पंजाब के लुधियाना की सेंट्रल जेल में देर रात जमकर हंगामा हुआ। कैदियों ने जेल प्रशासन के खिलाफ लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए नारेबाजी की। पता चला है कि एक कैदी की संदिग्ध इसके बाद मौत के बाद गुस्साए कैदियों/हवालातियों ने जेल अधिकारियों के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया। सूत्रों के मुताबिक मृतक कैदी का नाम खड़ग सिंह है। खड़ग सिंह नवां शहर के गांव सूदा माजरा का रहने वाला है। देर रात उसकी तबीयत अचानक बिगड़ गई। आरोप है कि मेडिकल सुविधा न मिलने के कारण उसकी मौत हो गई। देर रात तबीयत खराब बिगड़ी खड़ग सिंह के खिलाफ थाना राहों नवांशहर में मुकदमा नंबर 34 में आईपीसी 302 के तहत मामला दर्ज किया गया है। जेल में हुए हंगामे के बाद प्रशासन ने स्थिति को नियंत्रित करने के लिए सीआरपीएफ और अन्य सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया है। अधिकारी का कोई बयान सामने नहीं आया जेल प्रशासन इस घटना की जांच कर रहा है। हालांकि इस घटना को लेकर प्रशासन के किसी अधिकारी का कोई बयान सामने नहीं आया है। जेल अधीक्षक शिवराज सिंह नंदगढ़ से बात करने की कोशिश की गई लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो सका। पंजाब के लुधियाना की सेंट्रल जेल में देर रात जमकर हंगामा हुआ। कैदियों ने जेल प्रशासन के खिलाफ लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए नारेबाजी की। पता चला है कि एक कैदी की संदिग्ध इसके बाद मौत के बाद गुस्साए कैदियों/हवालातियों ने जेल अधिकारियों के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया। सूत्रों के मुताबिक मृतक कैदी का नाम खड़ग सिंह है। खड़ग सिंह नवां शहर के गांव सूदा माजरा का रहने वाला है। देर रात उसकी तबीयत अचानक बिगड़ गई। आरोप है कि मेडिकल सुविधा न मिलने के कारण उसकी मौत हो गई। देर रात तबीयत खराब बिगड़ी खड़ग सिंह के खिलाफ थाना राहों नवांशहर में मुकदमा नंबर 34 में आईपीसी 302 के तहत मामला दर्ज किया गया है। जेल में हुए हंगामे के बाद प्रशासन ने स्थिति को नियंत्रित करने के लिए सीआरपीएफ और अन्य सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया है। अधिकारी का कोई बयान सामने नहीं आया जेल प्रशासन इस घटना की जांच कर रहा है। हालांकि इस घटना को लेकर प्रशासन के किसी अधिकारी का कोई बयान सामने नहीं आया है। जेल अधीक्षक शिवराज सिंह नंदगढ़ से बात करने की कोशिश की गई लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो सका। पंजाब | दैनिक भास्कर
Related Posts
एसोसिएशन ऑफ अलायंस क्लब इंटरनेशनल की एडीएलआई-24 संपन्न, सेवा कार्यों की रिपोर्ट पेश
एसोसिएशन ऑफ अलायंस क्लब इंटरनेशनल की एडीएलआई-24 संपन्न, सेवा कार्यों की रिपोर्ट पेश भास्कर न्यूज | जालंधर एसोसिएशन ऑफ अलायंस क्लब इंटरनेशनल डिस्ट्रिक्ट जिला 126एन की एडीएलआई 2024 उप गवर्नर प्रथम संदीप कुमार व फंक्शन चेयरमैन इंटरनेशनल डायरेक्टर जेएस कुंदी की अगुवाई में आयोजित हुई। इसके कन्वीनर पूर्व गवर्नर एमपी सिंह बिनाका थे। इस मौके मुख्य मेहमान जिला गवर्नर पवनजीत सिंह वालिया व विशेष अतिथि उप गवर्नर-2 एनके