पंजाब के लुधियाना में आज CBI की टीम पहुंची। टीम ने थाना दुगरी का रिकार्ड खंगाला और कर्मचारियों से पूछताछ की। 7 साल पहले थाना दुगरी की पुलिस ने एक युवती को हिरासत में लिया था। उस युवती की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। इस केस में हाईकोर्ट के आदेश के बाद मामला CBI के समक्ष पहुंचा। पता चला है कि टीम ने युवती के मंगेतर मुकुल गर्ग की अगुआई में घटना स्थल का सीन री-क्रिएट किया है। टीम के अधिकारियों ने घटना स्थल पर मौजूद उस समय के पुलिस कर्मचारियों की स्टेटमेंट भी दर्ज की है। सूत्रों मुताबिक पता चला है कि इस मामले में बड़ा एक्शन आने वाले समय में हो सकता है। थाना में आधा घंटा रुकी CBI की टीम CBI की टीम ने उन सभी जगहों को चैक किया है जहां युवती रमनदीप की मौत हुई थी। जिस लौकअप में मंगेतर मुकुल को बंद किया था उसके हालात भी टीम ने देखे। थाना में टीम करीब आधा घंटा रुकी। घटना स्थल की वीडियोग्राफी भी करवाई गई। CBI के अधिकारी ने पुलिस की कहानी और पीड़ित के बयान दोनों को क्रास चैक किया ताकि पता चल सके कि घटना वाली रात की सच्चाई पता चल सके। थाना दुगरी के एसएचओ गुरप्रीत सिंह ने कहा कि सुबह टीम आई थी। रमनदीप कौर मामले में उस समय के अधिकारियों से पूछताछ कर चले गए। अब विस्तार से जानिए महिला के सुसाइड का पूरा मामला… 4 अगस्त 2017 को बाथरूम में लगाई फांसी थाना दुगरी पुलिस ने महिला रमनदीप कौर और उसके पति को गिरफ्तार किया था। रमनदीप और उसका पति अलग-अलग बैरक में थे। 4 अगस्त 2017 को रमनदीप ने बाथरूम में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली थी। जब ये वारदात हुई, तब रमनदीप की सुरक्षा के लिए महिला कॉन्स्टेबल राजविंदर कौर और अमनदीप कौर तैनात थीं। दोनों की मौजूदगी में रमनदीप ने सुसाइड किया। पुलिस के अनुसार, रमनदीप कौर क्रेडिट कार्ड इत्यादि से धोखाधड़ी करने वाले गिरोह में शामिल थी। उस पर मोहाली व अन्य जगह कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। इसे लेकर लुधियाना सिटी पुलिस ने 3 अगस्त 2017 को IPC की धारा 379, 420, 465, 467, 468, 471, 201, 120-बी और IT एक्ट में केस दर्ज किया था। घटना के 2 साल बाद पुलिस ने दर्ज किया मामला कस्टडी के दौरान रमनदीप के साथ पुलिस के अधिकारियों पर बुरा सलूक करने का आरोप लगा। इससे रमनदीप काफी परेशान हो गई थी। घटना के 2 साल बाद 13 जून 2019 में पंजाब पुलिस ने FIR दर्ज की थी। मुकुल ने याचिका में आरोप लगाए की पंजाब पुलिस इस केस में गड़बड़ी कर सकती है। इस कारण CBI जांच करवाई जाए। IPS अफसर नीरजा की देखरेख में बनाई गई थी SIT इसके बाद पंजाब पुलिस द्वारा IPS अफसर नीरजा (तत्कालीन रोपड़ रेंज IG), ओपिंदरजीत सिंह घुम्मण (तत्कालीन बटाला SP) की देखरेख में एसआईटी बनाई गई थी। याचिकाकर्ता ने SIT रिपोर्ट पर भी सवाल खड़े किए। याचिकाकर्ता ने कहा था कि पंजाब पुलिस की जांच में कई लूप होल हैं। जिसके बाद मुकुल हाईकोर्ट पहुंच गया। क्योंकि जब रमनदीप कौर को अस्पताल पहुंचाया गया तो डॉक्टर ने अपनी रिपोर्ट में साफ लिखा था कि रमनदीप के हाथ पर चाकू के घाव थे पुलिस कस्टडी में उसके पास चाकू कैसे पहुंचा। इस बारे में कोई भी अधिकारी जवाब नहीं दे पाया। सभी तथ्यों को देखते हुए जज पंकज जैन ने मामले में सीबीआई को केस दर्ज करने के आदेश दिए। पंजाब के लुधियाना में आज CBI की टीम पहुंची। टीम ने थाना दुगरी का रिकार्ड खंगाला और कर्मचारियों से पूछताछ की। 