लुधियाना में कस्बा जगराओं के गांव काउंके कलां में एक बुजुर्ग की चारपाई का बाला (पावा) मारकर हत्या कर दी गई। बुजुर्ग अपने कमरे में सो रहा था। तभी उसका नौकर कमरे में आया और उसने बेरहमी से उसके सिर पर लगातार कई वार किए। बुजुर्ग को चिखने या चिल्लाने तक का समय नहीं मिला, उसने मौके पर दम तोड़ दिया। 22 साल से काम कर रहा था नौकर मरने वाले का नाम चरण सिंह (60) है। चरण सिंह का एक बेटा सुखविंदर सिंह है। पूरा परिवार खेतीबाड़ी करता है। करीब 22 साल से उनके घर पर शंभू नामक नौकर काम करता है। एक दिन पहले आपस में शंभू को काम के सिलसिले में चरण सिंह ने डांट दिया था। उसी बात का शंभू ने गुस्सा कर लिया। सिर पर किए नौकर ने ताबड़तोड़ वॉर इस बात की मन में रंजिश रख कर शंभू ने सो रहे चरण सिंह पर वार कर दिया। एएसआई सुरजीत सिंह ने कहा कि मृतक चरण सिंह के बेटे सुखविंदर सिंह ने शंभू को हत्या करके हुए देख लिया। जिसके बाद उसने शोर मचाया। मौके पर पुलिस पार्टी पहुंची। फिलहाल शंभू अभी घटना स्थल से फरार है जिसे जल्द काबू कर लिया जाएगा। लुधियाना में कस्बा जगराओं के गांव काउंके कलां में एक बुजुर्ग की चारपाई का बाला (पावा) मारकर हत्या कर दी गई। बुजुर्ग अपने कमरे में सो रहा था। तभी उसका नौकर कमरे में आया और उसने बेरहमी से उसके सिर पर लगातार कई वार किए। बुजुर्ग को चिखने या चिल्लाने तक का समय नहीं मिला, उसने मौके पर दम तोड़ दिया। 22 साल से काम कर रहा था नौकर मरने वाले का नाम चरण सिंह (60) है। चरण सिंह का एक बेटा सुखविंदर सिंह है। पूरा परिवार खेतीबाड़ी करता है। करीब 22 साल से उनके घर पर शंभू नामक नौकर काम करता है। एक दिन पहले आपस में शंभू को काम के सिलसिले में चरण सिंह ने डांट दिया था। उसी बात का शंभू ने गुस्सा कर लिया। सिर पर किए नौकर ने ताबड़तोड़ वॉर इस बात की मन में रंजिश रख कर शंभू ने सो रहे चरण सिंह पर वार कर दिया। एएसआई सुरजीत सिंह ने कहा कि मृतक चरण सिंह के बेटे सुखविंदर सिंह ने शंभू को हत्या करके हुए देख लिया। जिसके बाद उसने शोर मचाया। मौके पर पुलिस पार्टी पहुंची। फिलहाल शंभू अभी घटना स्थल से फरार है जिसे जल्द काबू कर लिया जाएगा। पंजाब | दैनिक भास्कर
Related Posts
सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर ने गोल्डन टेंपल में किया योग:इंस्टाग्राम रील देख भड़की SGPC, 3 कर्मचारी सस्पेंड, पुलिस को शिकायत; अर्चना ने माफी मांगी
सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर ने गोल्डन टेंपल में किया योग:इंस्टाग्राम रील देख भड़की SGPC, 3 कर्मचारी सस्पेंड, पुलिस को शिकायत; अर्चना ने माफी मांगी इंटरनेशनल योग दिवस पर एक सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर ने अमृतसर स्थित गोल्डन टेंपल में योगासन किए। अर्चना मकवाना नाम की इस इन्फ्लुएंसर ने इसके फोटो अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर डाल दिए। जिसके बाद ये फोटो वायरल हो गए। इसका पता चलते ही शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (SGPC) ने कड़ा एतराज जताया। उन्होंने गोल्डन टेंपल की परिक्रमा ड्यूटी वाले 3 कर्मचारियों को सस्पेंड करते हुए जांच के आदेश दे दिए। वहीं अर्चना मकवाना के खिलाफ कार्रवाई के लिए पुलिस को भी शिकायत दी है। हालांकि नाराजगी का पता चलने पर मकवाना ने इसके लिए माफी मांग ली। इन्फ्लुएंसर मकवाना ने 2 तस्वीरें पोस्ट की
अर्चना मकवाना ने सोशल मीडिया पर 2 तस्वीरें पोस्ट कीं। जिनमें वह ध्यान और शीर्ष आसन में नजर आ रही है। यह योगासन उसने गोल्डन टेंपल के परिक्रमा में किए। इसके बाद उसने खुद ही यह फोटो पोस्ट करते हुए लिखा कि वह वाहेगुरू जी का शुक्रिया करती है कि उसे उनके स्थान से योगा की पावर को फैलाने में मदद मिली। दूसरी फोटो में उसने कोई कमेंट नहीं लिखा था। मकवाना की गोल्डन टेंपल में योग करते की PHOTOS… सिख भावनाओं को पहुंची ठेस
