लखीमपुर खीरी में चलती बस में मनचलों ने एक दलित लड़की की जमकर पिटाई कर दी। 16 साल की उस नाबालिग लड़की का कसूर सिर्फ इतना था कि उसने छेड़छाड़ का विरोध किया था। मनचलों ने बीच-बचाव करने आए ड्राइवर और कंडक्टर को भी बहुत मारा। इस दौरान बस में बैठे यात्री तमाशा देखते रहे। किसी ने लड़की को बचाने की हिम्मत नहीं की। एक यात्री ने पूरी घटना का वीडियो बना लिया, जो खूब वायरल हो रहा है। मामला निघासन के पढ़ुआ थाना क्षेत्र का है। बस ड्राइवर ने मनचलों पर साढ़े 25 हजार रुपए छीनने का भी आरोप लगाया है। पुलिस पर आरोप लगाया कि जबरदस्ती मामला दबाकर आरोपियों पर सिर्फ शांति भंग की कार्रवाई की गई। पहले घटना से जुड़ी 3 तस्वीरें… ड्राइवर बोला- बिना गलती पीटने लगे
बस ड्राइवर सलीम ने बताया कि वह बस लेकर देहरादून से लखीमपुर आ रहा था। बस में करीब 50 सवारी थीं। एक लड़की भी बैठी थी, जो लखीमपुर जा रही थी। बस में कुछ लड़के उसे छेड़ रहे थे। लड़की ने यह बात मुझसे बताई। इस पर मैंने लड़कों को समझाने का प्रयास किया, तो वो लोग झगड़ा करने लगे। मुझसे हाथापाई करने लगे। तब मैंने बस रास्ते में पढ़ुआ थाने पर रोक दी। मैंने थाने में युवकों की शिकायत की, तो पुलिस ने उल्टा हमें ही समझा कर भेज दिया। फिर बस आगे बढ़ी। जब सवारियां उतारने के लिए बस सिसैया के पास रुकी, तो लड़कों ने अपने कुछ साथियों को बुला लिया। वो लोग आते ही मारपीट करने लगे। मैंने बचाने की कोशिश की, तो लड़की के बाल नोच कर पीटने लगे। ड्राइवर बोला- साढ़े 25 हजार रुपए भी छीन लिए
सलीम ने कहा कि हम बचने के लिए बार-बार खुद को छुड़ाते रहे, लेकिन वो लोग मेरी पीठ और मुंह पर मुक्के बरसाए जा रहे थे। बस में बैठे किसी यात्री ने हमें नहीं बचाया। मनचले लड़की के चेहरे पर भी लगातार मार रहे थे। फिर सभी बस से कूद कर भाग गए। उन लोगों ने मेरे पास रखे साढ़े 25 हजार रुपए भी छीन लिए। फिर हम 8 किलोमीटर आगे ढखेरवा पुलिस चौकी पहुंचे और शिकायत दी। पुलिस ने यात्री के वीडियो के आधार पर लड़कों को बुलवाया। फिर मुझे और उन लड़कों को चौकी में बैठा दिया। पुलिस ने कहा- सुलह-समझौता कर लो। जब मैंने मना किया, तो पुलिस ने शिकायत बदलवा दी। उन लड़कों पर शांति भंग की कार्रवाई करके छोड़ दिया। पुलिस ने कहा- ड्राइवर-कंडक्टर युवती से अश्लीलता कर रहे थे
ढखेरवा के चौकी इंचार्ज संदीप यादव ने बताया कि बस ड्राइवर, कंडक्टर और 2 लड़कों सहित कुल 4 आरोपियों का शांति भंग में चालान किया गया है। बस चालक और कंडक्टर और एक लड़की से अश्लीलता कर रहे थे। बस में सवार लड़कों ने विरोध किया तो ये लोग धौंस दिखाने लगे। जब बस लड़कों के इलाके में पहुंची, तो लड़कों ने इनको पीट दिया। ————————- ये खबर भी पढ़ें… बस मालिक की दिनदहाड़े हत्या, चंदौली में 8 राउंड फायरिंग, जबड़े-सिर में लगी गोली; गैंगस्टर समेत 5 मुकदमे दर्ज थे चंदौली में बस मालिक की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी। बस मालिक गुरुवार शाम बस स्टैड के बाहर कुर्सी पर बैठे थे। तभी बाइक सवार 2 बदमाश आए। बस मालिक पर 8 राउंड फायरिंग की और हथियार लहराते हुए फरार हो गए। गोली मुटुन यादव के जबड़े और सिर में लगी। जमीन पर गिरते ही उन्होंने दम तोड़ दिया। आसपास के लोग मुटुन यादव को लेकर अस्पताल गए। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मुटुन पर गैंगस्टर समेत 5 मुकदमे दर्ज थे। अभी 10 दिन पहले ही उनकी सुरक्षा हटाई गई थी। पढ़ें पूरी खबर… लखीमपुर खीरी में चलती बस में मनचलों ने एक दलित लड़की की जमकर पिटाई कर दी। 