लुधियाना में कारोबारी पर GST टैक्स की रेड:शोरुम और घर पर की छापेमारी, टैक्स चोरी करने के आरोप

लुधियाना में कारोबारी पर GST टैक्स की रेड:शोरुम और घर पर की छापेमारी, टैक्स चोरी करने के आरोप

पंजाब के लुधियाना में आज GST विभाग ने दबिश दी है। GST विभाग ने शोरुम के मालिक की दुकान और घर दोनों जगह छापामारी की। रेड माता रानी चौक और भारत नगर चौक नजदीक की गई है। कारोबारियों के दस्तावेजों की चैकिंग की गई। आरोप है कि शोरुम मालिकों द्वारा बड़े सत्र पर टैक्स चोरी किया जा रहा था। जिसकी भनक विभाग को लगी। जिसके बाद विभाग द्वारा एक्शन लिया गया। यह कार्रवाई दोपहर साढ़े तीन बजे तक जारी रही। हालांकि इस रेड के दौरान उक्त कारोबारी के बैंक डिटेल व प्रॉपर्टियों की भी जानकारी जुटाई जा रही है। सूत्रों के अनुसार म्यूजिक कैफे के मालिक द्वारा विदेशों से मोबाइल मंगवाकर बेचे जाते हैं। ये मोबाइल बिलिंग पर आते या नहीं इस बारे अभी कुछ पता नहीं है। शोरुम के मालिक से पत्रकारों ने रेड संबंधी पूछा लेकिन उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया। हालांकि GST विभाग द्वारा भी अभी मामले में कुछ बताया नहीं जा रहा। पुराने रिकार्ड खंगाल रही G​​​​​​ST​ सूत्रों मुताबिक पता चला है कि GST के अधिकारी शोरुम मालिक के पिछला रिकार्ड भी खंगाल रहे है। वहीं कई अन्य मोबाइल कारोबारियों पर भी GST की नजर है। लगातार टैक्स चोरी के बढ़ते मामलों के कारण अब इनकम टैक्स की टीम ने रेड शुरू कर दी है। पता चला है कि कुछ मोबाइल भी GST विभाग ने कब्जे में लिए है। 18 नवंबर को होगी पंजाब स्तर की बैठक-सुनील मेहरा पंजाब प्रदेश व्यापार मंडल महासचिव सुनील मेहरा ने कहा कि गुप्ता म्यूजिकल कैफे पर आज रेड करने आई टीम ने स्टोर पर चैकिंग की है। कुछ कागजातों को भी अधिकारियों ने कब्जे में लिया है। सरकार से मांग है कि व्यापारियों को तंग परेशान न किया जाए। व्यापारी हर महीने टैक्स देते है। 17 नवंबर को पूरे पंजाब की बैठक आयोजित की गई है ताकि धक्केशाही बंद करवाई जा सके। पंजाब के लुधियाना में आज GST विभाग ने दबिश दी है। GST विभाग ने शोरुम के मालिक की दुकान और घर दोनों जगह छापामारी की। रेड माता रानी चौक और भारत नगर चौक नजदीक की गई है। कारोबारियों के दस्तावेजों की चैकिंग की गई। आरोप है कि शोरुम मालिकों द्वारा बड़े सत्र पर टैक्स चोरी किया जा रहा था। जिसकी भनक विभाग को लगी। जिसके बाद विभाग द्वारा एक्शन लिया गया। यह कार्रवाई दोपहर साढ़े तीन बजे तक जारी रही। हालांकि इस रेड के दौरान उक्त कारोबारी के बैंक डिटेल व प्रॉपर्टियों की भी जानकारी जुटाई जा रही है। सूत्रों के अनुसार म्यूजिक कैफे के मालिक द्वारा विदेशों से मोबाइल मंगवाकर बेचे जाते हैं। ये मोबाइल बिलिंग पर आते या नहीं इस बारे अभी कुछ पता नहीं है। शोरुम के मालिक से पत्रकारों ने रेड संबंधी पूछा लेकिन उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया। हालांकि GST विभाग द्वारा भी अभी मामले में कुछ बताया नहीं जा रहा। पुराने रिकार्ड खंगाल रही G​​​​​​ST​ सूत्रों मुताबिक पता चला है कि GST के अधिकारी शोरुम मालिक के पिछला रिकार्ड भी खंगाल रहे है। वहीं कई अन्य मोबाइल कारोबारियों पर भी GST की नजर है। लगातार टैक्स चोरी के बढ़ते मामलों के कारण अब इनकम टैक्स की टीम ने रेड शुरू कर दी है। पता चला है कि कुछ मोबाइल भी GST विभाग ने कब्जे में लिए है। 18 नवंबर को होगी पंजाब स्तर की बैठक-सुनील मेहरा पंजाब प्रदेश व्यापार मंडल महासचिव सुनील मेहरा ने कहा कि गुप्ता म्यूजिकल कैफे पर आज रेड करने आई टीम ने स्टोर पर चैकिंग की है। कुछ कागजातों को भी अधिकारियों ने कब्जे में लिया है। सरकार से मांग है कि व्यापारियों को तंग परेशान न किया जाए। व्यापारी हर महीने टैक्स देते है। 17 नवंबर को पूरे पंजाब की बैठक आयोजित की गई है ताकि धक्केशाही बंद करवाई जा सके।   पंजाब | दैनिक भास्कर