साइकिल लेकर वर्ल्ड टूर पर निकला जापानी टूरिस्ट हरियाणा से पंजाब में दाखिल होने के बाद खनौरी में भटक गया। टूर के दौरान दस्तावेजों की कमी की वजह से हिरोता तातसूया नामक यह टूरिस्ट खनौरी से दुगाल जाने वाली रोड पर भटक रहा था। सड़क सुरक्षा फोर्स (एसएसएफ) की टीम ने इस जापानी टूरिस्ट को परेशान देखकर उससे बात कर दस्तावेजों की फोटो स्टेट करवाकर इसके कागजात पूरे करवाए। ताकि इसके वर्ल्ड टूर में कोई दिक्कत न आए। वियतनाम से निकला था टूर पर हिरोता तातसूया साइकिल पर अकेले ही विश्व भ्रमण करने के लिए निकला है, जो हरियाणा से पंजाब में दाखिल होने के बाद अमृतसर की तरफ जा रहा था। टूरिस्ट हिरोता ने बताया कि उसने अपनी यात्रा वियतनाम हनौई से शुरू की थी और वह जापान का रहने वाला है। वीजा के लिए उसे कुछ दस्तावेजों की जरूरत थी। जिसके लिए वह परेशान हो रहा था। एसएसएफ की टीम ने मदद के बाद बताया कि वह पंजाब के अंदर किसी भी तरह की मुश्किल होने पर 112 नंबर डायल कर पुलिस की मदद हासिल कर सकता है। जिसके बाद जापानी टूरिस्ट पुलिस का धन्यवाद करते हुए आगे निकल गया। साइकिल लेकर वर्ल्ड टूर पर निकला जापानी टूरिस्ट हरियाणा से पंजाब में दाखिल होने के बाद खनौरी में भटक गया। टूर के दौरान दस्तावेजों की कमी की वजह से हिरोता तातसूया नामक यह टूरिस्ट खनौरी से दुगाल जाने वाली रोड पर भटक रहा था। सड़क सुरक्षा फोर्स (एसएसएफ) की टीम ने इस जापानी टूरिस्ट को परेशान देखकर उससे बात कर दस्तावेजों की फोटो स्टेट करवाकर इसके कागजात पूरे करवाए। ताकि इसके वर्ल्ड टूर में कोई दिक्कत न आए। वियतनाम से निकला था टूर पर हिरोता तातसूया साइकिल पर अकेले ही विश्व भ्रमण करने के लिए निकला है, जो हरियाणा से पंजाब में दाखिल होने के बाद अमृतसर की तरफ जा रहा था। टूरिस्ट हिरोता ने बताया कि उसने अपनी यात्रा वियतनाम हनौई से शुरू की थी और वह जापान का रहने वाला है। वीजा के लिए उसे कुछ दस्तावेजों की जरूरत थी। जिसके लिए वह परेशान हो रहा था। एसएसएफ की टीम ने मदद के बाद बताया कि वह पंजाब के अंदर किसी भी तरह की मुश्किल होने पर 112 नंबर डायल कर पुलिस की मदद हासिल कर सकता है। जिसके बाद जापानी टूरिस्ट पुलिस का धन्यवाद करते हुए आगे निकल गया। पंजाब | दैनिक भास्कर
Related Posts
सीएम मान से मिले गुरदासपुर योजना समिति के चेयरमैन:जगरुप सिंह बोले- फोरलेन किया जाए मुकेरियां मार्ग, सभी प्रोजेक्ट्स को पूरा करने की मांग
सीएम मान से मिले गुरदासपुर योजना समिति के चेयरमैन:जगरुप सिंह बोले- फोरलेन किया जाए मुकेरियां मार्ग, सभी प्रोजेक्ट्स को पूरा करने की मांग जिला योजना कमेटी गुरदासपुर के चेयरमैन और आम आदमी पार्टी के प्रदेश जनरल सचिव एडवोकेट जगरुप सिंह सेखवां ने आज चंडीगढ़ में पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान से मुलाकात की। उन्होंने बैठक करके विधानसभा क्षेत्र कादियां और जिला गुरदासपुर के विभिन्न विकास प्रोजेक्ट्स के बारे में चर्चा की। चेयरमैन जगरुप सिंह सेखवां ने बताया कि उन्होंने मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के साथ विधानसभा क्षेत्र कादियां और जिला गुरदासपुर में चल रहे विभिन्न विकास प्रोजेक्ट्स पर विस्तार से चर्चा की। सेखवां ने कहा कि उन्होंने मुख्यमंत्री से मांग की कि धारीवाल और कादियां शहर में चल रहे सीवरेज प्रोजेक्ट्स को जल्द पूरा करने के लिए अधिकारियों को निर्देश जारी किए जाएं। इसके अलावा जिले में लिंक सड़कों की मरम्मत और नई चुनी गई पंचायतों को ग्रांट जारी करने की मांग भी की गई। गुरदासपुर-मुकेरियां मार्ग को फोरलेन करने की मांग उन्होंने मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान से मांग की