कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का 17 सेकेंड का वीडियो कॉल वायरल होने के बाद पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह का बयान सामने आया है। बलकौर सिंह ने अपने बेटे की हत्या के मास्टरमाइंड को पनाह देने के आरोप गवर्नमेंट पर लगाए हैं। इतना ही नहीं, पुराने इंटरव्यू मामले में भी पुलिस ने अज्ञात पर FIR दर्ज कर पल्ला झाड़ने के आरोप सरकार पर लगाए हैं। बलकौर सिंह का ये इंटरव्यू लॉरेंस के पाकिस्तानी डॉन शहजाद भट्टी के साथ हुई 17 सेकेंड की वीडियो कॉल के बाद आया है। माना जा रहा है कि ये वीडियो कॉल 16 जून का हो सकता है। हालांकि दैनिक भास्कर वीडियो को लेकर किए जा रहे दावों की पुष्टि नहीं करता। बलकौर सिंह ने कहा- मैंने तो इस बात को चुनावों में भी बहुत बार उठाया था कि सेंटर व स्टेट दोनों ही इस बात पर ध्यान नहीं दे रहे। स्टेट भी कार्रवाई कर सकती है, कम से कम शिकायत तो सेट्रल गर्वमेंट के आगे रख सकती है। मैंने पहले भी कहा था कि लॉरेंस को जेल में होटल जैसी सुविधाएं दी जा रही हैं। अब तो क्लीयर-कट उसकी वीडियो पर पाकिस्तान के बड़े लोग या बड़े क्रिमिनल हैं, उनके साथ भी वे साठगांठ कर रहा है। सारी ढील असले से लेकर सारी उनके साथ चल रही है। पर हैरानी की बात है कि ना सेंटर और ना ही स्टेट, कोई भी हमारी बात पर ध्यान नहीं दे रही है। इन्फॉर्मेशन देकर भी क्या करेंगे। सारी बात का तो उन्हें पता है। बिश्नोई तो लगभग गवर्नमेंट के समर्थन के साथ ही चल रहा है। मेरी राहुल गांधी के साथ भी बातचीत हुई थी, उन्हें भी यही बात कही थी कि धारा 268 लगाकर गुजरात जेल में रखने का मतलब क्या है। इसका मतलब उसे सेफ करना ही है। इतना क्राइम वे पंजाब में करके गुजरात की जेल में जाकर बैठ गया है। अब ये देखो गुजरात की जेल से 16 जून की वीडियो कॉल है। ईद मुबारक दे रहा है। जिस तरह हम नॉर्मल वीडियो कॉल करते हैं, वैसे वे कॉल कर रहा है। सारी आजादी उसके पास है। कस्टडी नाम की कोई चीज लग नहीं रही है। काला कारोबार है, वे बिना डर के चला रहा है। पुराने इंटरव्यू मामले में हाईकोर्ट ने दो बार एक्शन लिया। FIR दर्ज की, वे भी अज्ञात के खिलाफ कर दी, किसी दोषी का नाम सरकार ने तो इसमें डालना ही नहीं है। इसी से तो पता चलता है कि ये नैक्सस है। जाने क्या है मामला- पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या के मास्टरमाइंड कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस का 17 सेकेंड का वीडियो कॉल वायरल हुआ है। इसमें वह पाकिस्तान के कुख्यात डॉन शहजाद भट्टी से बात करते हुए नजर आ रहा है। लॉरेंस भट्टी को ईद की बधाई दे रहा है। माना जा रहा है कि यह वीडियो 16 जून का है। लॉरेंस अभी अहमदाबाद की साबरमती जेल में बंद है। उसे पिछले साल सितंबर में तिहाड़ से यहां शिफ्ट किया गया था। साबरमती जेल के DYSP बोले- यह वीडियो हमारी जेल का नहीं साबरमती