लुधियाना पुलिस कमिश्नरेट की सदर पुलिस ने एक फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़ किया है। जो सॉफ्टवेयर इंजीनियर और तकनीकी सहायता प्रदाता बनकर अमेरिकी नागरिकों को ठग रहे थे। आरोपी पीड़ितों को यह विश्वास दिलाते थे कि उनके कंप्यूटर या लैपटॉप हैक होने का खतरा बना है। इस कारण संभावित रूप से उनके पैसे का नुकसान हो सकता है। बदमाश पीड़ितों को अपने बैंक खातों में पैसे ट्रांसफर करने और डर पैदा करते थे। वह उन्हें पैसे वापस लौटाने का झूठा भरोसा देते थे। चार लैपटॉप, 24 सीपीयू और 6 हेडफोन जब्त पुलिस ने 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिनमें मॉडल हाउस के रतिंदर सिंह उर्फ रिंकू, न्यू हरगोबिंद नगर के सुखप्रीत सिंह, जनकपुरी के सुमंत महाजन, दुर्गापुरी के मयंक जोशी, प्रताप सिंह वाला के आदित्य चौहान, लोहारा रोड के इशांत सिंह राणा, न्यू जनता नगर के दिलप्रीत सिंह, गुरु अर्जुन देव नगर के संदीप कुमार और हंब्रान रोड स्थित गोल्फ लिंक अपार्टमेंट के समीर बेरी शामिल हैं। पुलिस ने उनके कब्जे से चार लैपटॉप, 24 सीपीयू और 6 हेडफोन जब्त किए हैं। रतिंदर सिंह उर्फ रिंकू है ऑपरेशन का सरगना पुलिस के अनुसार रतिंदर सिंह उर्फ रिंकू इस ऑपरेशन का सरगना है। सदर पुलिस स्टेशन के एसएचओ इंस्पेक्टर हर्षवीर सिंह ने बताया कि आरोपी धांदरा रोड पर शहीद भगत सिंह नगर में “सक्सेस सॉल्यूशंस केयर” नाम से कॉल सेंटर चला रहे थे। आरोपी ग्राहकों से अंग्रेजी में बात करते थे। अधिकतर ये ठग अमेरिकी नागरिकों को कॉल करते थे और तकनीकी सहायता कर्मी बनकर उन्हें चेतावनी देते थे कि उनके सिस्टम को हैक किए जाने का खतरा है। फिर वे पीड़ितों को डॉलर में अपने बैंक खातों में पैसे ट्रांसफर करने के लिए राजी करते थे। इस आश्वासन के साथ कि खतरा खत्म होने के बाद पैसे वापस कर दिए जाएंगे। पुलिस ने सूचना मिलने के बाद कॉल सेंटर पर छापा मारा और संदिग्ध लोगों को सफलतापूर्वक पकड़ लिया। यूएसए में एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर है आरोपी की बहन इंस्पेक्टर ने कहा कि रतिंदर सिंह इस घोटाले के पीछे का मास्टरमाइंड था। रतिंदर की बहन ने उसे ठगी इस तरह से करने का आइडिया दिया। जो यूएसए में एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर के रूप में काम करती है और अमेरिकी नागरिकों को वैध ऑनलाइन सहायता प्रदान करती है। इस ज्ञान का उपयोग करके, रतिंदर ने एक साजिश रची और फर्जी कॉल सेंटर शुरू किया। 2015 से चला रहा फर्जी कॉल सेंटर SHO ने कहा की जांच में यह भी पता चला कि आरोपी 2015 से विभिन्न स्थानों पर कॉल सेंटर चला रहे हैं। उन्होंने हाल ही में वर्तमान स्थान पर अपना कार्यालय खोला था। जांच के दौरान, यह पता चला कि रतिंदर ने यूएसए में एक स्थानीय विक्रेता से अमेरिकी नागरिकों के लिए संपर्क जानकारी प्राप्त की, जिससे उनकी धोखाधड़ी की गतिविधियों में और मदद मिली। आरोपियों से पूछताछ के बाद कई महत्वपूर्ण जानकारी मिलने की उम्मीद