कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का 17 सेकेंड का वीडियो कॉल वायरल होने के बाद पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह का बयान सामने आया है। बलकौर सिंह ने अपने बेटे की हत्या के मास्टरमाइंड को पनाह देने के आरोप गवर्नमेंट पर लगाए हैं। इतना ही नहीं, पुराने इंटरव्यू मामले में भी पुलिस ने अज्ञात पर FIR दर्ज कर पल्ला झाड़ने के आरोप सरकार पर लगाए हैं। बलकौर सिंह का ये इंटरव्यू लॉरेंस के पाकिस्तानी डॉन शहजाद भट्टी के साथ हुई 17 सेकेंड की वीडियो कॉल के बाद आया है। माना जा रहा है कि ये वीडियो कॉल 16 जून का हो सकता है। हालांकि दैनिक भास्कर वीडियो को लेकर किए जा रहे दावों की पुष्टि नहीं करता। बलकौर सिंह ने कहा- मैंने तो इस बात को चुनावों में भी बहुत बार उठाया था कि सेंटर व स्टेट दोनों ही इस बात पर ध्यान नहीं दे रहे। स्टेट भी कार्रवाई कर सकती है, कम से कम शिकायत तो सेट्रल गर्वमेंट के आगे रख सकती है। मैंने पहले भी कहा था कि लॉरेंस को जेल में होटल जैसी सुविधाएं दी जा रही हैं। अब तो क्लीयर-कट उसकी वीडियो पर पाकिस्तान के बड़े लोग या बड़े क्रिमिनल हैं, उनके साथ भी वे साठगांठ कर रहा है। सारी ढील असले से लेकर सारी उनके साथ चल रही है। पर हैरानी की बात है कि ना सेंटर और ना ही स्टेट, कोई भी हमारी बात पर ध्यान नहीं दे रही है। इन्फॉर्मेशन देकर भी क्या करेंगे। सारी बात का तो उन्हें पता है। बिश्नोई तो लगभग गवर्नमेंट के समर्थन के साथ ही चल रहा है। मेरी राहुल गांधी के साथ भी बातचीत हुई थी, उन्हें भी यही बात कही थी कि धारा 268 लगाकर गुजरात जेल में रखने का मतलब क्या है। इसका मतलब उसे सेफ करना ही है। इतना क्राइम वे पंजाब में करके गुजरात की जेल में जाकर बैठ गया है। अब ये देखो गुजरात की जेल से 16 जून की वीडियो कॉल है। ईद मुबारक दे रहा है। जिस तरह हम नॉर्मल वीडियो कॉल करते हैं, वैसे वे कॉल कर रहा है। सारी आजादी उसके पास है। कस्टडी नाम की कोई चीज लग नहीं रही है। काला कारोबार है, वे बिना डर के चला रहा है। पुराने इंटरव्यू मामले में हाईकोर्ट ने दो बार एक्शन लिया। FIR दर्ज की, वे भी अज्ञात के खिलाफ कर दी, किसी दोषी का नाम सरकार ने तो इसमें डालना ही नहीं है। इसी से तो पता चलता है कि ये नैक्सस है। जाने क्या है मामला- पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या के मास्टरमाइंड कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस का 17 सेकेंड का वीडियो कॉल वायरल हुआ है। इसमें वह पाकिस्तान के कुख्यात डॉन शहजाद भट्टी से बात करते हुए नजर आ रहा है। लॉरेंस भट्टी को ईद की बधाई दे रहा है। माना जा रहा है कि यह वीडियो 16 जून का है। लॉरेंस अभी अहमदाबाद की साबरमती जेल में बंद है। उसे पिछले साल सितंबर में तिहाड़ से यहां