लुधियाना में AAP नेता ने मांगी माफी:पुलिस को दिया स्पष्टीकरण, बोले- गलती से अपलोड हुई हथियार वाली वीडियो

लुधियाना में AAP नेता ने मांगी माफी:पुलिस को दिया स्पष्टीकरण, बोले- गलती से अपलोड हुई हथियार वाली वीडियो

लुधियाना के AAP के एक नेता द्वारा गत दिनों हथियार के साथ सोशल मीडिया पर वी़डियो अपलोड करने के मामले में सोमवार को आम आदमी पार्टी के नेता ने अपना स्पष्टीकरण दिया और साथ ही पुलिस विभाग से माफी मांगी। उनका कहना है कि ये वीडियो पांच साल पुरानी थी। लुधियाना के लाडोवाल के अधीन आने वाले गांव तलवंडी कलां के आम आदमी पार्टी नेता नछतर सिंह लक्की ने पूरे मामले पर सफाई देते कहा कि सोशल मीडिया पर हथियार के साथ जो वीडियो अपलोड हुई थी, वह उनके द्वारा नहीं, बल्कि घर में एक छोटे बच्चे द्वारा गलती से अपलोड हो गई। कुछ समय बाद जैसे ही उन्हें इसका पता चला तो उन्होंने तुरंत सोशल मीडिया से उक्त वीडियो को हटा दिया था। पांच साल पुरानी थी वीडियो लक्की ने बताया कि वीडियो पांच साल पुरानी थी और रिवाल्वर भी लाईसेंसी था, जोकि उनके किसी रिश्तेदार का था। गलती से वीडियो अपलोड हुई थी, जिसे लेकर वह पुलिस विभाग से भी माफी मांगते हैं। हथियार समेत वीडियो डालना है कानूनी अपराध बता दें कि, सोशल मीडिया पर हथियार के साथ वीडियो डालना कानूनी अपराध है, जिसे सरकार द्वारा भी पुलिस विभाग को सख्ती से आदेश दे रखे हैं कि अगर कोई भी व्यक्ति हथियार के साथ अपनी फोटो या वीडियो सोशल मीडिया पे डाले तो तुरंत एक्शन लिया जाए। इस बाबत लक्की के समर्थन में अन्य लोग भी सामने आए और कहा कि लक्की पार्टी का वफादार सिपाही है और वह ऐसी गलती नहीं कर सकता। लुधियाना के AAP के एक नेता द्वारा गत दिनों हथियार के साथ सोशल मीडिया पर वी़डियो अपलोड करने के मामले में सोमवार को आम आदमी पार्टी के नेता ने अपना स्पष्टीकरण दिया और साथ ही पुलिस विभाग से माफी मांगी। उनका कहना है कि ये वीडियो पांच साल पुरानी थी। लुधियाना के लाडोवाल के अधीन आने वाले गांव तलवंडी कलां के आम आदमी पार्टी नेता नछतर सिंह लक्की ने पूरे मामले पर सफाई देते कहा कि सोशल मीडिया पर हथियार के साथ जो वीडियो अपलोड हुई थी, वह उनके द्वारा नहीं, बल्कि घर में एक छोटे बच्चे द्वारा गलती से अपलोड हो गई। कुछ समय बाद जैसे ही उन्हें इसका पता चला तो उन्होंने तुरंत सोशल मीडिया से उक्त वीडियो को हटा दिया था। पांच साल पुरानी थी वीडियो लक्की ने बताया कि वीडियो पांच साल पुरानी थी और रिवाल्वर भी लाईसेंसी था, जोकि उनके किसी रिश्तेदार का था। गलती से वीडियो अपलोड हुई थी, जिसे लेकर वह पुलिस विभाग से भी माफी मांगते हैं। हथियार समेत वीडियो डालना है कानूनी अपराध बता दें कि, सोशल मीडिया पर हथियार के साथ वीडियो डालना कानूनी अपराध है, जिसे सरकार द्वारा भी पुलिस विभाग को सख्ती से आदेश दे रखे हैं कि अगर कोई भी व्यक्ति हथियार के साथ अपनी फोटो या वीडियो सोशल मीडिया पे डाले तो तुरंत एक्शन लिया जाए। इस बाबत लक्की के समर्थन में अन्य लोग भी सामने आए और कहा कि लक्की पार्टी का वफादार सिपाही है और वह ऐसी गलती नहीं कर सकता।   पंजाब | दैनिक भास्कर