है। लुधियाना पुलिस कमिश्नरेट की सदर पुलिस ने एक फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़ किया है। जो सॉफ्टवेयर इंजीनियर और तकनीकी सहायता प्रदाता बनकर अमेरिकी नागरिकों को ठग रहे थे। आरोपी पीड़ितों को यह विश्वास दिलाते थे कि उनके कंप्यूटर या लैपटॉप हैक होने का खतरा बना है। इस कारण संभावित रूप से उनके पैसे का नुकसान हो सकता है। बदमाश पीड़ितों को अपने बैंक खातों में पैसे ट्रांसफर करने और डर पैदा करते थे। वह उन्हें पैसे वापस लौटाने का झूठा भरोसा देते थे। चार लैपटॉप, 24 सीपीयू और 6 हेडफोन जब्त पुलिस ने 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिनमें मॉडल हाउस के रतिंदर सिंह उर्फ रिंकू, न्यू हरगोबिंद नगर के सुखप्रीत सिंह, जनकपुरी के सुमंत महाजन, दुर्गापुरी के मयंक जोशी, प्रताप सिंह वाला के आदित्य चौहान, लोहारा रोड के इशांत सिंह राणा, न्यू जनता नगर के दिलप्रीत सिंह, गुरु अर्जुन देव नगर के संदीप कुमार और हंब्रान रोड स्थित गोल्फ लिंक अपार्टमेंट के समीर बेरी शामिल हैं। पुलिस ने उनके कब्जे से चार लैपटॉप, 24 सीपीयू और 6 हेडफोन जब्त किए हैं। रतिंदर सिंह उर्फ रिंकू है ऑपरेशन का सरगना पुलिस के अनुसार रतिंदर सिंह उर्फ रिंकू इस ऑपरेशन का सरगना है। सदर पुलिस स्टेशन के एसएचओ इंस्पेक्टर हर्षवीर सिंह ने बताया कि आरोपी धांदरा रोड पर शहीद भगत सिंह नगर में “सक्सेस सॉल्यूशंस केयर” नाम से कॉल सेंटर चला रहे थे। आरोपी ग्राहकों से अंग्रेजी में बात करते थे। अधिकतर ये ठग अमेरिकी नागरिकों को कॉल करते थे और तकनीकी सहायता कर्मी बनकर उन्हें चेतावनी देते थे कि उनके सिस्टम को हैक किए जाने का खतरा है। फिर वे पीड़ितों को डॉलर में अपने बैंक खातों में पैसे ट्रांसफर करने के लिए राजी करते थे। इस आश्वासन के साथ कि खतरा खत्म होने के बाद पैसे वापस कर दिए जाएंगे। पुलिस ने सूचना मिलने के बाद कॉल सेंटर पर छापा मारा और संदिग्ध लोगों को सफलतापूर्वक पकड़ लिया। यूएसए में एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर है आरोपी की बहन इंस्पेक्टर ने कहा कि रतिंदर सिंह इस घोटाले के पीछे का मास्टरमाइंड था। रतिंदर की बहन ने उसे ठगी इस तरह से करने का आइडिया दिया। जो यूएसए में एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर के रूप में काम करती है और अमेरिकी नागरिकों को वैध ऑनलाइन सहायता प्रदान करती है। इस ज्ञान का उपयोग करके, रतिंदर ने एक साजिश रची और फर्जी कॉल सेंटर शुरू किया। 2015 से चला रहा फर्जी कॉल सेंटर SHO ने कहा की जांच में यह भी पता चला कि आरोपी 2015 से विभिन्न स्थानों पर कॉल सेंटर चला रहे हैं। उन्होंने हाल ही में वर्तमान स्थान पर अपना कार्यालय खोला था। जांच के दौरान, यह पता चला कि रतिंदर ने यूएसए में एक स्थानीय विक्रेता से अमेरिकी नागरिकों के लिए संपर्क जानकारी प्राप्त की, जिससे उनकी धोखाधड़ी की गतिविधियों में और मदद मिली। आरोपियों से पूछताछ के बाद कई महत्वपूर्ण जानकारी मिलने की उम्मीद है। पंजाब | दैनिक भास्कर
