पंजाब के लुधियाना में बीती रात दुगरी पुल पर अमृतसर पुलिस की कार संतुलन बिगड़ने के कारण डिवाइडर से टकरा कर पलट गई। कार बुरी तरह से चकनाचूर हो गई है। फ्रंट और पिछला शीशा टूट गया। कार की स्पीड इतनी अधिक थी कि वह डिवाइडर पर टकराने के बाद काफी दूर जाकर गिरी। कार के पीछे आ रहे बाइक सवार को भी चोट लगी। राहगीरों ने कार को किया सीधा,घायलों को निकाला बाहर ग़नीमत रही कि सड़क काफी चल रही थी। राहगीरों ने खून से लथपथ कैदी और 2 पुलिस कर्मचारियों को सुरक्षित बाहर निकाला। कैदी के काफी चोटें आई है जबकि पुलिस कर्मी मामूली घायल हुए है। राहगीर युवकों ने घायलों को अपनी कार में बैठा कर सिविल अस्पताल पहुंचाया। पुलिस कर्मचारी विचारधीन कैदी को शिमलापुरी स्थित बाल सुधार केन्द्र में छोड़ने आए थे। दुगरी पुल पर बिगड़ा कार का संतुलन जानकारी देते हुए थाना छेहरटा के एएसआई राजिंद्र कुमार ने कहा कि लुधियाना में एक नाबालिग विचाराधीन कैदी को शिमलापुरी स्थित बाल सुधार केंद्र में छोड़ने आ रहे थे, जहां रास्ते में दुगरी पुल पर कार का संतुलन खोने से उनकी कार डिवाइडर से टकरा कर पलट गई। पुलिस कर्मियों के शोर मचाने पर राहगीरों ने कार को सीधा कर घायलो को बाहर निकाल सिविल अस्पताल में पहुंचा। अस्पताल में नाबालिग विचाराधीन कैदी को गंभीर चोटें होने के चलते भर्ती किया गया है। वही घटनास्थल पर थाना सदर की पुलिस मौके पर पहुंची, जिन्होंने मामले की जांच शुरू की। पंजाब के लुधियाना में बीती रात दुगरी पुल पर अमृतसर पुलिस की कार संतुलन बिगड़ने के कारण डिवाइडर से टकरा कर पलट गई। कार बुरी तरह से चकनाचूर हो गई है। फ्रंट और पिछला शीशा टूट गया। कार की स्पीड इतनी अधिक थी कि वह डिवाइडर पर टकराने के बाद काफी दूर जाकर गिरी। कार के पीछे आ रहे बाइक सवार को भी चोट लगी। राहगीरों ने कार को किया सीधा,घायलों को निकाला बाहर ग़नीमत रही कि सड़क काफी चल रही थी। राहगीरों ने खून से लथपथ कैदी और 2 पुलिस कर्मचारियों को सुरक्षित बाहर निकाला। कैदी के काफी चोटें आई है जबकि पुलिस कर्मी मामूली घायल हुए है। राहगीर युवकों ने घायलों को अपनी कार में बैठा कर सिविल अस्पताल पहुंचाया। पुलिस कर्मचारी विचारधीन कैदी को शिमलापुरी स्थित बाल सुधार केन्द्र में छोड़ने आए थे। दुगरी पुल पर बिगड़ा कार का संतुलन जानकारी देते हुए थाना छेहरटा के एएसआई राजिंद्र कुमार ने कहा कि लुधियाना में एक नाबालिग विचाराधीन कैदी को शिमलापुरी स्थित बाल सुधार केंद्र में छोड़ने आ रहे थे, जहां रास्ते में दुगरी पुल पर कार का संतुलन खोने से उनकी कार डिवाइडर से टकरा कर पलट गई। पुलिस कर्मियों के शोर मचाने पर राहगीरों ने कार को सीधा कर घायलो को बाहर निकाल सिविल अस्पताल में पहुंचा। अस्पताल में नाबालिग विचाराधीन कैदी को गंभीर चोटें होने के चलते भर्ती किया गया है। वही घटनास्थल पर थाना सदर की पुलिस मौके पर पहुंची, जिन्होंने मामले की जांच शुरू की। पंजाब | दैनिक भास्कर
Related Posts
पंजाब CM भगवंत मान एक्शन मोड में:सभी जिलों के डीसी से कर रहे हैं मीटिंग, स्कीमों और विकास प्रोजेक्टों की समीक्षा
