लुधियाना में सोमवार बाद दोपहर उस समय माहौल तनावपूर्ण हो गया, जब बस और बाइक की टक्कर के बाद बाइक सवारों ने अपने साथियों के साथ मिलकर बस चालक की पिटाई कर दी। आरोप है कि बस चालक की पगड़ी तक उतार दी। जिसके बाद भड़के बस चालकों ने सड़क जाम लगा दिया किया। सड़क जाम के बाद मेन रोड पर लंबा जाम भी लग गया। वहीं बस चालक की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पे भी वायरल हो गया है। लुधियाना के गिल रोड के पास एक सरकारी बस पटियाला की तरफ जा रही थी। जैसे ही बस गिल रोड के पास पहुंची तो बाइक के साथ टक्कर हो गई। जिससे बाइक सवार ने फोनकर अपने साथियों को मौके पर बुलाया और बस चालक की पिटाई शुरू कर दी। बस चालक ने आरोप लगाया कि आरोपियों ने उसकी पगड़ी भी उतार दी। हमदर्दी के बावजूद की पिटाई बस चालक ने बताया कि बाइक सवार रांग साइड से आ रही थी। जैसे ही उसकी टक्कर हुई तो उसने बस को साइड कर रोक दी और नीचे उतरकर बाइक चालक का हालचाल जाना। लेकिन हमदर्दी जताने के बावजूद बाइक सवार ने उसके साथ गाली गलौच की और पिटाई कर दी। जिसके बाद पुलिस को सूचित किया गया। भड़के बस चालकों ने लगाया जाम घटना के बाद भड़के बस चालकों ने सड़क पर जाम लगा दिया। बस चालकों ने कहा कि बाइक सवार ने बदमाशी की है। पुलिस ने मौके पे पहुंचकर समझाकर किसी तरह करके रोड को खुलवाया। दोनों पक्षों को बुलाया है थाने मामले की जांच कर रहे थानेदार बलविंदर सिंह ने कहा कि दोनों पक्षों को थाने में बुला लिया है। मामले की जांच की जा रही है। सीसीटीवी देखने के बाद सख्त कार्रवाई की जाएगी। लुधियाना में सोमवार बाद दोपहर उस समय माहौल तनावपूर्ण हो गया, जब बस और बाइक की टक्कर के बाद बाइक सवारों ने अपने साथियों के साथ मिलकर बस चालक की पिटाई कर दी। आरोप है कि बस चालक की पगड़ी तक उतार दी। जिसके बाद भड़के बस चालकों ने सड़क जाम लगा दिया किया। सड़क जाम के बाद मेन रोड पर लंबा जाम भी लग गया। वहीं बस चालक की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पे भी वायरल हो गया है। लुधियाना के गिल रोड के पास एक सरकारी बस पटियाला की तरफ जा रही थी। जैसे ही बस गिल रोड के पास पहुंची तो बाइक के साथ टक्कर हो गई। जिससे बाइक सवार ने फोनकर अपने साथियों को मौके पर बुलाया और बस चालक की पिटाई शुरू कर दी। बस चालक ने आरोप लगाया कि आरोपियों ने उसकी पगड़ी भी उतार दी। हमदर्दी के बावजूद की पिटाई बस चालक ने बताया कि बाइक सवार रांग साइड से आ रही थी। जैसे ही उसकी टक्कर हुई तो उसने बस को साइड कर रोक दी और नीचे उतरकर बाइक चालक का हालचाल जाना। लेकिन हमदर्दी जताने के बावजूद बाइक सवार ने उसके साथ गाली गलौच की और पिटाई कर दी। जिसके बाद पुलिस को सूचित किया गया। भड़के बस चालकों ने लगाया जाम घटना के बाद भड़के बस चालकों ने सड़क पर जाम लगा दिया। बस चालकों ने कहा कि बाइक सवार ने बदमाशी की है। पुलिस ने मौके पे पहुंचकर समझाकर किसी तरह करके रोड को खुलवाया। दोनों पक्षों को बुलाया है थाने मामले की जांच कर रहे थानेदार बलविंदर सिंह ने कहा कि दोनों पक्षों को थाने में बुला लिया है। मामले की जांच की जा रही है। सीसीटीवी देखने के बाद सख्त कार्रवाई की जाएगी। पंजाब | दैनिक भास्कर
Related Posts
लुधियाना में नाबालिग से रेप:फ्रेडशिप कर बनाए शारीरिक संबंध,शादी से पहले पता चली गंदी हरकतें