शिफ्ट किया गया था। साबरमती जेल के DYSP बोले- यह वीडियो हमारी जेल का नहीं साबरमती सेंट्रल जेल के DYSP परेश सोलंकी ने कहा कि मुझे भी इस वीडियो की जानकारी सोशल मीडिया और मीडिया के जरिए मिली, लेकिन मुझे नहीं लगता कि यह वीडियो हमारी जेल का है। लॉरेंस 2023 से इस जेल में है। उसे बहुत टाइट सिक्योरिटी में रखा गया है। आज तक उसके पास से कोई भी संदिग्ध वस्तु प्राप्त नहीं हुई है। उन्होंने कहा कि समय-समय पर उसकी सिक्योरिटी की जांच भी की जाती है। वैसे भी ईद तो साल में तीन बार आती है। ऐसे में यह वीडियो पुराना या फिर जनरेटेड भी हो सकता है। तमाम सुरक्षा एजेंसी इसकी जांच में लगी हुई हैं। जांच पूरी होने के बाद ही इसके बारे में पुख्ता जानकारी मिल पाएगी। हाल ही में गुजरात की तमाम जेलों में कई सुरक्षा एजेंसी ने अचानक छापेमारी भी की थी, लेकिन किसी जेल से मोबाइल फोन या अन्य कोई संदिग्ध चीजें नहीं मिली थी। वीडियो कॉल में लॉरेंस ने कहा- कल बधाई दूंगा… इस वीडियो कॉल में लॉरेंस भट्टी को ईद मुबारक कहता है। इस पर भट्टी ने कहा- आज नहीं है। दुबई वगैरह में आज हो गई है। पाकिस्तान में कल होगी। इस पर लॉरेंस ने पूछा कि पाकिस्तान में आज नहीं है। इस पर भट्टी ने जवाब दिया कि नहीं… नहीं आज नहीं है। दूसरी कंट्रीज में आज हो गई है लेकिन पाकिस्तान में कल होगी। इस पर लॉरेंस ने कहा कि कल फोन करके बधाई दूंगा। सिग्नल ऐप से किया वीडियो कॉल सूत्रों के मुताबिक यह वीडियो कॉल सिग्नल ऐप से किया गया है। इससे कॉलिंग ट्रेस करना आसान नहीं होता। सुरक्षा एजेंसियों को यह भी शक है कि जेल में बैठकर लॉरेंस इसी सिग्नल ऐप के जरिए अपनी पूरी गैंग चला रहा है। विदेशों से चलता है भट्टी का नेटवर्क शहजाद भट्टी का नेटवर्क अमेरिका, कनाडा, पाकिस्तान दुबई सहित अन्य देशों में भी चलता है। वह अपने आका फारुक खोखर के साथ मिलकर सारा नेटवर्क चलाता है। फारुक राजनीतिक लेवल पर भी अच्छी पकड़ रखता है। फारुक पाकिस्तान का ऐसा व्यक्ति है, जिसने शेर को पाल रखा है और अपने बड़े काफिले के साथ चलता है। फिर चाहे वो पाकिस्तान हो या फिर दुबई। कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का 17 सेकेंड का वीडियो कॉल वायरल होने के बाद पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह का बयान सामने आया है। बलकौर सिंह ने अपने बेटे की हत्या के मास्टरमाइंड को पनाह देने के आरोप गवर्नमेंट पर लगाए हैं। इतना ही नहीं, पुराने इंटरव्यू मामले में भी पुलिस ने अज्ञात पर FIR दर्ज कर पल्ला झाड़ने के आरोप सरकार पर लगाए हैं। बलकौर सिंह का ये इंटरव्यू लॉरेंस के पाकिस्तानी डॉन शहजाद भट्टी के साथ हुई 17 सेकेंड की वीडियो कॉल के बाद आया है। माना जा रहा है कि ये वीडियो कॉल 16 जून का हो सकता है। हालांकि दैनिक भास्कर वीडियो