथ प्लास्टिक प्रबंधन पर जोर दिया। उन्होंने बताया 16वें अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में नवाचार के रूप में प्रदेश के स्कूलों में पढ़ाई कर रहे स्टूडेंट्स को विभिन्न प्रतियोगिताओ के माध्यम से शामिल कर उन्हें प्लास्टिक प्रबंधन करने की मुहिम की शुरुआत होगी। सम्मेलन में होंगे कई MOU महानिदेशक प्रो.शिशिर सिन्हा ने बताया कि सम्मेलन में इस अवसर पर CIPET और गतिशक्ति विश्वविद्यालय, बड़ोदरा, मोतीलाल नेहरू राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान, प्रयागराज और डॉ.शकुंतला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय, लखनऊ के मध्य MOU पर हस्ताक्षर किया जाएंगे।   उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर