पंजाब के लुधियाना के जगराओं में लोगों को डिजीटल अरेस्ट करके करोड़ों ऐंठने वाले गिरोह का पर्दाफ़ाश हुआ है। आरोपी जगराओं का रहने वाला है, जिसे डिस्पोजल रोड से तेलंगाना पुलिस ने सिटी पुलिस के साथ मिलकर गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान राहुल के तौर पर हुई है, जिसे लेकर पुलिस देर रात साढे 9 बजे थाना सिटी में बैठी थी। मामले में थाने का मुख्य दरवाजा भी बंद कर खुद सिटी डीएसपी जसज्योत सिंह अंदर गए हुए थे। खातों में पड़ी रकम को फ्रीज करने की चर्चा जानकारी के मुताबिक शहर के शास्त्री नगर के रहने वाले एक नौजवान द्वारा शहर में अपने करीबी व 15 से 20 जानकारों के खातों से करोड़ों रुपए की ठगी की रकम की ट्रांजैक्शन करवाए जाने की चर्चा है। पुलिस द्वारा एक नौजवान को गिरफ्तार किया गया है। जिसके खातों में पड़ी करोड़ों की रकम को फ्रीज किए जाने की चर्चा है। मुख्य आरोपी घर से फरार पुलिस सूत्रों के अनुसार आरोपी से थाना सिटी में पूछताछ की जा रही है। जिसके बाद उसने अपने मुख्य आरोपी का नाम तो बता दिया है, पंरतु मुख्य आरोपी इस समय घर से फरार बताया जा रहा है। ये भी पता चला है कि मुख्य आरोपी की ओर से ये काम काफी समय से चलाया जा रहा था। पुलिस कुल राशि का पता लगाने में जुटी लोगों को फोन लगाकर डिजिटल अरेस्ट करके बकायदा पुलिस और सीबीआई अधिकारियों का आफिस वीडियो काल पर दिखाया जाता था और फोन ना काटने देकर उनके पास से लाखों की ठगी मारी जाती थी। ठगी के शिकार ज्यादातर लोग पंजाब के बाहर स्टेट के है, जबकि उनसे हुई ठगी के पैसे जगराओं के नौजवानों के कई खातों में पडे़ है। पुलिस की ओर से मामले की तय तक पहुंचने के बाद ही पता चल पाएगा कि ये ठगी आखिर कितने करोड़ों की है और इस ठगी के कारोबार में कौन कौन शामिल है। 30 से 35 फीसदी मिलता था कमीशन जानकारी के मुताबिक बाहरी राज्यों से ठगी की रकम अपने खाते में डलवाने पर मुख्य आरोपी को 30 से 35 फीसदी कमीशन मिलता है। जिसे वो अपने जानकारों को 10 से 15 फीसदी देकर आगे उनके अकाउंट में पैसे डलवाता है। इस धंधे में शहर के कुछ सफेदपोश दुकानदार भी सामने आ सकते है। इस संबंध में डीएसपी सिटी जसज्योत सिंह ने बताया कि मामले में किन किन का क्या रोल है, उन्होंने बार बार करने पर भी फोन नही उठाया। पंजाब के लुधियाना के जगराओं में लोगों को डिजीटल अरेस्ट करके करोड़ों ऐंठने वाले गिरोह का पर्दाफ़ाश हुआ है। आरोपी जगराओं का रहने वाला है, जिसे डिस्पोजल रोड से तेलंगाना पुलिस ने सिटी पुलिस के साथ मिलकर गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान राहुल के तौर पर हुई है, जिसे लेकर पुलिस देर रात साढे 9 बजे थाना सिटी में बैठी थी। मामले में थाने का मुख्य दरवाजा भी बंद कर खुद सिटी डीएसपी जसज्योत सिंह अंदर गए हुए थे। खातों में पड़ी रकम को फ्रीज करने की चर्चा जानकारी के मुताबिक शहर के शास्त्री नगर के रहने वाले एक नौजवान द्वारा शहर में अपने करीबी व 15 से 20 जानकारों के खातों से करोड़ों रुपए की ठगी की रकम की ट्रांजैक्शन करवाए जाने की चर्चा है। पुलिस द्वारा एक नौजवान को गिरफ्तार किया गया है। जिसके खातों में पड़ी करोड़ों की रकम को फ्रीज किए जाने की चर्चा है। मुख्य आरोपी घर से फरार पुलिस सूत्रों के अनुसार आरोपी से थाना सिटी में पूछताछ की जा रही है। जिसके बाद उसने अपने मुख्य आरोपी का नाम तो बता दिया है, पंरतु मुख्य आरोपी इस समय घर से फरार बताया जा रहा है। ये भी पता चला है कि मुख्य आरोपी की ओर से ये काम काफी समय से चलाया जा रहा था। पुलिस कुल राशि का पता लगाने में जुटी लोगों को फोन लगाकर डिजिटल अरेस्ट करके बकायदा पुलिस और सीबीआई अधिकारियों का आफिस वीडियो काल पर दिखाया जाता था और फोन ना काटने देकर उनके पास से लाखों की ठगी मारी जाती थी। ठगी के शिकार ज्यादातर लोग पंजाब के बाहर स्टेट के है, जबकि उनसे हुई ठगी के पैसे जगराओं के नौजवानों के कई खातों में पडे़ है। पुलिस की ओर से मामले की तय तक पहुंचने के बाद ही पता चल पाएगा कि ये ठगी आखिर कितने करोड़ों की है और इस ठगी के कारोबार में कौन कौन शामिल है। 30 से 35 फीसदी मिलता था कमीशन जानकारी के मुताबिक बाहरी राज्यों से ठगी की रकम अपने खाते में डलवाने पर मुख्य आरोपी को 30 से 35 फीसदी कमीशन मिलता है। जिसे वो अपने जानकारों को 10 से 15 फीसदी देकर आगे उनके अकाउंट में पैसे डलवाता है। इस धंधे में शहर के कुछ सफेदपोश दुकानदार भी सामने आ सकते है। इस संबंध में डीएसपी सिटी जसज्योत सिंह ने बताया कि मामले में किन किन का क्या रोल है, उन्होंने बार बार करने पर भी फोन नही उठाया। पंजाब | दैनिक भास्कर
Related Posts
स्टालवार्ट्स स्कूल की अनुशा ने जीता गोल्ड
स्टालवार्ट्स स्कूल की अनुशा ने जीता गोल्ड अमृतसर| अमृतसर क्लब की ओर से अंडर-11 के तहत प्रतियोगिता करवाई गई। इसमें 17 खिलाड़ियों ने भाग लिया। इन खिलाड़ियों में स्टालवार्ट्स वर्ल्ड स्कूल की अनुशा ने भी हिस्सा लेकर गोल्ड मेडल जीतकर अपनी एक नई पहचान बनाई। प्रिंसिपल मनीषा धानुका की ओर से अनुशा के स्कूल पहुंचने पर उसका स्वागत किया।
मोहाली के डेराबस्सी फायरिंग मामले की गुत्थी सुलझी:3 नाबालिग गिरफ्तार, दो दिन पहले लैब के बाहर की थी फायरिंग
मोहाली के डेराबस्सी फायरिंग मामले की गुत्थी सुलझी:3 नाबालिग गिरफ्तार, दो दिन पहले लैब के बाहर की थी फायरिंग मोहाली के डेराबस्सी कस्बे में लैब संचालक को पत्र के जरिए धमकाने और लैब के बाहर हवाई फायरिंग करने का मामला शनिवार को सुलझ गया है। इस मामले में मोहाली के एसएसपी संदीप गर्ग प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी दी है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस ने इस मामले में तीन नाबालिग आरोपियों को गिरफ्तार किया है। उनसे इस मामले में पूछताछ की जा रही है। गिरफ्तार किए गए तीनों आरोपी स्थानीय हैं। तीनों आरोपियों को पुलिस ने राउंड अप कर बाल सुधार गृह भेज दिया है। उसने खुद को कौशल गैंग का सदस्य बताया था आरोपियों ने लैब के रिसेप्शन पर एक पत्र दिया था, जिसके जरिए आरोपियों ने बताया कि वे कौशल चौधरी गैंग के लिए काम करते हैं। इसी गैंग के कहने पर उन्होंने यह काम किया है। इस पत्र में एक व्हाट्सएप नंबर भी लिखा था। उन्होंने इस नंबर पर कॉल करने को कहा था। ऐसा न करने पर गोली चलाने की धमकी भी दी थी। मुख्य आरोपी पर पहले भी मुकदमा दर्ज