16 साल की उस नाबालिग लड़की का कसूर सिर्फ इतना था कि उसने छेड़छाड़ का विरोध किया था। मनचलों ने बीच-बचाव करने आए ड्राइवर और कंडक्टर को भी बहुत मारा। इस दौरान बस में बैठे यात्री तमाशा देखते रहे। किसी ने लड़की को बचाने की हिम्मत नहीं की। एक यात्री ने पूरी घटना का वीडियो बना लिया, जो खूब वायरल हो रहा है। मामला निघासन के पढ़ुआ थाना क्षेत्र का है। बस ड्राइवर ने मनचलों पर साढ़े 25 हजार रुपए छीनने का भी आरोप लगाया है। पुलिस पर आरोप लगाया कि जबरदस्ती मामला दबाकर आरोपियों पर सिर्फ शांति भंग की कार्रवाई की गई। पहले घटना से जुड़ी 3 तस्वीरें… ड्राइवर बोला- बिना गलती पीटने लगे
बस ड्राइवर सलीम ने बताया कि वह बस लेकर देहरादून से लखीमपुर आ रहा था। बस में करीब 50 सवारी थीं। एक लड़की भी बैठी थी, जो लखीमपुर जा रही थी। बस में कुछ लड़के उसे छेड़ रहे थे। लड़की ने यह बात मुझसे बताई। इस पर मैंने लड़कों को समझाने का प्रयास किया, तो वो लोग झगड़ा करने लगे। मुझसे हाथापाई करने लगे। तब मैंने बस रास्ते में पढ़ुआ थाने पर रोक दी। मैंने थाने में युवकों की शिकायत की, तो पुलिस ने उल्टा हमें ही समझा कर भेज दिया। फिर बस आगे बढ़ी। जब सवारियां उतारने के लिए बस सिसैया के पास रुकी, तो लड़कों ने अपने कुछ साथियों को बुला लिया। वो लोग आते ही मारपीट करने लगे। मैंने बचाने की कोशिश की, तो लड़की के बाल नोच कर पीटने लगे। ड्राइवर बोला- साढ़े 25 हजार रुपए भी छीन लिए
सलीम ने कहा कि हम बचने के लिए बार-बार खुद को छुड़ाते रहे, लेकिन वो लोग मेरी पीठ और मुंह पर मुक्के बरसाए जा रहे थे। बस में बैठे किसी यात्री ने हमें नहीं बचाया। मनचले लड़की के चेहरे पर भी लगातार मार रहे थे। फिर सभी बस से कूद कर भाग गए। उन लोगों ने मेरे पास रखे साढ़े 25 हजार रुपए भी छीन लिए। फिर हम 8 किलोमीटर आगे ढखेरवा पुलिस चौकी पहुंचे और शिकायत दी। पुलिस ने यात्री के वीडियो के आधार पर लड़कों को बुलवाया। फिर मुझे और उन लड़कों को चौकी में बैठा दिया। पुलिस ने कहा- सुलह-समझौता कर लो। जब मैंने मना किया, तो पुलिस ने शिकायत बदलवा दी। उन लड़कों पर शांति भंग की कार्रवाई करके छोड़ दिया। पुलिस ने कहा- ड्राइवर-कंडक्टर युवती से अश्लीलता कर रहे थे
ढखेरवा के चौकी इंचार्ज संदीप यादव ने बताया कि बस ड्राइवर, कंडक्टर और 2 लड़कों सहित कुल 4 आरोपियों का शांति भंग में चालान किया गया है। बस चालक और कंडक्टर और एक लड़की से अश्लीलता कर रहे थे। बस में सवार लड़कों ने विरोध किया तो ये लोग धौंस दिखाने लगे। जब बस लड़कों के इलाके में पहुंची, तो लड़कों ने इनको पीट दिया। ————————- ये खबर भी पढ़ें… बस मालिक की दिनदहाड़े हत्या, चंदौली में 8 राउंड फायरिंग, जबड़े-सिर में लगी गोली; गैंगस्टर समेत 5 मुकदमे दर्ज थे चंदौली में बस मालिक की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी। बस मालिक गुरुवार शाम बस स्टैड के बाहर कुर्सी पर बैठे थे। तभी बाइक सवार 2 बदमाश आए। बस मालिक पर 8 राउंड फायरिंग की और हथियार लहराते हुए फरार हो गए। गोली मुटुन यादव के जबड़े और सिर में लगी। जमीन पर गिरते ही उन्होंने दम तोड़ दिया। आसपास के लोग मुटुन यादव को लेकर अस्पताल गए। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मुटुन पर गैंगस्टर समेत 5 मुकदमे दर्ज थे। अभी 10 दिन पहले ही उनकी सुरक्षा हटाई गई थी। पढ़ें पूरी खबर… उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
लखीमपुर में चलती बस में दलित लड़की को पीटा:बचाव करने पर ड्राइवर और कंडक्टर पर भी हमला किया