7 साल पहले थाना दुगरी की पुलिस ने एक युवती को हिरासत में लिया था। उस युवती की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। इस केस में हाईकोर्ट के आदेश के बाद मामला CBI के समक्ष पहुंचा। पता चला है कि टीम ने युवती के मंगेतर मुकुल गर्ग की अगुआई में घटना स्थल का सीन री-क्रिएट किया है। टीम के अधिकारियों ने घटना स्थल पर मौजूद उस समय के पुलिस कर्मचारियों की स्टेटमेंट भी दर्ज की है। सूत्रों मुताबिक पता चला है कि इस मामले में बड़ा एक्शन आने वाले समय में हो सकता है। थाना में आधा घंटा रुकी CBI की टीम CBI की टीम ने उन सभी जगहों को चैक किया है जहां युवती रमनदीप की मौत हुई थी। जिस लौकअप में मंगेतर मुकुल को बंद किया था उसके हालात भी टीम ने देखे। थाना में टीम करीब आधा घंटा रुकी। घटना स्थल की वीडियोग्राफी भी करवाई गई। CBI के अधिकारी ने पुलिस की कहानी और पीड़ित के बयान दोनों को क्रास चैक किया ताकि पता चल सके कि घटना वाली रात की सच्चाई पता चल सके। थाना दुगरी के एसएचओ गुरप्रीत सिंह ने कहा कि सुबह टीम आई थी। रमनदीप कौर मामले में उस समय के अधिकारियों से पूछताछ कर चले गए। अब विस्तार से जानिए महिला के सुसाइड का पूरा मामला… 4 अगस्त 2017 को बाथरूम में लगाई फांसी थाना दुगरी पुलिस ने महिला रमनदीप कौर और उसके पति को गिरफ्तार किया था। रमनदीप और उसका पति अलग-अलग बैरक में थे। 4 अगस्त 2017 को रमनदीप ने बाथरूम में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली थी। जब ये वारदात हुई, तब रमनदीप की सुरक्षा के लिए महिला कॉन्स्टेबल राजविंदर कौर और अमनदीप कौर तैनात थीं। दोनों की मौजूदगी में रमनदीप ने सुसाइड किया। पुलिस के अनुसार, रमनदीप कौर क्रेडिट कार्ड इत्यादि से धोखाधड़ी करने वाले गिरोह में शामिल थी। उस पर मोहाली व अन्य जगह कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। इसे लेकर लुधियाना सिटी पुलिस ने 3 अगस्त 2017 को IPC की धारा 379, 420, 465, 467, 468, 471, 201, 120-बी और IT एक्ट में केस दर्ज किया था। घटना के 2 साल बाद पुलिस ने दर्ज किया मामला कस्टडी के दौरान रमनदीप के साथ पुलिस के अधिकारियों पर बुरा सलूक करने का आरोप लगा। इससे रमनदीप काफी परेशान हो गई थी। घटना के 2 साल बाद 13 जून 2019 में पंजाब पुलिस ने FIR दर्ज की थी। मुकुल ने याचिका में आरोप लगाए की पंजाब पुलिस इस केस में गड़बड़ी कर सकती है। इस कारण CBI जांच करवाई जाए। IPS अफसर नीरजा की देखरेख में बनाई गई थी SIT इसके बाद पंजाब पुलिस द्वारा IPS अफसर नीरजा (तत्कालीन रोपड़ रेंज IG), ओपिंदरजीत सिंह घुम्मण (तत्कालीन बटाला SP) की देखरेख में एसआईटी बनाई गई थी। याचिकाकर्ता ने SIT रिपोर्ट पर भी सवाल खड़े किए। याचिकाकर्ता ने कहा था कि पंजाब पुलिस की जांच में कई लूप होल हैं। जिसके बाद मुकुल हाईकोर्ट पहुंच गया। क्योंकि जब रमनदीप कौर को अस्पताल पहुंचाया गया तो डॉक्टर ने अपनी रिपोर्ट में साफ लिखा था कि रमनदीप के हाथ पर चाकू के घाव थे पुलिस कस्टडी में उसके पास चाकू कैसे पहुंचा। इस बारे में कोई भी अधिकारी जवाब नहीं दे पाया। सभी तथ्यों को देखते हुए जज पंकज जैन ने मामले में सीबीआई को केस दर्ज करने के आदेश दिए। पंजाब | दैनिक भास्कर
