लुधियाना में इम्प्रूवमेंट ट्रस्ट को ED ने भेजा पत्र:LDP योजना के प्लॉट की मांगी जानकारी, रमन बाला सुब्रमण्यम के कार्यकाल में किए थे अलॉट

लुधियाना में इम्प्रूवमेंट ट्रस्ट को ED ने भेजा पत्र:LDP योजना के प्लॉट की मांगी जानकारी, रमन बाला सुब्रमण्यम के कार्यकाल में किए थे अलॉट

लुधियाना के इम्प्रूवमेंट ट्रस्ट के अधिकारियों को ED ने पत्र भेजा है। अधिकारियों को पत्र मिलने के बाद एक बार फिर से LDP योजना में अलॉट किए गए प्लॉट विवादों में घिरते नजर आ रहे है। ED ने पत्र में लिखा है कि रमन बाला सुब्रमण्यम के कार्यकाल दौरान LDP योजना के तहत अलॉट किए प्लॉट की अलॉटमेंट और बीआरएस नगर में 100 और 64 गज के मकानों की रजिस्ट्री की पूरी जानकारी दी जाए। इसका पूरा रिकार्ड जालंधर ED आफिस ने अगले सप्ताह तक भेजने को कहा है। 6 पाइंट में ED ने मांगा जवाब अभी तक इस मामले में लुधियाना विजिलेंस ब्यूरो रिकार्ड मंगवाता रहा है, लेकिन अब इस मामले में ED की ओर से लगातार पूछताछ जारी है। बताया जाता है कि ED ने इस मामले में वांछित स्टाफ के भी बयान रिकार्ड करने शुरू कर दिए हैं। ED के नोटिस में 6 पाइंट दिए हैं। जबकि हर पाइंट में ED ने रमन बाला सुब्रमण्यम के कार्यकाल के दौरान हुए प्लॉट आवंटित की डिटेल देने को कहा है। इसी के साथ ऑक्शन के लिए 5 दिसंबर 2019 की तारीख रजिस्टर्ड होने के बावजूद एक दिन बढ़ाने का कारण भी पूछा गया है। बता दें कि रमन बाला सुब्रमण्यम कांग्रेस सरकार के कार्यकाल के दौरान ट्रस्ट के चेयरमैन थे। ऋषि नगर और सराभा नगर के प्लॉटों की मांगी जानकारी ED की और से पत्र में ऋषि नगर के 102-डी, 103-डी, 104-डी, 105-डी के प्लॉटों की अलग से जानकारी देने को कहा है। इसी के साथ सराभा नगर के 366-बी (सराभा नगर) और 140 (सराभा नगर) की भी जानकारी मांगी गई है। इन प्लॉटों को ऑक्शन के जरिए किस तरह बेचा गया और इनके खरीदरों की भी जानकारी देने को कहा गया है। इसी के साथ साथ SBS नगर के प्लॉट नंबर 9-बी के अलॉट की जानकारी भी मांगी गई है। इस मामले में इम्प्रूवमेंट ट्रस्ट के मौजूदा चेयरमैन तरसेम सिंह भिंडर ने कहा कि ED ने पत्र भेजा था। उन्होंने जो भी डिटेल मांगी उन्हें सभी मुहैया करवाई जा रही है। लुधियाना के इम्प्रूवमेंट ट्रस्ट के अधिकारियों को ED ने पत्र भेजा है। अधिकारियों को पत्र मिलने के बाद एक बार फिर से LDP योजना में अलॉट किए गए प्लॉट विवादों में घिरते नजर आ रहे है। ED ने पत्र में लिखा है कि रमन बाला सुब्रमण्यम के कार्यकाल दौरान LDP योजना के तहत अलॉट किए प्लॉट की अलॉटमेंट और बीआरएस नगर में 100 और 64 गज के मकानों की रजिस्ट्री की पूरी जानकारी दी जाए। इसका पूरा रिकार्ड जालंधर ED आफिस ने अगले सप्ताह तक भेजने को कहा है। 6 पाइंट में ED ने मांगा जवाब अभी तक इस मामले में लुधियाना विजिलेंस ब्यूरो रिकार्ड मंगवाता रहा है, लेकिन अब इस मामले में ED की ओर से लगातार पूछताछ जारी है। बताया जाता है कि ED ने इस मामले में वांछित स्टाफ के भी बयान रिकार्ड करने शुरू कर दिए हैं। ED के नोटिस में 6 पाइंट दिए हैं। जबकि हर पाइंट में ED ने रमन बाला सुब्रमण्यम के कार्यकाल के दौरान हुए प्लॉट आवंटित की डिटेल देने को कहा है। इसी के साथ ऑक्शन के लिए 5 दिसंबर 2019 की तारीख रजिस्टर्ड होने के बावजूद एक दिन बढ़ाने का कारण भी पूछा गया है। बता दें कि रमन बाला सुब्रमण्यम कांग्रेस सरकार के कार्यकाल के दौरान ट्रस्ट के चेयरमैन थे। ऋषि नगर और सराभा नगर के प्लॉटों की मांगी जानकारी ED की और से पत्र में ऋषि नगर के 102-डी, 103-डी, 104-डी, 105-डी के प्लॉटों की अलग से जानकारी देने को कहा है। इसी के साथ सराभा नगर के 366-बी (सराभा नगर) और 140 (सराभा नगर) की भी जानकारी मांगी गई है। इन प्लॉटों को ऑक्शन के जरिए किस तरह बेचा गया और इनके खरीदरों की भी जानकारी देने को कहा गया है। इसी के साथ साथ SBS नगर के प्लॉट नंबर 9-बी के अलॉट की जानकारी भी मांगी गई है। इस मामले में इम्प्रूवमेंट ट्रस्ट के मौजूदा चेयरमैन तरसेम सिंह भिंडर ने कहा कि ED ने पत्र भेजा था। उन्होंने जो भी डिटेल मांगी उन्हें सभी मुहैया करवाई जा रही है।   पंजाब | दैनिक भास्कर