लुधियाना में चुनाव हारने वाली उम्मीदवार पर FIR:हार के बाद प्रेजेंटिंग अफसर से बोली-दूसरे उम्मीदवार को किस ने डाली वोट नाम बताए

लुधियाना में चुनाव हारने वाली उम्मीदवार पर FIR:हार के बाद प्रेजेंटिंग अफसर से बोली-दूसरे उम्मीदवार को किस ने डाली वोट नाम बताए

पंजाब के लुधियाना में जगराओं पंचायती चुनावी जंग में गांव मल्ला में उस समय माहौल तनाव पूर्ण बन गया जब चुनाव लड़ रहे उम्मीदवारों को वोट पड़ने के बाद जब बूथ के अंदर गिनती शुरू हुई तो चुनाव हारने वाली उम्मीदवार बूथ पर मौजूद प्रेजेंटिंग अफसर के साथ इस बात को लेकर बहसबाजी करने लगी कि उसे बताया जाए जीतने वाले उम्मीदवार को वोट किस किस ने डाली है। साथियों संग किया हमला
इसी बात को लेकर अधिकारियों संग उसकी बहसबाजी करते हुए काम में रूकावट डाल दी इतना ही नही हार से गुस्साई महिला उम्मीदवार ने अपने साथियों संग मिलकर अधिकारियों पर हमला कर दिया जिससे एक पुलिस कर्मी भी धक्का लगने से घायल हो गया। इस मामले को लेकर प्रेजेंटिंग अफसर गुरबख्श सिंह की शिकायत पर पुलिस ने चरनजीत सिंह संदीप सिंह व अमर कौर समेत कई अज्ञात लोगो पर थाना हठूर में मामला दर्ज किया गया। शिकायतकर्ता गुरबख्श सिंह (पीआरओ बूथ नंबर 103- गांव मल्लाह) ने पुलिस को बताया कि पंचायत चुनाव की मतगणना के बाद, गुरमेल सिंह (सरपंच उम्मीदवार) को विजेता घोषित किया गया। हारने वाली उम्मीदवार अमर कौर ने उनसे पूछा कि उनके प्रतिद्वंद्वी को वोट देने वाले मतदाताओं के नाम बताएं। जब उन्होंने ऐसी जानकारी देने से इनकार कर दिया तो अमर कौर, चरनजीत सिंह और संदीप सिंह ने मतदान दल और पुलिस कर्मियों पर तेजधार हथियारों से हमला किया और चुनाव संबंधी आधिकारिक काम में बाधा डाली। इस सम्बन्ध में पुलिस ने गुरबख्श सिंह के बयान पर उपरोक्त आरोपियों के खिलाफ धारा 109, 127 (2), 132, 281, 170, 191 (3), 190, 324 (4), 325 (5), 221 बीएनएस, पीएस हठूर, पुलिस जिला लुधियाना ग्रामीण के तहत मामला दर्ज किया है। आरोपियों को अभी तक गिरफ्तार नहीं किया गया है। पुलिस आगे की जांच कर रही है। पंजाब के लुधियाना में जगराओं पंचायती चुनावी जंग में गांव मल्ला में उस समय माहौल तनाव पूर्ण बन गया जब चुनाव लड़ रहे उम्मीदवारों को वोट पड़ने के बाद जब बूथ के अंदर गिनती शुरू हुई तो चुनाव हारने वाली उम्मीदवार बूथ पर मौजूद प्रेजेंटिंग अफसर के साथ इस बात को लेकर बहसबाजी करने लगी कि उसे बताया जाए जीतने वाले उम्मीदवार को वोट किस किस ने डाली है। साथियों संग किया हमला
इसी बात को लेकर अधिकारियों संग उसकी बहसबाजी करते हुए काम में रूकावट डाल दी इतना ही नही हार से गुस्साई महिला उम्मीदवार ने अपने साथियों संग मिलकर अधिकारियों पर हमला कर दिया जिससे एक पुलिस कर्मी भी धक्का लगने से घायल हो गया। इस मामले को लेकर प्रेजेंटिंग अफसर गुरबख्श सिंह की शिकायत पर पुलिस ने चरनजीत सिंह संदीप सिंह व अमर कौर समेत कई अज्ञात लोगो पर थाना हठूर में मामला दर्ज किया गया। शिकायतकर्ता गुरबख्श सिंह (पीआरओ बूथ नंबर 103- गांव मल्लाह) ने पुलिस को बताया कि पंचायत चुनाव की मतगणना के बाद, गुरमेल सिंह (सरपंच उम्मीदवार) को विजेता घोषित किया गया। हारने वाली उम्मीदवार अमर कौर ने उनसे पूछा कि उनके प्रतिद्वंद्वी को वोट देने वाले मतदाताओं के नाम बताएं। जब उन्होंने ऐसी जानकारी देने से इनकार कर दिया तो अमर कौर, चरनजीत सिंह और संदीप सिंह ने मतदान दल और पुलिस कर्मियों पर तेजधार हथियारों से हमला किया और चुनाव संबंधी आधिकारिक काम में बाधा डाली। इस सम्बन्ध में पुलिस ने गुरबख्श सिंह के बयान पर उपरोक्त आरोपियों के खिलाफ धारा 109, 127 (2), 132, 281, 170, 191 (3), 190, 324 (4), 325 (5), 221 बीएनएस, पीएस हठूर, पुलिस जिला लुधियाना ग्रामीण के तहत मामला दर्ज किया है। आरोपियों को अभी तक गिरफ्तार नहीं किया गया है। पुलिस आगे की जांच कर रही है।   पंजाब | दैनिक भास्कर