Related Posts
चातुर्मास समाप्ति और संक्रान्ति महोत्सव पर विदाई समारोह कराया
चातुर्मास समाप्ति और संक्रान्ति महोत्सव पर विदाई समारोह कराया भास्कर न्यूज| लुधियाना एसएस जैन सभा सिविल लाइंस के तत्वाधान में युग पुरुष उपप्रवर्तक सुभाष मुनि महाराज, प्रवचन दिवाकर सुधीर मुनि महाराज व साध्वी डॉ. अर्चना महाराज ठाणा-5 का चातुर्मास परि समाप्ति व संक्रान्ति महोत्सव पर विदाई समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर अंजलि, शशी, लब्धि जैन, विन्नी, आयुषी, रविंदर जैन व प्रसिद्ध गायक स्वतंत्र जैन ने भजनों के माध्यम से विदाई गीत प्रस्तुत किए। दीपा जैन, प्रो. रमेश जैन, डॉ. बबीता जैन, निर्मला जैन, जितेन्द्र जैन, ललिता जैन ने सुंदर शब्दों के चयन से सभी को आत्मीयता से ओतप्रोत किया। महामंत्री प्रमोद जैन ने कहा 4 माह कैसे बीत गए पता नहीं चला। साध्वी अर्चना महाराज ने मोक्ष के चार उपाय दान-शील-तप-भावना के माध्यम से सभी दानदाताओं का, तपस्वियों का तथा व्रत नियम-शील से स्वयं को भावित करने वाले मुमुक्षुओं का साधुवाद किया। संत जैन स्थानक से विहार करके तिलक राज जैन शिवपुरी वालो के सुपुत्रों राकेश जैन व राज कुमार जैन के निवास पर पधारे। इनके विचार सुनकर सभी धन्य हो गए। युगपुरुष उप प्रवर्तक सुभाष मुनि महाराज ने संक्रांति का शुभ नाम और मंगल पाठ सुनाकर जनता को निहाल कर दिया।
लुधियाना में डकैती गिरोह के 2 सदस्य गिरफ्तार:हथियारों सहित लूट की कार बरामद, जालंधर के रहने वाले है दोनों लुटेरे
लुधियाना में डकैती गिरोह के 2 सदस्य गिरफ्तार:हथियारों सहित लूट की कार बरामद, जालंधर के रहने वाले है दोनों लुटेरे लुधियाना पुलिस ने लूटपाट और डकैती करने वाले गिरोह के दो सदस्यों को पुलिस ने रिवाल्वर व अन्य हथियार समेत काबू किया है। पकड़े गए आरोपियों ने ही गत दिनों लुधियाना के लाडोवाल टोल प्लाजा के पास मारुति बलेनो कार लूटी थी। पुलिस ने इनके कब्जे से लूटी हुई कार और अन्य हथियार भी बरामद कर लिए हैं। पुलिस कमिश्नर ने दी मीडिया को जानकारी लुधियाना के पुलिस कमिश्नर कुलदीप सिंह चहल ने बताया कि पुलिस को जब सूचना मिली की दो लुटरों ने लुधियाना के किचलू नगर निवासी सार्थक बंसल से कार लूट कर फरार हो गए, तो तुरंत उन्होंने डीसीपी जसकरन सिंह तेजा, एडीसीपी शुभम अग्रवाल, रमनदीप सिंह भुल्लर की अगुआई में पुलिस की विभिन्न टीमों का गठन किया। जिसके बाद पुलिस टीम को लाडोवाल बाइपास ओवरब्रिज के पास नाकाबंदी कर एक कार में सवार दो लोगों को शक के आधार पर हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उन्होंने अपना जुर्म कबूल किया। पुलिस ने उनके कब्जे से लूटी हुई कार के अलावा एक रिवाल्वर, 32 बोर की पिस्टल व 9 जिंदा कारतूस सहित दो फर्जी नंबर प्लेट भी बरामद की है। चार आरोपियों पर किया केस दर्ज कमिश्नर कुलदीप सिंह चहल ने बताया कि पुलिस ने पुलिस ने लूटपाट करने वाले गिरोह के 4 मैंबरों पर केस दर्ज किया है। जिनमें दो मेंबर सुखवीर सिंह उर्फ सुक्खी निवासी जालंधर और विनोद कुमार उर्फ हैप्पी निवासी फिल्लोर जालंधर को काबू कर लिया है। जिन पर जालंधर के कई थानों में भी डकैती व लूटपाट के केस दर्ज हैं। अदालत में पेश कर लिया रिमांड आरोपियों को अदालत में पेश कर रिमांड लिया जा रहा है, और रिमांड में पुलिस इन आरोपियों से पूछताछ कर बाकी साथियों को पता लगाएगी। उन्होंने बताया कि शहर में हुई लूटपाट की घटनाओं बारे में भी आरोपियों से बारीकी से पूछताछ की जाएगी, जिसके बाद उन्हें जेल भेजा जाएगा।
EC ने डेरा बाबा नानक के डीएसपी को हटाया:नई नियुक्ति के लिए सरकार से मांगे अधिकारियों के नाम, सांसद ने की थी शिकायत
EC ने डेरा बाबा नानक के डीएसपी को हटाया:नई नियुक्ति के लिए सरकार से मांगे अधिकारियों के नाम, सांसद ने की थी शिकायत पंजाब की डेरा बाबा नानक सीट पर हो रहे विधानसभा उपचुनाव में हरियाणा की कुरुक्षेत्र जेल में बंद गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया द्वारा वोटरों को धमकाने की शिकायत पर उचित कार्रवाई न होने के मामले में निर्वाचन आयोग ने बड़ा एक्शन लिया है। आयोग ने डेरा बाबा नानक के डीएसपी जसबीर सिंह को हटा दिया है। साथ ही उनकी जगह नया डीएसपी लगाने के लिए पंजाब सरकार से तीन अधिकारियों के नाम का पैनल मांगा है। इसके अलावा हरियाणा जेल विभाग को पत्र लिखा गया है। साथ ही जग्गू भगवानपुरिया पर कड़ी नजर रखने का अनुरोध किया गया है। आरोपी के आसपास के एरिया की गहराई से जांच करने के लिए कहा गया है। ताकि उसके पास से डिवाइस आदि के बारे में पता चल सके। इस मामले में तत्काल कार्रवाई के लिए कहा है। ऐसे सामने आया था यह मामला गुरदासपुर के सांसद और डेरा बाबा नानक से कांग्रेस उम्मीदवार जतिंदर कौर के पति सुखजिंदर सिंह रंधावा ने इस मामले में इलेक्शन कमीशन को शुक्रवार को शिकायत दी थी। उनका आरोप था कि हरियाणा की कुरुक्षेत्र जेल में बंद गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया वीडियो कॉल कर लोगों को धमका रहा है। वह लोगों को धमकी दे रहा है कि अगर उपचुनाव में कांग्रेस को वोट दिया तो देख लेना। गैंगस्टर की माता जेल में जाकर अपने फोन से बात करवाती है। उन्होंने कहा कि इस मामले के बारे में वह स्थानीय पुलिस के अधिकारियों के ध्यान में ला चुके है। लेकिन उस मामले में कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। उन्होंने मामले की जांच की मांग उठाई थी। साथ ही लोगों की सुरक्षा का ध्यान में रखा जाना चाहिए। उनका आरोप है कि वह मामले को पुलिस के ध्यान में लेकर लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। आरोपी को सरकार की शह है। जेल में भी आरोपी से फोन मिला सुखजिंदर सिंह रंधावा पहले डेरा बाबा नानक से विधायक थे, लेकिन गुरदासपुर से उनके सांसद बनने के बाद यह सीट खाली हुई है। वहीं, अब चुनाव में मात्र कुछ दिन शेष रह गए हैं। ऐसे में अब यह मामला उठा है। उनका कहना है कि वह भी इस चीज को नहीं समझ पा रहे है कि जेल से यह कैसे चल रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि कुछ दिन पहले ही जग्गू से जेल में मोबाइल मिला है। जिसका केस भी दर्ज हुआ है। उनका आरोप है कि उनके परिजनों को सरकार की तरफ से सुरक्षा मुहैया करवाई गई। उन्होंने कहा कि जो व्यक्ति गैंगस्टर की बात नहीं सुनेगा, उस पर वह कार्रवाई कर सकता है। उनका कहना है कि इस मामले की पड़ताल होनी चाहिए।