लुधियाना में नाबालिग से रेप:फ्रेडशिप कर बनाए शारीरिक संबंध,शादी से पहले पता चली गंदी हरकतें पंजाब के लुधियाना में नाबालिग से रेप का मामला सामने आया है। आरोपी युवक ने युवती के साथ पहले दोस्ती की। उसके साथ उसने शारीरिक संबंध बनाए। शादी की बात चली तो युवक की गंदी हरकतों का किशोरी को पता चला। उसने विवाह से मना किया तो आरोपी ने नशा करके उसे कमरे में लेजाकर रेप किया। कई बार बनाए शारीरिक संबंधी पुलिस को जानकारी देते हुए पीड़िता ने कहा कि आरोपी गुरदीप ठाकुर के साथ उसकी फ्रेडशिप थी। उक्त युवक ने उसके साथ कई बार शारीरिक संबंध बनाए। दोनों परिवारों में शादी की बातचीत भी शुरू हुई। किशोरी को युवक की कुछ गंदी हरकतों का पता चला। इस कारण उसने उसे इस बारे पूछा। गुस्से में आए युवक ने उससे झगड़ा कर लिया। 6 जून को नशा करके किया दुष्कर्म 6 जून को गुरदीप ने उसे बात करने के बहाने गिल चौक नजदीक एक कमरे में बुलाया। आरोपी ने वहां नशा करके किशोरी के साथ जबरी शारीरिक संबंध बनाए। पीड़िता ने कहा कि वह आरोपी गुरदीप ठाकुर से काफी परेशान हुई। उसने 7 जून को गुरदीप ठाकुर के पिता को फोन कर उसकी सारी हरकत के बारे बताया। परिवार को दी मारने की धमकी आरोपी गुरदीप ठाकुर ने उसे और उसके परिवार को जान से मारने की धमकी दी। आरोपी ने उससे शादी करने से साफ मना कर दिया। थाना डाबा की पुलिस ने आरोपी गुरदीप ठाकुर के खिलाफ IPC धारा 376, 506, 6 पास्को एक्ट 2012 के तहत मामला दर्ज किया है।
लुधियाना में कारोबारी को पाकिस्तानी नंबर से थ्रेट:बोला-भतीजा है पुलिस कस्टडी में,कत्ल केस के आरोपियों का है मददगार,50 हजार में होगा छुटकारा
लुधियाना में कारोबारी को पाकिस्तानी नंबर से थ्रेट:बोला-भतीजा है पुलिस कस्टडी में,कत्ल केस के आरोपियों का है मददगार,50 हजार में होगा छुटकारा पंजाब के लुधियाना में केसर गंज मंडी के एक कारोबारी को पाकिस्तान के नंबर से वॉट्सऐप काल आई। काल करने वाले ने खुद को लुधियाना सिटी पुलिस का कर्मचारी बताया। उसने अपने वॉट्सऐप की प्रोफाइल फोटो पर पंजाब पुलिस में तैनात IPS अधिकारी गुरप्रीत सिंह भुल्लर की तस्वीर लगाई हुई है। काल कर बदमाश बोला-इन्वेस्टिगेशन चल रही जितना पूछे उतना जवाब दो काल पर उक्त व्यक्ति ने कारोबारी का नाम लिया और उसके बेटे के बारे पूछा। लेकिन चुस्ती बरतते हुए कारोबारी ने कहा कि भइया बाहर गए है मैं उनका भाई बात कर रहा हूं। उसने पूछा कि आपके भाई का बेटा कहा पढ़ता है तो कारोबारी ने उसे कहा कि बेटा फगवाड़ा में पढ़ाई कर रहा है। उसने जब उससे पूछा कि वह उसके बेटे के बारे कैसे जानता है तो काल करने वाले ठग ने कहा कि ये इन्वेस्टिगेशन चल रही है जितना पूछा जाए उतना ही जवाब दो। काल करने वाले ने खुद को बताया ASI गुरप्रीत सिंह काल करने वाले ने अपना नाम ASI गुरप्रीत सिंह बताया। उसने कहा कि उनका भतीजा पुलिस कस्टडी में है। उसका कसूर यह है कि उसने दो चोरों की मदद की है। उन चोरों ने 10 लाख रुपए की डकैती की है और 1 मर्डर किया है। उनके बेटे को उन चोरों ने कहा कि उनका मोबाइल बंद हो गया है। वह उनकी हैल्प कर दे। उनके बेटे ने उन बदमाशों को अपने फोन से काल करवाई है। उनके बेटे का नंबर काल ट्रेसिंग से निकला है। बदमाश बोला-बाहर से ही छुड़वा लो बेटा काल करके बदमाश ने कहा कि उनके बेटे को जब वह पकड़ कर थाने ले जा रहे थे तो उसने घबरा कर परिवार का नंबर दिया। उसने कहा है कि परिवार से बात कर लो वो मुझे बाहर से ही छुड़वा लेंगे।
