<p style=”text-align: justify;”><strong>IPL 2025:</strong> आईपीएल के इस सीजन में लखनऊ में लखनऊ सुपरजाइंट्स और पंजाब किंग्स के बीच मंगलवार को मैच खेला जाने वाला है. जिसमें सुरक्षा और ट्रैफिक को लेकर एडवाइजरी जारी कर दी गई है. मैच के दिन टिकटों की बिक्री नहीं होगी. वहीं स्टेडियम में लोगों को एंट्री के लिए टिकट की हार्ड कॉपी दिखानी होगी. इसके साथ ही जिनको मैच देखना है उनको मैच शुरू होने के 3 घंटे पहले स्टेडियम में एंट्री दी जाएगी. वहीं दूसरी पारी शुरू होने के बीच एंट्री नहीं मिलेगी और जो एक बार स्टेडियम से बाहर निकलेगा उसे दोबारा एंट्री नहीं दी जाएगी. इसके साथ ही जो लोग स्टेडियम जाएंगे उन्हें स्टेडियम में सिक्का, ईयरफोन या ज्वलनशील पदार्थ ले जाने की अनुमति नहीं मिलेगी.</p>
<p style=”text-align: justify;”>पार्किंग को लेकर के भी गाइडलाइन तय की गई है, जिसमें कहा गया है कि वीआईपी या वीआईपी के साथ आने वाली जो स्कोर्ट की गाड़ियां हैं, वह स्टेडियम में व्यक्ति को छोड़कर फिर स्टेडियम से वापस पलासिओ माल में या पीएचक्यू के पीछे वाली सड़कों पर अपनी पार्किंग कर सकते हैं. वहीं सुरक्षा कर्मियों को अंदर एंट्री नहीं मिलेगी. इसके अलावा जो व्यक्ति पलासिया मॉल के सामने या स्टेडियम के सामने कहीं गाड़ी पार्क करेगा उन गाड़ियों पर टोइंग या क्लैंप लगाने की कार्रवाई तक की जाएगी.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>जारी हुई ये एडवाइजरी</strong><br />सरकारी बस या ई रिक्शा को लेकर के भी एडवाइजरी जारी की गई है. इसके साथ ही प्राइवेट कैब और टैक्सी को लेकर के भी एडवाइजरी जारी की गई है. इसमें मैच के दौरान बस और कैब शहीद पथ पर होसाडिया और सुशांत गोल्फ सिटी के बीच नहीं रख सकेगी. वहीं जो लोग एयरपोर्ट की तरफ से आ रहे हैं, वह अहिमामऊ के पहले अपनी सवारी उतारेंगे और अर्जुन गंज की तरफ से आने वाले वाहन अहिमामऊ से बाएं मुड़कर, पीएचक्यू, यूपी 112 के पीछे वाली सड़क पर सवारी उतारेंगे. इसके अलावा पीएचक्यू के सामने से होते हुए g20 तिराहे से गोमती नगर की तरफ जाएंगे. </p>
<p style=”text-align: justify;”><a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/muzaffarnagar-wife-sits-on-dharna-outside-in-laws-house-for-12-hours-for-not-giving-50-lakh-dowry-ann-2916216″><strong>मुजफ्फरनगर: 50 लाख दहेज न देने पर ससुराल के बाहर 12 घंटे से धरना पर बैठी पत्नी, घर में नो एंट्री</strong></a></p>
<p style=”text-align: justify;”>प्राइवेट वाहनों के लिए भी पार्किंग चिन्हित की गई है जिसमें कहा गया है कि प्राइवेट वाहन वाले लोग अहिमामऊ से एचसीएल की तरफ जाकर वॉटर टैंक तिराहे से पलासिया होते हुए चिन्हित की गई पार्किंग में वाहन पार्क करेंगे. इसके अलावा जिन वाहनों का पास नहीं होगा वह अहिमामऊ से एचसीएल होकर जाएंगे. वहीं जो व्यक्ति पहले आएगा उसको पलासिओ मॉल में अपनी गाड़ी पार्क कर सकेगा और पलासिओ में पार्किंग फुल होने के बाद वहां वॉटर टैंक तिराहे से एचसीएल के बीच गाड़ियां पार्क होगी. इसके अलावा दो पहिया वाहनों को अहिमामऊ से एचसीएल तिराहे होते हुए पलासिओ मॉल के पीछे वाहन पार्क करने की जगह दी गई है.