लुधियाना में खुद को शिव सैनिक बताकर किया हंगामा:गली में गेट निकालने को लेकर विवाद, पक्ष लेने गए पत्रकारों को भी धमकाया

लुधियाना में खुद को शिव सैनिक बताकर किया हंगामा:गली में गेट निकालने को लेकर विवाद, पक्ष लेने गए पत्रकारों को भी धमकाया

पंजाब के लुधियाना में आज शिवसैनिकों ने गुंडागर्दी की। घटना जागीरपुर रोड पर हुई। गांव जागीरपुर सतसाहिब कॉलोनी गली नंबर 2 में एक फैक्ट्री मालिक जबरन गेट हटा रहा था। गली के लोगों ने इसका विरोध किया और पत्रकारों को अपना पक्ष रखने के लिए बुलाया। गली के लोगों का पक्ष लेने के बाद जब फैक्ट्री मालिक से अपना पक्ष रखने के लिए कहा गया तो उसके साथी रोहन जो खुद को शिवसेना नेता बताता है, ने पत्रकारों के साथ विवाद करना शुरू कर दिया। पत्रकारों से की गाली-गलौज उक्त व्यक्ति ने पत्रकारों से गाली-गलौज की। रोहन ने पत्रकारों का जबरन वीडियो बनाया और उसे फेसबुक पर शेयर करने की धमकी दी तथा उसे शेयर भी किया। पत्रकारों ने इस मामले में तुरंत टिब्बा थाने की पुलिस को भी सूचित किया। टिब्बा थाने से कांस्टेबल गुरजंट सिंह मौके पर पहुंचे। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर हंगामा कर रहे रोहन व उसके साथियों से बात की तो उन्होंने पुलिस को बताया कि वे अपने साथियों के साथ शाम पांच बजे थाने में आएंगे। इस मामले संबंधी थाना टिब्बा के एसएचओ भगतवीर सिंह ने कहा कि पत्रकारों की वीडियो बनाने और हंगामा करने वाले युवकों पर बनता एक्शन लिया जाएगा। मामले उनके ध्यान में है। क्या था पूरा मामला
सहसाहिब कॉलोनी के निवासी वेदपाल ने कहा कि उनकी कॉलोनी पिछले 4 साल से बनी है। गली में एक घर में फैक्ट्री चलाई जा रही है। फैक्ट्री मालिक जबरी गली में से गेट निकाल रहा है। फैक्ट्र्री मालिक ने उनके घरों की तरफ सीसीटीवी कैमरा तक लगाया जिस कारण लोगों के घरों की प्राइवेसी भी लीक हो रही है। यह मामले थाना पुलिस के ध्यान में भी है। आज पत्रकारों को इलाके के लोगों ने अपनी समस्या बतानी थी जिस कारण उन्हें बुलाया था। इस दौरान फैक्ट्री मालिक और उसके साथ आए युवकों ने पत्रकारों के साथ भी बदतमीजी की और वीडियोग्राफी करके सोशल मीडिया पर चढ़ाने की धमकी दी। उधर, फैक्ट्री मालिक ने कहा कि उसकी फैक्ट्री का गेट 5 साल पहले का बना हुआ है। उसका गेट जबरी बंद करवाया जा रहा है। पंजाब के लुधियाना में आज शिवसैनिकों ने गुंडागर्दी की। घटना जागीरपुर रोड पर हुई। गांव जागीरपुर सतसाहिब कॉलोनी गली नंबर 2 में एक फैक्ट्री मालिक जबरन गेट हटा रहा था। गली के लोगों ने इसका विरोध किया और पत्रकारों को अपना पक्ष रखने के लिए बुलाया। गली के लोगों का पक्ष लेने के बाद जब फैक्ट्री मालिक से अपना पक्ष रखने के लिए कहा गया तो उसके साथी रोहन जो खुद को शिवसेना नेता बताता है, ने पत्रकारों के साथ विवाद करना शुरू कर दिया। पत्रकारों से की गाली-गलौज उक्त व्यक्ति ने पत्रकारों से गाली-गलौज की। रोहन ने पत्रकारों का जबरन वीडियो बनाया और उसे फेसबुक पर शेयर करने की धमकी दी तथा उसे शेयर भी किया। पत्रकारों ने इस मामले में तुरंत टिब्बा थाने की पुलिस को भी सूचित किया। टिब्बा थाने से कांस्टेबल गुरजंट सिंह मौके पर पहुंचे। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर हंगामा कर रहे रोहन व उसके साथियों से बात की तो उन्होंने पुलिस को बताया कि वे अपने साथियों के साथ शाम पांच बजे थाने में आएंगे। इस मामले संबंधी थाना टिब्बा के एसएचओ भगतवीर सिंह ने कहा कि पत्रकारों की वीडियो बनाने और हंगामा करने वाले युवकों पर बनता एक्शन लिया जाएगा। मामले उनके ध्यान में है। क्या था पूरा मामला
सहसाहिब कॉलोनी के निवासी वेदपाल ने कहा कि उनकी कॉलोनी पिछले 4 साल से बनी है। गली में एक घर में फैक्ट्री चलाई जा रही है। फैक्ट्री मालिक जबरी गली में से गेट निकाल रहा है। फैक्ट्र्री मालिक ने उनके घरों की तरफ सीसीटीवी कैमरा तक लगाया जिस कारण लोगों के घरों की प्राइवेसी भी लीक हो रही है। यह मामले थाना पुलिस के ध्यान में भी है। आज पत्रकारों को इलाके के लोगों ने अपनी समस्या बतानी थी जिस कारण उन्हें बुलाया था। इस दौरान फैक्ट्री मालिक और उसके साथ आए युवकों ने पत्रकारों के साथ भी बदतमीजी की और वीडियोग्राफी करके सोशल मीडिया पर चढ़ाने की धमकी दी। उधर, फैक्ट्री मालिक ने कहा कि उसकी फैक्ट्री का गेट 5 साल पहले का बना हुआ है। उसका गेट जबरी बंद करवाया जा रहा है।   पंजाब | दैनिक भास्कर