को लेकर किए जा रहे दावों की पुष्टि नहीं करता। बलकौर सिंह ने कहा- मैंने तो इस बात को चुनावों में भी बहुत बार उठाया था कि सेंटर व स्टेट दोनों ही इस बात पर ध्यान नहीं दे रहे। स्टेट भी कार्रवाई कर सकती है, कम से कम शिकायत तो सेट्रल गर्वमेंट के आगे रख सकती है। मैंने पहले भी कहा था कि लॉरेंस को जेल में होटल जैसी सुविधाएं दी जा रही हैं। अब तो क्लीयर-कट उसकी वीडियो पर पाकिस्तान के बड़े लोग या बड़े क्रिमिनल हैं, उनके साथ भी वे साठगांठ कर रहा है। सारी ढील असले से लेकर सारी उनके साथ चल रही है। पर हैरानी की बात है कि ना सेंटर और ना ही स्टेट, कोई भी हमारी बात पर ध्यान नहीं दे रही है। इन्फॉर्मेशन देकर भी क्या करेंगे। सारी बात का तो उन्हें पता है। बिश्नोई तो लगभग गवर्नमेंट के समर्थन के साथ ही चल रहा है। मेरी राहुल गांधी के साथ भी बातचीत हुई थी, उन्हें भी यही बात कही थी कि धारा 268 लगाकर गुजरात जेल में रखने का मतलब क्या है। इसका मतलब उसे सेफ करना ही है। इतना क्राइम वे पंजाब में करके गुजरात की जेल में जाकर बैठ गया है। अब ये देखो गुजरात की जेल से 16 जून की वीडियो कॉल है। ईद मुबारक दे रहा है। जिस तरह हम नॉर्मल वीडियो कॉल करते हैं, वैसे वे कॉल कर रहा है। सारी आजादी उसके पास है। कस्टडी नाम की कोई चीज लग नहीं रही है। काला कारोबार है, वे बिना डर के चला रहा है। पुराने इंटरव्यू मामले में हाईकोर्ट ने दो बार एक्शन लिया। FIR दर्ज की, वे भी अज्ञात के खिलाफ कर दी, किसी दोषी का नाम सरकार ने तो इसमें डालना ही नहीं है। इसी से तो पता चलता है कि ये नैक्सस है। जाने क्या है मामला- पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या के मास्टरमाइंड कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस का 17 सेकेंड का वीडियो कॉल वायरल हुआ है। इसमें वह पाकिस्तान के कुख्यात डॉन शहजाद भट्टी से बात करते हुए नजर आ रहा है। लॉरेंस भट्टी को ईद की बधाई दे रहा है। माना जा रहा है कि यह वीडियो 16 जून का है। लॉरेंस अभी अहमदाबाद की साबरमती जेल में बंद है। उसे पिछले साल सितंबर में तिहाड़ से यहां शिफ्ट किया गया था। साबरमती जेल के DYSP बोले- यह वीडियो हमारी जेल का नहीं साबरमती सेंट्रल जेल के DYSP परेश सोलंकी ने कहा कि मुझे भी इस वीडियो की जानकारी सोशल मीडिया और मीडिया के जरिए मिली, लेकिन मुझे नहीं लगता कि यह वीडियो हमारी जेल का है। लॉरेंस 2023 से इस जेल में है। उसे बहुत टाइट सिक्योरिटी में रखा गया है। आज तक उसके पास से कोई भी संदिग्ध वस्तु प्राप्त नहीं हुई है। उन्होंने कहा कि समय-समय पर उसकी सिक्योरिटी की जांच भी की जाती है। वैसे भी ईद तो साल में तीन बार आती है। ऐसे में यह वीडियो पुराना या फिर जनरेटेड भी हो सकता है। तमाम सुरक्षा एजेंसी इसकी जांच में लगी हुई हैं। जांच