लाहौल स्पीति में बादल फटा:एक कार बही, चिचम नाले पर बसे मकानों को खाली करने के निर्देश, बाढ़ से NH-505 बंद

लाहौल स्पीति में बादल फटा:एक कार बही, चिचम नाले पर बसे मकानों को खाली करने के निर्देश, बाढ़ से NH-505 बंद

लाहौल स्पीति जिले के काजा के चिचम नाला में बादल फट गया। जिसमें एक कार के बह गई है। राजस्व और पुलिस की टीमें घटनास्थल की और रवाना हो गई है। एसडीएम काजा अमरिंदर सिंह ने बताया कि कल देर शाम चिचम नाले में अचानक बाढ़ आ गई, जो चिचम गांव के बीच स्थित है। स्थानीय लोगों ने कहा कि गांव के बीच नाले में बाढ़ आने से एक कार बह गई है। नाले के करीब मकानों को खाली करने के निर्देश प्रशासन ने नाले के किनारे बने मकानों को तत्काल खाली करने का निर्देश दिए हैं। हालांकि अभी तक किसी बाढ़ में किसी के हताश होने की खबर नहीं हैं। लोगों को सुरक्षित जगह पर पहुंचाया जा रहा है। रेस्क्यू टीम भी मौके पर पहुंच रही है। बाढ़ से NH-505 बंद काजा एसडीएम अमरिंदर ने बताया कि उपमंडल स्पीति में NH-505 पर शिचिलिंग के पास बने डांग में अचानक बाढ़ आई। जिसके कारण हाईवे बंद हो गया। फिलहाल घटना स्थल पर कुछ वाहन फंसे हुए हैं। मार्ग को चालू करने के लिए टीमें लगी हुई हैं। लाहौल स्पीति जिले के काजा के चिचम नाला में बादल फट गया। जिसमें एक कार के बह गई है। राजस्व और पुलिस की टीमें घटनास्थल की और रवाना हो गई है। एसडीएम काजा अमरिंदर सिंह ने बताया कि कल देर शाम चिचम नाले में अचानक बाढ़ आ गई, जो चिचम गांव के बीच स्थित है। स्थानीय लोगों ने कहा कि गांव के बीच नाले में बाढ़ आने से एक कार बह गई है। नाले के करीब मकानों को खाली करने के निर्देश प्रशासन ने नाले के किनारे बने मकानों को तत्काल खाली करने का निर्देश दिए हैं। हालांकि अभी तक किसी बाढ़ में किसी के हताश होने की खबर नहीं हैं। लोगों को सुरक्षित जगह पर पहुंचाया जा रहा है। रेस्क्यू टीम भी मौके पर पहुंच रही है। बाढ़ से NH-505 बंद काजा एसडीएम अमरिंदर ने बताया कि उपमंडल स्पीति में NH-505 पर शिचिलिंग के पास बने डांग में अचानक बाढ़ आई। जिसके कारण हाईवे बंद हो गया। फिलहाल घटना स्थल पर कुछ वाहन फंसे हुए हैं। मार्ग को चालू करने के लिए टीमें लगी हुई हैं।   हिमाचल | दैनिक भास्कर