लुधियाना में ममता आशु ने विधायक गोगी को घेरा:सोशल मीडिया पर लिखा-सफाई मुहिम पर राजनीति हावी, विधायक कह रहे मेरे लोग करवाएंगे काम

लुधियाना में ममता आशु ने विधायक गोगी को घेरा:सोशल मीडिया पर लिखा-सफाई मुहिम पर राजनीति हावी, विधायक कह रहे मेरे लोग करवाएंगे काम

लुधियाना में पूर्व मंत्री भारत भूषण आशु की पत्नी ममता आशु ने विधायक गुरप्रीत गोगी को एक बार फिर कूड़े के मुद्दे पर घेर लिया है। शहर में कूड़े के ढेर लग रहे है। कई बार ममता आशु शहर में सफाई न होने के कारण गोगी के विकास कार्यों पर सवाल उठा चुकी है। आज सुबह सैर करने निकली ममता आशु ने मिड्डा चौक पर कूड़े के ढेर लगे देखे तो तुरंत मौके की तस्वीरें खींच सोशल मीडिया पर शेयर की। सफाई मुहिम पर राजनीति हावी ममता ने लिखा- MLA साहिब कहते है कि मेरे लोग ही काम करवाएंगे, कमिश्नर साहिब क्या करें, सफाई मुहिम पर भी राजनीति हावी हो रही है। ममता ने लिखा कि यह तस्वीर आज की है। कूड़ा सड़क पर है और कम्पेक्टर खाली है। सफाई का भगवान की रक्षक। ममता आशु ने पोस्ट शेयर की जिसमें उन्होंने हलके के विधायक गुरप्रीत गोगी की फोटो लगा पोस्टर भी डाला, जिसमें गोगी ने लिखा हुआ है कि आए सब मिलकर हलका पश्चमी को सुंदर बनाए। ममता आशु ने कहा कि नगर कमिश्नर पर राजनीतिक दबाव बनाया जा रहा है। वह चाह कर भी शहर में सही से काम नहीं कर पा रहे। कूड़े के ढेर शहर में लग रहे है। पूरे हलके में गंदगी फैल गई है। ममता ने कहा कि निगम में राजनेताओं का दबदबा इस तरह से बढ़ गया है कि जहां विधायक या उनके चहेते कहेंगे वहीं निगम कर्मी कूड़ा उठाने जाते है। अन्यथा यदि कोई अपनी मर्जी से कही कूड़ा उठा ले तो तुरंत उस जगह पर दोबारा से कूड़ा फेंकवा दिया जाता है। MLA ने हलका बेस्ट को वेस्ट बना दिया ममता ने कहा कि राजनीतिक का स्तर गिर चुका है। हलके के लोग आए दिन उन्हें कूड़े की समस्या को लेकर फोन भी करते है लेकिन हलके को बेस्ट से वेस्ट बनाकर विधायक ने रखा दिया। ममता ने कहा कि लोग खुद देख ले 2017 और 2022 में अब सफाई के मामले में कितना बदलाव हुआ है। यदि कूड़े को संभाल का सही से प्रबंध नहीं किया जाता तो आने वाले दिनों में जिला कांग्रेस के प्रधान से बातचीत करके पार्टी संघर्ष तक कर सकती है। शहर के लोगों को गंदगी भरा जीवन व्यतीत नहीं करने देंगे। MLA गोगी नहीं उठा रहे फोन कूड़े के इस मुद्दे को लेकर विधायक गुरप्रीत गोगी से बात करनी चाही लेकिन अभी उन्होंने फोन नहीं उठाया। बातचीत होते ही गोगी का इस मुद्दे पर क्या पक्ष है, उसे अपडेट किया जाएगा। लुधियाना में पूर्व मंत्री भारत भूषण आशु की पत्नी ममता आशु ने विधायक गुरप्रीत गोगी को एक बार फिर कूड़े के मुद्दे पर घेर लिया है। शहर में कूड़े के ढेर लग रहे है। कई बार ममता आशु शहर में सफाई न होने के कारण गोगी के विकास कार्यों पर सवाल उठा चुकी है। आज सुबह सैर करने निकली ममता आशु ने मिड्डा चौक पर कूड़े के ढेर लगे देखे तो तुरंत मौके की तस्वीरें खींच सोशल मीडिया पर शेयर की। सफाई मुहिम पर राजनीति हावी ममता ने लिखा- MLA साहिब कहते है कि मेरे लोग ही काम करवाएंगे, कमिश्नर साहिब क्या करें, सफाई मुहिम पर भी राजनीति हावी हो रही है। ममता ने लिखा कि यह तस्वीर आज की है। कूड़ा सड़क पर है और कम्पेक्टर खाली है। सफाई का भगवान की रक्षक। ममता आशु ने पोस्ट शेयर की जिसमें उन्होंने हलके के विधायक गुरप्रीत गोगी की फोटो लगा पोस्टर भी डाला, जिसमें गोगी ने लिखा हुआ है कि आए सब मिलकर हलका पश्चमी को सुंदर बनाए। ममता आशु ने कहा कि नगर कमिश्नर पर राजनीतिक दबाव बनाया जा रहा है। वह चाह कर भी शहर में सही से काम नहीं कर पा रहे। कूड़े के ढेर शहर में लग रहे है। पूरे हलके में गंदगी फैल गई है। ममता ने कहा कि निगम में राजनेताओं का दबदबा इस तरह से बढ़ गया है कि जहां विधायक या उनके चहेते कहेंगे वहीं निगम कर्मी कूड़ा उठाने जाते है। अन्यथा यदि कोई अपनी मर्जी से कही कूड़ा उठा ले तो तुरंत उस जगह पर दोबारा से कूड़ा फेंकवा दिया जाता है। MLA ने हलका बेस्ट को वेस्ट बना दिया ममता ने कहा कि राजनीतिक का स्तर गिर चुका है। हलके के लोग आए दिन उन्हें कूड़े की समस्या को लेकर फोन भी करते है लेकिन हलके को बेस्ट से वेस्ट बनाकर विधायक ने रखा दिया। ममता ने कहा कि लोग खुद देख ले 2017 और 2022 में अब सफाई के मामले में कितना बदलाव हुआ है। यदि कूड़े को संभाल का सही से प्रबंध नहीं किया जाता तो आने वाले दिनों में जिला कांग्रेस के प्रधान से बातचीत करके पार्टी संघर्ष तक कर सकती है। शहर के लोगों को गंदगी भरा जीवन व्यतीत नहीं करने देंगे। MLA गोगी नहीं उठा रहे फोन कूड़े के इस मुद्दे को लेकर विधायक गुरप्रीत गोगी से बात करनी चाही लेकिन अभी उन्होंने फोन नहीं उठाया। बातचीत होते ही गोगी का इस मुद्दे पर क्या पक्ष है, उसे अपडेट किया जाएगा।   पंजाब | दैनिक भास्कर