लुधियाना में शिअद की पहली लिस्ट जारी:37 उम्मीदवारों के नाम घोषित, महेशइंद्र गरेवाल बोले- अकाली दल का बनेगा मेयर

लुधियाना में शिअद की पहली लिस्ट जारी:37 उम्मीदवारों के नाम घोषित, महेशइंद्र गरेवाल बोले- अकाली दल का बनेगा मेयर

पंजाब के लुधियाना में 21 दिसंबर को नगर निगम के चुनाव है। आज निकाय चुनाव को लेकर शिअद ने अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है। शिअद सीनियर नेता महेशइंद्र सिंह ग्रेवाल ने कहा कि इस बार अकाली दल निगम चुनाव अकेले लड़ रहा है। निगम में इस बार अकाली दल का मेयर बनेगा। अभी तक कुल 37 उम्मीदवार की सूची जारी की है। जानकारी देते हुए महेशइंद्र सिंह ग्रेवाल, हीरा सिंह गाबड़िया और शरणजीत सिंह ढिल्लों ने कहा कि जसपाल सिंह ग्यासपुरा को वार्ड नंबर 34, सरबजीत सिंह लाडी वार्ड नंबर 6, रखविंदर सिंह गाबड़िया वार्ड नंबर 48 से उम्मीदवार है। वहीं आम आदमी पार्टी छोड़ कर आए 49 वार्ड नंबर से भूपिंदर कौर कोछड़ को टिकट दिया है। इसके अलावा वार्ड नंबर 1 से शिल्पा ठाकुर, वार्ड नंबर 2 से राजवीर (रतन वड़ैच), वार्ड नंबर 3 से हरजीत कौर जज्जी, वार्ड नंबर 7 से रजनी बाला, वार्ड नंबर 8 से अनूप घई, वार्ड नंबर 11 से वंदना धीर, वार्ड नंबर 13 से कुलविंदर कौर मुलतानी, वार्ड नंबर 15 से जसविंदर कौर, वार्ड नंबर 16 से बलवीर सिंह को टिकट दी है। इसी तरह वार्ड नंबर 18 से जसदीप सिंह काउंके, वार्ड नंबर 20 चतरवीर सिंह, वार्ड़ नंबर 26 वरिंदर कुमार, वार्ड नंबर 27 से आरती कुमारी, वार्ड नंबर 32 से कृष्ण कुमार, वार्ड नंबर 35 से सरबजीत कौर लोटे, वार्ड नंबर 36 से बेबी सिंह, वार्ड नंबर 38 से लखवीर सिंह, वार्ड नंबर 39 से गुरप्रीत सिंह, वार्ड नंबर 41 से मलकीत कौर सोखी, वार्ड नंबर 44 से अमनजोत सिंह गोहलवड़िया पर पार्टी ने भरोसा जताया है। ​​​​​​वहीं वार्ड नंबर 45 से हरविंदर कौर, वार्ड नंबर 54 से रुप कमल, वार्ड नंबर 55 से सुखलीन कौर ग्रेवाल, वार्ड नंबर 56 से कमलजीत सिंह मठाड़ू, वार्ड नंबर 57 से परनीत शर्मा, वार्ड नंबर 58 से मनमोहन सिंह मनी, वार्ड नंबर 66 से मनीश वलैत, वार्ड नंबर 72 से बलविंदर डूलगच, वार्ड नंबर 84 से अमित भगत, वार्ड नंबर 85 गीतू खतीवाल, वार्ड़ नंबर 91 वंदना रानी, वार्ड नंबर 92 जगजीत सिंह और वार्ड नंबर 93 नरिंदर कौर को पार्टी ने वर्किंग कार्यशैली देखते हुए टिकट दिया। अकाली दल ने जारी की सूची….. पंजाब के लुधियाना में 21 दिसंबर को नगर निगम के चुनाव है। आज निकाय चुनाव को लेकर शिअद ने अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है। शिअद सीनियर नेता महेशइंद्र सिंह ग्रेवाल ने कहा कि इस बार अकाली दल निगम चुनाव अकेले लड़ रहा है। निगम में इस बार अकाली दल का मेयर बनेगा। अभी तक कुल 37 उम्मीदवार की सूची जारी की है। जानकारी देते हुए महेशइंद्र सिंह ग्रेवाल, हीरा सिंह गाबड़िया और शरणजीत सिंह ढिल्लों ने कहा कि जसपाल सिंह ग्यासपुरा को वार्ड नंबर 34, सरबजीत सिंह लाडी वार्ड नंबर 6, रखविंदर सिंह गाबड़िया वार्ड नंबर 48 से उम्मीदवार है। वहीं आम आदमी पार्टी छोड़ कर आए 49 वार्ड नंबर से भूपिंदर कौर कोछड़ को टिकट दिया है। इसके अलावा वार्ड नंबर 1 से शिल्पा ठाकुर, वार्ड नंबर 2 से राजवीर (रतन वड़ैच), वार्ड नंबर 3 से हरजीत कौर जज्जी, वार्ड नंबर 7 से रजनी बाला, वार्ड नंबर 8 से अनूप घई, वार्ड नंबर 11 से वंदना धीर, वार्ड नंबर 13 से कुलविंदर कौर मुलतानी, वार्ड नंबर 15 से जसविंदर कौर, वार्ड नंबर 16 से बलवीर सिंह को टिकट दी है। इसी तरह वार्ड नंबर 18 से जसदीप सिंह काउंके, वार्ड नंबर 20 चतरवीर सिंह, वार्ड़ नंबर 26 वरिंदर कुमार, वार्ड नंबर 27 से आरती कुमारी, वार्ड नंबर 32 से कृष्ण कुमार, वार्ड नंबर 35 से सरबजीत कौर लोटे, वार्ड नंबर 36 से बेबी सिंह, वार्ड नंबर 38 से लखवीर सिंह, वार्ड नंबर 39 से गुरप्रीत सिंह, वार्ड नंबर 41 से मलकीत कौर सोखी, वार्ड नंबर 44 से अमनजोत सिंह गोहलवड़िया पर पार्टी ने भरोसा जताया है। ​​​​​​वहीं वार्ड नंबर 45 से हरविंदर कौर, वार्ड नंबर 54 से रुप कमल, वार्ड नंबर 55 से सुखलीन कौर ग्रेवाल, वार्ड नंबर 56 से कमलजीत सिंह मठाड़ू, वार्ड नंबर 57 से परनीत शर्मा, वार्ड नंबर 58 से मनमोहन सिंह मनी, वार्ड नंबर 66 से मनीश वलैत, वार्ड नंबर 72 से बलविंदर डूलगच, वार्ड नंबर 84 से अमित भगत, वार्ड नंबर 85 गीतू खतीवाल, वार्ड़ नंबर 91 वंदना रानी, वार्ड नंबर 92 जगजीत सिंह और वार्ड नंबर 93 नरिंदर कौर को पार्टी ने वर्किंग कार्यशैली देखते हुए टिकट दिया। अकाली दल ने जारी की सूची…..   पंजाब | दैनिक भास्कर