लुधियाना में धार्मिक संगठनों का प्रदर्शन:मार्केट में मीट की दुकान खोलने से नाराज हुए, प्रशासन से शिफ्ट करने की मांग की

लुधियाना में धार्मिक संगठनों का प्रदर्शन:मार्केट में मीट की दुकान खोलने से नाराज हुए, प्रशासन से शिफ्ट करने की मांग की

लुधियाना में आज जनकपुरी के पास गणेश नगर मार्केट में मीट की दुकानें खुलने का इलाके के लोग और दुकानदार कड़ा विरोध कर रहे हैं। इलाके के लोगों ने थाना डिवीजन नंबर 3 में शिकायत भी दर्ज कराई है। लोगों ने मीट की दुकानें बंद करने के लिए संबंधित विभागों को भी शिकायत भेजी है। दुकानदारों ने कहा- भगवान के नाम पर मार्केट और खुल रही मीट की दुकानें दुकानदार संदीप मोदगिल और पप्पू ने जानकारी देते हुए बताया कि उनकी मार्केट भगवान गणेश के नाम पर है। महिलाएं रोजाना मंदिर और गुरुद्वारा साहिब में माथा टेकने जाती हैं, लेकिन यहां खुलेआम मुर्गे और बकरे काटे जाते हैं। मीट की दुकानें चलाने वाले लोग मार्केट में खुलेआम बकरे काटकर कटार पर टांग देते हैं। जिससे धार्मिक भावनाएं आहत हो रही हैं। पशु के सामने ही दूसरे पशु का वध दुकानदार संदीप ने बताया कि कई बार लोगों ने मीट की दुकान चलाने वालों से कहा है कि वे अपनी दुकानें यहां से कहीं और शिफ्ट कर लें, लेकिन दुकानदार किसी की नहीं सुनते। यहां खुलेआम पशु के सामने ही दूसरे पशु का वध किया जाता है। कहीं न कहीं मानवता शर्मसार हो रही है। मीट की गंदगी से इलाके में फैल रही बीमारियां दुकानदारों ने बताया कि रात के समय मृत पशुओं के अवशेष सीवरेज में फेंक दिए जाते हैं, जिससे इलाके की सीवरेज व्यवस्था बुरी तरह से खराब हो गई है। आए दिन सीवरेज जाम हो जाता है। गर्मी के मौसम में मीट की खुलेआम बिक्री से इलाके में बीमारियां फैलती हैं। इलाके के आवारा कुत्ते खूंखार हो गए हैं, मीट की दुकान चलाने वाले लोग आवारा कुत्तों को मीट खिलाते हैं, जिससे कुत्ते राहगीरों को काटते हैं। संदीप ने बताया कि आज सभी बाजार, इलाके के लोग और धार्मिक संगठन एकत्रित होकर प्रशासन से इन मीट की दुकानों को शिफ्ट करने की अपील करेंगे। आज गणेश नगर बाजार बंद रहेगा। लुधियाना में आज जनकपुरी के पास गणेश नगर मार्केट में मीट की दुकानें खुलने का इलाके के लोग और दुकानदार कड़ा विरोध कर रहे हैं। इलाके के लोगों ने थाना डिवीजन नंबर 3 में शिकायत भी दर्ज कराई है। लोगों ने मीट की दुकानें बंद करने के लिए संबंधित विभागों को भी शिकायत भेजी है। दुकानदारों ने कहा- भगवान के नाम पर मार्केट और खुल रही मीट की दुकानें दुकानदार संदीप मोदगिल और पप्पू ने जानकारी देते हुए बताया कि उनकी मार्केट भगवान गणेश के नाम पर है। महिलाएं रोजाना मंदिर और गुरुद्वारा साहिब में माथा टेकने जाती हैं, लेकिन यहां खुलेआम मुर्गे और बकरे काटे जाते हैं। मीट की दुकानें चलाने वाले लोग मार्केट में खुलेआम बकरे काटकर कटार पर टांग देते हैं। जिससे धार्मिक भावनाएं आहत हो रही हैं। पशु के सामने ही दूसरे पशु का वध दुकानदार संदीप ने बताया कि कई बार लोगों ने मीट की दुकान चलाने वालों से कहा है कि वे अपनी दुकानें यहां से कहीं और शिफ्ट कर लें, लेकिन दुकानदार किसी की नहीं सुनते। यहां खुलेआम पशु के सामने ही दूसरे पशु का वध किया जाता है। कहीं न कहीं मानवता शर्मसार हो रही है। मीट की गंदगी से इलाके में फैल रही बीमारियां दुकानदारों ने बताया कि रात के समय मृत पशुओं के अवशेष सीवरेज में फेंक दिए जाते हैं, जिससे इलाके की सीवरेज व्यवस्था बुरी तरह से खराब हो गई है। आए दिन सीवरेज जाम हो जाता है। गर्मी के मौसम में मीट की खुलेआम बिक्री से इलाके में बीमारियां फैलती हैं। इलाके के आवारा कुत्ते खूंखार हो गए हैं, मीट की दुकान चलाने वाले लोग आवारा कुत्तों को मीट खिलाते हैं, जिससे कुत्ते राहगीरों को काटते हैं। संदीप ने बताया कि आज सभी बाजार, इलाके के लोग और धार्मिक संगठन एकत्रित होकर प्रशासन से इन मीट की दुकानों को शिफ्ट करने की अपील करेंगे। आज गणेश नगर बाजार बंद रहेगा।   पंजाब | दैनिक भास्कर