लुधियाना में पुलिस टीम पर हमला:कार लूट मामले में गए थे रेकी करने,SHO और चौकी इंचार्ज सहित 4 मुलाजिम जख्मी

लुधियाना में पुलिस टीम पर हमला:कार लूट मामले में गए थे रेकी करने,SHO और चौकी इंचार्ज सहित 4 मुलाजिम जख्मी

पंजाब के लुधियाना में रात करीब 10:15 बजे जगराओं के गांव कमालपुर में कुछ बदमाशों ने रेकी करने गई पुलिस टीम पर हमला कर दिया। पुलिस ने एक बदमाश को काबू कर लिया जबकि बाकी हमलावर अभी फरार है। हमले में थाना सदर के SHO, पुलिस चौकी मराडो के इंचार्ज सहित 4 पुलिस कर्मी घायल हुए है। एसएचओ के चेहरे पर आंख के नजदीक छोटी तलवार लगी है जबकि चौकी इंचार्ज की उंगलियों पर बदमाश ने वार किए है। पुलिस कर्मचारियों ने बहादुरी दिखाते हुए 1 हमलावर को दबोच लिया है। 4 दिन पहले निहंगों की वेशभूषा में बदमाशों ने लूटी थी आल्टो कार जानकारी मुताबिक थाना सदर के इलाके में करीब 4 दिन पहले निहंगों की वेशभूषा में 3 लुटेरों ने एक व्यक्ति से आल्टो कार हथियारों के बल पर गांव संगोवाल में छीन ली थी। इस मामले में बीती देर रात SHO हर्षवीर वीर और मराडो पुलिस चौकी इंचार्ज तरसेम ने गांव कमालपुर में बदमाशों को ढूंढने के लिए उनकी रेकी की। पुलिस टीम देख बदमाश ने मचाया शोर पुलिस टीम को देख कर एक युवक ने शोर मचा दिया। इस बीच कुछ अन्य युवकों ने भी पुलिस टीम पर धावा बोल दिया। हमले के दौरान थाना सदर के SHO हर्षवीर व पुलिस चौकी मराडो के इंचार्ज तरसेम बराड़ सहित दो अन्य पुलिस कर्मियों को भी चोंटें आई। जिन्हें तुरंत सिविल अस्पताल मे लाया गया। SHO के चेहरे पर लगी तलवार SHO हर्षवीर सिंह के चेहरे पर तेजधार हथियार से कट लगा है जिसका वह सीएमसी अस्पताल से उपचार करवा रहे है। पुलिस ने हमलावरों में से एक युवक को तेजधार हथियारों सहित गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल पुलिस की टीम सिविल अस्पताल में से मेडिकल करवा आरोपियों के ठिकानों पर छापेमारी करने में जुट गई है। पुलिस चौकी मराडो के इंचार्ज तरसेम ने कहा कि एक व्यक्ति को काबू कर लिया है। पुलिस टीम मामले की जांच कर रही है। घायल पुलिस कर्मचारियों ने भी अपना मैडिकल सिविल अस्पताल में करवा लिया है। पंजाब के लुधियाना में रात करीब 10:15 बजे जगराओं के गांव कमालपुर में कुछ बदमाशों ने रेकी करने गई पुलिस टीम पर हमला कर दिया। पुलिस ने एक बदमाश को काबू कर लिया जबकि बाकी हमलावर अभी फरार है। हमले में थाना सदर के SHO, पुलिस चौकी मराडो के इंचार्ज सहित 4 पुलिस कर्मी घायल हुए है। एसएचओ के चेहरे पर आंख के नजदीक छोटी तलवार लगी है जबकि चौकी इंचार्ज की उंगलियों पर बदमाश ने वार किए है। पुलिस कर्मचारियों ने बहादुरी दिखाते हुए 1 हमलावर को दबोच लिया है। 4 दिन पहले निहंगों की वेशभूषा में बदमाशों ने लूटी थी आल्टो कार जानकारी मुताबिक थाना सदर के इलाके में करीब 4 दिन पहले निहंगों की वेशभूषा में 3 लुटेरों ने एक व्यक्ति से आल्टो कार हथियारों के बल पर गांव संगोवाल में छीन ली थी। इस मामले में बीती देर रात SHO हर्षवीर वीर और मराडो पुलिस चौकी इंचार्ज तरसेम ने गांव कमालपुर में बदमाशों को ढूंढने के लिए उनकी रेकी की। पुलिस टीम देख बदमाश ने मचाया शोर पुलिस टीम को देख कर एक युवक ने शोर मचा दिया। इस बीच कुछ अन्य युवकों ने भी पुलिस टीम पर धावा बोल दिया। हमले के दौरान थाना सदर के SHO हर्षवीर व पुलिस चौकी मराडो के इंचार्ज तरसेम बराड़ सहित दो अन्य पुलिस कर्मियों को भी चोंटें आई। जिन्हें तुरंत सिविल अस्पताल मे लाया गया। SHO के चेहरे पर लगी तलवार SHO हर्षवीर सिंह के चेहरे पर तेजधार हथियार से कट लगा है जिसका वह सीएमसी अस्पताल से उपचार करवा रहे है। पुलिस ने हमलावरों में से एक युवक को तेजधार हथियारों सहित गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल पुलिस की टीम सिविल अस्पताल में से मेडिकल करवा आरोपियों के ठिकानों पर छापेमारी करने में जुट गई है। पुलिस चौकी मराडो के इंचार्ज तरसेम ने कहा कि एक व्यक्ति को काबू कर लिया है। पुलिस टीम मामले की जांच कर रही है। घायल पुलिस कर्मचारियों ने भी अपना मैडिकल सिविल अस्पताल में करवा लिया है।   पंजाब | दैनिक भास्कर