लुधियाना में युवक ने किया सुसाइड:परिवार का था इकलोता बेटा,विदेश न जाने से था परेशान,पड़ोसियों ने गेट तोड़ निकाला शव

लुधियाना में युवक ने किया सुसाइड:परिवार का था इकलोता बेटा,विदेश न जाने से था परेशान,पड़ोसियों ने गेट तोड़ निकाला शव

पंजाब के लुधियाना में बीती रात एक युवक ने अपने कमरे में फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया। मृतक के पड़ोसियों ने उसका पंखे से चुन्नरी के सहारे शव लटकता देख तुरंत दरवाजा तोड़ कर उसे बचाने की कोशिश की लेकिन युवक दम तोड़ चुका था। मृतक का नाम लवप्रीत (23) है। लवप्रीत परिवार का इकलौता बेटा था। पड़ोसियों ने शव लटकता देख दरवाजा तोड़ फंदा से उतारा जानकारी देते हुए लवप्रीत के मामा ने बताया कि आज देर शाम लवप्रीत की मां किसी काम से बाजार गई हुई थी। जैसे ही वह बाजार से आई तो कमरे का दरवाजा लगा हुआ था। लवप्रीत के पड़ोसियों ने कमरे में उसका शव फंदे से लटकता देखा। लवप्रीत विदेश जाने का था इच्छुक पड़ोसी दरवाजा तोड़ कर कमरे में दाखिल हुए। लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचित किया। मामा के मुताबिक लवप्रीत एक निजी अस्पताल में बने सीसीटी कैफे में काम करता था। वह कुछ समय पहले सिंगापुर से वापस आया था। अब वह फिर से विदेश जाने का इच्छुक था। पारिवारिक सदस्यों से लगातार IELTS करवाने के लिए कहता था। उसके कई दोस्त पहले ही विदेश गए हुए है। ASI निर्मल सिंह बोले… जानकारी देते हुए थाना टिब्बा के ASI निर्मल सिंह ने कहा कि लवप्रीत अपने में इकलोता बच्चा था। विदेश जाने की चाह में उसने फंदा लगा सुसाइड कर लिया। पुलिस को किसी तरह का कोई सुसाइड नोट आदि नहीं मिला है। फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सिविल अस्पताल में रखवा दिया है। पंजाब के लुधियाना में बीती रात एक युवक ने अपने कमरे में फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया। मृतक के पड़ोसियों ने उसका पंखे से चुन्नरी के सहारे शव लटकता देख तुरंत दरवाजा तोड़ कर उसे बचाने की कोशिश की लेकिन युवक दम तोड़ चुका था। मृतक का नाम लवप्रीत (23) है। लवप्रीत परिवार का इकलौता बेटा था। पड़ोसियों ने शव लटकता देख दरवाजा तोड़ फंदा से उतारा जानकारी देते हुए लवप्रीत के मामा ने बताया कि आज देर शाम लवप्रीत की मां किसी काम से बाजार गई हुई थी। जैसे ही वह बाजार से आई तो कमरे का दरवाजा लगा हुआ था। लवप्रीत के पड़ोसियों ने कमरे में उसका शव फंदे से लटकता देखा। लवप्रीत विदेश जाने का था इच्छुक पड़ोसी दरवाजा तोड़ कर कमरे में दाखिल हुए। लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचित किया। मामा के मुताबिक लवप्रीत एक निजी अस्पताल में बने सीसीटी कैफे में काम करता था। वह कुछ समय पहले सिंगापुर से वापस आया था। अब वह फिर से विदेश जाने का इच्छुक था। पारिवारिक सदस्यों से लगातार IELTS करवाने के लिए कहता था। उसके कई दोस्त पहले ही विदेश गए हुए है। ASI निर्मल सिंह बोले… जानकारी देते हुए थाना टिब्बा के ASI निर्मल सिंह ने कहा कि लवप्रीत अपने में इकलोता बच्चा था। विदेश जाने की चाह में उसने फंदा लगा सुसाइड कर लिया। पुलिस को किसी तरह का कोई सुसाइड नोट आदि नहीं मिला है। फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सिविल अस्पताल में रखवा दिया है।   पंजाब | दैनिक भास्कर