लुधियाना के कैलाश नगर रोड पर एक दुकानदार दंपती पर कार सवार एक व्यक्ति ने धारदार हथियारों से हमला कर दिया। पति-पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गए। कार चालक पर भी दंपती के परिजनों ने हमला किया। दोनों पक्षों के बीच खूनी संघर्ष हुआ। पहले पक्ष से विक्की जेड नामक युवक घायल हुआ है। दूसरे पक्ष से दुकानदार दंपती नरिंदरपाल सिंह और मनप्रीत कौर घायल हुए हैं। घटना का सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है। कार चालक ने मारी पहले एक्टिवा को टक्कर जानकारी देते हुए सिमरनजीत कौर ने कहा कि वह परिवार के साथ मेला देखने गए थे। मेले से वापस आ रहे थे। तभी कार चालक ने एक्टिवा को जबरदस्त टक्कर मार दी। इतने में दुकान पर बैठे पिता नरिंद्रपाल सिंह ने कार चालक विक्की जेड को सिर्फ यही कहा कि एक्टिवा का नुकसान कर दिया पैसे कौन भरेगा। गुस्से में आए विक्की जेड ने गाड़ी से दातर निकाल कर उन पर हमला कर दिया। मां मनप्रीत उन्हें बचाने गई तो उसने उन पर भी हमला किया। जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है। कार चालक पर भी हुआ हमला बता दें पता चला है कि कार चालक विक्की जेड पर नरिंद्रपाल सिंह के बेटे और उसके कुछ दोस्तों ने हमला किया जिस कारण वह विक्की जेड भी गंभीर रूप से घायल है। मौके पर पहुंच थाना बस्ती जोधेवाल की पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। पुलिस सीसीटीवी के आधार पर कार्रवाई करेगी। लुधियाना के कैलाश नगर रोड पर एक दुकानदार दंपती पर कार सवार एक व्यक्ति ने धारदार हथियारों से हमला कर दिया। पति-पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गए। कार चालक पर भी दंपती के परिजनों ने हमला किया। दोनों पक्षों के बीच खूनी संघर्ष हुआ। पहले पक्ष से विक्की जेड नामक युवक घायल हुआ है। दूसरे पक्ष से दुकानदार दंपती नरिंदरपाल सिंह और मनप्रीत कौर घायल हुए हैं। घटना का सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है। कार चालक ने मारी पहले एक्टिवा को टक्कर जानकारी देते हुए सिमरनजीत कौर ने कहा कि वह परिवार के साथ मेला देखने गए थे। मेले से वापस आ रहे थे। तभी कार चालक ने एक्टिवा को जबरदस्त टक्कर मार दी। इतने में दुकान पर बैठे पिता नरिंद्रपाल सिंह ने कार चालक विक्की जेड को सिर्फ यही कहा कि एक्टिवा का नुकसान कर दिया पैसे कौन भरेगा। गुस्से में आए विक्की जेड ने गाड़ी से दातर निकाल कर उन पर हमला कर दिया। मां मनप्रीत उन्हें बचाने गई तो उसने उन पर भी हमला किया। जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है। कार चालक पर भी हुआ हमला बता दें पता चला है कि कार चालक विक्की जेड पर नरिंद्रपाल सिंह के बेटे और उसके कुछ दोस्तों ने हमला किया जिस कारण वह विक्की जेड भी गंभीर रूप से घायल है। मौके पर पहुंच थाना बस्ती जोधेवाल की पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। पुलिस सीसीटीवी के आधार पर कार्रवाई करेगी। पंजाब | दैनिक भास्कर
Related Posts
अमृतसर में जमीनी विवाद को लेकर चली गोलियां:2 व्यक्तियों की मौत, 5 की हालात गंभीर, 40 साल पहले हुआ था बंटवारा
अमृतसर में जमीनी विवाद को लेकर चली गोलियां:2 व्यक्तियों की मौत, 5 की हालात गंभीर, 40 साल पहले हुआ था बंटवारा पंजाब के अमृतसर में 40 साल पहले बांटी गई जमीन को लेकर फायरिंग हो गई। जिसमें जमीन पर काम कर रहे 2 व्यक्तियों की मौके पर मौत हो गई, जबकि 5 लोग जख़्मी हैं। पुलिस ने मौके पर पहुंच जांच शुरू कर दी है। वहीं, 4 घायलों की हालत खराब होने के बाद उन्हें अमृतसर के प्राइवेट अस्पताल में दाखिल करवाया गया है, जबकि एक का इलाज लोपोके में चल रहा है। पीड़ित पक्ष ने बताया कि 40 साल पहले जमीन के बंटवारा हुआ था। आज आरोपियों ने जमीन पर हल चला दिया। जिसके बाद पीड़ित पक्ष बातचीत करने के लिए गया। लेकिन आरोपियों ने नाजायज हथियार निकाल लिए। उन्होंने अंधा-धुंध फायरिंग शुरू कर दी। उनके दो साथियों बलवंत सिंह और गुरप्रीत सिंह की मौके पर मौत हो गई। जबकि 5 बुरी तरह से जख़्मी हो गए हैं। 