पूरी होने के बाद ही इसके बारे में पुख्ता जानकारी मिल पाएगी। हाल ही में गुजरात की तमाम जेलों में कई सुरक्षा एजेंसी ने अचानक छापेमारी भी की थी, लेकिन किसी जेल से मोबाइल फोन या अन्य कोई संदिग्ध चीजें नहीं मिली थी। वीडियो कॉल में लॉरेंस ने कहा- कल बधाई दूंगा… इस वीडियो कॉल में लॉरेंस भट्टी को ईद मुबारक कहता है। इस पर भट्टी ने कहा- आज नहीं है। दुबई वगैरह में आज हो गई है। पाकिस्तान में कल होगी। इस पर लॉरेंस ने पूछा कि पाकिस्तान में आज नहीं है। इस पर भट्टी ने जवाब दिया कि नहीं… नहीं आज नहीं है। दूसरी कंट्रीज में आज हो गई है लेकिन पाकिस्तान में कल होगी। इस पर लॉरेंस ने कहा कि कल फोन करके बधाई दूंगा। सिग्नल ऐप से किया वीडियो कॉल सूत्रों के मुताबिक यह वीडियो कॉल सिग्नल ऐप से किया गया है। इससे कॉलिंग ट्रेस करना आसान नहीं होता। सुरक्षा एजेंसियों को यह भी शक है कि जेल में बैठकर लॉरेंस इसी सिग्नल ऐप के जरिए अपनी पूरी गैंग चला रहा है। विदेशों से चलता है भट्टी का नेटवर्क शहजाद भट्टी का नेटवर्क अमेरिका, कनाडा, पाकिस्तान दुबई सहित अन्य देशों में भी चलता है। वह अपने आका फारुक खोखर के साथ मिलकर सारा नेटवर्क चलाता है। फारुक राजनीतिक लेवल पर भी अच्छी पकड़ रखता है। फारुक पाकिस्तान का ऐसा व्यक्ति है, जिसने शेर को पाल रखा है और अपने बड़े काफिले के साथ चलता है। फिर चाहे वो पाकिस्तान हो या फिर दुबई। पंजाब | दैनिक भास्कर
Related Posts
लुधियाना में संदिग्ध परिस्थितियों में छात्रा पुल से गिरी:कोचिंग जाने के लिए घर से थी निकली,नीट की कर रही थी तैयारी,जबड़ा टूटा-टांगे टूटी
लुधियाना में संदिग्ध परिस्थितियों में छात्रा पुल से गिरी:कोचिंग जाने के लिए घर से थी निकली,नीट की कर रही थी तैयारी,जबड़ा टूटा-टांगे टूटी पंजाब के लुधियाना में एक छात्रा ने पुल से छलांग लगा दी। छात्रा के काफी चोट आई है। उसके दोनों पैर टूट गए है। शरीर पर काफी चोट आई है। आशंका जताई है जा रही है कि छात्रा ने पुल से छलांग लगाई है लेकिन परिवार अभी इस बारे कुछ भी खुलकर बोलने की हालत में नहीं है। छात्रा का टूटा जबड़ा जानकारी मुताबिक शेरपुर चौक के पास एक छात्रा अंशू संदिग्ध हालात में पुल से नीचे गिर गई। जिसके गिरते ही पुल के नीचे खड़े लोग घबरा गए और एम्बुलेंस की सहायता से उसे तुरंत सिविल अस्पताल पहुंचाया। जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई थी। छात्रा का जबड़ा तक टूट गया है। अस्पताल में जब परिवार वहां पहुंचा तो छात्रा की हालात को देखते हुए उसे निजी अस्पताल ले गया। उसके दोनों पैरों में भी फैक्चर्र व शरीर पर काफी चोटें थी। आशंका जताई जा रही है कि छात्रा ने पुल से छलांग लगाई है। लेकिन इस बारे में उसके परिवार को भी पूरी जानकारी नहीं है। क्योंकि छात्रा भी अभी कुछ बताने की हालत में नहीं थी। छात्रा नीट की कर रही तैयारी छात्रा नीट की तैयारी कर रही है। छात्रा के पिता ने बताया कि उसकी बेटी 18 वर्षीय है। वह 11वीं कक्षा की पड़ती है। आरती चौक के नजदीक कोचिंग सेंटर में वह नीट की तैयारी कर रही है। वह खुद कपड़ा फैक्ट्री में काम करता है। उसकी सात बेटियां व दो बेटे हैं। भाई-बहनों में वह सबसे छोटी है। वह रोजाना की तरहल घर से निकलकर आटो से कोचिंग पहुंचती थी और रात करीब आठ बजे घर लौटती थी। शुक्रवार को भी वह रोजाना की तरह घर से कोचिंग के लिए निकली थी। लेकिन देर रात के समय सिविल अस्पताल से उन्हें फोन आया कि उनकी बेटी पुल से गिरकर घायल हुई है। जहां खड़े लोगों ने बताया कि दोपहर के समय वह शेरपुर पुल के ऊपर से अचानक नीचे आ गिरी। मौके से छात्रा का मोबाइल भी नहीं मिला है। सिविल अस्पताल इमरजेंसी की ओर से पुलिस को सूचना भेज दी गई है। मामले की जांच के बाद ही पूरा मामला क्लियर हो पाएगा कि छात्रा ने किन कारणों से पुल से छलांग लगाई है।
टिकट बंटवारे पर AAP में विरोध:बरनाला जिला अध्यक्ष ने वीडियो जारी किया; परिवारवाद के लगाए आरोप, कार्यकर्ताओं को एकजुट होने को कहा
टिकट बंटवारे पर AAP में विरोध:बरनाला जिला अध्यक्ष ने वीडियो जारी किया; परिवारवाद के लगाए आरोप, कार्यकर्ताओं को एकजुट होने को कहा पंजाब की 4 विधानसभा सीटों पर होने जा रहे उप-चुनावों के लिए आम आदमी पार्टी ने अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। लेकिन, टिकट बंटवारे के चंद घंटों बाद ही पार्टी में इसका विरोध भी शुरू हो गया है। बरनाला के जिला अध्यक्ष और जिला योजना बोर्ड के चेयरमैन गुरदीप सिंह बाठ ने अपना एक वीडियो सोशल मीडिया पर डाल विरोध जता दिया है। दरअसल, बरनाला में पार्टी ने सांसद गुरमीत सिंह मीत हेयर के करीबी हरिंदर सिंह धालीवाल को उम्मीदवार बनाया है। वहीं, चब्बेवाला सीट पर होशियारपुर के सांसद डॉ. राज कुमार के बेटे डॉ. इशान को टिकट दिया गया है। गुरदीप सिंह बाठ ने कहा कि आज पार्टी ने आठ-दस साल पुराने पार्टी कार्यकर्ताओं को नजरअंदाज कर परिवारवाद के आरोप लगा दिए हैं। इतना ही नहीं, उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं को विरोध जताने व एक-जुट होने की भी बात कही है। बरनाला में मासी के बेटे को टिकट का आरोप गुरदीप बाठ ने कहा- हम सभी जानते हैं कि जो लिस्ट आम आदमी पार्टी की आई है, कैसे उसमें 8-10 साल पुराने पार्टी वर्करों को नजरअंदाज करके परिवारवाद को आगे किया है। चब्बेवाल सीट की बात करें तो वहां सांसद के बेटे को टिकट दिया है। चाहे हम बरनाला की बात करें तो यहां सांसद के सो कॉल्ड मासी के बेटे को टिकट दिया गया है। मैं भरे मन के साथ पार्टी वर्करों के साथ ये बात सांझा कर रहा हूं कि जल्द ही इस पर मिल कर फैसला लेंगे। घबराने