सेंट्रल जेल के DYSP परेश सोलंकी ने कहा कि मुझे भी इस वीडियो की जानकारी सोशल मीडिया और मीडिया के जरिए मिली, लेकिन मुझे नहीं लगता कि यह वीडियो हमारी जेल का है। लॉरेंस 2023 से इस जेल में है। उसे बहुत टाइट सिक्योरिटी में रखा गया है। आज तक उसके पास से कोई भी संदिग्ध वस्तु प्राप्त नहीं हुई है। उन्होंने कहा कि समय-समय पर उसकी सिक्योरिटी की जांच भी की जाती है। वैसे भी ईद तो साल में तीन बार आती है। ऐसे में यह वीडियो पुराना या फिर जनरेटेड भी हो सकता है। तमाम सुरक्षा एजेंसी इसकी जांच में लगी हुई हैं। जांच पूरी होने के बाद ही इसके बारे में पुख्ता जानकारी मिल पाएगी। हाल ही में गुजरात की तमाम जेलों में कई सुरक्षा एजेंसी ने अचानक छापेमारी भी की थी, लेकिन किसी जेल से मोबाइल फोन या अन्य कोई संदिग्ध चीजें नहीं मिली थी। वीडियो कॉल में लॉरेंस ने कहा- कल बधाई दूंगा… इस वीडियो कॉल में लॉरेंस भट्टी को ईद मुबारक कहता है। इस पर भट्टी ने कहा- आज नहीं है। दुबई वगैरह में आज हो गई है। पाकिस्तान में कल होगी। इस पर लॉरेंस ने पूछा कि पाकिस्तान में आज नहीं है। इस पर भट्टी ने जवाब दिया कि नहीं… नहीं आज नहीं है। दूसरी कंट्रीज में आज हो गई है लेकिन पाकिस्तान में कल होगी। इस पर लॉरेंस ने कहा कि कल फोन करके बधाई दूंगा। सिग्नल ऐप से किया वीडियो कॉल सूत्रों के मुताबिक यह वीडियो कॉल सिग्नल ऐप से किया गया है। इससे कॉलिंग ट्रेस करना आसान नहीं होता। सुरक्षा एजेंसियों को यह भी शक है कि जेल में बैठकर लॉरेंस इसी सिग्नल ऐप के जरिए अपनी पूरी गैंग चला रहा है। विदेशों से चलता है भट्टी का नेटवर्क शहजाद भट्टी का नेटवर्क अमेरिका, कनाडा, पाकिस्तान दुबई सहित अन्य देशों में भी चलता है। वह अपने आका फारुक खोखर के साथ मिलकर सारा नेटवर्क चलाता है। फारुक राजनीतिक लेवल पर भी अच्छी पकड़ रखता है। फारुक पाकिस्तान का ऐसा व्यक्ति है, जिसने शेर को पाल रखा है और अपने बड़े काफिले के साथ चलता है। फिर चाहे वो पाकिस्तान हो या फिर दुबई। कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का 17 सेकेंड का वीडियो कॉल वायरल होने के बाद पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह का बयान सामने आया है। बलकौर सिंह ने अपने बेटे की हत्या के मास्टरमाइंड को पनाह देने के आरोप गवर्नमेंट पर लगाए हैं। इतना ही नहीं, पुराने इंटरव्यू मामले में भी पुलिस ने अज्ञात पर FIR दर्ज कर पल्ला झाड़ने के आरोप सरकार पर लगाए हैं। बलकौर सिंह का ये इंटरव्यू लॉरेंस के पाकिस्तानी डॉन शहजाद भट्टी के साथ हुई 17 सेकेंड की वीडियो कॉल के बाद आया है। माना जा रहा है कि ये वीडियो कॉल 16 जून का हो सकता है। हालांकि दैनिक भास्कर वीडियो को लेकर किए जा रहे दावों की पुष्टि नहीं करता। बलकौर सिंह ने कहा- मैंने तो इस बात को चुनावों में भी बहुत बार उठाया था कि सेंटर व स्टेट दोनों ही इस बात पर ध्यान नहीं दे रहे। स्टेट