लुधियाना में मोबाइल दुकानदार पर हमला, VIDEO:होली पर बहन से छेड़छाड़ का विरोध किया, युवकों ने दुकान में रखा लैपटॉप तोड़ा

लुधियाना में मोबाइल दुकानदार पर हमला, VIDEO:होली पर बहन से छेड़छाड़ का विरोध किया, युवकों ने दुकान में रखा लैपटॉप तोड़ा

लुधियाना में ढंडारी कलां इलाके में बदमाशों ने एक मोबाइल की दुकान में घुसकर दुकानदार पर धारदार हथियारों से हमला कर दिया। हमले में दुकानदार के सिर और चेहरे पर काफी चोट आई। हमलावरों ने दुकान में रखा लैपटॉप तक तोड़ दिया। बदमाश दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गए। खून से लथपथ दुकानदार को लोगों ने सिविल अस्पताल पहुंचाया। बहन से छेड़छाड़ का किया था विरोध जानकारी देते हुए दुकानदार दीपक कुमार ने कहा कि वह ढंडारी कलां का रहने वाला है। होली के दिन उसकी बहन से कुछ लोग छेड़छाड़ कर रहे थे। उसने उन लोगों को समझाया कि वह हुल्लड़बाजी न करें और उसकी बहन को ना छेड़े। दीपक के मुताबिक, पुरानी रंजिश के कारण ही बदमाशों ने उसकी दुकान में घुसकर उससे मारपीट की। दुकान में घुसते ही बदमाशों ने उससे पूछा कि दीपक कौन है। इतने में हमलावरों ने धारदार हथियारों से पिटाई शुरू कर दी। घायल के लगे 21 टांके हमलावरों ने दुकान में पड़ा लैपटाप व अन्य सामान भी तोड़ दिया। दीपक ने कहा कि उसके सिर पर 19 और चेहरे पर 3 टांके लगे हैं। वह पिछले 20 साल से लुधियाना में रहता है। करीब 5 साल से वह मोबाइल की दुकान करता है। घटना संबंधी उसने पुलिस चौकी कंगनवाल की शिकायत दी है। लुधियाना में ढंडारी कलां इलाके में बदमाशों ने एक मोबाइल की दुकान में घुसकर दुकानदार पर धारदार हथियारों से हमला कर दिया। हमले में दुकानदार के सिर और चेहरे पर काफी चोट आई। हमलावरों ने दुकान में रखा लैपटॉप तक तोड़ दिया। बदमाश दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गए। खून से लथपथ दुकानदार को लोगों ने सिविल अस्पताल पहुंचाया। बहन से छेड़छाड़ का किया था विरोध जानकारी देते हुए दुकानदार दीपक कुमार ने कहा कि वह ढंडारी कलां का रहने वाला है। होली के दिन उसकी बहन से कुछ लोग छेड़छाड़ कर रहे थे। उसने उन लोगों को समझाया कि वह हुल्लड़बाजी न करें और उसकी बहन को ना छेड़े। दीपक के मुताबिक, पुरानी रंजिश के कारण ही बदमाशों ने उसकी दुकान में घुसकर उससे मारपीट की। दुकान में घुसते ही बदमाशों ने उससे पूछा कि दीपक कौन है। इतने में हमलावरों ने धारदार हथियारों से पिटाई शुरू कर दी। घायल के लगे 21 टांके हमलावरों ने दुकान में पड़ा लैपटाप व अन्य सामान भी तोड़ दिया। दीपक ने कहा कि उसके सिर पर 19 और चेहरे पर 3 टांके लगे हैं। वह पिछले 20 साल से लुधियाना में रहता है। करीब 5 साल से वह मोबाइल की दुकान करता है। घटना संबंधी उसने पुलिस चौकी कंगनवाल की शिकायत दी है।   पंजाब | दैनिक भास्कर