Related Posts
खाद की दुकानों और गोदामों पर चेकिंग, 10 सैंपल जांच के लिए भेजे
खाद की दुकानों और गोदामों पर चेकिंग, 10 सैंपल जांच के लिए भेजे जालंधर| कृषि एवं किसान कल्याण विभाग की टीमों ने वीरवार को जालंधर वेस्ट में उर्वरक विक्रेताओं व डीलरों की दुकानों और गोदामों की जांच की। इस दौरान विभिन्न उर्वरकों के 10 नमूने लेकर जांच के लिए भेजे गए। मुख्य कृषि अधिकारी डॉ. रणधीर सिंह ठाकुर ने बताया कि किसानों को डीएपी एवं अन्य आवश्यक उर्वरक मिलने में कोई कठिनाई न हो, इसके लिए जिले में विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया है। साथ ही सुनिश्चित किया जाएगा कि किसानों को खाद के साथ कोई अन्य दवा जबरदस्ती न दी जाए।
केंद्रीय राज्य मंत्री बिट्टू बोले- किसान नेता तालिबान, खाद लूटी:इनकी प्रॉपर्टी की जांच कराएंगे; पंधेर का चैलेंज- मोदी-शाह थक चुके, ये करवाकर दिखाएं
केंद्रीय राज्य मंत्री बिट्टू बोले- किसान नेता तालिबान, खाद लूटी:इनकी प्रॉपर्टी की जांच कराएंगे; पंधेर का चैलेंज- मोदी-शाह थक चुके, ये करवाकर दिखाएं केंद्रीय राज्य मंत्री रवनीत बिट्टू ने किसान नेताओं को तालिबान कह दिया। बिट्टू ने कहा कि ये खाद लूट रहे हैं, ये तालिबान बन गए। सरकार किसान नेताओं की प्रॉपर्टी की जांच कराएगी। इनके पास नेता बनने से पहले और बाद में कितनी प्रॉपर्टी हुई। इस पर किसान मजदूर मोर्चा के नेता सरवन पंधेर ने पलटवार करते हुए कहा कि मणिपुर में भाजपाइयों ने जो किया, असली तालिबान तो ये लोग खुद हैं। पंधेर ने चैलेंज भी किया कि वह किसान नेताओं की जांच करके दिखाएं। उन्होंने बिट्टू को बयान पर माफी मांगने के लिए कहा। केंद्रीय राज्य मंत्री रवनीत बिट्टू की 3 अहम बातें 1. भाजपा का विरोध किसान नहीं नेता कर रहे
केंद्रीय राज्य मंत्री रवनीत बिट्टू ने कहा- किसान कोई विरोध नहीं कर रहा। किसान भाजपा के साथ है। सिर्फ लीडर विरोध कर रहे हैं। किसान के पास कहां टाइम है। किसान मंडियों में है। उसके बाद गेहूं की बिजाई में व्यस्त हो जाएगा। यह लीडर हैं, जो भेजे जाते हैं। कोई बात नहीं, हमारा भी इलेक्शन में विरोध किया। 2. किसान लीडरों की जांच कराएंगे, ये आढ़ती, इनके शैलर चल रहे
किसान यूनियन के कई बड़े लीडर बने हैं, इनकी जांच कराएंगे। उनकी जमीनों की जांच होगी। उनकी किसान लीडर बनने से पहले और बाद में कितनी जमीन-जायदाद बनी है। कौन सा ऐसा किसान नेता है, जो आढ़तिया नहीं या फिर उनके शैलर नहीं हैं। 3. खाद की ट्रेन लूटी, ये तालिबानी
कहीं ट्रेन लूट ली। खाद भी तो किसी जमींदार को मिलनी है। ये कहते हैं यहां नहीं वहां जाएगी। ये तो तालिबान बन गए। कहीं तो यह काम रोकना पड़ेगा। आने वाले दिनों में किसान भाजपा को ठोक कर वोट डालेगा। किसान को पता है कि किसानों का सुधार केंद्र सरकार से ही हो सकता है। उनके पास पैसे के गफ्फे हैं। किसान नेता सरवन पंधेर ने पलटवार में कही 5 अहम बातें 1. मोदी-शाह जोर लगाकर थक गए, बिट्टू को जांच से किसने रोका?
