लुधियाना में चोरी की वारदातें लगातार बढ़ रही है। लोगों की दुकानों के बाहर रखा सामान भी अब सुरक्षित नहीं है। थाना डिवीजन नंबर 2 के अधीन पुलिस चौकी जनकपुरी की एक वीडियो सामने आई है। जहां सीएच इलेक्ट्रानिक की दुकान के बाहर बाइक सवार दो चोर सरेआम नया कूलर चोरी की वारदात को अंजाम देते है। कूलर चोरी होने के कुछ देर बाद दुकान को घटना के बारे पता चला। सीएच इलेक्ट्रानिक की दुकान के बाहर से कूलर हुआ चोरी जानकारी देते हुए सरबजीत सिंह ने कहा कि जनकपुरी की गली नंबर 13-14 के बाहर सीएच इलेक्ट्रानिक की दुकान के बाहर रखे नए कूलर को बाइक सवार चोरों ने निशाना बनाया। दुकान के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरों में भी दोनों चोर कैद हो गए। पहले भी कई बार इलाके में दुकानों के बाहर से सामान चोरी हो चुका है। सीसीटीवी कैमरों में कैद हुए चोर सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि दुकान के बाहर रखे नए कूलर को चुराने से पहले बाइक सवार चोर पहले खड़े होकर इधर-उधर देखते है। कुछ देर दुकान के बाहर खड़े होने के बाद सरेआम दुकान के बाहर से कूलर लेकर फरार हो जाते है। घटना की शिकायत दुकानदार ने पुलिस को दे दी है। लुधियाना में चोरी की वारदातें लगातार बढ़ रही है। लोगों की दुकानों के बाहर रखा सामान भी अब सुरक्षित नहीं है। थाना डिवीजन नंबर 2 के अधीन पुलिस चौकी जनकपुरी की एक वीडियो सामने आई है। जहां सीएच इलेक्ट्रानिक की दुकान के बाहर बाइक सवार दो चोर सरेआम नया कूलर चोरी की वारदात को अंजाम देते है। कूलर चोरी होने के कुछ देर बाद दुकान को घटना के बारे पता चला। सीएच इलेक्ट्रानिक की दुकान के बाहर से कूलर हुआ चोरी जानकारी देते हुए सरबजीत सिंह ने कहा कि जनकपुरी की गली नंबर 13-14 के बाहर सीएच इलेक्ट्रानिक की दुकान के बाहर रखे नए कूलर को बाइक सवार चोरों ने निशाना बनाया। दुकान के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरों में भी दोनों चोर कैद हो गए। पहले भी कई बार इलाके में दुकानों के बाहर से सामान चोरी हो चुका है। सीसीटीवी कैमरों में कैद हुए चोर सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि दुकान के बाहर रखे नए कूलर को चुराने से पहले बाइक सवार चोर पहले खड़े होकर इधर-उधर देखते है। कुछ देर दुकान के बाहर खड़े होने के बाद सरेआम दुकान के बाहर से कूलर लेकर फरार हो जाते है। घटना की शिकायत दुकानदार ने पुलिस को दे दी है। पंजाब | दैनिक भास्कर