कि गुरदासपुर-मुकेरियां मार्ग को फोरलेन करने के प्रोजेक्ट को जल्द शुरू करवाने के लिए केंद्र सरकार के सड़क मंत्रालय के साथ संपर्क करें, ताकि लोगों की दशकों पुरानी यह मांग पूरी हो सके। चेयरमैन जगरुप सिंह सेखवां ने बताया कि बैठक के दौरान जिला गुरदासपुर के गांव डल्ला गोड़िया में सैनिक स्कूल की स्थापना में तेजी लाने की भी मांग की गई। इसके साथ ही नैनकोट गांव में आईटीआई में स्किल सेंटर की स्थापना करने की मांग की गई है, ताकि स्थानीय युवाओं को हुनरमंद बनाकर उन्हें रोजगार के मौके प्रदान किए जा सकें। चेयरमैन जगरुप सिंह सेखवां ने बताया कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने उनकी सभी मांगों को बड़े ध्यान से सुनकर भरोसा दिया है कि लोगों से जुड़े हुए ये सभी मुद्दे पंजाब सरकार द्वारा प्राथमिकता के आधार पर पूरे किए जाएंगे और इस वर्ष इन पर तेजी से काम किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि विकास के मामले में सीमावर्ती जिला गुरदासपुर को पीछे नहीं रहने दिया जाएगा।
होशियापुर में ट्रक और कार की टक्कर:बच्ची समेत 4 लोगों की मौत, जम्मू कश्मीर की बताई जा रही है गाड़ी
होशियापुर में ट्रक और कार की टक्कर:बच्ची समेत 4 लोगों की मौत, जम्मू कश्मीर की बताई जा रही है गाड़ी होशियारपुर टांडा रोड सराय पर पेट्रोल पंप के पास ट्रक और इनोवा कार में टक्कर हो गई। हादसे में बच्ची समेत 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि एक महिला गंभीर रूप से घायल बताई जा रही है। उसे अमृतसर रेफर किया गया है। मृतकों की अभी पहचान नहीं हो पाई है। कार जम्मू-कश्मीर नंबर की बताई जा रही है और ट्रक हरियाणा नंबर का है। मौके पर पहुंची पुलिस और एंबुलेंस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए टांडा सिविल अस्पताल भेज दिया है। पुलिस हादसे की जांच में जुटी उधर, पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि हादसा कैसे हुआ और किसकी गलती है। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि कार में कौन-कौन लोग बैठे थे। उनकी पहचान करने की कोशिश की जा रही है। अभी उनकी पहचान नहीं हो पाई है। महिला गंभीर रूप से घायल है और उसे अमृतसर रेफर किया गया है। कार और ट्रक के बीच दर्दनाक हादसा हो गया। हादसे में एक बच्ची समेत 4 लोगों की मौत हो गई।
हत्या के प्रयास के मामले में वांछित आरोपी किया गिरफ्तार
हत्या के प्रयास के मामले में वांछित आरोपी किया गिरफ्तार भास्कर न्यूज | जालंधर संत नगर के पास पैदल जा रहे युवक पर जानलेवा हमला करने वाले फरार आरोपी को थाना बारादरी की पुलिस ने मंगलवार सुबह गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की पहचान जालंधर निवासी सागर के रूप में हुई है। जानकारी अनुसार 3 महीने पहले संत नगर के पास आरोपी ने साथियों के साथ मिलकर प्रशांत नाम के युवक पर तेज धार हथियारों से हमला कर दिया था। इसके बाद पीड़ित ने पुलिस को दिए बयान में बताया था कि वह किसी काम से संत नगर की तरफ जा रहा था तभी उसके पास एक कार आई और उसमें से सागर अपने साथियों के साथ उतरा। उसने तेजधार हथियारों के साथ जानलेवा हमला करना शुरू कर दिया। आरोप लगाया कि सागर के पिता ने भी हमले दौरान उसे पर तेजधार हथियारों से वार किया है। इसके बाद उसे मरा हुआ समझकर मौके से फरार हो गए। थाना बारादरी की पुलिस ने हत्या के प्रयास के साथ कई धाराओं के तहत मामला दर्ज किया था। मुख्य आरोपी सागर फरार चल रहा था, जिसको पुलिस ने मंगलवार को कोर्ट परिसर से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस आरोपी को पूछताछ के लिए बुधवार को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लेगी।