भी कार्रवाई कर सकती है, कम से कम शिकायत तो सेट्रल गर्वमेंट के आगे रख सकती है। मैंने पहले भी कहा था कि लॉरेंस को जेल में होटल जैसी सुविधाएं दी जा रही हैं। अब तो क्लीयर-कट उसकी वीडियो पर पाकिस्तान के बड़े लोग या बड़े क्रिमिनल हैं, उनके साथ भी वे साठगांठ कर रहा है। सारी ढील असले से लेकर सारी उनके साथ चल रही है। पर हैरानी की बात है कि ना सेंटर और ना ही स्टेट, कोई भी हमारी बात पर ध्यान नहीं दे रही है। इन्फॉर्मेशन देकर भी क्या करेंगे। सारी बात का तो उन्हें पता है। बिश्नोई तो लगभग गवर्नमेंट के समर्थन के साथ ही चल रहा है। मेरी राहुल गांधी के साथ भी बातचीत हुई थी, उन्हें भी यही बात कही थी कि धारा 268 लगाकर गुजरात जेल में रखने का मतलब क्या है। इसका मतलब उसे सेफ करना ही है। इतना क्राइम वे पंजाब में करके गुजरात की जेल में जाकर बैठ गया है। अब ये देखो गुजरात की जेल से 16 जून की वीडियो कॉल है। ईद मुबारक दे रहा है। जिस तरह हम नॉर्मल वीडियो कॉल करते हैं, वैसे वे कॉल कर रहा है। सारी आजादी उसके पास है। कस्टडी नाम की कोई चीज लग नहीं रही है। काला कारोबार है, वे बिना डर के चला रहा है। पुराने इंटरव्यू मामले में हाईकोर्ट ने दो बार एक्शन लिया। FIR दर्ज की, वे भी अज्ञात के खिलाफ कर दी, किसी दोषी का नाम सरकार ने तो इसमें डालना ही नहीं है। इसी से तो पता चलता है कि ये नैक्सस है। जाने क्या है मामला- पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या के मास्टरमाइंड कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस का 17 सेकेंड का वीडियो कॉल वायरल हुआ है। इसमें वह पाकिस्तान के कुख्यात डॉन शहजाद भट्टी से बात करते हुए नजर आ रहा है। लॉरेंस भट्टी को ईद की बधाई दे रहा है। माना जा रहा है कि यह वीडियो 16 जून का है। लॉरेंस अभी अहमदाबाद की साबरमती जेल में बंद है। उसे पिछले साल सितंबर में तिहाड़ से यहां शिफ्ट किया गया था। साबरमती जेल के DYSP बोले- यह वीडियो हमारी जेल का नहीं साबरमती सेंट्रल जेल के DYSP परेश सोलंकी ने कहा कि मुझे भी इस वीडियो की जानकारी सोशल मीडिया और मीडिया के जरिए मिली, लेकिन मुझे नहीं लगता कि यह वीडियो हमारी जेल का है। लॉरेंस 2023 से इस जेल में है। उसे बहुत टाइट सिक्योरिटी में रखा गया है। आज तक उसके पास से कोई भी संदिग्ध वस्तु प्राप्त नहीं हुई है। उन्होंने कहा कि समय-समय पर उसकी सिक्योरिटी की जांच भी की जाती है। वैसे भी ईद तो साल में तीन बार आती है। ऐसे में यह वीडियो पुराना या फिर जनरेटेड भी हो सकता है। तमाम सुरक्षा एजेंसी इसकी जांच में लगी हुई हैं। जांच पूरी होने के बाद ही इसके बारे में पुख्ता जानकारी मिल पाएगी। हाल ही में गुजरात की तमाम जेलों में कई सुरक्षा एजेंसी ने अचानक छापेमारी भी की थी, लेकिन किसी जेल से मोबाइल फोन या अन्य कोई संदिग्ध चीजें नहीं मिली थी। वीडियो कॉल में लॉरेंस ने कहा- कल बधाई दूंगा… इस