की बात नहीं हैं। पूरे बरनाला के वर्करों और वोटरों के दिल को ठेस पहुंची है, मैं इसे दिल से जानता हूं। हम पार्टी के इस फैसले का विरोध करेंगे और सभी इस पर जल्द फैसला लेने जा रहे हैं। चार सीटों पर उम्मीदवार किए हैं घोषित आज ही आम आदमी पार्टी ने अपने उम्मीदवारों की घोषणा की है। आम आदमी पार्टी की लिस्ट में मुक्तसर जिले की गिद्दड़बाहा सीट से हरदीप सिंह डिंपी ढिल्लों, होशियारपुर की चब्बेवाल सीट से इशान चब्बेवाल, बरनाला से हरिंदर सिंह धालीवाल और डेरा बाबा नानक से गुरदीप सिंह रंधावा को मैदान में उतारा है। 4 हलकों में 6.96 लाख लोग करेंगे मतदान पंजाब के मुख्य निर्वाचन अधिकारी सिबिन सी ने बताया कि 10 अक्टूबर तक चारों विधानसभा क्षेत्रों में कुल मतदाताओं की संख्या 6,96,316 है। इनमें कुल 831 मतदान केंद्र बनाए जांएगे। डेरा बाबा नानक में 1,93,268 मतदाता हैं। यहां 241 मतदान केंद्र हैं। चब्बेवाल (SC) में मतदाताओं की संख्या 1,59,254 है। यहां 205 मतदान केंद्र होंगे। गिद्दड़बाहा में कुल मतदाताओं की संख्या 1,66,489 है। यहां 173 मतदान केंद्र स्थापित किए जाएंगे। बरनाला में 1,77,305 मतदाता हैं। यहां 212 मतदान केंद्र स्थापित किए जाएंगे।
प्रयागराज महाकुंभ के लिए पंजाब से 2 स्पेशल ट्रेनें चलेंगी:अमृतसर से तीन ट्रिप होगी, फिरोजपुर से एक, जालंधर-अंबाला होकर गुजरेगी
प्रयागराज महाकुंभ के लिए पंजाब से 2 स्पेशल ट्रेनें चलेंगी:अमृतसर से तीन ट्रिप होगी, फिरोजपुर से एक, जालंधर-अंबाला होकर गुजरेगी रेलवे ने महाकुंभ मेले को देखते हुए अमृतसर-प्रयागराज और फिरोजपुर-प्रयागराज के बीच आस्थापूर्ण स्पेशल ट्रेनों का संचालन शुरू करने की घोषणा की है। महाकुंभ मेले के श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए रेलवे ने अमृतसर-प्रयागराज और फिरोजपुर-प्रयागराज के बीच विशेष ट्रेनों का संचालन शुरू करने की घोषणा की है। ये ट्रेनें मकर संक्रांति और महाकुंभ स्नान की तिथियों को ध्यान में रखते हुए चलाई जा रही हैं, ताकि श्रद्धालु आसानी से प्रयागराज तक पहुंच सकें। रेलवे ने महाकुंभ के श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधा देने और उनकी यात्रा को सुगम बनाने के लिए इन ट्रेनों का संचालन सुनिश्चित किया है। यात्रियों को सलाह दी गई है कि वे समय पर अपनी बुकिंग कराएं और यात्रा से पहले ट्रेनों के समय की पुष्टि करें। अमृतसर-प्रयागराज स्पेशल ट्रेन (04662) फिरोजपुर कैंट-प्रयागराज स्पेशल ट्रेन (04664) इन दोनों ट्रेनों का मार्ग कई प्रमुख स्टेशनों से होकर गुजरेगा। इनमें ब्यास, जालंधर सिटी, अंबाला, सहारनपुर, मेरठ सिटी, हापुड़, बरेली, शाहजहांपुर, लखनऊ, रायबरेली जैसे स्टेशन शामिल हैं। सभी दिशाओं के श्रद्धालुओं को इन स्टेशनों से ट्रेन में चढ़ने और उतरने की सुविधा मिलेगी।