गिरफ्तार किए गए तीन आरोपियों में से एक मुख्य आरोपी पर दिसंबर 2023 में डेराबस्सी थाने के अंदर ही एक हत्या का मुकदमा दर्ज हुआ था। उस मामले में यह अभी जमानत पर बाहर आया था। बाकी दो के खिलाफ अभी तक कोई मुकदमे की जानकारी नहीं मिल पाई है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से एक रिवाल्वर, दो जिंदा कारतूस और घटना के समय इस्तेमाल की गई टीवीएस मोटरसाइकिल को भी बरामद कर लिया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में से एक की उम्र 16 साल जबकि दो की उम्र 17-17 साल है।
अबोहर में सरपंच प्रत्याशी के घर पर हमला:2 बाइक जलाई, तोड़फोड़ की, परिजनों ने छिपकर बचाई जान, 22 पर मामला दर्ज
अबोहर में सरपंच प्रत्याशी के घर पर हमला:2 बाइक जलाई, तोड़फोड़ की, परिजनों ने छिपकर बचाई जान, 22 पर मामला दर्ज अबोहर के अजीत नगर में बीती रात सरपंची चुनावों को लेकर जमकर गुंडागर्दी हुई, जिसके चलते हमलावरों ने सरपंच प्रत्याशी के घर में घुसकर उनकी गाड़ी और बाइक को आग के हवाले कर दिया। परिजनों ने घर में छुपकर जान बचाई। सूचना मिलने पर पुलिस भी पहुंची और आग पर काबू डलवाया। इस बारे में जानकारी देते हुए जसविंदर कौर ने बताया कि वह सरपंची चुनावों में बतौर सरपंच प्रत्याशी थी, लेकिन 45 वोट से हार गई। जबकि उनके प्रतिद्वंदी और उनके गुर्गे उन्हें अक्सर धमकियां दे रहे थे। कल रात 30-35 लोग हथियारों सहित पड़ोसियों की छत से उनकी छत पर आए और मुंडेर तोड़ दिया। ईंटों से घर पर पथराव किया, जिस पर वे अपनी जान बचाने को घर में छुप गए। इसके बाद हमलावर नीचे उतरे और घर में खड़ी बोलेरो और तीन बाइक को तोड़ दिया। इतना ही नहीं हथियारों से लैस हमलावरों ने 2 बाइकों को आग भी लगा दी। इसके बाद हमलावर भाग गए सूचना मिलने पर पीसीआर और सिटी वन की पुलिस पहुंची और जायजा लिया। कल रात हुआ हमला
इधर इसी मामले में दूसरे पक्ष की तारा रानी पत्नी काली चरण ने बताया कि उनके मोहल्ले में पड़ोसी महिला चिट्टे का नशा बेचने का काम करती है। जिसके घर जम्मू बस्ती के युवकों आना जाना है उनका आपसी झगडा था। जबकि उनके परिवार का इस हमले से कुछ लेन देन नहीं है। उनके परिवार को गलत फंसाया जा रहा है। गांव के पंच सुखविंदर ने बताया कि चुनावी रंजिश के चलते कल रात हमला हुआ और मोहल्ले में पूरी दहशत मच गई। इसलिए पुलिस को दोनों पक्षों पर कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए। इधर अबोहर के हल्का इंचार्ज अरूण नांरग ने भी इस घटना की निंदा करते हुए कहा कि उन्होंने इस मसले संबंधी उच्चाधिकारियों से बात की है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले में कई लोगों पर कार्रवाई की गई है। गुंडागर्दी मचाने वालों को बख्शा नहीं जाएगा चाहे मौजूदा सरपंच हो या पूर्व सरपंच या कोई नशा तस्कर हो। एसएसपी ने बताया कि मामले की सूचना रात को मिलते ही सिटी वन की पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। उस समय हमलावर फरार हो गए थे फिर भी जांच पड़ताल करते हुए 10 युवकों पर और 12 अज्ञात पर मामला दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच जारी है।