</p> <p style=”text-align: justify;”><strong>IPL 2025:</strong> आईपीएल के इस सीजन में लखनऊ में लखनऊ सुपरजाइंट्स और पंजाब किंग्स के बीच मंगलवार को मैच खेला जाने वाला है. जिसमें सुरक्षा और ट्रैफिक को लेकर एडवाइजरी जारी कर दी गई है. मैच के दिन टिकटों की बिक्री नहीं होगी. वहीं स्टेडियम में लोगों को एंट्री के लिए टिकट की हार्ड कॉपी दिखानी होगी. इसके साथ ही जिनको मैच देखना है उनको मैच शुरू होने के 3 घंटे पहले स्टेडियम में एंट्री दी जाएगी. वहीं दूसरी पारी शुरू होने के बीच एंट्री नहीं मिलेगी और जो एक बार स्टेडियम से बाहर निकलेगा उसे दोबारा एंट्री नहीं दी जाएगी. इसके साथ ही जो लोग स्टेडियम जाएंगे उन्हें स्टेडियम में सिक्का, ईयरफोन या ज्वलनशील पदार्थ ले जाने की अनुमति नहीं मिलेगी.</p>
<p style=”text-align: justify;”>पार्किंग को लेकर के भी गाइडलाइन तय की गई है, जिसमें कहा गया है कि वीआईपी या वीआईपी के साथ आने वाली जो स्कोर्ट की गाड़ियां हैं, वह स्टेडियम में व्यक्ति को छोड़कर फिर स्टेडियम से वापस पलासिओ माल में या पीएचक्यू के पीछे वाली सड़कों पर अपनी पार्किंग कर सकते हैं. वहीं सुरक्षा कर्मियों को अंदर एंट्री नहीं मिलेगी. इसके अलावा जो व्यक्ति पलासिया मॉल के सामने या स्टेडियम के सामने कहीं गाड़ी पार्क करेगा उन गाड़ियों पर टोइंग या क्लैंप लगाने की कार्रवाई तक की जाएगी.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>जारी हुई ये एडवाइजरी</strong><br />सरकारी बस या ई रिक्शा को लेकर के भी एडवाइजरी जारी की गई है. इसके साथ ही प्राइवेट कैब और टैक्सी को लेकर के भी एडवाइजरी जारी की गई है. इसमें मैच के दौरान बस और कैब शहीद पथ पर होसाडिया और सुशांत गोल्फ सिटी के बीच नहीं रख सकेगी. वहीं जो लोग एयरपोर्ट की तरफ से आ रहे हैं, वह अहिमामऊ के पहले अपनी सवारी उतारेंगे और अर्जुन गंज की तरफ से आने वाले वाहन अहिमामऊ से बाएं मुड़कर, पीएचक्यू, यूपी 112 के पीछे वाली सड़क पर सवारी उतारेंगे. इसके अलावा पीएचक्यू के सामने से होते हुए g20 तिराहे से गोमती नगर की तरफ जाएंगे. </p>
<p style=”text-align: justify;”><a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/muzaffarnagar-wife-sits-on-dharna-outside-in-laws-house-for-12-hours-for-not-giving-50-lakh-dowry-ann-2916216″><strong>मुजफ्फरनगर: 50 लाख दहेज न देने पर ससुराल के बाहर 12 घंटे से धरना पर बैठी पत्नी, घर में नो एंट्री</strong></a></p>
<p style=”text-align: justify;”>प्राइवेट वाहनों के लिए भी पार्किंग चिन्हित की गई है जिसमें कहा गया है कि प्राइवेट वाहन वाले लोग अहिमामऊ से एचसीएल की तरफ जाकर वॉटर टैंक तिराहे से पलासिया होते हुए चिन्हित की गई पार्किंग में वाहन पार्क करेंगे. इसके अलावा जिन वाहनों का पास नहीं होगा वह अहिमामऊ से एचसीएल होकर जाएंगे. वहीं जो व्यक्ति पहले आएगा उसको पलासिओ मॉल में अपनी गाड़ी पार्क कर सकेगा और पलासिओ में पार्किंग फुल होने के बाद वहां वॉटर टैंक तिराहे से एचसीएल के बीच गाड़ियां पार्क होगी. इसके अलावा दो पहिया वाहनों को अहिमामऊ से एचसीएल तिराहे होते हुए पलासिओ मॉल के पीछे वाहन पार्क करने की जगह दी गई है.</p> उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड भरूच: नाले में मिला कटा हुआ सिर, घुटने और हाथ प्लास्टिक की थैली में! शव की पहचान पुलिस के लिए चुनौती
लखनऊ में IPL के मैच से पहले गाड़ियों के लिए एडवाइजरी जारी, इन बातों का रखना होगा ध्यान
