लुधियाना में कस्बा समराला में एक ज्वेलर की दुकान में अचानक छोटा गैस सिलेंडर फट गया। सिलेंडर फटने के कारण दुकान काफी क्षतिग्रस्त हो गई। दुकान के सभी शीशे टूट गए। वहीं दुकान की फाल सीलिंग भी फट गई। जेवर को टांका लगाते समय हुआ धमाका जानकारी देते हुए प्रदीप ज्वेलर्स के मालिक प्रदीप सिंह ने कहा कि मेरा बेटा गुरसेवक सिंह दुकान पर हादसे के समय मौजूद था। किसी जेवर को वह टांका लगा रहा था कि अचानक सिलेंडर ब्लास्ट कर गया। धमाका होने के कारण दुकान बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। ग़नीमत रही कि गुरसेवक सिंह का बचाव हो गया। हादसे के समय गुरसेवक दुकान में अकेला ही था। दुकान में एक बड़ा सिलेंडर भी था लेकिन समय रहते उसे बाहर निकाल लिया गया था। पड़ोसी गुरमेल सिंह ने कहा मैं खुद धमाके से डर गया। मेरी अपनी दुकान का सामान कांपने लगा। दुकानदार गुरसेवक के मामूली चोट आई है। लुधियाना में कस्बा समराला में एक ज्वेलर की दुकान में अचानक छोटा गैस सिलेंडर फट गया। सिलेंडर फटने के कारण दुकान काफी क्षतिग्रस्त हो गई। दुकान के सभी शीशे टूट गए। वहीं दुकान की फाल सीलिंग भी फट गई। जेवर को टांका लगाते समय हुआ धमाका जानकारी देते हुए प्रदीप ज्वेलर्स के मालिक प्रदीप सिंह ने कहा कि मेरा बेटा गुरसेवक सिंह दुकान पर हादसे के समय मौजूद था। किसी जेवर को वह टांका लगा रहा था कि अचानक सिलेंडर ब्लास्ट कर गया। धमाका होने के कारण दुकान बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। ग़नीमत रही कि गुरसेवक सिंह का बचाव हो गया। हादसे के समय गुरसेवक दुकान में अकेला ही था। दुकान में एक बड़ा सिलेंडर भी था लेकिन समय रहते उसे बाहर निकाल लिया गया था। पड़ोसी गुरमेल सिंह ने कहा मैं खुद धमाके से डर गया। मेरी अपनी दुकान का सामान कांपने लगा। दुकानदार गुरसेवक के मामूली चोट आई है। पंजाब | दैनिक भास्कर
Related Posts
फाजिल्का में 700 रुपए के लिए झगड़ा:युवक ने किया हंगामा, दो भाईयों पर बोला हमला; परिवार में हुई थी बुजुर्ग की मौत
फाजिल्का में 700 रुपए के लिए झगड़ा:युवक ने किया हंगामा, दो भाईयों पर बोला हमला; परिवार में हुई थी बुजुर्ग की मौत फाजिल्का के गांव चूहड़ीवाला धन्ना में 700 रुपए को लेकर झगड़ा हो गया, जिसमें दो भाई जख्मी हुए है जिन्हें इलाज के लिए सरकारी अस्पताल में दाखिल करवाया गया है l आरोप है कि नशे की हालत ने आए एक युवक ने दोनों भाईयों पर हमला किया। मामले की जानकारी पुलिस को दे दी गई है l अस्पताल में भर्ती गांव चूहड़ीवाला गन्ना निवासी घायल राजेंद्र कुमार ने बताया कि उसके चाचा के लड़के के साथ गांव के नौजवान सोनू का पैसों का लेनदेन था l उनके घर पर हुई बुजुर्ग की मौत के दौरान परिवार बैठा था कि सोनू ने आकर हंगामा कर दिया और उनके साथ गली में झगड़ा कर उन्हें जख्मी कर दियाl युवक ने नशे की हालत में किया विवाद आरोप है कि नशे की हालत में आए युवक ने उनके साथ मारपीट की है l राजेंद्र के चाचा श्यामलाल का कहना है कि घर पर उसके भाई की मौत हुई है l शोक के चलते सारा परिवार बैठा हुआ था l तभी सोनू आया जिसने उसके लड़के से रुपए लेने को कहा l हालांकि उन्होंने उसके पैसे लौटाने की बात भी कही l उनका आरोप है कि नशे की हालत में आए उक्त नौजवान ने उनके साथ लड़ाई झगड़ा शुरू कर दिया और जिस दौरान दो लोग राजिंदर कुमार और राजकुमार घायल हो गए। वहीं, दूसरे पक्ष के सोनू का कहना है कि उसके भाई ने उक्त परिवार के लड़के से रुपए लेने थे l वह रुपए लेने के लिए वह गया था और परिवार के लोगों ने उसके साथ मारपीट कर उसे जख्मी कर दिया l उसका कहना है कि उसने किसी के साथ मारपीट नहीं की बल्कि उसे चोट लगी हैं और उक्त परिवार में बुजुर्ग की मौत होने के चलते वह अस्पताल में दाखिल नहीं हुआ l फिलहाल इस सारे मामले की सूचना पुलिस को दी गई है l
गुरुद्वारा श्री सिंह सभा बीआरएस को फूलों से सजाया
गुरुद्वारा श्री सिंह सभा बीआरएस को फूलों से सजाया लुधियाना| गुरुद्वारा श्री सिंह सभा बीआरएस नगर ई ब्लॉक में चौथे गुरु रामदास जी के प्रकाश पर्व पर गुरुद्वारा साहिब को फूलों से सजाया गया। प्रधान सत्यपाल सिंह ने बताया कि रागी जत्थे श्री दरबार साहिब, भाई गुरदेव वेरका, भाई दिलबाग सिंह, भाई सुखबीर सिंह ने कीर्तन कर संगत को निहाल किया। सभी संगतों ने मिलकर एक अरदास भात किरत की गुरु रामदास राखो सरनाई कीर्तन का सिमरन किया। इस समागम के दौरान सभी संगतों ने मिलकर धन गुरु रामदास का नाम जपते हुए फूलों की वर्षा की।
मोगा में दंपती से ढाई करोड़ की ठगी:रुपए दोगुना करने का दिया झांसा, महिला समेत 3 पर FIR
मोगा में दंपती से ढाई करोड़ की ठगी:रुपए दोगुना करने का दिया झांसा, महिला समेत 3 पर FIR मोगा के कस्बा धर्मकोट के रहने वाले एक व्यक्ति के साथ महिला समेत तीन व्यक्तियों ने पैसे दोगुना करने का झांसा देकर ढाई करोड़ रुपए की ठगी कर ली। थाना धर्मकोट में तीन लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है। थाना प्रभारी जतिंदर सिंह ने कहा के जसविंदर कौर निवासी धर्मकोट ने शिकायत दर्ज करवाई थी कि हमारी पहचान की परमिंदर कौर निवासी मुकेरिया और उसके दो साथियों ने उसके पति को अपनी बातों में लगाकर उसको पैसे दोगुना करने का भरोसा दिया और ढाई करोड़ की ठगी कर ली। जसविंदर कौर के बयानों पर परमिंदर कौर और दो अज्ञात व्यक्तियों पे धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर आगे कार्रवाई शुरू कर दी है।