पंजाब CM भगवंत मान एक्शन मोड में:सभी जिलों के डीसी से कर रहे हैं मीटिंग, स्कीमों और विकास प्रोजेक्टों की समीक्षा पंजाब के सीएम भगवंत मान आज चंडीगढ़ में सभी जिलों के डीसी से मीटिंग कर रहे हैं। इस दौरान वह जिलों में चल रहे विकास प्रोजेक्टों और स्कीमों की समीक्षा कर रहे हैं। यह मीटिंग करीब दो महीने के अंतराल के बाद हो रही है। मार्च में लोकसभा चुनाव की आचार संहिता लगने से पहले उन्होंने डीसी से मीटिंग की थी। शिकायतों और सुझावों पर होगा अमल लोकसभा चुनाव के समय CM भगवंत मान ने सभी जिलों का दौरा किया था। इस दौरान उन्होंने पंजाब के प्रत्येक शहर और इलाके में पहुंचने की कोशिश की थी। इस दौरान उन्हें लोगों की तरफ से पुलिस व प्रशासन को लेकर कई सुझाव व शिकायतें भी मिली थीं। इसको लेकर उन्होंने पहले चीफ सेक्रेटरी व डीजीपी से मीटिंग की थी। साथ ही उन चीजों पर अमल करने को कहा था। इस मीटिंग में उन सब बिंदुओं को लेकर रणनीति बनेगी।
पंजाब सरकार का हाईकोर्ट में दावा:खालिस्तान समर्थक सांसद-साथियों से CM भगवंत मान को ख़तरा, इसलिए दोबारा NSA लगाया, असम जेल में बंद अमृतपाल
पंजाब सरकार का हाईकोर्ट में दावा:खालिस्तान समर्थक सांसद-साथियों से CM भगवंत मान को ख़तरा, इसलिए दोबारा NSA लगाया, असम जेल में बंद अमृतपाल करीब डेढ़ साल से डिब्रूगढ़ जेल में बंद खडूर साहिब के सांसद और खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह के साथियों पर दोबारा राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम (NSA) लगाने को लेकर पंजाब सरकार ने अदालत में जवाब दाखिल कर दिया है। इसमें सरकार की तरफ से दावा किया गया है कि आरोपी राज्य की कानून व्यवस्था के लिए गंभीर खतरा है। वहीं, उनसे राज्य के सीएम भगवंत मान की जान को भी खतरा है। इस बात को मजबूती से पेश करने के लिए पुलिस की तरफ से कुछ वीडियो क्लिप का हवाला भी दिया गया है। जिसमें आरोपी कहते हुए दिख रहे हैं कि पंजाब के सीएम का हश्र पूर्व सीएम बेअंत सिंह की तरह करेंगे। जिनकी एक बम धमाके में आतंकियों ने जान ले ली थी। इस मामले की अगली सुनवाई 3 अक्तूबर को तय होगी। इस दौरान अमृतपाल सिंह पर NSA लगाने संबंधी सारा रिकॉर्ड अदालत में केंद्र और पंजाब सरकार पेश करेगी। अमृतसर ग्रामीण पुलिस ने दिया जवाब अमृतपाल सिंह और उसके साथियों ने दोबारा लगाए गए NSA को पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट में चुनौती दी है। इनमें से अभिनेता दलजीत सिंह कलसी और गुरमीत सिंह भुक्कनवाला को लेकर जवाब दाखिल किया है। अमृतसर ग्रामीण पुलिस की तरफ से यह हलफनामा दायर किया गया है। हलफनामे के अनुसार फरवरी 2023 में अजनाला स्टेशन की घटना के बाद वीडियो टेप किया था। जिसमें अमृतपाल सिंह कह रहा है कि हमने सीएम मान को सीएम बेअंत सिंह की राह न चलने की सलाह दी है। वह अभी भी बेअंत सिंह की राह पर चल रहे है। दिलावर ने मानव बम के रूप में काम किया और सीएम बेअंत सिंह काे उड़ा दिया। सीएम मान ने सुनिश्चित किया है आज इस भीड़ में कई दिलावर पैदा होंगे। कानून व्यवस्था अपने हाथ में ले सकते हैं सरकार का कहना है कि अमृतपाल सिंह और उसके साथी कभी भी कानून व्यवस्था को अपने हाथ में ले सकते हैं। वह उन लोगों को नुकसान पहुंचा सकते है। जो कि उनकी कट्टरपंथी विचारधारा से विपरीत बात करेंगे। वहीं, इससे कानून व्यवस्था बिगड़ सकती है। वहीं, वह जिस तरह भड़काऊ बातें करते हैं। वह युवाओं को गुमराह कर सकते हैं। ऐसे में उन पर लगाया गया एनएसए उचित है। विधानसभा का उप चुनाव लड़ने की तैयारी