वीडियो कॉल में लॉरेंस भट्टी को ईद मुबारक कहता है। इस पर भट्टी ने कहा- आज नहीं है। दुबई वगैरह में आज हो गई है। पाकिस्तान में कल होगी। इस पर लॉरेंस ने पूछा कि पाकिस्तान में आज नहीं है। इस पर भट्टी ने जवाब दिया कि नहीं… नहीं आज नहीं है। दूसरी कंट्रीज में आज हो गई है लेकिन पाकिस्तान में कल होगी। इस पर लॉरेंस ने कहा कि कल फोन करके बधाई दूंगा। सिग्नल ऐप से किया वीडियो कॉल सूत्रों के मुताबिक यह वीडियो कॉल सिग्नल ऐप से किया गया है। इससे कॉलिंग ट्रेस करना आसान नहीं होता। सुरक्षा एजेंसियों को यह भी शक है कि जेल में बैठकर लॉरेंस इसी सिग्नल ऐप के जरिए अपनी पूरी गैंग चला रहा है। विदेशों से चलता है भट्टी का नेटवर्क शहजाद भट्टी का नेटवर्क अमेरिका, कनाडा, पाकिस्तान दुबई सहित अन्य देशों में भी चलता है। वह अपने आका फारुक खोखर के साथ मिलकर सारा नेटवर्क चलाता है। फारुक राजनीतिक लेवल पर भी अच्छी पकड़ रखता है। फारुक पाकिस्तान का ऐसा व्यक्ति है, जिसने शेर को पाल रखा है और अपने बड़े काफिले के साथ चलता है। फिर चाहे वो पाकिस्तान हो या फिर दुबई। पंजाब | दैनिक भास्कर
Related Posts
दिल्ली में प्रदूषण के लिए पंजाब जिम्मेदार नहीं:NGT के मेंबर जस्टिस सुधीर अग्रवाल का दावा,कहा- नहीं है कोई वैज्ञानिक स्टडी
दिल्ली में प्रदूषण के लिए पंजाब जिम्मेदार नहीं:NGT के मेंबर जस्टिस सुधीर अग्रवाल का दावा,कहा- नहीं है कोई वैज्ञानिक स्टडी दिल्ली के प्रदूषण के लिए पंजाब के किसानों को जिम्मेदार ठहराना सही नहीं है। यह बात नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) के सदस्य जस्टिस सुधीर अग्रवाल ने कही। उन्होंने दावा किया कि ऐसा कोई वैज्ञानिक अध्ययन नहीं है जो साबित करता हो कि दिल्ली के प्रदूषण के लिए पंजाब जिम्मेदार है। उन्होंने कहा कि ऐसे में पराली जलाने पर किसानों पर जुर्माना लगाना और उन्हें जेल भेजना पूरी तरह से गलत है। उन्होंने इसे किसानों के साथ घोर अन्याय बताया। दिल्ली की हवा में तैलीय तत्व जस्टिस अग्रवाल ने कहा कि पंजाब से धुआं राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में पहुंचता है। इसके लिए एक खास हवा की गति और एक खास दिशा की जरूरत होती है। खास बात यह है कि दिल्ली की हवा में तैलीय तत्व होते हैं। साथ ही, यह संभव नहीं है कि फसल अवशेष जो प्राकृतिक रूप से बायोडिग्रेडेबल है, वह दिल्ली में फैल जाए। उन्होंने कहा कि दिल्ली के प्रदूषण की असली वजह कुछ और है। ऐसे में किसानों पर केस दर्ज करना गलत है। दिल्ली की सीमा पंजाब से नहीं लगती पंजाब कहीं भी दिल्ली की सीमा से नहीं जुड़ा है। करीब तीन-चौथाई सीमा हरियाणा से लगती है। बाकी हिस्सा यूपी से लगता है। जबकि अलवर की तरफ थोड़ा हिस्सा राजस्थान से लगता है, जो लगभग नगण्य है। पंजाब, हरियाणा और यूपी की दिशा अलग-अलग है। अब यह शोर मचा है कि अगर पंजाब में पराली जलाई जाती है तो उसका धुआं दिल्ली को प्रदूषित करता है। क्या पंजाब से निकलने वाले धुएं को भी दिल्ली जाने का शौक है? याद कीजिए, इस समय पंजाब में धान की रोपाई का काम चल रहा है। साल के अंत में धान की कटाई शुरू हो जाती है। तब से पराली से निकलने वाले धुएं की समस्या शुरू हो जाती है। पिछले कुछ समय से पराली के धुएं को लेकर राजनीति भी हो रही है।
