लुधियाना में पिकअप ने बच्चे को कुचला:मौके पर मौत, गली में खेल रहा था, परिवार का था इकलौता बेटा

लुधियाना में पिकअप ने बच्चे को कुचला:मौके पर मौत, गली में खेल रहा था, परिवार का था इकलौता बेटा

लुधियाना में पिकअप गाड़ी के पहिए के नीचे आने से डेढ़ साल के बच्चे की मौत हो गई। हादसे में बच्चे का सिर बुरी तरह कुचला गया। इलाके में शोर-शराबा होते देख गाड़ी का ड्राइवर मौके से फरार हो गया। जिसके बाद लोगों ने गाड़ी के शीशे गुस्से में तोड़ दिए। फिलहाल थाना सलेम टाबरी की पुलिस ने बच्चे का शव सिविल अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है। मृतक का नाम मोहम्मद अनीस है। 1 सप्ताह पहले परिवार गांव से आया लुधियाना इलाके के लोगों ने बताया कि खंजूर चौक में अनीस अपने पिता मोहम्मद अमिल के साथ एक सप्ताह पहले आया है। अमिल मूलरूप से किस गांव का रहने वाला है, इस बारे अभी पता नहीं चल सका। दरअसल, इलाके में एक नमकीन बनाने की फैक्ट्री है। अक्सर वहां से माल ले जाने के लिए पिकअप गाड़ियां आती-जाती रहती है। कई बार इलाके के लोगों ने उनसे कहा भी कि गली छोटी हैं और बच्चे खेलते रहते हैं। वह गाड़ियां गली में न लाकर बाहर की खड़ी कराया करे। लेकिन फिर भी गली में वाहन आते-जाते रहते हैं। आज देर शाम डेढ़ साल का अनीस गली में खेल रहा था कि अचानक पिकअप गाड़ी के अगले पहिए के नीचे आ गया। सिर कुचला जाने के कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई। अनीस की मां ने ड्राइवर के थप्पड़ भी जड़े लेकिन वह फरार हो गया। इस केस में फिलहाल थाना सलेम टाबरी की पुलिस जांच कर रही है। लुधियाना में पिकअप गाड़ी के पहिए के नीचे आने से डेढ़ साल के बच्चे की मौत हो गई। हादसे में बच्चे का सिर बुरी तरह कुचला गया। इलाके में शोर-शराबा होते देख गाड़ी का ड्राइवर मौके से फरार हो गया। जिसके बाद लोगों ने गाड़ी के शीशे गुस्से में तोड़ दिए। फिलहाल थाना सलेम टाबरी की पुलिस ने बच्चे का शव सिविल अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है। मृतक का नाम मोहम्मद अनीस है। 1 सप्ताह पहले परिवार गांव से आया लुधियाना इलाके के लोगों ने बताया कि खंजूर चौक में अनीस अपने पिता मोहम्मद अमिल के साथ एक सप्ताह पहले आया है। अमिल मूलरूप से किस गांव का रहने वाला है, इस बारे अभी पता नहीं चल सका। दरअसल, इलाके में एक नमकीन बनाने की फैक्ट्री है। अक्सर वहां से माल ले जाने के लिए पिकअप गाड़ियां आती-जाती रहती है। कई बार इलाके के लोगों ने उनसे कहा भी कि गली छोटी हैं और बच्चे खेलते रहते हैं। वह गाड़ियां गली में न लाकर बाहर की खड़ी कराया करे। लेकिन फिर भी गली में वाहन आते-जाते रहते हैं। आज देर शाम डेढ़ साल का अनीस गली में खेल रहा था कि अचानक पिकअप गाड़ी के अगले पहिए के नीचे आ गया। सिर कुचला जाने के कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई। अनीस की मां ने ड्राइवर के थप्पड़ भी जड़े लेकिन वह फरार हो गया। इस केस में फिलहाल थाना सलेम टाबरी की पुलिस जांच कर रही है।   पंजाब | दैनिक भास्कर