जालंधर| लम्मा पिंड चौक मार्केट की शॉपकीपर वेलफेयर एसोसिएशन ने बरसाती पानी की निकासी की समस्या को लेकर मेयर वनीत धीर को मांग पत्र सौंपा। पूर्व सीपीएस केडी भंडारी और पार्षद रवि कुमार की अगुवाई में निगम पहुंचे एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने बताया कि गर्मियों का सीजन शुरू हो चुका है। जुलाई से मानसून भी शुरू होगा, ऐसे में लम्मा पिंड इलाके में बरसाती पानी के निकासी का प्रबंध न होने के चलते दो से तीन फुट तक पानी खड़ा रहता है, जिसके चलते मार्केट कई दिनों तक बंद रहती है। निगम ने भी कोई प्रबंध नहीं किया है। इस मौके पर पार्षद रवि कुमार, गुरदीप सिंह फौजी, डॉ. पवन वशिष्ट, राजविंदर राजा, किरनदीप सिंह रंधावा, सुरिंदरपाल, राज, कंवलपाल सिंह मौजूद रहे। मेयर को ज्ञापन देते पूर्व सीपीएस केडी भंडारी व अन्य । जालंधर| लम्मा पिंड चौक मार्केट की शॉपकीपर वेलफेयर एसोसिएशन ने बरसाती पानी की निकासी की समस्या को लेकर मेयर वनीत धीर को मांग पत्र सौंपा। पूर्व सीपीएस केडी भंडारी और पार्षद रवि कुमार की अगुवाई में निगम पहुंचे एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने बताया कि गर्मियों का सीजन शुरू हो चुका है। जुलाई से मानसून भी शुरू होगा, ऐसे में लम्मा पिंड इलाके में बरसाती पानी के निकासी का प्रबंध न होने के चलते दो से तीन फुट तक पानी खड़ा रहता है, जिसके चलते मार्केट कई दिनों तक बंद रहती है। निगम ने भी कोई प्रबंध नहीं किया है। इस मौके पर पार्षद रवि कुमार, गुरदीप सिंह फौजी, डॉ. पवन वशिष्ट, राजविंदर राजा, किरनदीप सिंह रंधावा, सुरिंदरपाल, राज, कंवलपाल सिंह मौजूद रहे। मेयर को ज्ञापन देते पूर्व सीपीएस केडी भंडारी व अन्य । पंजाब | दैनिक भास्कर
