लुधियाना में संदिग्ध परिस्थितियों में ड्राइवर की मौत:ट्रक के कैबिन में मुंह के बल गिरा पड़ा मिला शव,अंबाला से हुआ था लोड

लुधियाना में संदिग्ध परिस्थितियों में ड्राइवर की मौत:ट्रक के कैबिन में मुंह के बल गिरा पड़ा मिला शव,अंबाला से हुआ था लोड

पंजाब के लुधियाना में बीते रात एक ट्रक ड्राइवर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। ड्राइवर का शव ट्रक से लोगों को बरामद हुआ। शोर मचा लोगों ने तुरंत पुलिस थाना साहनेवाल को सूचित किया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर सिविल अस्पताल रखवा दिया है। पुलिस ने ट्रक की तालाशी ली तो ड्राइवर की पहचान हुई। मृतक ड्राइवर का नाम सुखविंदर सिंह (41) है। ट्रक अंबाला से लोड हुआ है। मुंह के बल कैबिन सीट पर पड़ा मिला शव जानकारी देते हुए जांच अधिकारी रणजीत सिंह ने कहा कि लोगों ने पुलिस को सूचित किया। ट्रक के अंदर मुंह के बल ड्राइवर का शव गिरा हुआ था। ट्रक की तालाशी ली तो पता चला है कि ट्रक अंबाला से लुधियाना के लिए चला था। ट्रक में क्या माल लोड किया हुआ है अभी कुछ पता नहीं है। ट्रक के मालिक और मृतक सुखविंदर के परिजनों को अंबाला में सूचित कर दिया है। उनके आने के बाद ही ट्रक को खोल कर चैक किया जाएगा। सुखविंदर की मौत किस तरह हुई है अभी कहना जल्दबाजी होगा। फिलहाल प्राथमिक जांच में किसी तरह के कोई मारपीट के निशान मरने वाले के शरीर पर नजर नहीं आए। उसकी शरीर पर सिर्फ अंडरवेयर पहना हुआ था। शव का रविवार आज पोस्टमार्टम करवा दिया जाएगा। डॉक्टरों की रिपोर्ट के बाद ही मौत के असल कारण पता चल सकेंगे। पंजाब के लुधियाना में बीते रात एक ट्रक ड्राइवर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। ड्राइवर का शव ट्रक से लोगों को बरामद हुआ। शोर मचा लोगों ने तुरंत पुलिस थाना साहनेवाल को सूचित किया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर सिविल अस्पताल रखवा दिया है। पुलिस ने ट्रक की तालाशी ली तो ड्राइवर की पहचान हुई। मृतक ड्राइवर का नाम सुखविंदर सिंह (41) है। ट्रक अंबाला से लोड हुआ है। मुंह के बल कैबिन सीट पर पड़ा मिला शव जानकारी देते हुए जांच अधिकारी रणजीत सिंह ने कहा कि लोगों ने पुलिस को सूचित किया। ट्रक के अंदर मुंह के बल ड्राइवर का शव गिरा हुआ था। ट्रक की तालाशी ली तो पता चला है कि ट्रक अंबाला से लुधियाना के लिए चला था। ट्रक में क्या माल लोड किया हुआ है अभी कुछ पता नहीं है। ट्रक के मालिक और मृतक सुखविंदर के परिजनों को अंबाला में सूचित कर दिया है। उनके आने के बाद ही ट्रक को खोल कर चैक किया जाएगा। सुखविंदर की मौत किस तरह हुई है अभी कहना जल्दबाजी होगा। फिलहाल प्राथमिक जांच में किसी तरह के कोई मारपीट के निशान मरने वाले के शरीर पर नजर नहीं आए। उसकी शरीर पर सिर्फ अंडरवेयर पहना हुआ था। शव का रविवार आज पोस्टमार्टम करवा दिया जाएगा। डॉक्टरों की रिपोर्ट के बाद ही मौत के असल कारण पता चल सकेंगे।   पंजाब | दैनिक भास्कर