पंजाब के लुधियाना में 21 दिसंबर को नगर निगम के चुनाव है। आज निकाय चुनाव को लेकर शिअद ने अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है। शिअद सीनियर नेता महेशइंद्र सिंह ग्रेवाल ने कहा कि इस बार अकाली दल निगम चुनाव अकेले लड़ रहा है। निगम में इस बार अकाली दल का मेयर बनेगा। अभी तक कुल 37 उम्मीदवार की सूची जारी की है। जानकारी देते हुए महेशइंद्र सिंह ग्रेवाल, हीरा सिंह गाबड़िया और शरणजीत सिंह ढिल्लों ने कहा कि जसपाल सिंह ग्यासपुरा को वार्ड नंबर 34, सरबजीत सिंह लाडी वार्ड नंबर 6, रखविंदर सिंह गाबड़िया वार्ड नंबर 48 से उम्मीदवार है। वहीं आम आदमी पार्टी छोड़ कर आए 49 वार्ड नंबर से भूपिंदर कौर कोछड़ को टिकट दिया है। इसके अलावा वार्ड नंबर 1 से शिल्पा ठाकुर, वार्ड नंबर 2 से राजवीर (रतन वड़ैच), वार्ड नंबर 3 से हरजीत कौर जज्जी, वार्ड नंबर 7 से रजनी बाला, वार्ड नंबर 8 से अनूप घई, वार्ड नंबर 11 से वंदना धीर, वार्ड नंबर 13 से कुलविंदर कौर मुलतानी, वार्ड नंबर 15 से जसविंदर कौर, वार्ड नंबर 16 से बलवीर सिंह को टिकट दी है। इसी तरह वार्ड नंबर 18 से जसदीप सिंह काउंके, वार्ड नंबर 20 चतरवीर सिंह, वार्ड़ नंबर 26 वरिंदर कुमार, वार्ड नंबर 27 से आरती कुमारी, वार्ड नंबर 32 से कृष्ण कुमार, वार्ड नंबर 35 से सरबजीत कौर लोटे, वार्ड नंबर 36 से बेबी सिंह, वार्ड नंबर 38 से लखवीर सिंह, वार्ड नंबर 39 से गुरप्रीत सिंह, वार्ड नंबर 41 से मलकीत कौर सोखी, वार्ड नंबर 44 से अमनजोत सिंह गोहलवड़िया पर पार्टी ने भरोसा जताया है। वहीं वार्ड नंबर 45 से हरविंदर कौर, वार्ड नंबर 54 से रुप कमल, वार्ड नंबर 55 से सुखलीन कौर ग्रेवाल, वार्ड नंबर 56 से कमलजीत सिंह मठाड़ू, वार्ड नंबर 57 से परनीत शर्मा, वार्ड नंबर 58 से मनमोहन सिंह मनी, वार्ड नंबर 66 से मनीश वलैत, वार्ड नंबर 72 से बलविंदर डूलगच, वार्ड नंबर 84 से अमित भगत, वार्ड नंबर 85 गीतू खतीवाल, वार्ड़ नंबर 91 वंदना रानी, वार्ड नंबर 92 जगजीत सिंह और वार्ड नंबर 93 नरिंदर कौर को पार्टी ने वर्किंग कार्यशैली देखते हुए टिकट दिया। अकाली दल ने जारी की सूची….. पंजाब के लुधियाना में 21 दिसंबर को नगर निगम के चुनाव है। आज निकाय चुनाव को लेकर शिअद ने अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है। शिअद सीनियर नेता महेशइंद्र सिंह ग्रेवाल ने कहा कि इस बार अकाली दल निगम चुनाव अकेले लड़ रहा है। निगम में इस बार अकाली दल का मेयर बनेगा। अभी तक कुल 37 उम्मीदवार की सूची जारी की है। जानकारी देते हुए महेशइंद्र सिंह ग्रेवाल, हीरा सिंह गाबड़िया और शरणजीत सिंह ढिल्लों ने कहा कि जसपाल सिंह ग्यासपुरा