किसान नेता सरवन पंधेर ने कहा कि केंद्रीय राज्य मंत्री रवनीत बिट्टू ने कहा कि किसान नेताओं की जांच होनी चाहिए। वह किसान नेताओं को तालिबान बता रहे हैं। मैं कहूंगा कि बिट्टू की पार्टी 11 साल से सत्ता में है। मोदी और अमित शाह तो जोर लगाकर थक गए। कोई किसान नेता गलत लगता है तो जांच करने से किसने रोका है?। मैं चैलेंज करता हूं कि इसकी जांच करा लो। इसके लिए उपचुनाव खत्म होने का इंतजार क्यों कर रहे हो। 2. पूरे देश में DAP की कमी, ये घिर गए
पंधेर ने कहा कि पूरे देश में DAP खाद का क्राइसिस है। पंजाब, उत्तर प्रदेश, मध्यप्रदेश और हरियाणा में खाद नहीं मिल रही। इस मामले पर ये बुरी तरह से घिरे हुए हैं। लोगों को पता चल गया कि इस बार 83, 238 हजार करोड़ की सब्सिडी इन्होंने घटा दी। गोदामों का 15 लाख MT का कोटा खत्म हो गया है। बाहर से खाद मंगाई नहीं है। 3. पंजाब से चावलों की लिफ्टिंग नहीं, किसानों से साजिश
इस साल केंद्र ने पंजाब के शैलरों से चावलों की लिफ्टिंग नहीं की। इस बार जो चावल बाहर गए हैं, शेलर एसोसिएशन का कहना है कि बाहर भेजने से पहले 4 बार सैंपलिंग होती है और फिर विदेश में जाकर फेल हो जाते हैं। यह पंजाब के किसानों के साथ साजिश है। 4. पराली के लिए सिर्फ किसान दोषी क्यों, इंडस्ट्री-गाड़ियों पर कार्रवाई क्यों नहीं?
केंद्र सरकार पराली पर सिर्फ किसानों को दोषी क्यों मानती है। किसानों पर जुर्माने डबल क्यों करवा दिए। पंजाब के अफसरशाही पर दबाव डाल रहे कि किसानों को घेरो। केंद्र सरकार 51% इंडस्ट्री पर कार्रवाई क्यों नहीं करती। 25% ट्रैफिक के संसाधनों पर कार्रवाई क्यों नहीं करते?। प्रदूषण के लिए और भी जिम्मेदार हैं। 5. कांग्रेस में रहते बिट्टू हमारा बचाव करते थे
बिट्टू साहब बुरी तरह से घिरे हुए हैं। बिट्टू वह हैं जो आज से 6 महीने पहले कांग्रेस में रहते वक्त हमारा बचाव करते थे। कैप्टन अमरिंदर भी हमारे साथ खड़े होते थे। आज BJP में जाकर अपनी बोली बदल ली। नागपुर की ट्रेनिंग जबरदस्त है। बिट्टू को अपने बयान पर माफी मांगनी चाहिए। अगर पंजाब के किसानों को खाद नहीं मिल रही। साधारण किसान विरोध कर रहे हैं। अगर किसी चुनाव वाले क्षेत्र में खाद जा रही है और किसानों ने विरोध किया कि खाद वहां नहीं जानी चाहिए तो उसे तालिबान बता रहे हो। मणिपुर में क्या किया, तालिबान तो भाजपा वाले हैं।
दिल्ली सीएम केजरीवाल का होशियारपुर में रोड शो:कहा-भाजपा सरकार में अहंकार आया, पीएम मोदी खुद को मानने लगे हैं भगवान