4 की हालत गंभीर पीड़ित परिवार का कहना है कि 2 की मौके पर मौत हो गई, जबकि 5 घायल हो गए। उन्हें तुरंत पास के अस्पताल में ले जाया गया। चार की हालत गंभीर होने के बाद उन्हें अमृतसर के अमनदीप अस्पताल में दाखिल करवाया गया है। परिवार ने मांग की है कि उन पर दोनाली व पिस्टलों के साथ हमला किया गया। दो दर्जन के करीब लोग थे और सभी के पास हथियार थे। ये नाजायज हथियार कहां से आया, इसकी जांच होनी चाहिए। पुलिस ने जांच की शुरू घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। इलाके को सील कर खोल इकट्ठे किए जा रहे हैं। जांच अधिकारी एएसआई भुपिंदर सिंह ने कहा कि शुरुआती इलाज के बाद घायलों के बयान लिए जाएंगे। फिलहाल पुलिस ने परिवार व चश्मदीदों के बयानों के आधार पर जांच शुरू कर दी है।
फाजिल्का में पाक नागरिक के शव को दफनाने का विरोध:गांववासियों ने किया हंगामा, तलाश की जा रही वक्फ बोर्ड की जमीन
फाजिल्का में पाक नागरिक के शव को दफनाने का विरोध:गांववासियों ने किया हंगामा, तलाश की जा रही वक्फ बोर्ड की जमीन पंजाब के फाजिल्का में पाक सीमा पार कर भारत में दाखिल होने पर बीएसएफ जवानों द्वारा की गई फायरिंग में दम तोड़ने वाले पाक घुसपैठिए के शव को दफनाने को लेकर हंगामा हो गया। ग्रामीणों ने पाक घुसपैठिए के शव को दफनाने का विरोध किया। गांव पक्के काले वाला में पाक नागरिक को दफनाने नहीं दिया गया l लोगों का कहना है कि यह दूसरे देश का नागरिक है वह उसे अपने गांव में दफनाने नही देंगे l जानकारी देते हुए गांववासियों ने बताया कि पुलिस द्वारा पाक नागरिक को उनके गांव में वक्फ बोर्ड की जगह बताकर वहां दफनाया जा रहा है l पुलिस के मुताबिक सरपंच के हस्ताक्षर करवा उनके द्वारा यहां पाकिस्तानी घुसपैठिए के शव को दफनाया जाना है l लेकिन गांव के लोग यह नहीं करने देंगे l ग्रामीणों का कहना है कि पाकिस्तान का नागरिक है उसका उनके साथ कोई लेना-देना नहीं है l इसलिए उनके गांव में दूसरे देश के नागरिक को दफनाने नहीं दिया जाएगा l क्या कहते हैं पुलिस अधिकारी फाजिल्का के डीएसपी शूबेग सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि पाकिस्तानी घुसपैठिए के शव को जलालाबाद के गांव पक्के कालेवाला में जब पुलिस दफनाने गई तो लोगों ने विरोध किया है l उसे दफनाने नहीं दिया गया l इसके बाद पाक नागरिक के शव को वापस लाया गया है और अब अबोहर में जगह देखी जा रही है l जहां वक्फ बोर्ड की जगह पर पाक नागरिक के शव को दफनाया जाएगा l
बठिंडा में शेलर मशीन के नीचे आए दो मजदूर:एक का हाथ कटा, दूसरे का कुचला; आपस में मजाक करते वक्त फिसलने से हादसा
बठिंडा में शेलर मशीन के नीचे आए दो मजदूर:एक का हाथ कटा, दूसरे का कुचला; आपस में मजाक करते वक्त फिसलने से हादसा बठिंडा के गोनियाना रोड़ पर गिलपत्ति-सिवियां रोड पर एक शेलर में चावल का भूसा भरते समय दो मजदूर आपस में मजाक करने लगे। इसी दौरान अचानक फिसलने से वह मशीन के नीचे आए। जिससे एक मजदूर का हाथ कट कर अलग हो गया, जबकि दूसरे का हाथ कुचला गया व सारी चमड़ी कुचल कर अलग हो गई। घटना की सूचना मिलते ही समाजसेवी संस्था नौजवान वेलफेयर सोसाइटी बठिंडा के वालंटियर हर्षित चावला, गुरप्रीत सिंह एंबुलेंस सहित मौके पर पहुंचे। दोनों घायलों को तुरंत सिविल अस्पताल पहुंचाया। दो घायल फरीदकोट के निवासी घायलों की पहचान बलदेव सिंह (40 वर्ष) तथा जगजीत सिंह (35 वर्ष) निवासी गांव लम्बवाली ज़िला फरीदकोट के तौर पर हुई। हालत गंभीर होने के कारण दोनों घायलों को अन्य अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया।