लुधियाना में धारदार हथियारों से व्यक्ति पर हमला:कटी उंगलियां लेकर अस्पताल पहुंचा,बीड़ी खरीदते समय बदमाशों ने किया अटैक

लुधियाना में धारदार हथियारों से व्यक्ति पर हमला:कटी उंगलियां लेकर अस्पताल पहुंचा,बीड़ी खरीदते समय बदमाशों ने किया अटैक

पंजाब के लुधियाना में बीती रात एक व्यक्ति पर कुछ अज्ञात लोगों ने धारदार हथियारों के साथ हमला कर दिया। व्यक्ति पर अटैक इतना जबरदस्त तरीके से किया गया कि उसके सिर की हड्डी बाहर आ गई। वहीं उसकी हाथ की उंगलियां बदमाशों ने काट दी। घायल अवस्था में हाथ में उंगलियां लेकर पीड़ित व्यक्ति अस्पताल पहुंचा। खून से लथपथ हालत में व्यक्ति को देखकर डॉक्टर भी दंग रह गए। घायल को प्राथमिक उपचार देकर तुरंत पीजीआई के लिए रेफर कर दिया गया। घायल की करीब 3 से 4 उंगलियां हाथ से अलग हो गई। काम से घर लौटते समय हुआ हमला जानकारी देते हुए घायल राहुल शर्मा ने कहा कि वह प्रिटिंग का काम करता है। काम से वापस घर लौटते समय शिव पुरी चौक के पास एक पान के खोखे पर बीड़ी का पैकेट खरीदने के लिए वह रुक गया। इतने में कुछ लोगों ने उस पर धारदार हथियारों से हमला कर दिया। वह जब तक उन लोगों को देख या समझ पाता उन लोगों ने उस पर धारदार हथियार से ताबड़तोड़ वार कर दिए। राहुल मुताबिक उसकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं है। नशेड़ी और लुटेरों पर हमले का शक राहुल ने कहा कि उसे शक है कि नशेड़ी या लुटेरों ने उस पर लूट की नीयत से हमला किया है। धारदार हथियारों से अपना बचाव करने के लिए उसने अपना हाथ आगे किया लेकिन बदमाशों ने धारदार हथियार से उसकी दाएं हाथ की 4 उंगलियां काट दी। किसी तरह वह कुछ उंगलियां लेकर अस्पताल तक पहुंचा लेकिन हालत गंभीर देख उसे डाक्टरों ने प्राइवेट अस्पताल या पीजीआई जाने के लिए कहा है। जिंदगी भर के लिए हुआ नकारा उंगलियों की हालत से अब लग रहा है कि जिंदगी भर उसका हाथ काम नहीं कर सकेगा। वह पूरी जिंदगी नकारा होकर रह गया है। राहुल ने प्रशासन से मांग की है कि हमला करने वाले लुटेरों को पुलिस प्रशासन जल्द काबू करे। वह हालत स्वस्थ होने पर पुलिस को भी सूचित करेगा। पंजाब के लुधियाना में बीती रात एक व्यक्ति पर कुछ अज्ञात लोगों ने धारदार हथियारों के साथ हमला कर दिया। व्यक्ति पर अटैक इतना जबरदस्त तरीके से किया गया कि उसके सिर की हड्डी बाहर आ गई। वहीं उसकी हाथ की उंगलियां बदमाशों ने काट दी। घायल अवस्था में हाथ में उंगलियां लेकर पीड़ित व्यक्ति अस्पताल पहुंचा। खून से लथपथ हालत में व्यक्ति को देखकर डॉक्टर भी दंग रह गए। घायल को प्राथमिक उपचार देकर तुरंत पीजीआई के लिए रेफर कर दिया गया। घायल की करीब 3 से 4 उंगलियां हाथ से अलग हो गई। काम से घर लौटते समय हुआ हमला जानकारी देते हुए घायल राहुल शर्मा ने कहा कि वह प्रिटिंग का काम करता है। काम से वापस घर लौटते समय शिव पुरी चौक के पास एक पान के खोखे पर बीड़ी का पैकेट खरीदने के लिए वह रुक गया। इतने में कुछ लोगों ने उस पर धारदार हथियारों से हमला कर दिया। वह जब तक उन लोगों को देख या समझ पाता उन लोगों ने उस पर धारदार हथियार से ताबड़तोड़ वार कर दिए। राहुल मुताबिक उसकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं है। नशेड़ी और लुटेरों पर हमले का शक राहुल ने कहा कि उसे शक है कि नशेड़ी या लुटेरों ने उस पर लूट की नीयत से हमला किया है। धारदार हथियारों से अपना बचाव करने के लिए उसने अपना हाथ आगे किया लेकिन बदमाशों ने धारदार हथियार से उसकी दाएं हाथ की 4 उंगलियां काट दी। किसी तरह वह कुछ उंगलियां लेकर अस्पताल तक पहुंचा लेकिन हालत गंभीर देख उसे डाक्टरों ने प्राइवेट अस्पताल या पीजीआई जाने के लिए कहा है। जिंदगी भर के लिए हुआ नकारा उंगलियों की हालत से अब लग रहा है कि जिंदगी भर उसका हाथ काम नहीं कर सकेगा। वह पूरी जिंदगी नकारा होकर रह गया है। राहुल ने प्रशासन से मांग की है कि हमला करने वाले लुटेरों को पुलिस प्रशासन जल्द काबू करे। वह हालत स्वस्थ होने पर पुलिस को भी सूचित करेगा।   पंजाब | दैनिक भास्कर