लुधियाना में नाबालिग लड़की ने किया सुसाइड:बाथरुम में शावर से लगाई फांसी; पिता बोला- युवक भगाकर शादी करवाना चाहता था

लुधियाना में नाबालिग लड़की ने किया सुसाइड:बाथरुम में शावर से लगाई फांसी; पिता बोला- युवक भगाकर शादी करवाना चाहता था

पंजाब के लुधियाना में एक नाबालिग लड़की ने बाथरुम के शावर से फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया। गंभीर अवस्था में किशोरी को सिविल अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन से गंभीर हालत में सीएमसी अस्पताल रेफर किया गया। जहां उपचार दौरान उसकी मौत हो गई। किशोरी 7 भाई बहन है। वह अपने परिवार में दूसरी नंबर पर बेटी थी। फैक्ट्री में खाना देने आती बेटी को प्रेम जाल में फंसाया जानकारी देते हुए किशोरी के पिता ने बताया कि वह सिलाई का कारीगर है। जिस फैक्ट्री में वह काम करता है उसी फैक्ट्री में इब्राहिम नाम का एक युवक भी काम करता है। उनकी बेटी फैक्ट्री में अक्सर उन्हें खाना देने आती थी। इस दौरान इब्राहिम ने उनकी नाबालिग बेटी को अपनी बातों में उलझाकर उससे फोन पर बातचीत शुरू कर दी। बेटी को भगाने की फिराक में था युवक उनकी बेटी के साथ इब्राहिम की कुल 3 महीने फ्रेंडशिप रही। उन्हें जब इस बात का पता चला तो उन्होंने इब्राहिम से कहा कि अभी करीब 3 साल तक वह रुक जाए। उनकी बेटी छोटी है। बालिग होने पर वह उसकी शादी उससे करवा देगा। लेकिन फिर भी इब्राहिम उनकी बेटी को बार-बार फोन करता था। वह उसे घर से भगाने की फिराक में था। इस बीच उन्होंने अपनी बेटी को भी काफी समझाया। 3 जनवरी की रात खाना खाने के बाद उनकी बेटी बाथरुम में अचानक से चली गई। पिता ने कहा कि उसने समय रहते अपनी पत्नी को तुरंत बाथरुम में बेटी के पास भेजा। उन्होंने देखा कि उनकी बेटी शावर के साथ फंदा लगाकर झूल रही थी। उन्होंने तुरंत बेटी को अस्पताल पहुंचाया जहां से उसे सीएमसी भेजा गया। अस्पताल में उपचार दौरान उसकी मौत हो गई। पिता ने कहा कि थाना सुंदर नगर की पुलिस को इस मामले में जांच करने संबंधी शिकायत दी हुई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पंजाब के लुधियाना में एक नाबालिग लड़की ने बाथरुम के शावर से फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया। गंभीर अवस्था में किशोरी को सिविल अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन से गंभीर हालत में सीएमसी अस्पताल रेफर किया गया। जहां उपचार दौरान उसकी मौत हो गई। किशोरी 7 भाई बहन है। वह अपने परिवार में दूसरी नंबर पर बेटी थी। फैक्ट्री में खाना देने आती बेटी को प्रेम जाल में फंसाया जानकारी देते हुए किशोरी के पिता ने बताया कि वह सिलाई का कारीगर है। जिस फैक्ट्री में वह काम करता है उसी फैक्ट्री में इब्राहिम नाम का एक युवक भी काम करता है। उनकी बेटी फैक्ट्री में अक्सर उन्हें खाना देने आती थी। इस दौरान इब्राहिम ने उनकी नाबालिग बेटी को अपनी बातों में उलझाकर उससे फोन पर बातचीत शुरू कर दी। बेटी को भगाने की फिराक में था युवक उनकी बेटी के साथ इब्राहिम की कुल 3 महीने फ्रेंडशिप रही। उन्हें जब इस बात का पता चला तो उन्होंने इब्राहिम से कहा कि अभी करीब 3 साल तक वह रुक जाए। उनकी बेटी छोटी है। बालिग होने पर वह उसकी शादी उससे करवा देगा। लेकिन फिर भी इब्राहिम उनकी बेटी को बार-बार फोन करता था। वह उसे घर से भगाने की फिराक में था। इस बीच उन्होंने अपनी बेटी को भी काफी समझाया। 3 जनवरी की रात खाना खाने के बाद उनकी बेटी बाथरुम में अचानक से चली गई। पिता ने कहा कि उसने समय रहते अपनी पत्नी को तुरंत बाथरुम में बेटी के पास भेजा। उन्होंने देखा कि उनकी बेटी शावर के साथ फंदा लगाकर झूल रही थी। उन्होंने तुरंत बेटी को अस्पताल पहुंचाया जहां से उसे सीएमसी भेजा गया। अस्पताल में उपचार दौरान उसकी मौत हो गई। पिता ने कहा कि थाना सुंदर नगर की पुलिस को इस मामले में जांच करने संबंधी शिकायत दी हुई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।   पंजाब | दैनिक भास्कर