लुधियाना में साइकिल चोर की धुनाई:लोगों ने खंभे से बांधकर मारे जूते, पैर के तलवों पर बरसाए डंडे

लुधियाना में साइकिल चोर की धुनाई:लोगों ने खंभे से बांधकर मारे जूते, पैर के तलवों पर बरसाए डंडे

पंजाब के लुधियाना में एक साइकिल चोर को लोगों ने पकड़ कर उसकी जमकर धुनाई की। उसे खंभे से बांध कर पीटा। करीब आधा घंटे से ज्यादा हाईवोल्टेज ड्रामा बीच सड़क चला। चोर को पुलिस को सौंपने के बजाय लोग खुद ही फैसला ऑन द स्पाट करने लगे। सरे-आम चोर को खंभे से बांध लोगों ने उसके पैरों के तलवों पर डंडे मारे। बाद में उसके सिर पर जूते बरसाए। इलाके के कुछ लोगों ने वीडियो भी बनाई। दूध लेने आए हेमराज की साइकिल की था चोरी
साइकिल के मालिक हेमराज ने कहा कि वह कैलाश नगर, वड़ैच मार्केट में दूध की दुकान पर आए थे। दूध लेने वह दुकान के अंदर गए। इतने में दुकान के बाहर ताला लगी साइकिल को एक युवक ने चोरी कर लिया। कुछ दूरी पर खड़े युवकों ने चोर की इस हरकत को देखा। भाग रहे चोर का लोगों ने पीछा किया और उसे पकड़ लिया। पुलिस के आने से पहले ही लोगों ने जूते और डंडे बरसाए चोर ने कहा कि वह इलाके में पहली बार चोरी करने आया है। वह मेहरबान एरिया का रहने वाला है। हेमराज के मुताबिक उक्त चोर को पकड़वाने के लिए पुलिस को फोन किया। पुलिस के आने से पहले ही लोगों ने उसकी जूतों, चप्पल, डंडों और थप्पड़ों से जमकर धुनाई की। इलाके के लोगों ने कहा कि पहले भी इलाके में कई वाहन चोरी हो चुके है। पुलिस का पीसीआर दस्ता यहां गश्त नहीं करता इस कारण आए दिन चोरी की वारदात लगातार बढ़ रही है। बता दें पुलिस के आने पर चोर से मारपीट करने वाले कुछ युवक भाग गए। लोगों की मदद से पुलिस कर्मचारियों ने उसे बंधे खंभे से खुलवाया। पंजाब के लुधियाना में एक साइकिल चोर को लोगों ने पकड़ कर उसकी जमकर धुनाई की। उसे खंभे से बांध कर पीटा। करीब आधा घंटे से ज्यादा हाईवोल्टेज ड्रामा बीच सड़क चला। चोर को पुलिस को सौंपने के बजाय लोग खुद ही फैसला ऑन द स्पाट करने लगे। सरे-आम चोर को खंभे से बांध लोगों ने उसके पैरों के तलवों पर डंडे मारे। बाद में उसके सिर पर जूते बरसाए। इलाके के कुछ लोगों ने वीडियो भी बनाई। दूध लेने आए हेमराज की साइकिल की था चोरी
साइकिल के मालिक हेमराज ने कहा कि वह कैलाश नगर, वड़ैच मार्केट में दूध की दुकान पर आए थे। दूध लेने वह दुकान के अंदर गए। इतने में दुकान के बाहर ताला लगी साइकिल को एक युवक ने चोरी कर लिया। कुछ दूरी पर खड़े युवकों ने चोर की इस हरकत को देखा। भाग रहे चोर का लोगों ने पीछा किया और उसे पकड़ लिया। पुलिस के आने से पहले ही लोगों ने जूते और डंडे बरसाए चोर ने कहा कि वह इलाके में पहली बार चोरी करने आया है। वह मेहरबान एरिया का रहने वाला है। हेमराज के मुताबिक उक्त चोर को पकड़वाने के लिए पुलिस को फोन किया। पुलिस के आने से पहले ही लोगों ने उसकी जूतों, चप्पल, डंडों और थप्पड़ों से जमकर धुनाई की। इलाके के लोगों ने कहा कि पहले भी इलाके में कई वाहन चोरी हो चुके है। पुलिस का पीसीआर दस्ता यहां गश्त नहीं करता इस कारण आए दिन चोरी की वारदात लगातार बढ़ रही है। बता दें पुलिस के आने पर चोर से मारपीट करने वाले कुछ युवक भाग गए। लोगों की मदद से पुलिस कर्मचारियों ने उसे बंधे खंभे से खुलवाया।   पंजाब | दैनिक भास्कर