परीक्षा में हासिल किए शानदार अंक
परीक्षा में हासिल किए शानदार अंक जालंधर| कैम्ब्रिज इंटरनेशनल फाउंडेशन स्कूल का 2024 का परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत रहा। इसमें विद्यार्थियों ने सभी विषयों में उच्चतम अंक प्राप्त किए। अवनूर सिंह ने चार विषयों में A* और दो A, नित्या शर्मा और सौम्या सोबती ने अपने विषयों में दो A* और दो A का स्कोर हासिल किया। वहीं सना ढींगरा ने एक A* और छह A हासिल किए। हेमल सोहल ने एक A* और दो A हासिल किए। पंजाब का पहला आईबी स्कूल कैम्ब्रिज इंटरनेशनल फाउंडेशन ने सभी विद्यालयों में अपनी विशेष पहचान बनाई है। विद्यालय के शीर्ष प्रबंधकों ने सभी विद्यार्थियों, अभिभावकों और शिक्षकों को अच्छे परिणाम के लिए बधाई दी व छात्र-छात्राओं के उज्ज्वल और सफल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।
जगराओं पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च:नाकाबंदी कर वाहनों की चेकिंग, बोले डीएसपी- माहौल खराब करने वालों पर होगी कार्रवाई
जगराओं पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च:नाकाबंदी कर वाहनों की चेकिंग, बोले डीएसपी- माहौल खराब करने वालों पर होगी कार्रवाई लोकसभा चुनाव को देखते हुए चुनाव के दौरान कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए शनिवार की देर शाम को लुधियाना देहात की पुलिस पुलिस ने जगराओं की सड़कों पर फ्लैग मार्च निकाला। एसडीएम गुरबीर सिंह कोहली व डीएसपी सिटी की अगवाई में डीएसपी दफ्तर से शुरू किया फ्लैग मार्च रेलवे पुल से होते हुए रानी झांसी चौक, तहसील रोड, कमल चौक, लाजपत राय रोड, रेलवे रोड, लिंक रोड, कालेज रोड, रायकोट रोड से होते हुए पांच नबर चुंगी व मुख्य बाजारों से होकर अड्डा रायकोट से वापस डी एस पी दफ्तर जाकर खत्म हुआ। इस दौरान डीएसपी जसज्योत सिंह ने बताया कि फ्लैग मार्च शहर निवासियों में विश्वास पैदा करने और अपराधियों में भय उत्पन्न करने के लिए ही फ्लैग मार्च निकाला गया। यह उन लोगों के लिए कड़ी चेतावनी है, जो मतदान के दौरान शहर का माहौल खराब करने की फिराक में रहते है। उन्होंने बताया कि किसी भी कीमत पर मतदान के समय शांतिभंग अथवा माहौल खराब करने करने वालो के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी। नाकाबंदी चेकिंग दौरान होगी वीडियोग्राफी डीएसपी जसज्योत सिंह ने बताया कि चुनावों को लेकर पुलिस द्वारा जगह जगह नाकाबंदी कर वाहनों की चेकिंग की जा रही है। चेकिंग के समय वीडियोग्राफी भी की जा रही है।