SGPC के अध्यक्ष हरजिंदर सिंह धामी ने कहा कि कुछ लोग जानबूझ कर इस पावन स्थान की पवित्रता व ऐतिहासिक महत्ता को नजरअंदाज कर ओछी हरकतें करते हैं। हाल ही में एक लड़की की तरफ से की गई हरकत से सिख भावनाओं व मर्यादा को ठेस पहुंची है। जिसके लिए पुलिस को कार्रवाई करने के लिए लिखा गया है। 5 सेकेंड में ही किए योगासन
गोल्डन टेंपल के जनरल मैनेजर भगवंत सिंह धंगेड़ा ने बताया कि बीते दिन एक अर्चना मकवाना नाम की लड़की ने अपनी सोशल मीडिया अकाउंट में गोल्डन टेंपल की परिक्रमा में योग आसन करते हुए तस्वीरों को फैलाया था। सीसीटीवी कैमरों की जांच से पता चला कि युवती ने इस हरकत को सिर्फ 5 सेकेंड के लिए किया। इस दौरान तीन सुरक्षाकर्मी वहां ड्यूटी पर थे। शुरुआती जांच के बाद उन्हें सस्पेंड कर दिया गया है, जबकि एक कर्मचारी को 5 हजार रुपए जुर्माना करके गुरुद्वारा गढ़ी साहिब गुरदास नंगल में ट्रांसफर कर दिया गया है। युवती ने सोशल मीडिया पर स्टोरी डाल मांगी माफी
SGPC की तरफ से एक्शन लिए जाने के बाद अर्चना मकवाना ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर स्टोरी डाल माफी मांगी है। अर्चना ने कहा कि उन्होंने सोशल मीडिया पर किसी की धार्मिक भावनाओं को आहत करने के लिए कुछ पोस्ट नहीं किया था। उन्हें जानकारी नहीं थी कि गुरुद्वारा साहिब के अंदर योग करना गलत है। वे सिर्फ सम्मान दे रही थी और किसी को आहत नहीं करना चाहती थी। मैं इस गलती के लिए माफी मांगती हूं। वादा करती हूं कि भविष्य में कभी ऐसा नहीं करूंगी। मेरी माफी को स्वीकार किया जाए। मुझे समझने के लिए धन्यवाद। अर्चना मकवाना का सोशल मीडिया पर डाला माफीनामा…
गुरदासपुर के युवक की अमेरिका में मौत:दिल का दौरा पड़ने से हुआ निधन, रात के समय दोस्तों के साथ सोया था
गुरदासपुर के युवक की अमेरिका में मौत:दिल का दौरा पड़ने से हुआ निधन, रात के समय दोस्तों के साथ सोया था पंजाब के गुरदासपुर जिले के डेरा बाबा नानक थाना क्षेत्र के गांव अलावलवाल के निवासी युवक अजय पाल सिंह गिल पुत्र परुपकार सिंह की अमेरिका में दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई। जिसका पता चलते ही गांव में शोक की लहर दौड़ गई। जबकि मृतक के परिवार का बुरा हाल है। दिल का दौरा पड़ने से हुआ निधन इस संबंध में गांव के सरपंच जगजीवन सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि अलीवाल बिजली बोर्ड में एसडीओ के पद पर कार्यरत पिता परौपकर सिंह गिल के बेटे अजय पाल सिंह गिल कुछ समय पहले अच्छे भविष्य के लिए अमेरिका में गया था। जहां उसका दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया है। दोस्तों ने परिजनों को दी जानकारी उन्होंने बताया कि परिवार को उसके दोस्तों का अमेरिका से फोन आया कि हर दिन की तरह अजय पाल सिंह और उसके दोस्त रात को रूटीन की तरह एक साथ सो रहे थे। लेकिन सुबह सभी दोस्त उठ गए। परन्तु अजय पाल सिंह नहीं उठा, तो उनके दोस्तों ने उन्हें जगाने की कोशिश की। लेकिन वह नहीं जगा, तो उन्होंने देखा उसकी मौत हो चुकी है। वहीं मौत की खबर इलाके में फैलते ही शोक की लहर दौड़ गई। मृतक के परिवार का बुरा हाल है, गांव के लोग पीडित परिवार को संभालने में लगे हुए हैं।
जसमीत ने किया परीक्षा में टॉप
जसमीत ने किया परीक्षा में टॉप जालंधर| एपीजे कॉलेज ऑफ़ फाइन आर्टस में बी-डिजाइन मल्टीमीडिया तृतीय सेमेस्टर के विद्यार्थियों ने गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी द्वारा आयोजित फाइनल परीक्षाओं में बेहतरीन प्रदर्शन यूनिवर्सिटी मेरिट में स्थान हासिल किया है। जसमीत कौर ने 520/550 अंक प्राप्त करके प्रथम स्थान, तथा चिराग ने 509 अंक हासिल करके पांचवां स्थान हासिल किया। प्राचार्य डॉ. नीरजा ढींगरा ने कहा कि वे इसी तरह मेहनत करते रहें। और अपने सभी सपनों को साकार करते हुए जीवन में सफलता को हासिल करें। मौके पर वरिंदर सग्गु एवं अंकित गोयल भी मौजूद रहीं।