कारोबारी ने कहा कि उनके बेटे का नंबर नहीं मिल रहा तो बदमाश ने कहा कि पुलिस ने ही उसका नंबर अभी बंद किया है। इस कारण यदि उसे छुड़वाना है तो करीब 50 से 60 हजार रुपए लगेंगे। गूगल पे पर मांगी फिरौती की रकम कारोबारी ने जब बेटे से बात करने की जिद्द की तो काल करने वाले ने उसे गूगल पे करने के लिए कहा। कारोबारी ने उससे कहा कि वह अपना गूगल पे किसी से भी करवाने है तो करवा दे लेकिन अपने बेटे के बारे किसी से बात नहीं करनी क्योंकि हमारा विभाग बदनाम होता है। कारोबारी ने उसे बातों में उलझा कर 2 घंटे का समय मांगा लेकिन उक्त व्यक्ति उनके बेटे पर मामला दर्ज करने की धमकी देने लगा। बदमाश ने उनसे कहा कि आप काल काटना नहीं बात करते हुए ही पैसे उसके खाते में डाले। अपना गूगल पे स्कैनर डालने की कहकर उक्त व्यक्ति ने फोन काट दिया। कारोबारी ने अपना नाम ना बताने की शर्त पर कहा कि वह पुलिस चौकी भी शिकायत देने गया था। उसे पुलिस कर्मचारियों ने साइबर सेल जाने के लिए कहा है। अब वह साइबर सेल भी शिकायत दर्ज करवाएगा।
पंजाब में उपचुनाव जीते चारों विधायकों का शपथ आज:विधानसभा में सुबह 11:30 बजे होगा समारोह; AAP के पास अब 95 विधायक
पंजाब में उपचुनाव जीते चारों विधायकों का शपथ आज:विधानसभा में सुबह 11:30 बजे होगा समारोह; AAP के पास अब 95 विधायक पंजाब में विधानसभा उपचुनाव में जीते चारों विधायकों को आज (सोमवार) शपथ दिलाई जाएगी। शपथ ग्रहण समारोह विधानसभा में सुबह 11:30 बजे होगा। विधायकों को विधानसभा अध्यक्ष कुलतार सिंह संधवान शपथ दिलाएंगे। कार्यक्रम में सीएम भगवंत मान के भी मौजूद रहने की उम्मीद है। जबकि सभी विधायकों के परिवार के सदस्य मौजूद रहेंगे। वहीं, राज्य की सत्ता पर काबिज आम आदमी पार्टी (आप) के पास अब 95 विधायक हैं। आप सबसे बड़ी पार्टी बन गई है। यह चुने गए हैं नए विधायक पंजाब में चार विधानसभा सीटों डेरा बाबा नानक, चब्बेवाल, बरनाला और गिद्दड़बाहा पर नवंबर माह में उप चुनाव हुए थे। क्योंकि इन सीटों के विधायक सांसद बन गए थे। इसके बाद उन्होंने विधायक पद से इस्तीफा दे दिया था। इस दौरान हुए विधानसभा उप चुनाव में डेरा बाबा नानक सीट से गुरदीप सिंह रंधावा, चब्बेवाल से डॉ. इशांक चब्बेवाल और गिद्दड़बाहा सीट से हरदीप सिंह डिंपी ढिल्लों चुनाव जीते हैं। ये तीनों नेता आम आदमी पार्टी से ताल्लुक रखते हैं। जबकि इस बार बरनाला सीट से कांग्रेस उम्मीदवार कुलदीप सिंह काला ढिल्लों चुनाव जीतकर विधायक बने हैं। हालांकि पहले इस सीट AAP का कब्जा था। यहां से 2017 और 2022 में लगातार दो बार गुरमीत सिंह मीत हेयर विधायक बने थे। 2022 में विधायक बनने के बाद वह सरकार में मंत्री बने थे। सत्ता में आने के बाद AAP हारी दो चुनाव आम आदमी पार्टी को पंजाब की सत्ता में आए हुए लगभग ढाई साल हो गए है। इस समय अवधि में पार्टी को मुख्य रूप से एक लोकसभा व एक विधानसभा उप चुनाव में हार का मुंह देखना पड़ा है। पार्टी ने दोनों सीटें उस एरिया में हारी है, जिन्हें की AAP की राजधानी के रूप में जाना जाता है। जब भगवंत मान पंजाब के सीएम बने थे, तो उस समय संगरूर से सांसद भी थे। इस दौरान उन्होंने इस्तीफा दे दिया था। जून 2022 में हुए लोकसभा उप चुनाव में आम आदमी पार्टी उम्मीदवार गुरमेल सिंह को सिमरनजीत सिंह मान ने 5822 मतों से हराया था। जबकि इस बार बरनाला विधानसभा सीट पर हुए उप चुनाव में सांसद गुरमीत सिंह मीत हेयर के दोस्त हरिंदर धालीवाल को हार काे मुंह देखना पड़ा है। उन्हें कांग्रेस के उम्मीदवार कुलदीप सिंह उर्फ काला ढिल्लों ने हराया है। यहां पर जीत हार का अंतर करीब 2176 मतों का था। जबकि यहां पर चुनाव में हार की वजह पार्टी में बगावत थी। AAP के प्रधान गुरदीप सिंह बाठ ने आजाद होकर चुनाव लड़ा था। वह 15 हजार वोट हासिल करने में कामयाब रहे थे।