दिल्ली सीएम केजरीवाल का होशियारपुर में रोड शो:कहा-भाजपा सरकार में अहंकार आया, पीएम मोदी खुद को मानने लगे हैं भगवान दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने रविवार को पंजाब की होशियारपुर लोकसभा सीट पर रोड शो किया। यहां आम आदमी पार्टी सुप्रीमो ने डॉ. राजकुमार के लिए वोट मांगे। यह रोड शो भगवान वाल्मीकि चौक से घंटाघर चौक तक निकाला गया। सीएम केजरीवाल ने ये भी कहा मैं देश बचाने की अपील करने आया हूं. हम एक समय की रोटी कम खा लेंगे लेकिन तानाशाही बर्दाश्त नहीं करेंगे। देश तानाशाही की तरफ बढ़ रहा है। केंद्र सरकार ने मोदी सरकार ने 830 हजार करोड़ रुपए पंजाब के रोक लिया है। ये पंजाब के लोगों का हक है ,आपका हक है। आप कोई भीख थोड़े ही मांग रहे हैं। इन्होंने नेशनल हेल्थ मिशन के पैसे रोक दिए, उससे मोहल्ला क्लिनिक बनने थे। इनकी हिम्मत कैसे हो गई आपके पैसे रोकने की। इनकी हिम्मत इसलिए हो गई क्योंकि लोकसभा में हमारे पास सांसद नहीं हैं। हम कमजोर हैं. जब हम केंद्र के साथ बात करते हैं, हम कमजोर हैं। हमारे हाथ को आप मजबूत करें फिर पंजाब के अंदर के मसलों पर हस्तक्षेप करने की केंद्र सरकार की हिम्मत नहीं होगी तानाशाही बर्दाश्त नहीं करेंगे दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि इन लोगों ने तानाशाही राज बना रखा है पूरी डिक्टेटरशिप बना रखी है इन लोगों ने मेरे को गिरफ्तार कर लिया गया। इसके इसलिए नहीं किया कि मैं भ्रष्टाचार किया। 16 मार्च को चुनाव ऐलान हुए 21 मार्च को मेरे को गिरफ्तार कर लिया गया। केजरीवाल ने एक पैसे का भ्रष्टाचार नहीं किया। मोदी ने डर के केजरीवाल को गिरफ्तार कराया केजरीवाल पूरे देश में चला जाएगा तो मेरी पूरे देश में सिम काम आएगी केजरीवाल को जेल में डाल दो और इनका अहंकार देखो इतना बढ़ गया है। बीजेपी सरकार में अंहकार आया बीजेपी के प्रवक्ता संबित पात्रा कहते हैं भगवान जगन्नाथ मोदी जी के भक्त हैं, इनको इतना अहंकार हो गया। भगवान जगन्नाथ का जय भगवान के ऊपर मोदी जी को मानने लगे। अभी थोड़ी दिन पहले इन्होंने अपनी तीन-चार इंटरव्यू में दिए। जिनमें मोदी जी कहते हैं मैं भगवान का अवतार हूं अपने इंटरव्यू कितने जाने लोग मानते हैं कि यह कहते हैं। इस बार 2014 में कहते थे मैं प्रधान सेवक हूं 2019 से बोले मैं चौकीदार हूं। आज का रहे हैं मैं भगवान का अवतार हूं इस बार ऐसा बटन दबाना इनका अहंकार चूर-चूर हो जाए।