महेंद्रू, फैकल्टी के रूप में पूर्व चार्टर गवर्नर जीएस जज, पीआईडी अनिल कुमार, राकेश शर्मा, जेएस डांग, टीएस वालिया, एचएस पन्नू थे और स्पेशल गेस्ट मिस रेचल गुप्ता मिस ग्रैंड इंडिया थीं। बैठक में विभिन्न क्लबों से 109 डेलीगेटों ने जिला लीडरशिप इंस्टीट्यूट में भाग लिया। जिला कैबिनेट के कुलविंदर फुल्ल, मंदीप सिंह, हरमनदीप सिंह, राजीव सूद, एनएस राना ने शिरकत की। डीसीएस कुलविंदर फुल्ल ने जिले में किए जा रहे सेवा कार्यों पर रिपोर्ट पढ़ी। मुख्य मेहमान पवनजीत सिंह वालिया ने मेगा सेवा प्रोजेक्ट पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम के समापन पर मेंबरों को सम्मानित किया गया। इस मौके अमनदीप कौर, तमन्ना चुटानी, शमा महेंद्रू, कुलविंदर कौर, जीवन आशा फुल्ल, कमलेश गर्ग, पूजा बजाज, राजेन्द्र आनंद, संजीव गंभीर, पदम लाल, केवल शर्मा, अशोक बजाज, राकेश चावला, डाक्टर सुभाष, पलविंदर सिंह, देव राज हंस, रविंद्र सिंह स्वीटी, मनी कुमार, अशोक पुरी, मनदीप सोहल व अन्य सदस्य उपस्थित थे।
बरनाला में कल स्कूल-कॉलेज और सरकारी ऑफिस में छुट्टी रहेगी:डिप्टी कमिश्नर का आदेश; 20 अगस्त को है शहीद संत हरचंद बरसी
बरनाला में कल स्कूल-कॉलेज और सरकारी ऑफिस में छुट्टी रहेगी:डिप्टी कमिश्नर का आदेश; 20 अगस्त को है शहीद संत हरचंद बरसी बरनाला में मंगलवार (20 अगस्त) को डिप्टी कमिश्नर पूनमदीप कौर ने छुट्टी का आदेश जारी किए है। इस छुट्टी के चलते बरनाला में सरकारी और प्राइवेट दफ्तर बंद रहेंगे। इसके अलावा स्कूल, कॉलेज के साथ कई संस्थान बंद रहेंगे। आदेश उन शिक्षण संस्थानों, विश्वविद्यालयों, बोर्डों, स्कूलों, कॉलेजों आदि पर लागू नहीं होंगे, जहां परीक्षा चल रही है। यह आदेश डिप्टी कमिश्नर संगरूर ने जारी किए गए हैं। 20 अगस्त को शहीद संत श्री हरचंद सिंह लोंगोवाल की बरसी के मौके पर श्रद्धांजलि भेंट की जा रही है। इसके चलते छुट्टी का ऐलान किया गया है।
भक्तों ने मां जानकी संग प्रभु श्री राम की आरती कर मांगी मुरादें
भक्तों ने मां जानकी संग प्रभु श्री राम की आरती कर मांगी मुरादें लुधियाना| श्री राम लीला कमेटी श्री रामलीला ग्राउंड दरेसी की ओर से 12 अक्टूबर को दशहरा पर्व बड़ी धूमधाम से मनाया जा रहा है। दशहरा पर्व को लेकर प्रभु श्री राम जी की सिंहासन यात्रा ठाकुरद्वारा नौहरियां से महंत कृष्ण बावा व महंत गौरव बावा के सानिध्य में महानगर के विभिन्न क्षेत्रों से निकाली जा रही है। ठाकुरद्वारा से आज सिंहासन यात्रा शुरू होकर निक्कामल सर्राफ, चौक वैष्णो देवी, गउशाला रोड, न्यू माधोपुरी पुली, 70 फुटी रोड, सुंदर नगर, चिनाव डाइंग, ब्यास डाइंग, घाटी वाल्मीकि चौक, बाजवा नगर, कल्याण नगर सर्कुलर रोड से होती हुई श्री रामलीला मैदान पहुंची। सिंहासन यात्रा का स्वागत गऊ शाला रोड पर पप्पी कौशल, पवन कौशल, विनोद वडावन, बॉबी जौहर, गऊ रक्षिणी सभा के महासचिव शाम लाल सपरा, जय कृष्ण सदाना, राजू वोहरा, विशाल बावा, वनिता बावा, राघव बावा, मौली बावा, विवेक बावा, विनय धीर ने सिंहासन यात्रा का स्वागत पुष्प वर्षा व खाने पीने के स्टाल लगाकर किया। दरेसी के रामलीला मैदान में सीता हरण प्रसंग का वर्णन किया गया।