को वार्ड नंबर 34, सरबजीत सिंह लाडी वार्ड नंबर 6, रखविंदर सिंह गाबड़िया वार्ड नंबर 48 से उम्मीदवार है। वहीं आम आदमी पार्टी छोड़ कर आए 49 वार्ड नंबर से भूपिंदर कौर कोछड़ को टिकट दिया है। इसके अलावा वार्ड नंबर 1 से शिल्पा ठाकुर, वार्ड नंबर 2 से राजवीर (रतन वड़ैच), वार्ड नंबर 3 से हरजीत कौर जज्जी, वार्ड नंबर 7 से रजनी बाला, वार्ड नंबर 8 से अनूप घई, वार्ड नंबर 11 से वंदना धीर, वार्ड नंबर 13 से कुलविंदर कौर मुलतानी, वार्ड नंबर 15 से जसविंदर कौर, वार्ड नंबर 16 से बलवीर सिंह को टिकट दी है। इसी तरह वार्ड नंबर 18 से जसदीप सिंह काउंके, वार्ड नंबर 20 चतरवीर सिंह, वार्ड़ नंबर 26 वरिंदर कुमार, वार्ड नंबर 27 से आरती कुमारी, वार्ड नंबर 32 से कृष्ण कुमार, वार्ड नंबर 35 से सरबजीत कौर लोटे, वार्ड नंबर 36 से बेबी सिंह, वार्ड नंबर 38 से लखवीर सिंह, वार्ड नंबर 39 से गुरप्रीत सिंह, वार्ड नंबर 41 से मलकीत कौर सोखी, वार्ड नंबर 44 से अमनजोत सिंह गोहलवड़िया पर पार्टी ने भरोसा जताया है। वहीं वार्ड नंबर 45 से हरविंदर कौर, वार्ड नंबर 54 से रुप कमल, वार्ड नंबर 55 से सुखलीन कौर ग्रेवाल, वार्ड नंबर 56 से कमलजीत सिंह मठाड़ू, वार्ड नंबर 57 से परनीत शर्मा, वार्ड नंबर 58 से मनमोहन सिंह मनी, वार्ड नंबर 66 से मनीश वलैत, वार्ड नंबर 72 से बलविंदर डूलगच, वार्ड नंबर 84 से अमित भगत, वार्ड नंबर 85 गीतू खतीवाल, वार्ड़ नंबर 91 वंदना रानी, वार्ड नंबर 92 जगजीत सिंह और वार्ड नंबर 93 नरिंदर कौर को पार्टी ने वर्किंग कार्यशैली देखते हुए टिकट दिया। अकाली दल ने जारी की सूची….. पंजाब | दैनिक भास्कर
Related Posts
मेरिटोरियस व SOI स्टूडेंट्स करा सकेंगे सीटें रद्द:पंजाब शिक्षा विभाग का फैसला, आज ही करना होगा आवेदन
मेरिटोरियस व SOI स्टूडेंट्स करा सकेंगे सीटें रद्द:पंजाब शिक्षा विभाग का फैसला, आज ही करना होगा आवेदन पंजाब के स्कूल ऑफ एमिनेंस (एसओई) और मेरिटोरियस स्कूलों में जो विद्यार्थी अपनी सीट रद्द करवाना चाहते हैं या अपनी सीट बदलना चाहते हैं, शिक्षा विभाग ने उन्हें ऐसा करने का मौका दिया है। लेकिन उन्हें आज ही आवेदन करना होगा। 5 जून के बाद मिलने वाले आवेदनों पर विभाग द्वारा विचार नहीं किया जाएगा। हालांकि मेरिटोरियस और स्कूल ऑफ एमिनेंस में सीटें खाली रहने पर ही सीटें आवंटित की जाएंगी। बता दें कि प्रदेश के 10 मेरिटोरियस और 118 स्कूलों में 11वीं कक्षा में दाखिले के लिए काउंसलिंग चल रही है। काउंसलिंग में कई विद्यार्थियों ने मेरिटोरियस और स्कूल ऑफ एमिनेंस में बदलने की मांग की। साथ ही उन्होंने विभाग के समक्ष अपने कई तर्क भी रखे। इन विद्यार्थियों की