अमृतपाल सिंह के जेल से ही चुनाव लड़ने और खडूर साहिब का सांसद बनने के बाद अब उसके साथी भी चुनाव लड़ने की तैयारी में है। दलजीत सिंह कलसी डेरा बाबा नानक सीट से चुनाव लड़ना चाहते हैं। यह सीट वहां के विधायक और पूर्व डिप्टी सीएम सुखजिंदर सिंह रंधावा के सांसद बनने से खाली हुई है। इसी तरह कुलवंत सिंह राउके बरनाला सीट से चुनावी मैदान में उतरने की तैयारी कर रहे हैं। क्योंकि यह भी सीट भी गुरमीत सिह मीत हेयर के संगरूर से सांसद चुने जाने के बाद खाली हुई है। भगवंत सिंह उर्फ प्रधानमंत्री बाजेके गिद्दड़बाहा भी अब राजनीति में आना चाहता है। वह गिद्दड़बाहा से विधायक बनना चाहता है। उसके बेटे आकाशदीप सिंह की तरफ से इस बारे में ऐलान किया गया था।
दिल्ली सीएम केजरीवाल का होशियारपुर में रोड शो:कहा-भाजपा सरकार में अहंकार आया, पीएम मोदी खुद को मानने लगे हैं भगवान
दिल्ली सीएम केजरीवाल का होशियारपुर में रोड शो:कहा-भाजपा सरकार में अहंकार आया, पीएम मोदी खुद को मानने लगे हैं भगवान दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने रविवार को पंजाब की होशियारपुर लोकसभा सीट पर रोड शो किया। यहां आम आदमी पार्टी सुप्रीमो ने डॉ. राजकुमार के लिए वोट मांगे। यह रोड शो भगवान वाल्मीकि चौक से घंटाघर चौक तक निकाला गया। सीएम केजरीवाल ने ये भी कहा मैं देश बचाने की अपील करने आया हूं. हम एक समय की रोटी कम खा लेंगे लेकिन तानाशाही बर्दाश्त नहीं करेंगे। देश तानाशाही की तरफ बढ़ रहा है। केंद्र सरकार ने मोदी सरकार ने 830 हजार करोड़ रुपए पंजाब के रोक लिया है। ये पंजाब के लोगों का हक है ,आपका हक है। आप कोई भीख थोड़े ही मांग रहे हैं। इन्होंने नेशनल हेल्थ मिशन के पैसे रोक दिए, उससे मोहल्ला क्लिनिक बनने थे। इनकी हिम्मत कैसे हो गई आपके पैसे रोकने की। इनकी हिम्मत इसलिए हो गई क्योंकि लोकसभा में हमारे पास सांसद नहीं हैं। हम कमजोर हैं. जब हम केंद्र के साथ बात करते हैं, हम कमजोर हैं। हमारे हाथ को आप मजबूत करें फिर पंजाब के अंदर के मसलों पर हस्तक्षेप करने की केंद्र सरकार की हिम्मत नहीं होगी तानाशाही बर्दाश्त नहीं करेंगे दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि इन लोगों ने तानाशाही राज बना रखा है पूरी डिक्टेटरशिप बना रखी है इन लोगों ने मेरे को गिरफ्तार कर लिया गया। इसके इसलिए नहीं किया कि मैं भ्रष्टाचार किया। 16 मार्च को चुनाव ऐलान हुए 21 मार्च को मेरे को गिरफ्तार कर लिया गया। केजरीवाल ने एक पैसे का भ्रष्टाचार नहीं किया। मोदी ने डर के केजरीवाल को गिरफ्तार कराया केजरीवाल पूरे देश में चला जाएगा तो मेरी पूरे देश में सिम काम आएगी केजरीवाल को जेल में डाल दो और इनका अहंकार देखो इतना बढ़ गया है। बीजेपी सरकार में अंहकार आया बीजेपी के प्रवक्ता संबित पात्रा कहते हैं भगवान जगन्नाथ मोदी जी के भक्त हैं, इनको इतना अहंकार हो गया। भगवान जगन्नाथ का जय भगवान के ऊपर मोदी जी को मानने लगे। अभी थोड़ी दिन पहले इन्होंने अपनी तीन-चार इंटरव्यू में दिए। जिनमें मोदी जी कहते हैं मैं भगवान का अवतार हूं अपने इंटरव्यू कितने जाने लोग मानते हैं कि यह कहते हैं। इस बार 2014 में कहते थे मैं प्रधान सेवक हूं 2019 से बोले मैं चौकीदार हूं। आज का रहे हैं मैं भगवान का अवतार हूं इस बार ऐसा बटन दबाना इनका अहंकार चूर-चूर हो जाए।