लुधियाना में दिलजीत दोसांझ के शो को मिली मंजूरी:लाइव कंसर्ट के लिए प्रशासन को भरे 20 लाख 65 हजार,3 लाख 15 हजार GST

लुधियाना में दिलजीत दोसांझ के शो को मिली मंजूरी:लाइव कंसर्ट के लिए प्रशासन को भरे 20 लाख 65 हजार,3 लाख 15 हजार GST

पंजाब के लुधियाना में 31 दिसंबर की नाईट पंजाबी गायक दिलजीत दोसांझ नए साल का जश्न PAU के फुटबाल मैदान में लाइव कनसर्ट आयोजित करके मनाएंगे। मुंबई से दिलजीत की टीम PAU पिछले 2 दिनों से आई हुई है। प्रोग्राम की तैयारियां भी चल रही है। दिलजीत के शो को प्रशासनिक रूप से मंजूरी मिलना बाकी था जो मिल चुकी है। पूरे शो का प्रशासन को दिलजीत देंगे 20 लाख 65 हजार रुपए दिलजीत पूरे शो का प्रशासन को 20 लाख 65 हजार रुपए भरेंगे। सेट-अप और जमीन पर टैंट आदि लगाने की व्यवस्था का कुल 3 दिन का 4.50 लाख रुपए भरा जा रहा है। पूरे सेटअप का 6 दिन का 9 लाख रुपए भरा जा रहा है। 21 दिसंबर शो वाले दिन का किराया 2.50 लाख रुपए है। 18 प्रतिशत GST के मुताबिक 3 लाख 15 हजार रुपए दिलजीत भरेंगे। पता चला है कि आज PAU के प्रबंधकों द्वारा प्रेस कान्फ्रेंस भी की जा रही है जिसमें शो संबंधी तैयारियों की जानकारी दी जाएगी। वहीं, 31 दिसंबर को शहर में अमन कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस कमिश्नर कुलदीप चहल खुद लगातार PAU का दौरा कर रहे है। 70 हजार लोग पहुंचने का अंदेशा दिलजीत के शो पर वहीं कंसर्ट को लेकर शहर में टिकटों की ब्लैक शुरू हो चुकी है। कई गुना ज्यादा रेट पर टिकट बेचे जा रहे हैं। उम्मीद है कि इस शो में करीब 60 से 70 हजार लोग पहुंचेगे। वहीं सड़कों पर 20 हजार से अधिक कारें पहुंचेगी जिस कारण फिरोजपुर रोड पर जाम लगना यकीनन है। पंजाब के लुधियाना में 31 दिसंबर की नाईट पंजाबी गायक दिलजीत दोसांझ नए साल का जश्न PAU के फुटबाल मैदान में लाइव कनसर्ट आयोजित करके मनाएंगे। मुंबई से दिलजीत की टीम PAU पिछले 2 दिनों से आई हुई है। प्रोग्राम की तैयारियां भी चल रही है। दिलजीत के शो को प्रशासनिक रूप से मंजूरी मिलना बाकी था जो मिल चुकी है। पूरे शो का प्रशासन को दिलजीत देंगे 20 लाख 65 हजार रुपए दिलजीत पूरे शो का प्रशासन को 20 लाख 65 हजार रुपए भरेंगे। सेट-अप और जमीन पर टैंट आदि लगाने की व्यवस्था का कुल 3 दिन का 4.50 लाख रुपए भरा जा रहा है। पूरे सेटअप का 6 दिन का 9 लाख रुपए भरा जा रहा है। 21 दिसंबर शो वाले दिन का किराया 2.50 लाख रुपए है। 18 प्रतिशत GST के मुताबिक 3 लाख 15 हजार रुपए दिलजीत भरेंगे। पता चला है कि आज PAU के प्रबंधकों द्वारा प्रेस कान्फ्रेंस भी की जा रही है जिसमें शो संबंधी तैयारियों की जानकारी दी जाएगी। वहीं, 31 दिसंबर को शहर में अमन कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस कमिश्नर कुलदीप चहल खुद लगातार PAU का दौरा कर रहे है। 70 हजार लोग पहुंचने का अंदेशा दिलजीत के शो पर वहीं कंसर्ट को लेकर शहर में टिकटों की ब्लैक शुरू हो चुकी है। कई गुना ज्यादा रेट पर टिकट बेचे जा रहे हैं। उम्मीद है कि इस शो में करीब 60 से 70 हजार लोग पहुंचेगे। वहीं सड़कों पर 20 हजार से अधिक कारें पहुंचेगी जिस कारण फिरोजपुर रोड पर जाम लगना यकीनन है।   पंजाब | दैनिक भास्कर