संख्या काफी ज्यादा थी। तब यह मामला उच्च अधिकारियों के समक्ष उठाया गया। इसके बाद विभाग की ओर से इस फैसले को मंजूरी दे दी गई है। सीट रद्द होने पर दोबारा नहीं मिलेगा मौका जिन स्टूडेंट्स को अपनी सीट रद्द करवानी होगी, उन्हें पहले अपने पेरेंट्स के साइन की हुई एप्लीकेशन संबंधित स्कूल में जमा करवानी होगी। वहीं, विभाग ने साफ किया है कि जिस स्टूडेंट की मेरिटोरियस स्कूल या फिर स्कूल ऑफ एमिनेंस में सीट रद्द हो जाएगी। वह दोबारा उस स्कूल में दाखिला नहीं ले पाएगा। उसके क्लेम पर विभाग द्वारा विचार नहीं किया जाएगा। वहीं, चौथी काउंसिलिंग तय शेड्यूल पर होगी। 4600 सीटों के लिए इन स्कूलों में दाखिला प्रक्रिया चल रही है।
भाजपा प्रभारी रूपाणी आज पहुंचेंगे पंजाब:चारों हलकों का दौरा कर बनाएंगे स्ट्रेटजी, अगले हफ्ते से आएंगे स्टार प्रचारक
भाजपा प्रभारी रूपाणी आज पहुंचेंगे पंजाब:चारों हलकों का दौरा कर बनाएंगे स्ट्रेटजी, अगले हफ्ते से आएंगे स्टार प्रचारक पंजाब में 20 नवंबर को चार सीटों बरनाला, डेरा बाबा नानक, चब्बेवाल और गिद्दड़बाहा में होने वाले विधानसभा उपचुनाव के लिए बीजेपी के स्थानीय नेता भी मैदान में डटे हुए हैं। वहीं, भाजपा के राज्य प्रभारी व गुजरात के पूर्व सीएम विजय रूपाणी आज (बुधवार) पंजाब पहुंच रहे हैं। वह अगले तीन दिनों में चार हलकों में जाएंगे। इसके लिए पार्टी ने सारा शेड्यूल तैयार कर लिया है। इस दौरान वह चारों हलकों में नेताओं से मीटिंग कर चुनाव के लिए रणनीति बनाएंगे। साथ ही चुनाव प्रचार में भी शामिल होंगे। अगले हफ्ते से स्टार प्रचारक संभालेंगे मोर्चा भाजपा की तरफ से चुनाव के लिए स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी गई है। इसमें 40 नेताओं को शामिल किया गया है। पहले स्टार प्रचारकों के दौरे सात नवंबर से शुरू होने थे, लेकिन मतदान की तारीख एक हफ्ता आगे बढ़ने के बाद इस शेडयूल में बदलाव किया गया है। अब अगले हफ्ते से दौरे शुरू होंगे। 18 तक चुनाव प्रचार चलना है। केंद्रीय राज्यमंत्री रवनीत सिंह बिट्टू चुनाव प्रचार में सक्रिय है। हालांकि लोकसभा चुनाव नतीजों के वोट प्रतिशत से भी पार्टी का मनोबल मजबूत है। क्योंकि चुनाव में पार्टी को 18 फीसदी से अधिक वोट मिले थे। दूसरी तरफ इस बार शिरोमणि अकाली दल चुनावी मैदान में नहीं है। ऐसे में अकाली दल के वोट पर बीजेपी की नजर है। राज्य में किसान आंदोलन शुरू होने के बाद दोनों दलों की राहें अलग हुई थीं। इसके बाद दोनों पार्टियों को विधानसभा व लोकसभा चुनाव में नुकसान हुआ है। हालांकि 2007 से 2017 तक दोनों दल ने दस साल तक लगातार सरकार चलाई थी। वहीं, अब भी दोनों पार्टियों के नेता गठबंधन चाहते हैं। अनुभवी नेता संभाल रहे चुनावी मुहिम इस चुनाव में भाजपा पूरी रणनीति के साथ जुटी हुई है। चारों सीटों पर मजबूत चेहरे उतारे हैं। गिद्दड़बाहा से पूर्व मंत्री मनप्रीत बादल, बरनाला में केवल सिंह ढिल्लों, चब्बेवाल में सोहन सिंह थंडल और डेरा बाबा नानक से रविकरण सिंह काहलों उम्मीदवार हैं। वहीं, हलकों के इंचार्ज व को इंचार्ज भी अनुभवी नेताओं को लगाया है। गिद्दड़बाहा में अविनाश राय खन्ना को प्रभारी लगाया गया है। साथ ही दियाल सिंह सोढी को को- इंचार्ज लगाया है। बरनाला में मनोरंजन कालिया को इंचार्ज व जगमोहन सिंह राजू को को-इंचार्ज लगाया है। जबकि चब्बेवाल विधानसभा हलके की कमान श्ववेत मलिक को सौंपी गई है। वहीं, परमिंदर सिंह बराड़ को को-इंचार्ज लगाया है। डेरा बाबा नानक हलके का इंचार्ज अश्वनी शर्मा को लगाया गया है, राकेश राठौर को-इंचार्ज की जिम्मेदारी सौंपी गई हैं। अनील सरीन सोशल मीडिया इंचार्ज की जिम्मेदारी संभाले रहे है।
अमृतसर हवाई अड्डे पर 1.50 करोड़ का सोना जब्त:दुबई से अंडरवियर में पेस्ट की तस्करी कर रहा था, कस्टम जांच के दौरान पकड़ा गया
अमृतसर हवाई अड्डे पर 1.50 करोड़ का सोना जब्त:दुबई से अंडरवियर में पेस्ट की तस्करी कर रहा था, कस्टम जांच के दौरान पकड़ा गया पंजाब के अमृतसर में श्री गुरु रामदास जी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर करीब 1.50 करोड़ रुपये का सोना जब्त किया गया है। यह सोना दुबई से तस्करी कर भारत लाया जा रहा था। कस्टम विभाग के अधिकारियों ने सोना जब्त कर लिया है और सोना लाने वाले व्यक्ति से पूछताछ शुरू कर दी है। मिली जानकारी के अनुसार, आरोपी कल दुबई से स्पाइस जेट की फ्लाइट से अमृतसर में उतरा था। कस्टम विभाग की जांच के दौरान उन्हें एक व्यक्ति पर शक हुआ। जब उस व्यक्ति की गहनता से जांच की गई तो उसके अंडरगारमेंट्स से सोने का पेस्ट बरामद हुआ। जिसका वजन 2.64 किलोग्राम था। कस्टम विभाग के अधिकारियों ने व्यक्ति को गिरफ्तार कर जांच शुरू कर दी है। उसके अंडरवियर पर लगे पेस्ट को शुद्ध किया गया। इसमें करीब 2 किलो सोना मिला, जिसकी अंतरराष्ट्रीय कीमत करीब 1.50 करोड़ रुपए है। मैटल डिटेक्टर से बचने के लिए बनाया पेस्ट पेस्ट बनाकर सोना तस्करी करने का यह तरीका बिल्कुल नया है। कुछ सालों से ही इसका इस्तेमाल बाफी अधिक होने लगा है। हाल ही में ऐसे कई मामले सामने आए हैं, जब तस्कर सोने का पेस्ट बनाकर किसी कपड़े में पेंट कर लेते हैं। यह देखने में चमकीले पेंट की तरह लगता है। तस्कर ऐसा इसलिए करते हैं, क्योंकि मेटल डिटेक्टर से इस पेस्ट को डिटेक्ट नहीं किया जा सकता है।